जैसलमेर, शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने पर विषेष जोर दें - जिला कलक्टर शर्मा
स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देष
जैसलमेर, 11 जुलाई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने पानी,बिजली एवं चिकित्सा से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सीधे आमजन की सेवा से जुडें हुए है इसलिए उन्हें सजगता के साथ कार्य कर अपने विभाग की सेवाओं का बेहतर ढंग से संचालन करें एवं लोगों को समय पर पानी,बिजली की आपूर्ति करावें। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि वे शहरा की सफाई व्यवस्था मंें सुधार करें एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करें। उन्होंने सभी नालों एवं नालियांे की सफाई कराने के निर्देष दिए।
समय पर हो पेयजल आपूर्ति
जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी,बिजली एवं समसामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने जिलेें कि पेयजल आपूर्ति कि जलदाय विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देष दिए कि वे लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें उसी सेवाभाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिले वहां तत्काल कार्यवाही करते हुए पीने का पानी उपलब्ध करावें।
बाधित सेवा को कम से कम समय में चालू करें
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि आंधियांे के कारण जहां भी विद्युत पोल गिरे हो उनको कम से कम समय में सही करवाकर विद्युत सेवा को बहाल करावें क्यांेकि बिजली की सेवा का सीधा प्रभाव पेयजल पर पडता है इसलिए वे इसके प्रति सजग रहें। उन्होंने बरसात से पूर्व जो भी ढीले तार है उनको सही करने के साथ ही विद्युत लाईनों में जहां भी कमी है वहां भी सही करवाने की कार्यवाही के निर्देष दिए।
बेहतर हो चिकित्सा सेवाएं
जिला कलक्टर ने जिले की चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए चिकित्सा विभाग कि अधिकारी को निर्देष दिए कि वे स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लावें एवं समय समय पर फील्ड का भ्रमण कर वहां कार्यरत चिकित्सा कर्मियों को लोगों को बेहतर सेवाएं देने के लिए पांबद करावें। उन्होंने झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कार्यवाही करने के भी निर्देष दिए।
बीमार पषुओं का समय पर करें उपचार
जिला कलक्टर उपनिदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे बीमार पषुओं का उपचार समय पर करवाना सुनिष्चित करें एवं जहां से पषुओं में बीमारी फैलने की सूचना मिलें वहां तत्काल मोबाईल पषुचिकित्सा टीम भेजकर उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित करावें। उन्होंने भेडों में वर्तमान में जहंा बीमारी फैली है वहां पर पषु चिकित्सा टीम भेजकर उवचार के साथ ही वेक्सीन की कार्यवाही करने के निर्देष दिए।
विभागीय सेवाओं को बेहतर कराएं
उन्होंने इन सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सभी आमजन की सेवा से जुडे है इसलिए पूरी सेवा भावना के साथ कार्य कर लोगों को अपने विभाग की अच्छी सेवाएं प्रदान करें एवं विभाग में माॅनेटरिंग सिस्टम को और अधिक विकसित करें एवं कम से कम समय में बाधित सेवा का समाधान करावें।
---000---
स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर कलक्टर ने दिए निर्देश
जैसलमेर, 11 जुलाई। जिले में स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त 20165 के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए लोगों को प्रषंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने स्वाधीनता दिवस की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न गतिविधियों के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे और आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर होने वाले कार्यक्रम देशभक्ति के जज्बे से भरपूर, गरिमापूर्ण और स्तरीय होने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस हम सभी के लिए गौरव का पर्व है इसलिए प्रत्येक अधिकारी सौंपे गए दायित्व को व्यक्तिगत रूचि लेकर निष्ठा के साथ निर्वहन करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों आदि के चयन में गंभीरता रखें और कार्यक्रमों की रिहर्सल समय पर शुरू करें। स्वाधीनता दिवस को सवेरे प्रभात फेरी का आयोजन कराएं।
उन्होंने नगर परिषद अधिकारी से कहा कि स्वाधीनता दिवस समारोह स्थल पर की जाने वाले व्यवस्थाओं के साथ-साथ स्टेडियम के आसपास सफाई व्यवस्था को ठीक करें। उन्होंने स्वाधीनता दिवस पर क्रिकेट सद्भावना मैच आयोजित करने की बात भी कही। प्रशंसा पत्र के लिए अपने स्तर पर आवेदनों की तथ्यात्मक जांच के बाद ही किसी कार्मिक की सिफारिश करें एवं 7 अगस्त तक प्रस्ताव प्रस्तुत कर दें। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए गठित सभी समितियों की बैठक निर्धारित तिथियों मे अनिवार्य रुप से करके व्यवस्थाओं को सुचारु रुप से सम्पन करावें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया कि 15 अगस्त 2016 को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9ः 05 बजे ध्वजारोहण किया जाकर परेड का निरीक्षण किया जाएगा। मुख्य समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन किया जाएगा। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में विषिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले विद्यार्थियों, कार्मिकों व व्यक्तियों का सम्मानित किया जाएगा। स्वाधाीनता दिवस पर अपरान्ह् क्रिकेट मैच का आयोजन होगा वहीं सायं 8 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सांस्कतिक संध्या का आयोजन होगा।
इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम संचालन, पेयजल व्यवस्था, माइक व्यवस्था, निमंत्रण, प्रशस्ति पत्र, सुरक्षा सहित विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई।
बैठक में विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे एवं समारोह के आयोजन के संबंध में अपने सुझाव भी दिए।
--000---
मंगलवार को खुहडी,भणियाणा में लगेंगें राजस्व लोक अदालत षिविर
जैसलमेर, 11 जुलाई। जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम 2016 की कडी में मंगलवार, 12 जुलाई को उपखंड क्षेत्र जैसलमेर में ग्राम पंचायत मुख्यालय खुहडी में राजस्व लोक अदालत षिविर का आयोजन रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत खुहडी,सिपला,बैरसियाला,म्याजलार,दव व पोछीणा शामिल है। इसी प्रकार मंगलवार को ही उपखंड पोकरण क्षेत्र में तहसील कार्यालय भणियाणा में राजस्व लोक अदालत षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत भणियाणा,सरदारसिंह की ढाणी,पन्नासर,रातडिया,झाबरा शामिल है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया कि 13 जुलाई को उपखंड पोकरण ़क्षेत्र में ग्राम पंचायत मुख्यालय माडवा में षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत माडवा,बारठ का गांव,झलारिया शामिल है। उन्होंने इन पंचायतों के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे संबंधित राजस्व लोक अदालत षिविरों में पहुंच कर अपने राजस्व मामलों का निस्तारण करावें।
--000---
जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई गुरुवार को
जैसलमेर, 11 जुलाई। जिलें में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय सम्पर्क समधान जनसुनवाई जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार, 14 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने जानकारी दी।
--000---
जिला जनअभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार को
जैसलमेर, 11 जुलाई। जनसुनवाई के पष्चात जिला जनअभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार, 14 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने इस संबंध मंे सर्वसाधारण को सूचित किया कि वे अपने अभाव अभियोग के निराकरण के लिए अपना पूर्ण पता एवं मोबाईल फोन नम्बर अकिंत करते हुए परिवाद प्रस्तुत करना चाहे तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला जनअभाव अभियोग निराकरण व सतर्कता समिति के नाम संबोधित करते हुए कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रस्तुत कर सकते है अथवा डाक से प्रेषित कर सकते है। बैठक में समिति स्तर पर विचाराधीन प्रकरणों का विचार-विमर्ष कर निस्तारण किया जाएगा वहीं जिले की कानून व्यवस्था व सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी।
--000---
बकाया पेन्षन प्रकरणों के निस्तारण के लिए त्रैमासिक बैठक 21 जुलाई ग ुरुवार को
जैसलमेर, 11 जुलाई। जिले में राजकीय सेवा से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के बकाया पेन्षन प्रकरणों के तवरित निस्तारण की प्रगति एवं आगामी कार्य योजना की माॅनेटरिंग को लेकर जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक आगामी 21 जुलाई गुरुवार को अपरान्हन् 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। यह जानकारी कोषाधिकारी ने दी।
--000---
ग्राम विकास योजना के संबंध में जिला परिषद
सदस्य एवं जिला स्तरीय स्तरीय प्रषिक्षण 18 से 20 जुलाई तक
जैसलमेर, 11 जुलाई। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर के निर्देषानुसार सषक्त विकेन्द्रित आयोजन के तहत ग्राम विकास योजना के निर्माण के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों का प्रषिक्षण जो पूर्व में 11 से 13 जुलाई को रखा गया था। जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया।
मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ0 बी.एल.मीणा ने बताया कि इस प्रषिक्षण में जिला परिषद सदस्यों की अनुपस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रमुख के निर्देषानुसार अब यह प्रषिक्षण आगामी 18 से 20 जुलाई प्रातः 9ः30 बजे जिला परिषद जैसलमेर स्थित अटल सेवा केन्द्र मे रखा गया है।
--000---
विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मेला एवं प्रदर्षनी आयोजित,
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाडे का हुआ
विधिवत शुभारम्भ
जैसलमेर , 11 जुलाई / विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सोमवार को चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जैसलमेर द्वारा “ जिम्मेदारी निभाओ प्लान बनाओ “ की अवधारणा के व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी जनजागरूकता हेतु एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला एवं प्रदर्षनी एवं जनसंख्या स्थिरता पखवाडा एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाडे का विधिवत शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन हनुमान चैराहा, जैसलमेर पर किया गया।
स्वास्थ्य मेला व प्रदर्षनी कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख, जिला परिषद्,जैसलमेर श्रीमती अंजना मेघवाल, द्वारा फीता काटकर किया गया। इस समारोह के अवसर पर कार्यक्रम की विषिष्ट अतिथि श्रीमती कविता कैलाश खत्री सभापति, नगर परिषद,जैसलमेर एवं पंचायत समिति, जैसलमेर के प्रधान अमरदीन फकीर थे। आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर मातादीन शर्मा द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. जे.आर पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ एन.आर. नायक, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क. ) जैसलमेर, डाॅ. आर.पी.गर्ग , डीपीसी डाॅ बी एल बुनकर, डाॅ. एम.डी.सोनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य), आशीष खण्डेलवाल डीपीएम एनएचएम, डाॅ0 हेमुतोष पुरोहित, आयुर्वेद चिकित्सक, विजय सिंह, उमेष आचार्य, एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र की प्रषिक्षणार्थी छात्राऐं, विधालयी छात्र, चिकित्सा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, प्रेस प्रतिनिधि एवं जैसलमेर के प्रबुद्ध नागरिक जन भी उपस्थित थे।
जनसंख्या वृद्धि राष्ट्र के विकास में है बाधक, जनसंख्या वृद्धि से होने वाले दुष्परिणामों से आम-जन को करावें अवगत - जिला प्रमुख
समारोह की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जिले के परिपेक्ष में परिवार कल्याण कार्यक्रम की महत्ती आवश्यकता बताते हुवे उन्होनें कार्यक्रम की सफलता के सम्बंध में हर सम्ंभव सहयोग देने की बात कही। जिला प्रमुख ने कहा कि जनसंख्या वृद्वि राष्ट्र के विकास में बाधक है। जनसंख्या वृद्धि के विस्फोट को रोकना नितांत आवष्यक है, संसाधन सीमित होने के कारण तीव्र गति से विकास कर पाना संभव नही हो पा रहा है। आवष्यकता इस बात की है कि व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनसंख्या वृद्धि से होने वाले दुष्परिणामों से आम-जन को अवगत कराया जावे। उन्होने चिकित्सा विभागीय अधिकारियों को प्रभावी माॅनिटरिंग कर जनसंख्या स्थिरता पखवाडा एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाडे के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों का सफल क्रियान्वयन करने की बात कही।
जनसंख्या स्थिरता पखवाडा एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाडे का करें सफल क्रियान्वयन - जिला कलक्टर
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जनसंख्या स्थिरता पखवाडा एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाडे का जिले में सफल क्रियान्वयन कर विभागीय कार्मिको द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार कर आम जन में जागरूकता लाने की बात कही। जिला कलक्टर ने बताया कि सीमित परिवार की अवधारणा वर्तमान समय के लिए आवष्यक है । सीमित परिवार होने पर हम सभी परिवार जनों को अच्छी सुविधाऐं प्रदान कर पायेगे। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के सम्बंध में सम्पूर्ण विश्व, राष्ट्र, राज्य एवं जिले के परिपेक्ष में परिवार कल्याण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन की आवष्यकता प्रतिपादित की। जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग द्वारा विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर लगाई गई स्वास्थ्य मेला प्रदर्षनी की सराहना की।
जिला कलक्टर ने कहा कि विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर हम सभी को संकल्प लेकर परिवार कल्याण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये समेकित प्रयास करने होगे। उन्होने जनसंख्या स्थिरता पखवाडा एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा की गतिविधियों से आमजन को लाभान्वित करने की बात कही तथा पंचायती राज विभाग, जन प्रतिनिध्यिों का आवष्यक सहयोग लेकर जिले में जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने के लियें विषेष प्रयास करने के निर्देष दिये। जैसलमेर जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाडा एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाडे के अन्तर्गत की जाने वाली गतिविधियों के बारे में डाॅ आर पी गर्ग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई ।
उन्होने बताया कि पखवाडे के दौरान प्रत्येक चिकित्सा संस्थान पर परिवार कल्याण नसबन्दी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर श्री जवाहर चिकित्सालय जैसलमेर में परिवार कल्याण मेगा नसबन्दी शिविर आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में डाॅ एन.आर.नायक द्वारा समारोह में मंचासीन अतिथियों का स्वागत कर विश्व जनसंख्या दिवस के सम्बंध में विभाग द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2016 से 23 जुलाई 2016 तक चलाये जा रहे जनसंख्या स्थितरता पखवाडे के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी गयी।
डाॅ नायक ने बताया कि जिले में पखवाडा अवधि में कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रचार प्रसार वाहन रवाना किये जा रहे है। जो अपने अपने क्षेत्र में परिवार कल्याणएवं दस्त नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार का कार्य करेगें।
जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए जन सहभागिता आवष्यक - कविता खत्री
समारोह की विशिष्ठ अतिथि नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता कैलाश खत्री ने कहा कि जन सहभागिता के माध्यम से ही सीमित परिवार की अवधारणा का पालन कर जनसंख्या वृद्धि को रोका जा सकता है । चिकित्सा विभाग के साथ-साथ सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें तो परिवार कल्याण कार्यक्रम के लक्ष्यों की पूर्ति की जा सकती है। उन्होने परिवार कल्याण कार्यक्रम की सफलता के सम्बंध में हर सभंव सहयोग देने की बात कही ।
प्रधान, पंचायत समिति, जैसलमेर अमरदीन फकीर ने पंचायत समिति जैसलमेर के परिवार कल्याण कार्यक्रम में जिले में प्रथम उपलब्धि अर्जित करने पर क्षैत्र के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया तथा उन्होने आगामी समय में होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों में पंचायती राज जन प्रतिनिधियों , आॅगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं आषा सहयोगिनीयों की अधिक भागीदारी सुनिष्चित करने की बात की।
परिवार कल्याण के क्षेत्र में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कार राषि के चैक वितरित
आयोजित कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2015-16 में परिवार कल्याण के क्षेत्र में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप राज्य सरकार द्वारा पंचायत समिति जैसलमेर को रूपये 4 लाख, प्रत्येक पंचायत समिति अधीन उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन ग्राम पंचायतों क्रमशः जैसलमेर अधीन नाचना, सम अधीन देवीकोट एवं सांकडा अधीन फलसूण्ड प्रत्येक को 1-1 लाख तथा चिकित्सा संस्थानों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली चिकित्सा संस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना को 1 लाख रूपये के चैक का पुरस्कार मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रदान किये गये। मंचासीन अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं आषा सहयोगिनीयों को ओ.आर.एस. पैकेट वितरित कर दस्त नियंत्रण पखवाडे का विधिवत शुभारम्भ कियार गया।
समारोह के अन्त में डाॅ. एम.डी.सोनी द्वारा पधारे हुए अथितियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समारोह का सफल मंच संचालन श्री शान्तिलाल शर्मा द्वारा किया गया। समारोह समापन पश्चात मुख्य अतिथि जिला प्रमुख अंजना मेधवाल , सभापति नगर परिषद जिला कलक्टर महोदय,द्वारा जैसलमेर एवं सम ब्लाॅक हेतु जनसंख्या स्थिरता पखवाडा के दौरान प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहनो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें