मंगलवार, 12 जुलाई 2016

सीकर.खुद ना बन पाए इंजीनियर तो परिवार में बना दिए 11 इंजीनियर, अपनाया सिर्फ यह तरीका



सीकर.खुद ना बन पाए इंजीनियर तो परिवार में बना दिए 11 इंजीनियर, अपनाया सिर्फ यह तरीका


इनसे मिलिए ये हैं 70 साल के धूड़मल सैनी। पैसे से सरकारी सेवानिवृत शिक्षक हैं। लेकिन, अब इस उम्र में ये इंजीनियरों के मास्टर बने हुए हैं। हालांकि खुद की इच्छा एक कामयाब इंजीनियर बनने की थी। मुफलिसी ने एेसा रोड़ा डाला कि सपना टूटकर बिखर गया।

खुद ना बन पाए इंजीनियर तो परिवार में बना दिए 11 इंजीनियर, अपनाया सिर्फ यह तरीका





हिम्मत जुटाई और संकल्प लिया कि कमी को पूरा करने के लिए इंजीनियरों की फौज खड़ी कर दूंगा। बस फिर क्या था जुट गए प्रतिज्ञा पूरी करने में और परिणाम सामने है कि पूरे परिवार में अब तक 11 इंजीनियर बना चुके हैं। जिसमें भाई, बेटे, भतीजे, भतीजियां, पौते व पौतियां तक शामिल हैं। जो कि, अलग-अलग जगहों पर अपनी सरकारी सेवाएं दे रहे हैं।




बतौर धूड़मल का मानना है कि सपने खुली आंखों से भी देखे जा सकते हैं। जज्बा हो तो उन्हें दूसरों के भरोसे भी पूरा किया जा सकता है। वर्ष 1964 में अच्छे नंबरों से 10वीं कक्षा पास की। इसके बाद जी-जान से जुट गए इंजीनियर बनने की तैयारी में। लेकिन, जब परीक्षा में बैठने का समय आया तो फीस भरने तक के पैसे नहीं जुटा पाए।




आखिरकार चंद रुपयों के अभाव में इंजीनियर बनने की ख्वाइश धाराशाही हो गई। लेकिन, तमन्ना मन में घर कर गई। उसके बाद सरकारी शिक्षक बनने में नंबर आ गया। छोटे भाई बड़ा हुआ तो उसे इंजीनियर बनने के लिए तैयार किया। जी-जान से मेहनत कराई और खुशी का पल भी पा लिया।







दिन-रात इसी उदेश्य में जुट रहे परिवार के बाकी सदस्यों को भी प्रेरित करते रहे। इसके बाद इंजीनियर बनने का सिलसिला थमा ही नहीं। हालात यह हैं कि वर्तमान में खुद के परिवार में 11 लोग एेसे हैं जो कि, इनकी बदौलत इंजीनियर बन गए। इंजीनियर बनाने का जज्बा देखकर गांव चिराना व परिवार के बाकी लोग भी धूड़मल को इंजीनियरों का मास्टर कहने लगे हैं।

जोधपुर शर्मनाक: बेटे ने दी इतनी यात्नाएं कि मां-बाप ने लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार



जोधपुर शर्मनाक: बेटे ने दी इतनी यात्नाएं कि मां-बाप ने लगाई इच्छा मृत्यु की गुहारशर्मनाक: बेटे ने दी इतनी यात्नाएं कि मां-बाप ने लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार


जीवन भर मेहनत मजदूरी कर संतान को काबिल बनाने वाले वृद्ध दंपती नारायण व सुगना ने संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी के समक्ष उपस्थित होकर लिखित में सपत्नीक इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। चार बेटों के पिता, अस्थमा से पीडि़त नारायण अपने दो 'पुत्रों' की प्रताडऩा व मारपीट से परेशान है।




जोधपुर जिले की बावड़ी के गांव बिराई निवासी नारायण (76) और उनकी पत्नी सुगना (71) ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि उनके चार पुत्र मदन, संतोष, सोहन व रामेश्वर, पुत्री पैनी, चार पौत्र, दस पौत्रियां व तीन नातिन सहित भरा पूरा परिवार है। गांव में 30 बीघा पैतृक जमीन भी है। जीवन में सभी सामाजिक उत्तरदायित्वों का बखूबी निर्वहन करने के बाद जब बड़े पुत्र मदन की सरकारी नौकरी लगी तो लगा कि तपस्या सफल होने लगी है। लेकिन नौकरी लगते ही पुत्र मदन ने मां बाप से बातचीत बंद कर पूरी तरह से किनारा कर लिया।

समाज व गांव के लोगों से इस बात पर पुत्र को उलाहना मिलने लगा तो उसने इसके लिए मां-बाप के व्यवहार को जिम्मेदार बता दिया। पहले तो सभी भाइयों को मां-बाप के खिलाफ उकसाना व धमकाना आरंभ किया। इनमें दो पुत्र रामेश्वर व सोहन ने मां बाप की सेवा करने का बीड़ा उठाया तो उन्हें भी जान से मारने की धमकियां देकर परेशान करने लगा। वृद्ध दंपती ने आरोप लगाया कि उनके दूसरे नम्बर के पुत्र संतोष ने भी बड़े पुत्र मदन के बहकावे में आकर 3 जुलाई को उनसे मारपीट की।




खेड़ापा पुलिस थाने में उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कराई। लेकिन पुत्र मदन ने खुद को कथित तौर पर जोधपुर संभागीय आयुक्त का पीए बताकर थाने में मामले में कार्रवाई नहीं होने दी। दो पुत्रों ने दो साल से खेती में बुवाई तक बंद करवा रखी है। एेसे में प्रतिमाह उनकी चिकित्सा पर होने वाला हजारों का खर्च भी आर्थिक रूप से कमजोर दो पुत्रों पर भारी पड़ रहा है।

READ ALSO: जोधाणा के इन 31 गांवों की नहीं बनी कुंडली, अब विकास को तरस रहे ये गांव

जांच के आदेश

दरअसल यह पारिवारिक विवाद है जिसकी पुलिस में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। एसडीएम भोपालगढ़ व खेड़ापा पुलिस अधिकारियों को जांच के आदेश दिए है। -रतन लाहोटी, संभागीय आयुक्त जोधपुर।

इस्लामाबाद।PAK में उठी मार्शल लॉ की मांग, ऑर्मी चीफ से कहा गया- आप संभालें देश की कमान



इस्लामाबाद।PAK में उठी मार्शल लॉ की मांग, ऑर्मी चीफ से कहा गया- आप संभालें देश की कमान
PAK में उठी मार्शल लॉ की मांग, ऑर्मी चीफ से कहा गया- आप संभालें देश की कमान

पाकिस्तान के शासन पर क्या फिर सेना का कब्जा होगा? इस तरह की बातें पिछले कई दिनों से पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई थी और शरीफ के विरोधी इसे हवा भी देने में लगे हैं। इसे लेकर पाकिस्तान के कई शहरों में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें सेना प्रमुख राहिल शरीफ को देश की कमान सौंपने की मांग की गई है।

पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी मूव ऑन पाकिस्तान ने देश के 13 शहरों में ये पोस्टर्स लगाए हैं। इनमें राहिल शरीफ से कहा गया है कि देश में मार्शल लॉ लगाएं और टेक्नोक्रेट्स की सरकार बनाएं। साथ राहिल खुद सरकार की कमान संभालें। पाकिस्तानी अखबार ने एक खबर प्रकाशित की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मूव ऑन पाकिस्तान पहले भी राहिल शरीफ को लेकर कैम्पेन चल चुकी है, जिसमें उन्होंने शरीफ को अपने रिटायरमेंट पर विचार करने को कहा था। राहिल शरीफ का कार्यकाल इस साल नवंबर में पूरा हो रहा है।




आर्मी का शासन हो

मूव ऑन पाकिस्तान पार्टी के प्रमुख अली हाशमी ने कहा कि देश में सेना का शासन हो और आर्मी चीफ एक ऐसी सरकार बनाए जिसमें टेक्नोक्रेट्स हों। आपको बता दें मूव ऑन पाकिस्तानश् पार्टी तीन साल पहले रजिस्टर्ड हुई थी। इसी साल फरवरी में इस पार्टी ने राहिल शरीफ के रिटायर न होने की मांग लिए पोस्टर्स लगाए थे। इसके बाद से पार्टी चर्चा में आई थी। पार्टी का कहना है कि देश में शांति है और सबकुछ अच्छी तरह चल रहा है, इसलिए किसी राजनीतिक पार्टी की जरुरत नहीं है।




यहां लगाए पोस्टर

पार्टी की ओर से लाहौर, कराची, पेशावर, क्वेटा, रावलपिंडी, फैसलाबाद, सरगोढ़ा और हैदराबाद सहित 13 शहरों में लगाए गए हैं। कराची में लगे एक बैनर में लिखा गया है 'जाने की बातें हुई पुरानी, खुदा के लिए अब आ जाओ'। ये पोस्टर पाकिस्तानी अवाम के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

कांगो में फंस गए बाड़मेर के 50 से अधिक बाशिंदे

कांगो में फंस गए बाड़मेर के 50 से अधिक बाशिंदे


बाड़मेर। दक्षिणी अफ्रीकी देश कांगो में एक घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों के भारतीयों के विरुद्ध होने के बाद बाड़मेर में भी फिक्र होने लगी है। यहां के दर्जनों परिवारों के सदस्य वहां व्यापार और मजदूरी करते हैं। हालांकि अभी तक सब महफूज है, लेकिन लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। साथ ही कारोबार बंद करके पल-पल की खबर घर के सदस्यों को दे रहे हैं। सोमवार को भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद बाजार खुले।
video: कांगो में फंस गए बाड़मेर के 50 से अधिक बाशिंदे

बाड़मेर के भिंयाड़ गांव के नवल किशोर गोदारा के साथ कई परिवारों के सदस्य कांगो में काम कर रहे हैं। गोदारा ने बताया कि अभी वहां पर हालात थोड़े नाजुक है, लेकिन भारतीय दूतावास की मदद से शीघ्र ही समस्या का समाधान खोज लिया जाएगा। अभी लोग घरों में है और व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं। वे अपने लोगों के लगातार संपर्क में है और यहां रहते हुए भी वे उन्हें शांति के साथ धैर्य से रहने की बात कह रहे हैं। रविवार को इस मामले में कांगो में भारतीय दूतावास के अधिकारियों के साथ स्थानीय अधिकारियों से बातचीत की। मामला व्यक्तिगत होने का जिक्र करते हुए बताया गया कि इससे आम भारतीय लोगों का कोई लेना-देना नहीं है। वे लोग शुरू से ही सौहार्द से रह रहे हैं। इस पर समझाइश चली और अब स्थिति सामान्य हो रही है।







बाड़मेर के जयसिंधर में ही रहेगा केवी स्कूल, कोर्ट ने दिए आदेश

बाड़मेर के जयसिंधर में ही रहेगा केवी स्कूल, कोर्ट ने दिए आदेश


बाड़मेर। राजस्थानहाईकोर्ट के न्यायाधीश गोविंद माथुर कैलाशचंद्र शर्मा की खंडपीठ ने एक जनहित याचिका को स्वीकार करते हुए बाड़मेर के जयसिंधर में ही केंद्रीय विद्यालय संचालित करने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्रीय सांसद कर्नल सोनाराम यह विद्यालय चौहटन में खुलवाना चाहते थे। याचिकाकर्ता चैनाराम की ओर से अधिवक्ता संदीप शाह ने एक जनहित याचिका दायर कर कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने जयसिंधर में केवी स्कूल आवंटित की थी। इसके लिए 25 बीघा जमीन की व्यवस्था भी हो गई थी, लेकिन क्षेत्रीय सांसद ने विरोध जताते हुए चौहटन में खोलने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय जिला प्रशासन पर दबाव बनाया। सांसद द्वारा बताया गया कि जयसिंहधर में बच्चे नहीं हैं। अधिवक्ता शाह ने कहा कि कई छात्रों ने आवेदन भी कर दिया था और लॉटरी भी निकाली गई। यहां बीएसएफ आदि सैन्य बलों के कर्मचारियों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा की जरूरत है। कोर्ट ने पूर्व में शिफ्टिंग पर अंतरिम रोक लगाते हुए स्कूल को यथावत रखने के अंतरिम आदेश दिए थे। अब कोर्ट ने जनहित याचिका को स्वीकार करते हुए स्कूल जयसिंधर में ही संचालित करने के आदेश दिए 

सोमवार, 11 जुलाई 2016

अजमेर,ग्रामीण गौरव पथों की होगी विस्तृत जांच- श्री गोयल



अजमेर,ग्रामीण गौरव पथों की होगी विस्तृत जांच- श्री गोयल
अजमेर,11 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को कलक्टेªट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा में जिले के ग्रामीण गौरव पथ की विस्तृत जांच उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से करवाने के निर्देश दिए। गौरव पथ के सड़क की लम्बाई, सड़क के दोनों तरफ पूरी लम्बाई तक जालियां के साथ साथ गुणवत्ता के बारे में सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध करवायी जाएगी। सड़क की ढ़ाल सही है या नहीं इसके लिए बरसात अथवा पानी डालकर जांच की जाएगी। सड़क वर्तमान में उपादेयता तथा वर्तमान में उपयोग आने की विस्तृत सूचना एक ही दिन में व्हाट्सएप पर मंगवायी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिले में केन्द्रीयकृत रसोईघर के माध्यम से मिड डे मिल का भोजन उपलब्ध कराने के लिए अक्षयपात्रा फाउन्डेशन को अधिकृत किया गया है। फाउन्डेशन के साथ शीघ्र ही एम.ओ.यू. करके रसोईघर का निर्माण आरम्भ किया जाएगा। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर इसका शुभारम्भ का प्रयास किया जाएगा।

श्री गोयल ने आगामी 15 जुलाई को विश्व कौशल दिवस को समारोह पूर्वक बड़े स्तर पर मनाने के लिए राजस्थान आजीविका एवं कौशल विकास निगम के जिला प्रबन्धक श्री गंगाशरण गुप्ता को निर्देशित किया। निगम के माध्यम से विविध रोजगारपरक प्रशिक्षणार्थियों की संख्या तीन गुना करने के लिए कहा गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीना, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
अजमेर,11 जुलाई। अजमेर सांसद प्रो. सांवरलाल जाट की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं की निगरानी के लिए गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इसमे संसदीय सचिव एवं पुष्कर के विधायक श्री सुरेश सिंह रावत, नसीराबाद विधायक श्री रामनारायण गुर्जर, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल भी उपस्थित थे।

ब्यावर के 199 गांवों को बीसलपुर परियोजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य की स्टेट्स रिपोर्ट प्राप्त कर देरी के लिए ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए प्रो. जाट ने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ब्यावर क्षेत्रा के गांवों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना को त्वरित गति से पूर्ण करने के लिए ठेकेदार पर प्रभावी निगरानी रखी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से कार्य उन्ही ग्रामों में करवाया जाना चाहिए जहां नियमानुसार कच्चे तथा पक्के कार्यों में 60 तथा 40 का अनुपात बनाए रखा जा रहा है। वे पंचायत समितियां जिनके अनुपात नियमानुसार नही है। उनके लिए नये पक्के कार्य स्वीकृत नही किए जाए। उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना अन्तर्गत चयनित छोटालाम्बा तथा कालेसरा ग्राम की बसावटों को सड़क के माध्यम से जोड़ने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बी.एल.बैरवा को कहा।

प्रो. जाट ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा 17 विद्यालयों में डाइस की सूचना के अनुसार स्वीकृत निर्माण कार्यो की आवश्यकता के संदर्भ में जांच के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि डाइस में भरी गई सूचनाओं तथा वास्तविक स्थिति में अन्तर पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने कहा कि सावित्राी माता पहाड़ी को हरा भरा करने के लिए वृक्षारोपण किया जाए। आगामी मानसून के दौरान अतिवृष्टि की स्थिति में आपातकालीन व्यवस्थाओं का पूर्व में जायजा लिया जाना चाहिए। जिले में मौसमी बीमारियों के लिए दवाओं, कृषि के लिए खाद, बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहना चाहिए।




स्वाधीनता दिवस की बैठक मंगलवार को
अजमेर,11 जुलाई। प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग श्री पी.के.गोयल की अध्यक्षता में स्वाधीनता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह आयोजन के लिए बैठक मंगलवार 12 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।




सतर्कता समिति के लिए सदस्य मनोनीत
अजमेर,11 जुलाई। जिला स्तरीय जन अभियोग एवं सतर्कता समिति के लिए सदस्यों का मनोनयन किया गया । इसमें जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पीसांगन पंचायत समिति के प्रधान श्री दिलीप पचार, मसूदा पंचायत समिति के प्रधान श्री नारायण सिंह, महिला सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती श्वेता शर्मा के अलावा श्री भगवानदास बक्त्यार, श्री भागचन्द धानका, श्री शिवराज वैष्णव, श्री अटल शर्मा, श्री बागेखां एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के पदेन सदस्य को मनोनीत किया गया।




संभागीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक मंगलवार को
अजमेर,11 जुलाई। सम्भागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में संभागीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक मंगलवार 12 जुलाई को अपरान्ह साढ़े तीन बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित होगी। इसमें बकाया आपेक्षों एवं अन्य प्रकरणों की अनुपालना की स्थिति एवं निस्तारण की समीक्षा की जाएगी।




जिला स्तरीय पंचायतीराज कार्यशाला 12 जुलाई से
अजमेर,11 जुलाई। जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास नियोजन विषय पर दो दिवसीय जिला स्तरीय पंचायत राज आवासीय कार्यशाला मंगलवार 12 जुलाई को प्रातः साढ़े 9 बजे आरम्भ होगी। यह कार्यशाला 14 जुलाई तक चलेगी इस कार्यशाला का आयोजन राजस्थान पंचायतीराज प्रशिक्षण विकेन्द्रीत अभियान 2016-17 के अन्तर्गत किया जाएगा।

बाड़मेर, विश्व जनसंख्या दिवस स्वास्थ्य सेवाओं में जनप्रतिनिधि करें स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग-जिला प्रमुख

बाड़मेर, विश्व जनसंख्या दिवस
स्वास्थ्य सेवाओं में जनप्रतिनिधि करें स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग-जिला प्रमुख



बाड़मेर, 11 जुलाई। स्वास्थ्य सेवाओं का आमजन तक लाभ पहुंचाने के लिये
योजना का प्रचार-प्रसार विभाग के साथ जनप्रतिनिधियों को भी करना चाहिये।
जनप्रतिनिधि स्वास्थ्यकार्मिकों के साथ योजनाओं की पूरी जानकारी लेकर
लाभार्थी तक पहुंचाये, जिससे वंचित वर्ग को सरकारी योजना का लाभ मिल
सकें। यह जानकारी सोमवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर
स्वास्थ्य भवन में आयोजित सम्मान समारोह में कहीं। समारोह में परिवार
नियोजन में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली ग्राम पंचायतों तथा
स्वास्थकर्मियों को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर
गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा अभियान का भी शुभारंभ किया गया।
जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने परिवार कल्याण के क्षेत्र में
व्यक्तिगत श्रेणी में श्रेष्ठ काम करने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा
ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि काम
करने वालों का हर जगह सम्मान होता है। लक्ष्यों को लेकर किया गया काम
सफलता की मंजिल को प्राप्त करता है। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य
अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी में
परिवार कल्याण के लक्ष्यों में अग्रणी रहने पर बाड़मेर के राजकीय चिकित्सा
संस्थान साता की एएनएम सुमन को प्रदेष में प्रथम स्थान पर तथा एलएचवी
देवी विष्नोई को राज्य स्तर पर तृतीय स्थान पर जयपुर में आयोजित राज्य
स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया है। स्वच्छता के क्षेत्र में
भी भाखड़ा पीएचसी ने संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।
उन्होेने बताया कि जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर भी सम्मान समारोह आयोजित किये
गये है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस की थीम
‘‘जिम्मेदारी निभाओ-प्लाॅन बनाओ‘‘ निर्धारित की गयी है। प्रदेशभर में 11
से 23 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा संचालित
कर जनसमुदाय में परिवार नियोजन सेवाएं तथा 2 वर्ष तक बच्चों को
ओर.आर.एस.पैकेट्स व जिंक की दवा निशुल्क उपलब्ध करवायी जा रही है।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओ.पी.शर्मा ने
सम्मानित होने वाले सभी कार्मिकों का स्वागत किया। समारोह का संचालन जिला
आषा समन्वयक श्री राकेष भाटी ने किया। समारोह में जिला कार्यक्रम
प्रबध्ंाक श्री सचिन भार्गव, आईडीएसपी के श्री मुकेष गर्ग, जिला लेखा
प्रबधंक श्री अनिल व्यास, जिला नोडल अधिकारी श्री अनिल स्वामी तथा परिवार
कल्याण के श्री जोगेष कुमार सहित कई कार्मिक मौजूद थे।
इनको किया सम्मानित
समारोह में ग्राम पंचायत बायतू को 4 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत विषाला,
कुम्पलिया, कांकराला,सिनेर, मोतीसरा, धोरीमन्ना, साता, षिव को एक-एक लाख
रूपये व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिडा को एक लाख रूपये की राषि का चैक
तथा प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह पीएचसी परेउ के नर्स
ग्रेड द्वितीय हुकमाराम, पीएससी गिडा के आयुष नर्स ग्रेड द्वितीय संतोष
शर्मा, बाड़मेर खण्ड के जसाई की एएनएम श्रीमती शीला चैधरी,सावलोर की
श्रीमती दुर्गेष, आगोर की श्रीमती शांति चैधरी, बायतू खण्ड की श्रीमती
दुर्गा, श्रीमती विमला, श्रीमती पुष्पा, बालोतरा खण्ड की श्रीमती निर्मला
यादव, श्रीमती इन्दुबाला, श्रीमती संतोषलता चैहान, सिवाना की श्रीमती
सावि़त्री, श्रीमती संजू, श्रीमती निर्मला, श्रीमती भंवरी सिणधरी ब्लाॅक
की श्रीमती पवनी चैधरी, श्रीमती सुमित्रा, श्रीमती मेनका, धोरीमन्ना
ब्लाॅक की श्रीमती विमला विष्नोई, श्रीमती बाली चैधरी, श्रीमती कमला
विष्नोई, चैहटन ब्लाॅक की श्रीमती वनू, श्रीमती सुमन, षिव ब्लाॅक की
श्रीमती मुन्नी, श्रीमती सुनीता चैधरी, श्रीमती सुषीला को सम्मानित किया
गया।
----

, जालोर विश्व जनसंख्या दिवस पर चिन्तन के साथ ही उपाय भी करें- डूडी



 , जालोर विश्व जनसंख्या दिवस पर चिन्तन के साथ ही उपाय भी करें- डूडी
जालोर 11 जुलाई - अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस पर हम सब को चिन्तन करने के साथ ही जनसंख्या की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय भी वर्ष पर्यन्त करने होगे तभी जनसंख्या का स्थिरीकरण हो सकेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बोल रहे थें। उन्होनें कहा कि आज के युग में परिवार का छोटा होना आवश्यक है इसलिए अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ ही चिकित्सा शिक्षा से भी लोगों को अवगत करवाया जाये। उन्होनें कहा कि पूर्व में बच्चें अधिक होने के साथ ही बच्चों की मृत्यु दर भी अधिक थी लेकिन वर्तमान में शिशु मृत्यु दर कम होने के कारण बढती जनसंख्या को रोकना भी नितान्त आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होनें लालाजी की कविता सुनाते हुए छोटे परिवार से मिलने वाली खुशियों की तरफ ध्यान इंगित करते हुए छोटा परिवार अपनाने का आहवान् किया। समारोह में जालोर नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी ने कहा कि जनसंख्या की रोकथाम के लिए सकारात्मक सोंच के साथ कार्य करना होगा वही प्रतिपक्ष नेता मिश्रीमल ने कहा कि जनसंख्या को रोकने के लिए हम सब को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।

इस अवसर पर आरसीएचओं डा. डी. सी पुंसल ने बढती जनसंख्या की भयावता की तरफ ध्यान दिलाते हुए जिले में विभाग द्वारा किए गये कार्यो की जानकारी दी तथा कहा कि 11 से 23 जुलाई तक गहन दस्त नियन्त्राण एवं जन संख्या स्थिरीकरण पखवाडा एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मनाया जायेगा जिसमें जनसंख्या की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्य किए जायेगें। समारोह में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी. शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए वही उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस.के. चैहान ने आभार ज्ञापित किया।

---000---

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 18 कार्मिकों को भी किया गया सम्मानित
जालोर 11 जुलाई - विश्व जनसंख्या दिवस समारोह में परिवार कल्याण कार्यक्रम में जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 19 एएनएम, जीएनएम, एलएचवी एवं मेल नर्स को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्रा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में सम्मानित होने वालों में सायला ब्लांक से श्रीमती कौशल्या देवी व श्रीमती मुकेश यादव, जालोर ब्लांक से श्रीमती कौशल्या एवं श्रीमती विजयश्री राठौड, जसवन्तपुरा से श्रीमती रक्षा मीणा व श्रीमती सीमा भगोरा, भीनमाल से दीपाराम व श्रीमती सुलोचना माथुर, रानीवाडा से श्रीमती शोभा माथुर व श्रीमती प्रसन्ना, सांचैर ब्लांक से श्रीमती मीनी एमसी व श्रीमती संजुदेवी, चितलवाना से रधुनाथ सुथार व श्रीमती लिजी बेबी, आहोर से श्रीमति ज्योति शर्मा व अशोक कुमार तथा जिला अस्पताल जालोर से श्रीमती जोली सेम्युल व श्रीमती मधुबाला व्यास को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जालोर नगर परिषद के पार्षद मोडाराम, डीपीएम अजय कडवासरा सहित विभिन्न चिकित्सा अधिकारी, ए.एन.एम. व आशा सहयोगिनी उपस्थित थी ।

----000--

जिला कलक्टर ने रैली को दिखाई हरी झंडी
जालोर 11 जुलाई - विश्व जनसंख्या दिवस पर सोमवार को प्रातः चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय जालोर नगर परिषद प्रांगण से रैली निकाली गई जिसे जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित रैली को जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने संयुक्त रूप से रवाना किया। रैली अस्पताल चैराहे से हरिदेव जोशी सर्किल -बाई पास होते हुए नगर परिषद प्रांगण पहुची। इस अवसर पर आरसीएचओं डा. डी.सी. पुंसल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी.शर्मा एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डा. एस.के. चैहान सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थें ।

---000---

विकास की नई उडान के तहत दांसपा से हुआ विशेष प्रचार अभियान प्रारभ्भ
जालोर 11 जुलाई - भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा विकास की नई उडान के तहत विशेष प्रचार अभियान का आगाज उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर के मुख्य आतित्थ्य में सोमवार को दांसपा ग्राम से हुआ। पांच दिवसीय इस विशेष प्रचार अभियान के तहत दांसपा के आस-पास के 10 ग्रामों में भारत सरकार द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी आम लोगों को दिये जाने के साथ ही स्कूली बालक बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा।

क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बाडमेर व बीकानेर के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि विकास की नई उडान के तहत जालोर जिले के भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय के दासपां ग्राम से अभियान का विधिवत शुभारभ्भ किया गया। इस अवसर पर उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ दूर-दराज के ग्रामीण अशिक्षा एवं जागरूकता के अभाव में पूरी तरह लाभ नही ले पाते है इसलिए इन क्षेत्रों में विशेष रूप से जागरूकता की आवश्यकता है वही ग्रामीणजनों को भी चाहिए कि वे केन्द्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रखें। उन्होनें बेटी बचाओं बेटी पढाओं एवं स्वच्छता अभियान को आमजन तक पहुचानें का आहवान् किया।

उक्त शुभारभ्भ कार्यक्रम के पश्चात् निकटवर्ती कोरा ग्राम में स्थित सीनियर सैकण्डरी विधालय में विशेष प्रचार अभियान का आयोजन किया गया जहा पर बालिकाओं की दौड एवं विश्व जन संख्या दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा भारत सरकार द्वारा प्रारभ्भ की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में विधालय के प्रधानाध्यापक सुन्दरराज दवे एवं शिक्षक बंशीलाल एवं शारीरिक शिक्षक सहित अन्य लोगों ने बालकों को स्वच्छता अभियान एवं बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान की जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम के बाद ग्राम की महिलाओं की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।

उन्होनें बताया कि अभियान के तहत कलबियों की ढाणी में स्थित राजकीय विधालय में भी प्रचार अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बीकानेर के थानाराम चैधरी सहित ग्राम के विदुसिंह एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थें।

----000---

दवे/110716

जालोर ग्राम पंचायत विकास नियोजन को लेकर बनायें प्लान-डा0 गोहिल



जालोर ग्राम पंचायत विकास नियोजन को लेकर बनायें प्लान-डा0 गोहिल
ग्राम पंचायत विकास नियोजन को ध्यान में रखकर ग्रामीण विकास योजनाओं का प्लान तैयार करे यह बात डा0वन्नेसिह गोहिल ने जिला परिषद् हाॅल में आयोजित पंचायतीराज के प्रशिक्षण विकेन्द्रित अभियान के तहत जिला परिषद सदस्यों एवं जिला अधिकारियों का समूह का प्रशिक्षण - ग्राम पंचायत विकास नियोजन के 03 दिवसीय प्रशिक्षक-प्रशिक्षण में कहीं उन्होने प्रशिक्षण मे उपस्थित समस्त जिला परिषद सदस्यों एवं जिला अधिकारियों को कहा कि चैदहवें केन्द्रिय वित्त आयोग प्रतिवेदन के अनुरूप, आयोग की अवधि में लगभग रूपये 200 लाख करोड़ देश की ग्राम पंचायतों में हस्तानान्तरित किया जाना अनुशंषित है। उन्होंने गांव का चहुंमुखी विकास की कार्य योजना बनाकर विकास कार्य करने पर जोर देने को कहा।

प्रशिक्षण में मुख्यकार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने 73 वें संविधान संशोधन के बारें में पंचायतीराज की त्रिस्तरीय व्यवस्थाओं को विस्तार से बताते हुए समावेशी विकास की बात कही।

प्रशिक्षण में उपखण्ड अधिकारी श्री हरफूल पंकज ने सभी जिला परिषद सदस्यों एवं जिला अधिकारियों को साझा रूप से समन्वय स्थापित कर प्लान की कार्य योजना बनाने पर जोर दिय साथ ही प्रशिक्षण में डाॅ सूर्यप्रकाश, एवं सोमेश्वर देवडा ने महिला एवं बाल विकास ने पंचायतीराज विकेन्द्रित विषय पर विस्तारपूर्वक बताया। प्रशिक्षण में लेखाधिकारी श्री चम्पालाल जीनगर ने विकास योजनाओं की निधियों एवं पंचायत की निजी आय बढ़ाने के विषय पर विस्तारपूर्वक बताया है। स्वच्छ भारत मिशन के अनिल व्यास ने फिल्म के माध्यम से गांवों में शौचालय बनाने की बात कही। पंचायतीराज की कार्यशाला का संचालन जिला समन्वयक आईईसी वोराराम जीनगर ने किया।

जैसलमेर, शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने पर विषेष जोर दें - जिला कलक्टर शर्मा



जैसलमेर, शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने पर विषेष जोर दें - जिला कलक्टर शर्मा

स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देष


जैसलमेर, 11 जुलाई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने पानी,बिजली एवं चिकित्सा से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सीधे आमजन की सेवा से जुडें हुए है इसलिए उन्हें सजगता के साथ कार्य कर अपने विभाग की सेवाओं का बेहतर ढंग से संचालन करें एवं लोगों को समय पर पानी,बिजली की आपूर्ति करावें। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि वे शहरा की सफाई व्यवस्था मंें सुधार करें एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करें। उन्होंने सभी नालों एवं नालियांे की सफाई कराने के निर्देष दिए।



समय पर हो पेयजल आपूर्ति

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने जिलेें कि पेयजल आपूर्ति कि जलदाय विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देष दिए कि वे लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें उसी सेवाभाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिले वहां तत्काल कार्यवाही करते हुए पीने का पानी उपलब्ध करावें।

बाधित सेवा को कम से कम समय में चालू करें

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि आंधियांे के कारण जहां भी विद्युत पोल गिरे हो उनको कम से कम समय में सही करवाकर विद्युत सेवा को बहाल करावें क्यांेकि बिजली की सेवा का सीधा प्रभाव पेयजल पर पडता है इसलिए वे इसके प्रति सजग रहें। उन्होंने बरसात से पूर्व जो भी ढीले तार है उनको सही करने के साथ ही विद्युत लाईनों में जहां भी कमी है वहां भी सही करवाने की कार्यवाही के निर्देष दिए।

बेहतर हो चिकित्सा सेवाएं

जिला कलक्टर ने जिले की चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए चिकित्सा विभाग कि अधिकारी को निर्देष दिए कि वे स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लावें एवं समय समय पर फील्ड का भ्रमण कर वहां कार्यरत चिकित्सा कर्मियों को लोगों को बेहतर सेवाएं देने के लिए पांबद करावें। उन्होंने झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कार्यवाही करने के भी निर्देष दिए।

बीमार पषुओं का समय पर करें उपचार

जिला कलक्टर उपनिदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे बीमार पषुओं का उपचार समय पर करवाना सुनिष्चित करें एवं जहां से पषुओं में बीमारी फैलने की सूचना मिलें वहां तत्काल मोबाईल पषुचिकित्सा टीम भेजकर उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करावें। उन्होंने भेडों में वर्तमान में जहंा बीमारी फैली है वहां पर पषु चिकित्सा टीम भेजकर उवचार के साथ ही वेक्सीन की कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

विभागीय सेवाओं को बेहतर कराएं

उन्होंने इन सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सभी आमजन की सेवा से जुडे है इसलिए पूरी सेवा भावना के साथ कार्य कर लोगों को अपने विभाग की अच्छी सेवाएं प्रदान करें एवं विभाग में माॅनेटरिंग सिस्टम को और अधिक विकसित करें एवं कम से कम समय में बाधित सेवा का समाधान करावें।

---000---

स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर कलक्टर ने दिए निर्देश
जैसलमेर, 11 जुलाई। जिले में स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त 20165 के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए लोगों को प्रषंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न गतिविधियों के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे और आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर होने वाले कार्यक्रम देशभक्ति के जज्बे से भरपूर, गरिमापूर्ण और स्तरीय होने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस हम सभी के लिए गौरव का पर्व है इसलिए प्रत्येक अधिकारी सौंपे गए दायित्व को व्यक्तिगत रूचि लेकर निष्ठा के साथ निर्वहन करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों आदि के चयन में गंभीरता रखें और कार्यक्रमों की रिहर्सल समय पर शुरू करें। स्वाधीनता दिवस को सवेरे प्रभात फेरी का आयोजन कराएं।

उन्होंने नगर परिषद अधिकारी से कहा कि स्वाधीनता दिवस समारोह स्थल पर की जाने वाले व्यवस्थाओं के साथ-साथ स्टेडियम के आसपास सफाई व्यवस्था को ठीक करें। उन्होंने स्वाधीनता दिवस पर क्रिकेट सद्भावना मैच आयोजित करने की बात भी कही। प्रशंसा पत्र के लिए अपने स्तर पर आवेदनों की तथ्यात्मक जांच के बाद ही किसी कार्मिक की सिफारिश करें एवं 7 अगस्त तक प्रस्ताव प्रस्तुत कर दें। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए गठित सभी समितियों की बैठक निर्धारित तिथियों मे अनिवार्य रुप से करके व्यवस्थाओं को सुचारु रुप से सम्पन करावें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया कि 15 अगस्त 2016 को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9ः 05 बजे ध्वजारोहण किया जाकर परेड का निरीक्षण किया जाएगा। मुख्य समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन किया जाएगा। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में विषिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले विद्यार्थियों, कार्मिकों व व्यक्तियों का सम्मानित किया जाएगा। स्वाधाीनता दिवस पर अपरान्ह् क्रिकेट मैच का आयोजन होगा वहीं सायं 8 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सांस्कतिक संध्या का आयोजन होगा।

इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम संचालन, पेयजल व्यवस्था, माइक व्यवस्था, निमंत्रण, प्रशस्ति पत्र, सुरक्षा सहित विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई।

बैठक में विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे एवं समारोह के आयोजन के संबंध में अपने सुझाव भी दिए।



--000---

मंगलवार को खुहडी,भणियाणा में लगेंगें राजस्व लोक अदालत षिविर
जैसलमेर, 11 जुलाई। जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम 2016 की कडी में मंगलवार, 12 जुलाई को उपखंड क्षेत्र जैसलमेर में ग्राम पंचायत मुख्यालय खुहडी में राजस्व लोक अदालत षिविर का आयोजन रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत खुहडी,सिपला,बैरसियाला,म्याजलार,दव व पोछीणा शामिल है। इसी प्रकार मंगलवार को ही उपखंड पोकरण क्षेत्र में तहसील कार्यालय भणियाणा में राजस्व लोक अदालत षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत भणियाणा,सरदारसिंह की ढाणी,पन्नासर,रातडिया,झाबरा शामिल है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया कि 13 जुलाई को उपखंड पोकरण ़क्षेत्र में ग्राम पंचायत मुख्यालय माडवा में षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत माडवा,बारठ का गांव,झलारिया शामिल है। उन्होंने इन पंचायतों के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे संबंधित राजस्व लोक अदालत षिविरों में पहुंच कर अपने राजस्व मामलों का निस्तारण करावें।



--000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई गुरुवार को
जैसलमेर, 11 जुलाई। जिलें में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय सम्पर्क समधान जनसुनवाई जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार, 14 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने जानकारी दी।

--000---

जिला जनअभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार को
जैसलमेर, 11 जुलाई। जनसुनवाई के पष्चात जिला जनअभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार, 14 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने इस संबंध मंे सर्वसाधारण को सूचित किया कि वे अपने अभाव अभियोग के निराकरण के लिए अपना पूर्ण पता एवं मोबाईल फोन नम्बर अकिंत करते हुए परिवाद प्रस्तुत करना चाहे तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला जनअभाव अभियोग निराकरण व सतर्कता समिति के नाम संबोधित करते हुए कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रस्तुत कर सकते है अथवा डाक से प्रेषित कर सकते है। बैठक में समिति स्तर पर विचाराधीन प्रकरणों का विचार-विमर्ष कर निस्तारण किया जाएगा वहीं जिले की कानून व्यवस्था व सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी।

--000---

बकाया पेन्षन प्रकरणों के निस्तारण के लिए त्रैमासिक बैठक 21 जुलाई ग ुरुवार को

जैसलमेर, 11 जुलाई। जिले में राजकीय सेवा से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के बकाया पेन्षन प्रकरणों के तवरित निस्तारण की प्रगति एवं आगामी कार्य योजना की माॅनेटरिंग को लेकर जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक आगामी 21 जुलाई गुरुवार को अपरान्हन् 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। यह जानकारी कोषाधिकारी ने दी।

--000---

ग्राम विकास योजना के संबंध में जिला परिषद

सदस्य एवं जिला स्तरीय स्तरीय प्रषिक्षण 18 से 20 जुलाई तक

जैसलमेर, 11 जुलाई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर के निर्देषानुसार सषक्त विकेन्द्रित आयोजन के तहत ग्राम विकास योजना के निर्माण के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों का प्रषिक्षण जो पूर्व में 11 से 13 जुलाई को रखा गया था। जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया।

मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ0 बी.एल.मीणा ने बताया कि इस प्रषिक्षण में जिला परिषद सदस्यों की अनुपस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रमुख के निर्देषानुसार अब यह प्रषिक्षण आगामी 18 से 20 जुलाई प्रातः 9ः30 बजे जिला परिषद जैसलमेर स्थित अटल सेवा केन्द्र मे रखा गया है।

--000---



विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मेला एवं प्रदर्षनी आयोजित,

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाडे का हुआ

विधिवत शुभारम्भ

जैसलमेर , 11 जुलाई / विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सोमवार को चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जैसलमेर द्वारा “ जिम्मेदारी निभाओ प्लान बनाओ “ की अवधारणा के व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी जनजागरूकता हेतु एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला एवं प्रदर्षनी एवं जनसंख्या स्थिरता पखवाडा एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाडे का विधिवत शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन हनुमान चैराहा, जैसलमेर पर किया गया।

स्वास्थ्य मेला व प्रदर्षनी कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख, जिला परिषद्,जैसलमेर श्रीमती अंजना मेघवाल, द्वारा फीता काटकर किया गया। इस समारोह के अवसर पर कार्यक्रम की विषिष्ट अतिथि श्रीमती कविता कैलाश खत्री सभापति, नगर परिषद,जैसलमेर एवं पंचायत समिति, जैसलमेर के प्रधान अमरदीन फकीर थे। आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर मातादीन शर्मा द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. जे.आर पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ एन.आर. नायक, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क. ) जैसलमेर, डाॅ. आर.पी.गर्ग , डीपीसी डाॅ बी एल बुनकर, डाॅ. एम.डी.सोनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य), आशीष खण्डेलवाल डीपीएम एनएचएम, डाॅ0 हेमुतोष पुरोहित, आयुर्वेद चिकित्सक, विजय सिंह, उमेष आचार्य, एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र की प्रषिक्षणार्थी छात्राऐं, विधालयी छात्र, चिकित्सा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, प्रेस प्रतिनिधि एवं जैसलमेर के प्रबुद्ध नागरिक जन भी उपस्थित थे।

जनसंख्या वृद्धि राष्ट्र के विकास में है बाधक, जनसंख्या वृद्धि से होने वाले दुष्परिणामों से आम-जन को करावें अवगत - जिला प्रमुख
समारोह की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिले के परिपेक्ष में परिवार कल्याण कार्यक्रम की महत्ती आवश्यकता बताते हुवे उन्होनें कार्यक्रम की सफलता के सम्बंध में हर सम्ंभव सहयोग देने की बात कही। जिला प्रमुख ने कहा कि जनसंख्या वृद्वि राष्ट्र के विकास में बाधक है। जनसंख्या वृद्धि के विस्फोट को रोकना नितांत आवष्यक है, संसाधन सीमित होने के कारण तीव्र गति से विकास कर पाना संभव नही हो पा रहा है। आवष्यकता इस बात की है कि व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनसंख्या वृद्धि से होने वाले दुष्परिणामों से आम-जन को अवगत कराया जावे। उन्होने चिकित्सा विभागीय अधिकारियों को प्रभावी माॅनिटरिंग कर जनसंख्या स्थिरता पखवाडा एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाडे के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों का सफल क्रियान्वयन करने की बात कही।

जनसंख्या स्थिरता पखवाडा एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाडे का करें सफल क्रियान्वयन - जिला कलक्टर

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जनसंख्या स्थिरता पखवाडा एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाडे का जिले में सफल क्रियान्वयन कर विभागीय कार्मिको द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार कर आम जन में जागरूकता लाने की बात कही। जिला कलक्टर ने बताया कि सीमित परिवार की अवधारणा वर्तमान समय के लिए आवष्यक है । सीमित परिवार होने पर हम सभी परिवार जनों को अच्छी सुविधाऐं प्रदान कर पायेगे। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के सम्बंध में सम्पूर्ण विश्व, राष्ट्र, राज्य एवं जिले के परिपेक्ष में परिवार कल्याण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन की आवष्यकता प्रतिपादित की। जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग द्वारा विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर लगाई गई स्वास्थ्य मेला प्रदर्षनी की सराहना की।

जिला कलक्टर ने कहा कि विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर हम सभी को संकल्प लेकर परिवार कल्याण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये समेकित प्रयास करने होगे। उन्होने जनसंख्या स्थिरता पखवाडा एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा की गतिविधियों से आमजन को लाभान्वित करने की बात कही तथा पंचायती राज विभाग, जन प्रतिनिध्यिों का आवष्यक सहयोग लेकर जिले में जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने के लियें विषेष प्रयास करने के निर्देष दिये। जैसलमेर जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाडा एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाडे के अन्तर्गत की जाने वाली गतिविधियों के बारे में डाॅ आर पी गर्ग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई ।

उन्होने बताया कि पखवाडे के दौरान प्रत्येक चिकित्सा संस्थान पर परिवार कल्याण नसबन्दी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर श्री जवाहर चिकित्सालय जैसलमेर में परिवार कल्याण मेगा नसबन्दी शिविर आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में डाॅ एन.आर.नायक द्वारा समारोह में मंचासीन अतिथियों का स्वागत कर विश्व जनसंख्या दिवस के सम्बंध में विभाग द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2016 से 23 जुलाई 2016 तक चलाये जा रहे जनसंख्या स्थितरता पखवाडे के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी गयी।

डाॅ नायक ने बताया कि जिले में पखवाडा अवधि में कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रचार प्रसार वाहन रवाना किये जा रहे है। जो अपने अपने क्षेत्र में परिवार कल्याणएवं दस्त नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार का कार्य करेगें।



जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए जन सहभागिता आवष्यक - कविता खत्री

समारोह की विशिष्ठ अतिथि नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता कैलाश खत्री ने कहा कि जन सहभागिता के माध्यम से ही सीमित परिवार की अवधारणा का पालन कर जनसंख्या वृद्धि को रोका जा सकता है । चिकित्सा विभाग के साथ-साथ सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें तो परिवार कल्याण कार्यक्रम के लक्ष्यों की पूर्ति की जा सकती है। उन्होने परिवार कल्याण कार्यक्रम की सफलता के सम्बंध में हर सभंव सहयोग देने की बात कही ।

प्रधान, पंचायत समिति, जैसलमेर अमरदीन फकीर ने पंचायत समिति जैसलमेर के परिवार कल्याण कार्यक्रम में जिले में प्रथम उपलब्धि अर्जित करने पर क्षैत्र के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया तथा उन्होने आगामी समय में होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों में पंचायती राज जन प्रतिनिधियों , आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं आषा सहयोगिनीयों की अधिक भागीदारी सुनिष्चित करने की बात की।

परिवार कल्याण के क्षेत्र में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कार राषि के चैक वितरित

आयोजित कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2015-16 में परिवार कल्याण के क्षेत्र में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप राज्य सरकार द्वारा पंचायत समिति जैसलमेर को रूपये 4 लाख, प्रत्येक पंचायत समिति अधीन उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन ग्राम पंचायतों क्रमशः जैसलमेर अधीन नाचना, सम अधीन देवीकोट एवं सांकडा अधीन फलसूण्ड प्रत्येक को 1-1 लाख तथा चिकित्सा संस्थानों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली चिकित्सा संस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना को 1 लाख रूपये के चैक का पुरस्कार मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रदान किये गये। मंचासीन अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं आषा सहयोगिनीयों को ओ.आर.एस. पैकेट वितरित कर दस्त नियंत्रण पखवाडे का विधिवत शुभारम्भ कियार गया।

समारोह के अन्त में डाॅ. एम.डी.सोनी द्वारा पधारे हुए अथितियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समारोह का सफल मंच संचालन श्री शान्तिलाल शर्मा द्वारा किया गया। समारोह समापन पश्चात मुख्य अतिथि जिला प्रमुख अंजना मेधवाल , सभापति नगर परिषद जिला कलक्टर महोदय,द्वारा जैसलमेर एवं सम ब्लाॅक हेतु जनसंख्या स्थिरता पखवाडा के दौरान प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहनो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

झालावाड़ जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सर्तकता समिति की बैठक 14 जुलाई को



झालावाड़  जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सर्तकता समिति की बैठक 14 जुलाई को
झालावाड़ 11 जुलाई। जिला स्तरीय जनसुनवाई 14 जुलाई को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी।

जनसुनवाई एवं बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी करेंगे। जनसुनवाई मंे प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा 3 से 4 बजे तक की जायेगी। इसके पश्चात् मिनी सचिवालय के सभागार मंे सायं 4 बजे जिला स्तरीय सर्तकता समिति की बैठक आयोजित होगी।

---00---

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत
झालावाड़ 11 जुलाई। पंचायत समिति सुनेल के ग्राम सिरपोई के मृतक ओमपकाश की पत्नी द्वारिका बाई को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की सहायता राशि का चैक प्रदान किया गया।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सिरपोई निवासी ओमप्रकाश की 9 जुलाई को मकान का छज्जा गिरने से मृत्यु हो गई थी। उसकी विधवा पत्नी को मुख्यमंत्री सहायता कोष से यह राशि 11 जुलाई को उपखण्ड अधिकारी द्वारा मृतक के आवास पर जाकर सौंपी गई।

---00---

जिला पर्यटन विकास समिति में सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य मनोनीत
झालावाड़ 11 जुलाई। जिला पर्यटन विकास समिति में सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में गठित इस समिति में पिड़ावा से महावीर जैन, झालरापाटन से गोविन्द शर्मा, झालावाड़ से ललित शर्मा को सदस्य मनोनीत किया गया है। जिले की समस्त नगर पालिकाओं के अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी इसके पदेन सदस्य होंगे।

---00---

सोनू के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता मिली
झालावाड़ 11 जुलाई। विगत 13 जनवरी को सड़क दुघर्टना में मृत सोनू पुत्री घीसालाल भील निवासी मनोहरथाना के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि यह राशि मृतका के पिता के खाते में सीधे ही जमा कराई जायेगी।

---00---

आचष्यक सेवाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 11 जुलाई। आवश्यक सेवाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सोमवार 11 जुलाई को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि विभिन्न कार्यकारी ऐजेन्सियां अपने कार्यस्थल पर सुरक्षा मानदण्डों की पालना करें तथा कोई गड्ढा खुला न छोड़ें। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय परिसर में आगन्तुकों के वाहन बेतरतीब खड़े न हों तथा जहां आवश्यकता नहीं है वहां टैंकरों से पानी की आपूर्ति बन्द करें।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौड़ ने बताया कि विद्यालयों के एकीकरण में 23 विद्यालय भवन खाली हुए हैं जिनकी सूची जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय को भिजवा दी गई है। आईसीडीएस के सीडीपीओ डॉ. जी.एम. सैय्यद ने बताया कि नन्द घर योजना में जिला दूसरे स्थान पर चल रहा है। उपनिदेशक कृषि कैलाश मीणा ने बताया कि जिले में 3 लाख 32 हजार हैक्टेयर के लक्ष्य के विरूद्ध 2 लाख 51 हजार 733 हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी है। अच्छी बरसात होने से जिले में सोयाबीन तथा मक्का का क्षेत्र बढ़ा है। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अजीत शर्मा ने बताया कि मानसिक विमंदित बालकों के शिक्षण प्रशिक्षण एवं पुर्नवास हेतु 100 बच्चों का आवासीय विद्यालय राड़ी के बालाजी में खोला गया है।

बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---00---

बाड़मेरखबड़ाला मंे रात्रि चौपाल अब 15 को



बाड़मेर खबड़ाला मंे रात्रि चौपाल अब 15 को

बाड़मेर, 11 जुलाई। जिला कलक्टर की हरसाणी कलस्टर के लिए खबड़ाला ग्राम पंचायत मंे रात्रि चौपाल अब 15 जुलाई को होगी। पूर्व मंे हरसाणी मंे 12 जुलाई को रात्रि चौपाल का आयोजन होना था। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि अपरिहार्य कारणांे से खबड़ाला मंे होने वाली रात्रि चौपाल के कार्यक्रम मंे संशोधन किया गया हैं। शेष कार्यक्रम यथावत रहेगा।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 11 जुलाई। जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार 12 जुलाई को प्रातः 11 बजे रखी गई है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इस बैठक मंे पैरोल से संबंधित प्रकरणांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

सोनी ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी

अधिकारी का पदभार संभाला


बाड़मेर, 11 जुलाई। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप मंे सोमवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गुंजन सोनी ने पदभार संभाला।

राजस्थान प्रशासनिक प्रशासनिक सेवा के 2008 के बैच के अधिकारी सोनी इससे पहले प्रदेश मंे कई स्थानांे पर विभिन्न महत्वपूर्ण पदांे पर सेवाएं दे चुके है। सोनी से मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा से पदभार ग्रहण किया। इसके उपरांत सोनी ने ग्रामीण विकास योजनाआंे के बारे मंे संबंधित कार्मिकांे से जानकारी ली। उन्हांेने बताया कि ग्रामीण विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगा।

बाड़मेर,राज्य कर्मचारियों के लिए निजी चिकित्सालयों में इनडोर इलाज की सुविधा सी.जी.एच.एस दरों पर



बाड़मेर,राज्य कर्मचारियों के लिए निजी चिकित्सालयों में

इनडोर इलाज की सुविधा सी.जी.एच.एस दरों पर


बाड़मेर, 11 जुलाई। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा संचालित मेडिक्लेम योजना एक जनवरी, 2004 एवं उसके पश्चात् नियुक्त राज्यकर्मियों, विद्युत कर्मियों एवं अन्य के लिए सभी राजकीय एवं अनुमोदित निजी चिकित्सालयों में अन्र्तेवासी (इण्डोर) इलाज कराने पर बीमाधन की अधिकतम सीमा तक पुनर्भरण की सुविधा सी.जी.एच.एस. दरों पर उपलब्ध है।

राज्यकर्मियों के नये मेडिक्लेम कार्ड तैयार करने एवं एक अक्टूबर, 2014 से पूर्व के कार्ड्स को नवीनीकृत करने का कार्य जिला स्तर पर एवं विद्युतकर्मियों व अन्य के लिए मेडिक्लेम कार्ड तैयार करने का कार्य साधारण बीमा निधि कार्यालय, वित्त भवन, जयपुर की ओर से किया जा रहा है। पॉलिसी की शर्तानुसार कैशलेस सुविधा Critical illness की स्थिति में ही देय है। अपातकालीन स्थितियों में गैर अनुमोदित निजी चिकित्सालयों से ईलाज कराए जाने पर आपातकालीन परिस्थितियों का चिकित्सकीय प्रमाण पत्र वांछित दस्तावेजों के साथ संलग्न किए जाने पर ही पुनर्भरण देय है।

बाडमेर,पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आज



बाडमेर,पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आज
बाडमेर, 11 जुलाई। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 12 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने संबंेिधत अधिकारियों को संबंधित अधिकारियोें को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

बाडमेर प्राध्यापक (स्कुूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा सुव्यवस्थित सम्पादित करवाने के लिए पुख्ता प्रबन्ध



बाडमेर प्राध्यापक (स्कुूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा

सुव्यवस्थित सम्पादित करवाने के लिए पुख्ता प्रबन्ध

बाडमेर, 11 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2015 17 जुलाई से 27 जुलाई,2016 तक (17 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक एक सत्र में, दिनांक 20 जुलाई से 26 जुलाई तक दो सत्रों में प्रातः 9.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे एवं दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक तथा 27 जुलाई को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक) जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित किया जाना निश्चित किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर उक्त परीक्षा को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराये जाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) गोरधनराम सुथार, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) कैलाश चन्द्र तिवाडी, जिला आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया एवं सहायक निदेशक आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग हीरालाल मालू को उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग तथा अन्य गडबडियों को रोकने के लिए चार सतर्कता दल गठित किये गये है। उपखण्ड अधिकारी बाडमेर हिम्मताराम, उपखण्ड अधिकारी शिव चन्द्रभानसिंह, उपखण्ड अधिकारी रामसर रोहित कुमार(प्रशिक्षु) एवं तहसीलदार बाडमेर नानगाराम के नेतृत्व में गठित सतर्कता दलों में पुलिस अधिकारी के अलावा एक अन्य अधिकारी तैनात रहेगें।

फोटो स्टेट मशीन, फैक्स एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधन प्रतिबंधित रहेंगे

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर शर्मा द्वारा उक्त परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला मुख्यालय पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट व फैक्स करने की दुकानों एवं साईबर कैफे पर दिनांक 17 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक, 20 जुलाई से 26 जुलाई तक प्रातः 9.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक तथा 27 जुलाई को प्रातः 9.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर की परिधि में आने वाले समस्त फोटो स्टेट मशीनों, फैक्स एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधनों को प्रतिबंधित किया गया है।

विशेष जांच दल गठित

जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम करने हेतु जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा एवं वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह के नेेतृत्व में विशेष जाॅच दल का गठन किया गया है। उक्त जांच दल आयोग कार्यालय द्वारा अनुचित साधनों एवं अनुचित गतिविधियों की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करते हुए परीक्षा दिवसों को जिला मुख्यालय बाडमेर पर स्थित फोटो स्टेट, फैक्स कार्य करने वाली दुकानों एवं साईबर कैफे आदि का निरीक्षण करने हेतु अधिकृत होंगे।

-0-