सोमवार, 11 जुलाई 2016

जालोर ग्राम पंचायत विकास नियोजन को लेकर बनायें प्लान-डा0 गोहिल



जालोर ग्राम पंचायत विकास नियोजन को लेकर बनायें प्लान-डा0 गोहिल
ग्राम पंचायत विकास नियोजन को ध्यान में रखकर ग्रामीण विकास योजनाओं का प्लान तैयार करे यह बात डा0वन्नेसिह गोहिल ने जिला परिषद् हाॅल में आयोजित पंचायतीराज के प्रशिक्षण विकेन्द्रित अभियान के तहत जिला परिषद सदस्यों एवं जिला अधिकारियों का समूह का प्रशिक्षण - ग्राम पंचायत विकास नियोजन के 03 दिवसीय प्रशिक्षक-प्रशिक्षण में कहीं उन्होने प्रशिक्षण मे उपस्थित समस्त जिला परिषद सदस्यों एवं जिला अधिकारियों को कहा कि चैदहवें केन्द्रिय वित्त आयोग प्रतिवेदन के अनुरूप, आयोग की अवधि में लगभग रूपये 200 लाख करोड़ देश की ग्राम पंचायतों में हस्तानान्तरित किया जाना अनुशंषित है। उन्होंने गांव का चहुंमुखी विकास की कार्य योजना बनाकर विकास कार्य करने पर जोर देने को कहा।

प्रशिक्षण में मुख्यकार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने 73 वें संविधान संशोधन के बारें में पंचायतीराज की त्रिस्तरीय व्यवस्थाओं को विस्तार से बताते हुए समावेशी विकास की बात कही।

प्रशिक्षण में उपखण्ड अधिकारी श्री हरफूल पंकज ने सभी जिला परिषद सदस्यों एवं जिला अधिकारियों को साझा रूप से समन्वय स्थापित कर प्लान की कार्य योजना बनाने पर जोर दिय साथ ही प्रशिक्षण में डाॅ सूर्यप्रकाश, एवं सोमेश्वर देवडा ने महिला एवं बाल विकास ने पंचायतीराज विकेन्द्रित विषय पर विस्तारपूर्वक बताया। प्रशिक्षण में लेखाधिकारी श्री चम्पालाल जीनगर ने विकास योजनाओं की निधियों एवं पंचायत की निजी आय बढ़ाने के विषय पर विस्तारपूर्वक बताया है। स्वच्छ भारत मिशन के अनिल व्यास ने फिल्म के माध्यम से गांवों में शौचालय बनाने की बात कही। पंचायतीराज की कार्यशाला का संचालन जिला समन्वयक आईईसी वोराराम जीनगर ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें