स्वास्थ्य सेवाओं में जनप्रतिनिधि करें स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग-जिला प्रमुख
बाड़मेर, 11 जुलाई। स्वास्थ्य सेवाओं का आमजन तक लाभ पहुंचाने के लिये
योजना का प्रचार-प्रसार विभाग के साथ जनप्रतिनिधियों को भी करना चाहिये।
जनप्रतिनिधि स्वास्थ्यकार्मिकों के साथ योजनाओं की पूरी जानकारी लेकर
लाभार्थी तक पहुंचाये, जिससे वंचित वर्ग को सरकारी योजना का लाभ मिल
सकें। यह जानकारी सोमवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर
स्वास्थ्य भवन में आयोजित सम्मान समारोह में कहीं। समारोह में परिवार
नियोजन में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली ग्राम पंचायतों तथा
स्वास्थकर्मियों को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर
गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा अभियान का भी शुभारंभ किया गया।
जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने परिवार कल्याण के क्षेत्र में
व्यक्तिगत श्रेणी में श्रेष्ठ काम करने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा
ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि काम
करने वालों का हर जगह सम्मान होता है। लक्ष्यों को लेकर किया गया काम
सफलता की मंजिल को प्राप्त करता है। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य
अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी में
परिवार कल्याण के लक्ष्यों में अग्रणी रहने पर बाड़मेर के राजकीय चिकित्सा
संस्थान साता की एएनएम सुमन को प्रदेष में प्रथम स्थान पर तथा एलएचवी
देवी विष्नोई को राज्य स्तर पर तृतीय स्थान पर जयपुर में आयोजित राज्य
स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया है। स्वच्छता के क्षेत्र में
भी भाखड़ा पीएचसी ने संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं।
उन्होेने बताया कि जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर भी सम्मान समारोह आयोजित किये
गये है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस की थीम
‘‘जिम्मेदारी निभाओ-प्लाॅन बनाओ‘‘ निर्धारित की गयी है। प्रदेशभर में 11
से 23 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा संचालित
कर जनसमुदाय में परिवार नियोजन सेवाएं तथा 2 वर्ष तक बच्चों को
ओर.आर.एस.पैकेट्स व जिंक की दवा निशुल्क उपलब्ध करवायी जा रही है।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओ.पी.शर्मा ने
सम्मानित होने वाले सभी कार्मिकों का स्वागत किया। समारोह का संचालन जिला
आषा समन्वयक श्री राकेष भाटी ने किया। समारोह में जिला कार्यक्रम
प्रबध्ंाक श्री सचिन भार्गव, आईडीएसपी के श्री मुकेष गर्ग, जिला लेखा
प्रबधंक श्री अनिल व्यास, जिला नोडल अधिकारी श्री अनिल स्वामी तथा परिवार
कल्याण के श्री जोगेष कुमार सहित कई कार्मिक मौजूद थे।
इनको किया सम्मानित
समारोह में ग्राम पंचायत बायतू को 4 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत विषाला,
कुम्पलिया, कांकराला,सिनेर, मोतीसरा, धोरीमन्ना, साता, षिव को एक-एक लाख
रूपये व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिडा को एक लाख रूपये की राषि का चैक
तथा प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह पीएचसी परेउ के नर्स
ग्रेड द्वितीय हुकमाराम, पीएससी गिडा के आयुष नर्स ग्रेड द्वितीय संतोष
शर्मा, बाड़मेर खण्ड के जसाई की एएनएम श्रीमती शीला चैधरी,सावलोर की
श्रीमती दुर्गेष, आगोर की श्रीमती शांति चैधरी, बायतू खण्ड की श्रीमती
दुर्गा, श्रीमती विमला, श्रीमती पुष्पा, बालोतरा खण्ड की श्रीमती निर्मला
यादव, श्रीमती इन्दुबाला, श्रीमती संतोषलता चैहान, सिवाना की श्रीमती
सावि़त्री, श्रीमती संजू, श्रीमती निर्मला, श्रीमती भंवरी सिणधरी ब्लाॅक
की श्रीमती पवनी चैधरी, श्रीमती सुमित्रा, श्रीमती मेनका, धोरीमन्ना
ब्लाॅक की श्रीमती विमला विष्नोई, श्रीमती बाली चैधरी, श्रीमती कमला
विष्नोई, चैहटन ब्लाॅक की श्रीमती वनू, श्रीमती सुमन, षिव ब्लाॅक की
श्रीमती मुन्नी, श्रीमती सुनीता चैधरी, श्रीमती सुषीला को सम्मानित किया
गया।
----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें