गुरुवार, 14 जुलाई 2016

जैसलमेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलक्टर शर्मा ने धैर्यपूर्वक सुने परिवादियों के अभाव-अभियोग



जिला स्तरीय जन सुनवाई में जिला कलक्टर शर्मा ने धैर्यपूर्वक सुने परिवादियों के अभाव-अभियोग

संबंधित विभागीय अधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए

लम्बित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 14 जुलाई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई आयोजित हुई जिसमें उन्होंने परिवादियों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए एवं उसे बड़े ही धैर्यपूर्वक अवलोकन कर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर उन्हें नियमों/प्रावधानों के अनुरुप निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देष दिए। जन सुनवाई के दौरान नगरपरिष्द सभापति श्रीमति कविता खत्री, उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे राज. सम्पर्क पोर्टल में दर्ज जितने भी पुराने प्रकरण हैं उनका समय रहते हर संम्भव निस्तारण तत्काल ही करें। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रकौष्ठ से प्रेषित प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण करने के सख्त निर्देष दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि वे अपने स्तर पर उनके वहां समस्याएं पेष करने वाले प्रार्थना-पत्रों पर राज. संपर्क पोर्टल में अवष्य ही दर्ज करें एवं संबंधित व्यक्ति को पावती रसीद प्रदान करें। उन्होेंने विभाग स्तर पर कार्य दिवस में जन सुनवाई का समय भी निर्धारित कर उसको पेन्ट से कार्यालय के बाहर लिखाने के निर्देष दिये। उन्होंने विभागवार बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की एवं त्वरित गति से प्रकरणों का बेहतरीन ढंग से निस्तारण करने के निर्देष दिये।

जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शर्मा के समक्ष लगभग 12 परिवादियों ने रुबरु होकर अपनी-.अपनी समस्या पेष की। इस अवसर पर डेलासर निवासी मनोहरसिंह,उगमंिसह,जैसलसिंह,सवाईसिंह,प्रागसिंह व सांगसिंह ने भू-माफियों द्वारा हजारों बीघा सरकारी भूमि सीमाकंन मुक्त करवाने हेतु, जैसलमेर शहर में अधा पाडा वार्ड संख्या 13 के निवासी ओमप्रकाष शर्मा द्वारा सार्वजनिक नई पेयजल पाईपलाइन बिछाने, गफूर भट्टा निवासी रुस्तम अली द्वारागफूर भट्टा कच्ची बस्ती में हो रहे अतिक्रमणों को हटाने की तुरन्त कार्यवाही करवाने, केला पाडा निवासी सेवानिवृत कार्मिक देवकीनन्दन केला द्वारा बकाया संसोधित वेतनमान का भुगतान करवाने, कनोई निवासी अर्जुनराम द्वारा आबादी क्षेत्र में मकान निर्माण की स्वीकृति प्रदान करनें, जेठवाई निवासी केलाराम द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में राषन सामग्री से जुडवाने के संबंध में,बबर मगरा भगवतसिंह व कपिल प्रजापत वार्ड संख्या 19 के एच ब्लाॅक में माक्रेट पैलेस की भूमि पर अतिक्रमण हटवाने व सडक निर्माण करवाने,रामा निवासी लूणाराम द्वारा ग्राम पंचायत सीतोडाई के ग्राम काठोडा के खडीन में टाकें का बकाया,रामगढ निवासी कमलकिषोर ने अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवार के व्यक्ति की भूमि को हडपने वालों के विरुद्व कार्यवाही करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किये । इन सभी प्रार्थना-पत्रों पर संवेदनषीलता के साथ जिला कलक्टर श्री शर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवष्यक कार्यवाही कराने के निर्देष दिए

जनसुनवाई के दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी हरिषंकर अग्रवाल तथा प्रोगामर श्रीमती जयश्री ने पाॅवर आॅफ प्रजेन्टेषन के माध्यम से विभागवार सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज एक-एक प्रकरण का जिला कलक्टर श्री शर्मा के समक्ष परिवादों का प्रस्तुतीकरण किया। जिला कलक्टर ने विभागवार दर्ज सभी प्रकरण की बारीकी से समीक्षा करते हुए सभी अधिकारीगण को पोर्टल को भली भांति जांच कर लेने एवं बकाया संपर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का सकारात्मक ढंग से शीघ्र निस्तारण कराने को कहा ताकि जरुरतमंदों को समय पर राहत मिल सकें।

जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे इन प्रकरणों में समय पर आवष्यक कार्यवाही करें। राज सम्पर्क पोर्टल का कार्य देख रहे प्रवीन कुमार छंगाणी ने राज सम्पर्क पोर्टल में विभागवार बकाया प्रकरणों की जानकारी दी।



जिला जन अभाव-अभियोग निराकरण एवं सतर्कता

समिति में दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से करें निस्तारण -जिला कलक्टर षर्मा

समिति में दर्ज 23 में से 5 प्रकरणों का निस्तारण


जैसलमेर, 14 जुलाई/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिला जन अभाव-अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से लेते हुए समय पर निस्तारण कर परिवादी को राहत पहुंचावें। उन्होंने समिति में दर्ज मामलों की पैंडेन्सी को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस उच्च स्तरीय फोर्म की उपादेयता तभी सिद्ध होती हैं जब परिवादी को समय पर राहत पहुंचे। उन्होने कहा कि इस कमेटी का मूल उद्धेष्य पेडिंग पड़े मामलों को सकारात्मक ढंग से निष्पादन करना है। विचाराधीन पड़े मामलों को विभागीय अधिकारीगणए अगली मीटिंग से पूर्व शीघ्रातिषीघ्र कार्यवाही करते हुए निष्पादित कर लोगों को राहत पहुंचावें।

बैठक में नगरपरिषद सभापति श्रीमति कविता खत्री, उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। समिति में दर्ज 23 प्रकरणों पर बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा की जाकर विभागीय अधिकारियों द्वारा आवष्यक कार्यवाही किए जाने के उपरांत 5 प्रकरणों का निस्तारण समिति स्तर से बैठक के दौरान कर दिया गया।

जिला कलक्टर शर्मा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयेजित जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक में एक-एक प्रकरण की चर्चा करते हुए परिवादी अकलोदेवी द्वारा, रमणसिंह ,श्रीमती संतौष, श्रीमती मोहनीदेवी के मामले में पन्द्रह दिवस के अंदर प्रषासनिक एवं अतिक्रमण समिति की बैठक आयोजित कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होनंें परिवादी नरपतसिंह के मामले में तहसीलदार जैसलमेर को सिवाय चक भूमि पर खसरा नम्बर 19 पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही के लिए पटवारी एवं अराई की कमेटी बनाकर कराने के निर्देष दिये।

उन्होंने परिवादी डाॅ. राजकुमार मेहता के यात्रा भत्ता का भ्ुागतान सात दिवस में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कराने के निर्देष दिये। उन्होंने परिवादी शेराराम भील के मामले मे जिला षिक्षा अधिकारी को अगली बैठक से पूर्व प्रकरण की आवष्यक जांच कर मामला निपटाने के ओदष दिए। उन्होंने परिवादी ओढाणिया के निवासी छगनाराम के मामले को वाटरषेड विभाग द्वारा अगली बैठक से पूर्व तत्काल निस्तारित करने को कहा। उन्होंने परिवादी गेमरसिंह के मामले में मुख्य चिकित्सक एवं अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देष दिए ।

जिला कलक्टर ने कहा कि सर्तकता समिति में जो भी प्रकरण दर्ज होते है उनको एक सप्ताह के अंतर्गत संबंधित विभागों को सूचित कर दें ताकि वे प्रकरण के संबंध में इसकी पालना रिपोर्ट भी बैठक आयोजन से तीन दिवस पूर्व सर्तकता समिति में पेष करने पर विषेष जोर दिया। बैठक के अवसर पर उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद और उपनिदेषक ,आईसीडीएस तथा को सर्तकता समिति दर्ज प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने के निर्देष प्रदान किए।

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह ने बताया कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि राजकीय सम्पति की चोरी होने पर अधिकारी समय पर पुलिस में एफआईआर दर्ज करावे । उन्होंने राजकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के प्रकरणों पर जिला प्रषासनिेक,राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण एक टीम बना कर सहयोग की भावना के साथ राजकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले भूमाफियों पर नकेल कसने की बात कही।

जिला कलक्टर ने बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को यातायात पुलिस विभाग को गंभीरता से लेते हुए वर्तमान में शहरी क्षेत्र में अत्यंत प्रभावित हो रही यातायात/पार्किंग व्यवस्था को बेहतर ढंग से संचालन करने के निर्देष दिए। उन्होंने यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों के विरुद्ध कठौर कार्यवाही करने के निर्देष दिए। जिला रसद अधिकारी औंकार सिंह कविया ने जिले की सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर प्रकाष डाला।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बैठक में एक-एक प्रकरण का पठन किया एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गयी पालना रिपोर्ट के संबंध में जिला कलक्टर महोदय को अवगत कराया। बैठक में उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु ने विभिन्न विभागों के अधिकारीगण को अपने -अपने विभाग में कम्पयूटर पर लोग-ईन पर पार्टल को अच्छी तरह से खोल कर जांच करने को कहा तथा पार्टल में दर्ज प्रकरणों के संबंध में बेहतर ढंग स पोर्टल पर डाल कर माॅनेटरिंग कर अनुपालना रिपोर्ट सम्पे्रषित करने के साथ ही उसे यथा समय निष्पादन करने के निर्देष दिए।

बैठक के दौरान डाॅ. बी.एल. मीणा ने डीबीटी के संबंध में उपस्थित एडोप्टर्स को अनुरोध किया कि वे भी ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर सघन भ्रमण कर डीबीटी (माईक्रो एटीएम/बीसी ) द्वारा अधिक से अधिक राषि निकालने के लिए लाभार्थियांे को प्रेरित करें। डाॅ.0 मीणा ने जिन ग्राम पंचायतों में भामाषाह सीडिंग कार्य धीमी गति से हो रहा हैं वहां पर सीडिंग कार्य में शति-प्रतिषत तत्काल प्रगति लाने को कहा।

बैठक के दौरान तहसीलदार जैसलमेर पुखराज भार्गव , पोकरण नारायणगिरी ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, जिला रोजगार श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ,जिला षिक्षाधिकारी प्रतापसिंह कसवा , विकास अधिका लादूराम विष्नोई तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना ,जलदाय विभाग, वाटरषैड ,विद्युत विभाग के अभियंतागण के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद थे।

---000---

जिला आयोजना समिति की बैठक स्थगित
जैसलमेर, 14 जुलाई/ जिला स्तर पर गठित जिला आयोजना समिति की आगामी 21 जुलाई,गुरुवार को आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की दी गई है मुख्य आयोजना अधिकारी जिला परिषद डाॅ0बी.एल.मीणा ने बैठक स्थगन सूचना जारी कर बताया कि इस संबंध में आगामी बैठक आयोजन तिथी निर्धारित होने पर बैठक सूचना जारी कर दी जाएगी।

---000---
विश्व युवा कौषल दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को रन फोर स्कील रैली का आयोजन
जैसलमेर, 14 जुलाई/ कार्यालय आयुक्तालय कौषल नियोजन एवं उद्यमिता राजस्थान जयपुर के ‘‘विष्व युवा कौषल दिवस‘‘ के उपलक्ष्य में मनाये जाने की कडी में 15 जुलाई,षुक्रवार को प्रातः 8ः30 बजे रन फोर स्कील का आयोजना किया जाएगा।

औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, जैसलमेर के प्राचार्य, आई.आर.गंेवा ने बताया कि यह रैली राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान जैसलमेर से प्रारम्भ होकर गांधी कालोनी होते हुए गडसीसर तक जाएगी।

उन्होंने जैसलमेर नगर के समस्त युवाओं,जनप्रतिनिधियों,मीडियाकर्मियों एवं आमजन से विषेष अनुरोध किया कि वे इस रैली के सफल आयोजन में सम्मिलित होकर अपनी आम भूमिका निभावें।

---000---

जिला परिषद सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों का आयोजन होने वाला प्रषिक्षण स्थगित

जैसलमेर, 14 जुलाई/ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देषानुसार सषक्त विकेन्द्रित आयोजन के तहत चैहदवें केन्द्रीय वित्त आयोजग की अनुषंसाओं के अनुसरण में ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण के संबंध में जिला परिषद सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों का आगामी 18 जुलाई से 20 जुलाई को आयोजन होने वाला प्रषिक्षण कार्यक्रम जिला प्रमुख के निर्देषानुसार स्थगित करके अब यह प्रषिक्षण 21 से 23 जुलाई को जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र में रखा गया है यह जानकारी मुख्य आयोजना अधिकारी जिला परिषद डाॅ0बी.एल.मीणा ने दी।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें