सोमवार, 11 जुलाई 2016

अजमेर,ग्रामीण गौरव पथों की होगी विस्तृत जांच- श्री गोयल



अजमेर,ग्रामीण गौरव पथों की होगी विस्तृत जांच- श्री गोयल
अजमेर,11 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को कलक्टेªट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा में जिले के ग्रामीण गौरव पथ की विस्तृत जांच उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से करवाने के निर्देश दिए। गौरव पथ के सड़क की लम्बाई, सड़क के दोनों तरफ पूरी लम्बाई तक जालियां के साथ साथ गुणवत्ता के बारे में सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध करवायी जाएगी। सड़क की ढ़ाल सही है या नहीं इसके लिए बरसात अथवा पानी डालकर जांच की जाएगी। सड़क वर्तमान में उपादेयता तथा वर्तमान में उपयोग आने की विस्तृत सूचना एक ही दिन में व्हाट्सएप पर मंगवायी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिले में केन्द्रीयकृत रसोईघर के माध्यम से मिड डे मिल का भोजन उपलब्ध कराने के लिए अक्षयपात्रा फाउन्डेशन को अधिकृत किया गया है। फाउन्डेशन के साथ शीघ्र ही एम.ओ.यू. करके रसोईघर का निर्माण आरम्भ किया जाएगा। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर इसका शुभारम्भ का प्रयास किया जाएगा।

श्री गोयल ने आगामी 15 जुलाई को विश्व कौशल दिवस को समारोह पूर्वक बड़े स्तर पर मनाने के लिए राजस्थान आजीविका एवं कौशल विकास निगम के जिला प्रबन्धक श्री गंगाशरण गुप्ता को निर्देशित किया। निगम के माध्यम से विविध रोजगारपरक प्रशिक्षणार्थियों की संख्या तीन गुना करने के लिए कहा गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीना, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
अजमेर,11 जुलाई। अजमेर सांसद प्रो. सांवरलाल जाट की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं की निगरानी के लिए गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इसमे संसदीय सचिव एवं पुष्कर के विधायक श्री सुरेश सिंह रावत, नसीराबाद विधायक श्री रामनारायण गुर्जर, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल भी उपस्थित थे।

ब्यावर के 199 गांवों को बीसलपुर परियोजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य की स्टेट्स रिपोर्ट प्राप्त कर देरी के लिए ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए प्रो. जाट ने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ब्यावर क्षेत्रा के गांवों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना को त्वरित गति से पूर्ण करने के लिए ठेकेदार पर प्रभावी निगरानी रखी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से कार्य उन्ही ग्रामों में करवाया जाना चाहिए जहां नियमानुसार कच्चे तथा पक्के कार्यों में 60 तथा 40 का अनुपात बनाए रखा जा रहा है। वे पंचायत समितियां जिनके अनुपात नियमानुसार नही है। उनके लिए नये पक्के कार्य स्वीकृत नही किए जाए। उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना अन्तर्गत चयनित छोटालाम्बा तथा कालेसरा ग्राम की बसावटों को सड़क के माध्यम से जोड़ने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बी.एल.बैरवा को कहा।

प्रो. जाट ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा 17 विद्यालयों में डाइस की सूचना के अनुसार स्वीकृत निर्माण कार्यो की आवश्यकता के संदर्भ में जांच के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि डाइस में भरी गई सूचनाओं तथा वास्तविक स्थिति में अन्तर पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने कहा कि सावित्राी माता पहाड़ी को हरा भरा करने के लिए वृक्षारोपण किया जाए। आगामी मानसून के दौरान अतिवृष्टि की स्थिति में आपातकालीन व्यवस्थाओं का पूर्व में जायजा लिया जाना चाहिए। जिले में मौसमी बीमारियों के लिए दवाओं, कृषि के लिए खाद, बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहना चाहिए।




स्वाधीनता दिवस की बैठक मंगलवार को
अजमेर,11 जुलाई। प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग श्री पी.के.गोयल की अध्यक्षता में स्वाधीनता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह आयोजन के लिए बैठक मंगलवार 12 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।




सतर्कता समिति के लिए सदस्य मनोनीत
अजमेर,11 जुलाई। जिला स्तरीय जन अभियोग एवं सतर्कता समिति के लिए सदस्यों का मनोनयन किया गया । इसमें जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पीसांगन पंचायत समिति के प्रधान श्री दिलीप पचार, मसूदा पंचायत समिति के प्रधान श्री नारायण सिंह, महिला सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती श्वेता शर्मा के अलावा श्री भगवानदास बक्त्यार, श्री भागचन्द धानका, श्री शिवराज वैष्णव, श्री अटल शर्मा, श्री बागेखां एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के पदेन सदस्य को मनोनीत किया गया।




संभागीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक मंगलवार को
अजमेर,11 जुलाई। सम्भागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में संभागीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की बैठक मंगलवार 12 जुलाई को अपरान्ह साढ़े तीन बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित होगी। इसमें बकाया आपेक्षों एवं अन्य प्रकरणों की अनुपालना की स्थिति एवं निस्तारण की समीक्षा की जाएगी।




जिला स्तरीय पंचायतीराज कार्यशाला 12 जुलाई से
अजमेर,11 जुलाई। जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास नियोजन विषय पर दो दिवसीय जिला स्तरीय पंचायत राज आवासीय कार्यशाला मंगलवार 12 जुलाई को प्रातः साढ़े 9 बजे आरम्भ होगी। यह कार्यशाला 14 जुलाई तक चलेगी इस कार्यशाला का आयोजन राजस्थान पंचायतीराज प्रशिक्षण विकेन्द्रीत अभियान 2016-17 के अन्तर्गत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें