गुरुवार, 14 जुलाई 2016

झालावाड़ पंचायत समिति डग में पेंषन एवं समस्या समाधान षिविर 18 जुलाई से



झालावाड़ पंचायत समिति डग में पेंषन एवं समस्या समाधान षिविर 18 जुलाई से

झालावाड़ 14 जुलाई। भामाशाह योजना के अन्तर्गत पंचायत समिति डग में तीन दिवसीय पेंशन एवं समस्या समाधान शिविर 18 जुलाई से 20 जुलाई तक अटल सेवा केन्द्र पंचायत समिति परिसर डग में आयोजित किया जायेगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र लाभार्थीयों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने एवं पेंशन आदि समस्याओं का समाधान करने के लिये पंचायत समिति डग में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के अन्तर्गत सामाजिक पेंशन के लाभार्थीयों की विभिन्न समस्याएं यथा बैंक खाता संख्या का गलत इन्द्राज, खाते में शेष राशि का विवरण, नया खाता खुलवाना, जीवित होने का भौतिक सत्यापन, भामाशाह सीडिंग, आधार सीडिंग, बैंक के केवाईसी दस्तावेजों का प्रस्तुतीकरण के साथ-साथ बैंको के व्यवसाय मित्रों के सहयोग से विभिन्न राजकीय योजनाओं के लाभार्थीयों को उनकी मांग पर उनके खाते से राशि के आहरण की सुविधा मौके पर ही प्रदान की जायेगी ताकि पेंशन के लाभार्थीयों को एक ही छत के नीचे समस्त बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इस कार्य हेतु भामाशाह योजना के अन्तर्गत नियुक्त लगभग 17 ई-मित्रों जो व्यवसाय मित्रों का कार्य कर रहे हैं उपस्थित रहेंगे तथा जिले के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे ताकि पेंशन लाभार्थीयों की बैंक से संबंधित समस्त समस्याओं का समाधान किया जा सके।

---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें