सोमवार, 11 जुलाई 2016

, जालोर विश्व जनसंख्या दिवस पर चिन्तन के साथ ही उपाय भी करें- डूडी



 , जालोर विश्व जनसंख्या दिवस पर चिन्तन के साथ ही उपाय भी करें- डूडी
जालोर 11 जुलाई - अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस पर हम सब को चिन्तन करने के साथ ही जनसंख्या की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय भी वर्ष पर्यन्त करने होगे तभी जनसंख्या का स्थिरीकरण हो सकेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बोल रहे थें। उन्होनें कहा कि आज के युग में परिवार का छोटा होना आवश्यक है इसलिए अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ ही चिकित्सा शिक्षा से भी लोगों को अवगत करवाया जाये। उन्होनें कहा कि पूर्व में बच्चें अधिक होने के साथ ही बच्चों की मृत्यु दर भी अधिक थी लेकिन वर्तमान में शिशु मृत्यु दर कम होने के कारण बढती जनसंख्या को रोकना भी नितान्त आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होनें लालाजी की कविता सुनाते हुए छोटे परिवार से मिलने वाली खुशियों की तरफ ध्यान इंगित करते हुए छोटा परिवार अपनाने का आहवान् किया। समारोह में जालोर नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी ने कहा कि जनसंख्या की रोकथाम के लिए सकारात्मक सोंच के साथ कार्य करना होगा वही प्रतिपक्ष नेता मिश्रीमल ने कहा कि जनसंख्या को रोकने के लिए हम सब को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।

इस अवसर पर आरसीएचओं डा. डी. सी पुंसल ने बढती जनसंख्या की भयावता की तरफ ध्यान दिलाते हुए जिले में विभाग द्वारा किए गये कार्यो की जानकारी दी तथा कहा कि 11 से 23 जुलाई तक गहन दस्त नियन्त्राण एवं जन संख्या स्थिरीकरण पखवाडा एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मनाया जायेगा जिसमें जनसंख्या की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्य किए जायेगें। समारोह में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी. शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए वही उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस.के. चैहान ने आभार ज्ञापित किया।

---000---

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 18 कार्मिकों को भी किया गया सम्मानित
जालोर 11 जुलाई - विश्व जनसंख्या दिवस समारोह में परिवार कल्याण कार्यक्रम में जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 19 एएनएम, जीएनएम, एलएचवी एवं मेल नर्स को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्रा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में सम्मानित होने वालों में सायला ब्लांक से श्रीमती कौशल्या देवी व श्रीमती मुकेश यादव, जालोर ब्लांक से श्रीमती कौशल्या एवं श्रीमती विजयश्री राठौड, जसवन्तपुरा से श्रीमती रक्षा मीणा व श्रीमती सीमा भगोरा, भीनमाल से दीपाराम व श्रीमती सुलोचना माथुर, रानीवाडा से श्रीमती शोभा माथुर व श्रीमती प्रसन्ना, सांचैर ब्लांक से श्रीमती मीनी एमसी व श्रीमती संजुदेवी, चितलवाना से रधुनाथ सुथार व श्रीमती लिजी बेबी, आहोर से श्रीमति ज्योति शर्मा व अशोक कुमार तथा जिला अस्पताल जालोर से श्रीमती जोली सेम्युल व श्रीमती मधुबाला व्यास को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जालोर नगर परिषद के पार्षद मोडाराम, डीपीएम अजय कडवासरा सहित विभिन्न चिकित्सा अधिकारी, ए.एन.एम. व आशा सहयोगिनी उपस्थित थी ।

----000--

जिला कलक्टर ने रैली को दिखाई हरी झंडी
जालोर 11 जुलाई - विश्व जनसंख्या दिवस पर सोमवार को प्रातः चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय जालोर नगर परिषद प्रांगण से रैली निकाली गई जिसे जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित रैली को जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने संयुक्त रूप से रवाना किया। रैली अस्पताल चैराहे से हरिदेव जोशी सर्किल -बाई पास होते हुए नगर परिषद प्रांगण पहुची। इस अवसर पर आरसीएचओं डा. डी.सी. पुंसल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी.शर्मा एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डा. एस.के. चैहान सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थें ।

---000---

विकास की नई उडान के तहत दांसपा से हुआ विशेष प्रचार अभियान प्रारभ्भ
जालोर 11 जुलाई - भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय द्वारा विकास की नई उडान के तहत विशेष प्रचार अभियान का आगाज उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर के मुख्य आतित्थ्य में सोमवार को दांसपा ग्राम से हुआ। पांच दिवसीय इस विशेष प्रचार अभियान के तहत दांसपा के आस-पास के 10 ग्रामों में भारत सरकार द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी आम लोगों को दिये जाने के साथ ही स्कूली बालक बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा।

क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बाडमेर व बीकानेर के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि विकास की नई उडान के तहत जालोर जिले के भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय के दासपां ग्राम से अभियान का विधिवत शुभारभ्भ किया गया। इस अवसर पर उप जिला प्रमुख श्रीमती गिरधर कंवर ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ दूर-दराज के ग्रामीण अशिक्षा एवं जागरूकता के अभाव में पूरी तरह लाभ नही ले पाते है इसलिए इन क्षेत्रों में विशेष रूप से जागरूकता की आवश्यकता है वही ग्रामीणजनों को भी चाहिए कि वे केन्द्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रखें। उन्होनें बेटी बचाओं बेटी पढाओं एवं स्वच्छता अभियान को आमजन तक पहुचानें का आहवान् किया।

उक्त शुभारभ्भ कार्यक्रम के पश्चात् निकटवर्ती कोरा ग्राम में स्थित सीनियर सैकण्डरी विधालय में विशेष प्रचार अभियान का आयोजन किया गया जहा पर बालिकाओं की दौड एवं विश्व जन संख्या दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा भारत सरकार द्वारा प्रारभ्भ की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में विधालय के प्रधानाध्यापक सुन्दरराज दवे एवं शिक्षक बंशीलाल एवं शारीरिक शिक्षक सहित अन्य लोगों ने बालकों को स्वच्छता अभियान एवं बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान की जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम के बाद ग्राम की महिलाओं की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।

उन्होनें बताया कि अभियान के तहत कलबियों की ढाणी में स्थित राजकीय विधालय में भी प्रचार अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बीकानेर के थानाराम चैधरी सहित ग्राम के विदुसिंह एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थें।

----000---

दवे/110716

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें