झालावाड़ जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सर्तकता समिति की बैठक 14 जुलाई को
झालावाड़ 11 जुलाई। जिला स्तरीय जनसुनवाई 14 जुलाई को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी।
जनसुनवाई एवं बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी करेंगे। जनसुनवाई मंे प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा 3 से 4 बजे तक की जायेगी। इसके पश्चात् मिनी सचिवालय के सभागार मंे सायं 4 बजे जिला स्तरीय सर्तकता समिति की बैठक आयोजित होगी।
---00---
मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत
झालावाड़ 11 जुलाई। पंचायत समिति सुनेल के ग्राम सिरपोई के मृतक ओमपकाश की पत्नी द्वारिका बाई को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की सहायता राशि का चैक प्रदान किया गया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सिरपोई निवासी ओमप्रकाश की 9 जुलाई को मकान का छज्जा गिरने से मृत्यु हो गई थी। उसकी विधवा पत्नी को मुख्यमंत्री सहायता कोष से यह राशि 11 जुलाई को उपखण्ड अधिकारी द्वारा मृतक के आवास पर जाकर सौंपी गई।
---00---
जिला पर्यटन विकास समिति में सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य मनोनीत
झालावाड़ 11 जुलाई। जिला पर्यटन विकास समिति में सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में गठित इस समिति में पिड़ावा से महावीर जैन, झालरापाटन से गोविन्द शर्मा, झालावाड़ से ललित शर्मा को सदस्य मनोनीत किया गया है। जिले की समस्त नगर पालिकाओं के अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी इसके पदेन सदस्य होंगे।
---00---
सोनू के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता मिली
झालावाड़ 11 जुलाई। विगत 13 जनवरी को सड़क दुघर्टना में मृत सोनू पुत्री घीसालाल भील निवासी मनोहरथाना के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि यह राशि मृतका के पिता के खाते में सीधे ही जमा कराई जायेगी।
---00---
आचष्यक सेवाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 11 जुलाई। आवश्यक सेवाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सोमवार 11 जुलाई को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि विभिन्न कार्यकारी ऐजेन्सियां अपने कार्यस्थल पर सुरक्षा मानदण्डों की पालना करें तथा कोई गड्ढा खुला न छोड़ें। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय परिसर में आगन्तुकों के वाहन बेतरतीब खड़े न हों तथा जहां आवश्यकता नहीं है वहां टैंकरों से पानी की आपूर्ति बन्द करें।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौड़ ने बताया कि विद्यालयों के एकीकरण में 23 विद्यालय भवन खाली हुए हैं जिनकी सूची जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय को भिजवा दी गई है। आईसीडीएस के सीडीपीओ डॉ. जी.एम. सैय्यद ने बताया कि नन्द घर योजना में जिला दूसरे स्थान पर चल रहा है। उपनिदेशक कृषि कैलाश मीणा ने बताया कि जिले में 3 लाख 32 हजार हैक्टेयर के लक्ष्य के विरूद्ध 2 लाख 51 हजार 733 हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी है। अच्छी बरसात होने से जिले में सोयाबीन तथा मक्का का क्षेत्र बढ़ा है। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अजीत शर्मा ने बताया कि मानसिक विमंदित बालकों के शिक्षण प्रशिक्षण एवं पुर्नवास हेतु 100 बच्चों का आवासीय विद्यालय राड़ी के बालाजी में खोला गया है।
बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
---00---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें