मंगलवार, 12 जुलाई 2016

इस्लामाबाद।PAK में उठी मार्शल लॉ की मांग, ऑर्मी चीफ से कहा गया- आप संभालें देश की कमान



इस्लामाबाद।PAK में उठी मार्शल लॉ की मांग, ऑर्मी चीफ से कहा गया- आप संभालें देश की कमान
PAK में उठी मार्शल लॉ की मांग, ऑर्मी चीफ से कहा गया- आप संभालें देश की कमान

पाकिस्तान के शासन पर क्या फिर सेना का कब्जा होगा? इस तरह की बातें पिछले कई दिनों से पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई थी और शरीफ के विरोधी इसे हवा भी देने में लगे हैं। इसे लेकर पाकिस्तान के कई शहरों में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें सेना प्रमुख राहिल शरीफ को देश की कमान सौंपने की मांग की गई है।

पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी मूव ऑन पाकिस्तान ने देश के 13 शहरों में ये पोस्टर्स लगाए हैं। इनमें राहिल शरीफ से कहा गया है कि देश में मार्शल लॉ लगाएं और टेक्नोक्रेट्स की सरकार बनाएं। साथ राहिल खुद सरकार की कमान संभालें। पाकिस्तानी अखबार ने एक खबर प्रकाशित की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मूव ऑन पाकिस्तान पहले भी राहिल शरीफ को लेकर कैम्पेन चल चुकी है, जिसमें उन्होंने शरीफ को अपने रिटायरमेंट पर विचार करने को कहा था। राहिल शरीफ का कार्यकाल इस साल नवंबर में पूरा हो रहा है।




आर्मी का शासन हो

मूव ऑन पाकिस्तान पार्टी के प्रमुख अली हाशमी ने कहा कि देश में सेना का शासन हो और आर्मी चीफ एक ऐसी सरकार बनाए जिसमें टेक्नोक्रेट्स हों। आपको बता दें मूव ऑन पाकिस्तानश् पार्टी तीन साल पहले रजिस्टर्ड हुई थी। इसी साल फरवरी में इस पार्टी ने राहिल शरीफ के रिटायर न होने की मांग लिए पोस्टर्स लगाए थे। इसके बाद से पार्टी चर्चा में आई थी। पार्टी का कहना है कि देश में शांति है और सबकुछ अच्छी तरह चल रहा है, इसलिए किसी राजनीतिक पार्टी की जरुरत नहीं है।




यहां लगाए पोस्टर

पार्टी की ओर से लाहौर, कराची, पेशावर, क्वेटा, रावलपिंडी, फैसलाबाद, सरगोढ़ा और हैदराबाद सहित 13 शहरों में लगाए गए हैं। कराची में लगे एक बैनर में लिखा गया है 'जाने की बातें हुई पुरानी, खुदा के लिए अब आ जाओ'। ये पोस्टर पाकिस्तानी अवाम के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें