रविवार, 13 अक्टूबर 2013

भारतीय सीमा के करीब पाक का युद्धाभ्यास

भारतीय सीमा के करीब पाक का युद्धाभ्यास

जैसलमेर। पाकिस्तानी सेना के राजस्थान से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा से बीस-तीस किलोमीटर दूर युद्धाभ्यास करने के चलते सीमा पर तैनात भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सतर्कता बढ़ा दी है।

बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा शुरू किए गए सैन्य अभ्यास के बाद पाकिस्तान से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ हर तरह से मुस्तैद एवं सजग है और पाकिस्तानी सेना के अभ्यास को लेकर सतर्क हैं। पाकिस्तान गत चार अक्टूबर से सेना एवं वायु सेना की एक वृहद जोइन्ट वार गेम एक्सरसाइज कर रहा हैं। कोर लेवल के इस युद्धाभ्यास में चीन की मदद से तैयार किए गए अलखलिद टैंक के न केवल ट्रायल किए जा रहे है बल्कि नए सैन्य उपकरण के भी परीक्षण किए जा रहे हैं।

रक्षा सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सेना द्वारा राजस्थान के जैसलमेर, श्रीगंगानगर एवं बीकानेर जिलों से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार एक वृहद वार गेम एक्सरसाईज शरू की गई है। यह एकसरसाईज आगामी दिसम्बर तक चलेगी। पाकिस्तान द्वारा अपनी सामरिक ताकत को और मजबूत करने के लिये इस युद्धाभ्यास में सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए पाकिस्तान सेनाध्यक्ष जनरल कियानी ने भी गत चार अक्टूबर को हैदराबाद सीमा क्षेत्र के पांच कोर इलाके तथा छह अक्टूबर को भावलपुर के 31 कोर इलाके में पहुंच कर सेना की गतिविधियों का जायजा लिया तथा सैनिकों की हौसला अफजाई की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युद्धाभ्यास में पाकिस्तान सेना की कराची स्थित पांच कोर एवं मुल्तान की दो कोर तथा 12 इंüडिपेंडेट ब्रिगेड एवं 31 कोर के जवान हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना की मेकेनाइज एवं इंजीनीयरिंग रेजीमेंट भी इसमें शामिल हैं। पाकिस्तानी सैनिक युद्धाभ्यास के अलावा बंकर, मोर्चे एवं अन्य सामरिक क्षेत्र में साफ सफाई एवं मरम्मत का काम भी कर रहे हैं।

बाड़मेर जागो पार्टी के 5 प्रत्याशी घोषित




बाड़मेर 
जागो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मित्तल ने जयपुर में बाड़मेर जिले की 5 विधान सभाओं के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। बाड़मेर विधानसभा के उम्मीदवार लालचंद गोदारा, शिव विधानसभा के उम्मीदवार सवाईसिंह आरंग, बायतु विधानसभा के उम्मीदवार नारायणराम चाबा, पचपदरा विधानसभा के उम्मीदवार खरताराम कड़वासरा है। दो विधानसभा उम्मीदवार की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
दीपक मित्तल ने साफ कर दिया है कि पार्टी किसी भी उम्मीदवार को आर्थिक रूप से मदद नहीं करेगी जागो पार्टी चुनावी घोषणा पत्र के आधार पर चुनाव नहीं लड़ कर देश में आरक्षण, भ्रष्टाचार ,अपराध समाप्त करने के लिए चुनाव लड़ेगी। यह जानकारी जिलाध्यक्ष डॉ.रेवंतसिंह सोढ़ा ने दी है।

बाड़मेर उन्ड्खा गोलाई के सड़क हादसे में एक की मौत

बाड़मेर उन्ड्खा गोलाई के सड़क हादसे में एक की मौत 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय से चौहटन जाने वाली रोड पर स्थित उन्ड्खा गाँव की गोलाई के पास सड़क हादसे में एक जनने की मौत हो गयी। रविवार शाम करीब साढे छ बजे घटित इस हादसे की सूचना के बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंची मृतक की शिनाख्त नहीं हुई

विजयादशमी पर बाड़मेर में जला बुराई का रावण



विजयादशमी पर बाड़मेर में जला बुराई का रावण

बाड़मेर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा आज मनाया जा रहा है. आज नवरात्र का आखिरी दिन भी है. इस मौके पर देश भर में जगह जगह रावण दहन किया जा रहा है. बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में रविवार शाम छ बजे र रावण ,और मेघनाद के लम्बे पुतले बने गए थे जिसे भगवन राम ने तीर चला कर जलाया। 
जिला कलेक्टर ने भगवान् राम की आरती की। राम लीला कमिटी ने शोभा यात्रा के साथ स्टेडियम में प्रवेश कर रावन और मेघनाद के पुतलो का दहन किया ,इस अवसर पर नगर परिषद् द्वारा आकर्षक आतिशबाजी भी की गई ,बुराई पर अछे का प्रतीक रावण धूं धूं कर चंद सेकंडो में धरासायी हो गया।

राम-रावण दल के बीच कुप्पी युद्ध 14 को

राम-रावण दल के बीच कुप्पी युद्ध 14 को

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में दाराशिकोह द्वारा बसाया गए दारानगर में दशहरे पर राम-रावण दल के बीच होने वाले कु प्पी युद्ध को देखने के लिए भारी जन सैलाब उमड़ा। दारानगर का दशहरा 234 वर्ष पूरे कर चुका है और यहां मनाए जाने वाला दशहरा अपनी मौलिकता के लिए प्रसिद्ध है।

यहां की खास बात यह है कि दशमी और एकादशी को बैरिकेटिगं करके युद्ध भूमि को पूरी तरह घेर दिया जाता है। जब राम रावण दल की सेना युद्ध भूमि में मोर्चा संभालते हैं तो राम-रावण का युद्ध सजीव हो उठता है। इसे देखने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से लोग आते हैं। राम दल के लोग गेरूआ वस्त्र पहनते हैं, जब कि रावण दल के लोग काले वस्त्र धारण करते हैं।

इस बार दारानगर में कुप्पी युद्ध 14 तथा 15 अक्टूबर को होगा। पहले दिन दोनों सेनाओं के बीच चार युद्ध होगें और दूसरे दिन तीन युद्ध। मेला संरक्षक अवध नारायण ने बताया कि राम-रावण युद्ध में सैनिकों द्वारा घडे की आकार की प्लास्टिक कुप्पी बनी रहती है। इन्ही कुप्पियों से सैनिक घामासान युद्ध करते है।

उन्होंने बताया कि पहले यही कुप्पी खाल से बनी रहती थी जिसका वजन एक किलो का होता था। लेकिन अब प्लास्टिक की कुप्पी का प्रयोग होता है। इस युद्ध में डंडा, गदा और थप्पड से प्रहार करना वर्जित है। केवल प्लास्टिक की बनी कुप्पी से युद्ध होता है।

सेक्स न कर पाने को जीन्स में लगाया ताला

सेक्स न कर पाने को जीन्स में लगाया ताला
मेक्सिको। एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के वफादार बने रहने के लिए उसकी जीन्स में ही ताला लगा दिया।

40 साल के ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी 25 साल की गर्लफ्रेंड की जीन्स में जबरन एक ताला लगा दिया, जिससे वो किसी और के साथ सेक्स न कर सके।

ताला लगाने के बाद लड़की को काफी तकलीफ हुई। वह टॉयलेट भी नहीं जा पाई और उसे दर्द भी होने लगा। इसके बाद हारकार वह शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास पहुंची।

उसने बताया कि उसका ब्वॉयफ्रेंड उसके साथ कई सालों से ऎसा करता आ रहा है। उसने उसे धमकी भी दे रखी है कि यदि वह इस बारे में किसी को बताएगी तो वो उसे काट डालेगा। इसी डर से उसने इसकी कभी शिकायत दर्ज नहीं कराई।

अब लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने उस आदमी को हिरासत में ले लिया है। लेकिन लड़की ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराने से मना कर दिया।

जिसके बाद पुलिस को उसे छोड़ना पड़ा। हालांकि उसने लिखकर दिया कि वह आगे कभी वो ऎसा नहीं करेगा।

गैर जात में शादी,लड़की को करा न्यूड

गैर जात में शादी,लड़की को करा न्यूड

ठाणे। गैर जात के प्रेमी से शादी करने वाली एक लड़की को न केवल जाति से बाहर कर दिया गया बल्कि ससुरालवालों ने उसका सिर मुंड कर कथित रूप से न्यूड कर दिया।

ठाणे जिला के शाहपुर तालुका के एक गांव की 19 वर्षीय इस लड़की दोष इतना सा था कि उसने गैर जात में अपने प्रेमी से शादी कर ली। लड़की ने पडघा पुलिस स्टेशन दो रिपोर्ट में बताया कि उसके ससुरालवाले ने उसे नंगा कर दिया तथा सिर मुंड दिया और बुरी तरह पीटा। ससुरालवाले नहीं चाहते थे कि उनका बेटा योगेश उस लड़की से शादी करे।

पीडिता ने बताया कि ठाणे जिले के भिवंडी शहर के एक गोदाम में काम करने के दौरान योगेश से उसकी जान-पहचान हुई थी। अपने परिवार के विरोध के बावजूद पीडिता और लड़के ने इस वष्ाü मई में शादी कर ली और भिवंडी तालुका में दाबाढे के पाली गांव में अपने अभिभावकों के घर में रहने लगे।

30 अगस्त को जब युगल लड़की के घर लौट रहा था तो योगेश के परिजन जबरदस्ती उसे अपने घर ले गए। घर के दरवाजे पर दोनों को बांध दिया और लड़की को निर्वस्त्र कर उसके सिर को मुंड दिया गया। इस बारे में मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

शिकायत में यह भी बताया गया है कि जब लड़की को पीडित किया जा रहा था तब योगेश के एक भाई ने मोबाइल फोन से उनकी तस्वीरें भी खींची थी। बाद में गांव के सरपंच संतोष्ा पाटिल ने लड़की को बचाया और दोनों को पडघा पुलिस स्टेशन पहुंचाया।

शिव विधानसभा क्षेत्र ..उम्मीदवारों के नाम की मगजमारी ,कौन हें शिव के उम्मीदवार


चुनावी रणभेरी २०१३। । बाड़मेर शिव विधानसभा क्षेत्र 

दोनों दलों में उम्मीदवारों के नाम की मगजमारी ,कौन हें शिव के उम्मीदवार 

शिव के नतीजे सांसद नतीजे करेंगे 
अल्पसंख्यको का भाजपा में झुकाव चुनाव दिलचस्प बनाएगा 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर की सीमावर्ती शिव विधानसभा मोजुद समय में सर्वाधिक चर्चित सीट हो गई हें। भाजपा और कांग्रेस हर हाल में सीट जीतना चाहते हें इसी को उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने में मगजमारी करनी पड़ रही हें ,वर्तमान में कांग्रेस के खान विधायक हें और उन्हें सरकार में मंत्री पद हासिल हें। अपने अनर्गल बयानों को लेकर हमेशा चर्चित रहने वाले खान को पहली मर्तबा अल्पसंख्यक दिग्गज नेता स्वर्गीय अब्दुल हादी परिवार से कड़ी चुनौती दावेदारी को लेकर मिली हें। गत चुनावो में अमिन खान अंतिम चुनाव बता कर लड़ा था जिसमे लोगो ने दिल खोलकर उन्हें समर्थन देकर जिताया। सरकार में उन्हें अल्पसंख्यक और ग्रामीण मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग देकर मंत्री बनाया। मगर तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल टिपणी कर विवादों में फंसे और उन्हें इस्तीफा देना पडा। साल बाद उन्हें वापस मंत्री मंडल में शामिल किया। इसके बाद विवादास्पद बयान आते ,रहे बार अब्दुल हादी की पुत्र वधु शम्मा खान जो की चौहटन की प्रधान हें ने शिव से अपनी सशक्त दावेदारी पेश कर अमिन के सामने संकट खडा कर दिया। शम्मा खान को बाड़मेर के दिग्गज जाट नेताओ का समर्थन हासिल हें। 

पढ़ी लिखी होने के साथ राजनितिक अनुभव उन्हें अमिन से आगे रखता हें , शमा युवा और महिला हें इसका फायदा भी मिल सकता हें। शमा ने कांग्रेस में उच्च स्तर पर अपनी पेठ जमाई हें। अमिन खान चार बार शिव से विधायक रहे मगर लगातार दो बार चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हो पाए। विगत विधानसभा चुनावो के बाद हुए लोक सभा चुनावो में कांग्रेस उम्मीदवार शिव से पिछड़ गए थे। कांग्रेस जिसको भी टिकट देगी भितरघात जरुर होगा। इधर भाजपा में पूर्व विधायक डॉ जालम सिंह रावलोत टिकट के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हें। चुनाव हारने के बाद भी रावलोत क्षेत्र की जनता से जुड़े रहे यह उनको टिकट दिलाने में सहायक सिद्ध हो सकती हें। अपने विधायकी कार्यकाल में जालम सिंह ने शिव में विकास खूब कराया।

मगर जालम सिंह का पार्टी में विरोध हें। शिव में तेरह अन्य दावेदार हें जिसमे राजेंद्र सिंह भियांड ,मुराद अली म्रेहर ,हरी सिंह सोढा ,रूप सिंह ,स्वरुप सिंह ,प्रमुख हें। इन लोगो ने वसुंधरा राजे को जालम सिंह के अलावा किसी को टिकट देने की मांग की। थी वसुंधरा राजे अल्पसंख्यको को भाजपा से जोड़ने के लिए सियासी दांव खेल सकती हें। पहली बार अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतार मुसलमानों को रिझाने की पहल से इंकार नहीं किया सकता। मुराद अली मेहर सशक्त दावेदार हें। हालांकि शिव में मुस्लिमो का बड़ी तादाद में भाजपा के जुड़ना अमिन खान के लिए सिरदर्द साबित हो रहा हें।इतना ही नहीं अमिन खान के गाँव के कई लोग भाजपा का दामन थाम चुके हें। जो अमिन के लिए बड़ा झटका था। 

जालम सिंह रावलोत को स्वयं सेवक संघ का उम्मीदवार माना जाता हें ,जालम सिंह की कांग्रेस नेताओ से नजदीकियों की खबरों से संघ नाराज़ चल रहा हें। भाजपा प्रदेश अध्यक्षा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विश्वास पात्रो की सूचि से जालम सिंह बाहर हें। भाजपा के पास विकल्प नहीं हें। कांग्रेस और भाजपा नए दावेदारों पर दांव लगाने के इच्छुक हें मगर दोनों जीत के प्रति आश्वस्त नहीं हें। इसीलिए कांग्रेस और भाजपा दोनों को उतार दे तो कोई आश्चर्य नहीं। यह संभावना भी प्रबल हें की दो नए चहरे उतारे। 

शिव में भाजपा की टिकट उसी को मिलेगी जो पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह चाहेंगे। वसुंधरा राजे ने शिव की टिकट मानवेन्द्र सिंह पर छोड़ दी हें। वहीं अमिन खान का प्रयास हें खुद की टिकट कटे तो जिला अध्यक्ष फ़तेह खान या उनके पुत्र शेर खान को टिकट दी जाए। अमिन खान की बाड़मेर के जाट नेताओ से दुरी उन्हें भारी पड सकती हें। 

शिव विधानसभा में 470 गाँव ,74 ग्राम पंचायते ,8 राजस्व मंडल और 74 पटवार मंडल शामिल हें। चौहटन का बिजराड राजस्व वृत्त शिव में शामिल हें 

अब तक हुए दस विधानसभा चुनावो में कांग्रेस छह बार ,भाजपा दो बार ,जनता पार्टी दो बार जीती हें। 

समीकरण जातिगत। .शिव विधानसभा में मुस्लिम मेघवाल जात गठबंधन कांग्रेस के साथ रहा हें ,राजपूत और अन्य समाज भाजपा के साथ। शिव में 53000 मुसलमान ,34000 अनुसूचित जाति 20000 रावना राजपूत ,22000 राजपूत ,28000 जाट ,10000 अनुसूचित जन जाति ,8000 कुम्हार ,5000 पुरोहित 4000 चारण प्रमुख मतदाता हें। 


--

जैसलमेर का ऐतिहासिक दिन विजय दशमी

जैसलमेर का ऐतिहासिक दिन विजय दशमी 


लीलू सिंह भाटी बड्डा -- 


जैसलमेर के लिय आज दिन बड़ा ख़ुशी का दिन है ! विजयदशमी के दिन जैसलमेर के महारावल गड़सी जी १३७७ विक्रम संवत में थे ! मुगलकाल था मुगलों ने जैसलमेर पर आक्रमण कर दिया ! दिल्ली का मुग़ल शासक
मुम्म्ह्द बिन तुगलक था ! जैसलमेर की किले आक्रमण कर के विजय प्राप्त कर ली मुगलों ने ! बाद में मुग़ल शासक ने गडसी जी दिल्ली आने के ली
ख़त लिखा ! गड्सी जी के साथ श्री पनराज लूणकरण जी दिल्ली गये !
तब मुग़ल शासक ने गड्सी जी से कहा की आपसे और आपके साथियों से
में तीन सर्ते रखता हु अगर आप जीत गए ! तो जैसलमेर की किले की चाबियों वापस दी जाएगी ! तब गड्सी जी ने योध्दा श्री पनराज जी बात की
श्री पनराज ने कहा की मातर भूमि की रक्षा करना हमारा धर्म है ! गड्सी जी ने मुग़ल शासक मुम्म्ह्द बिन तुगलक कह दिया हमें आपकी सर्ते मजूर
है पहली सर्त - इक़ा पठान नाम के पहलवान से बल युध्द करना होगा ! श्री पनराज से कहा गया !श्री पनराज ने इका पठान पहलवान बल युध्द में
पसाद दिया हाथ तोड़ दी गए श्री पनराज ने दूसरी सर्त - बलवान हाथी गेट पर था कोई भी व्यक्ति गेटके से अन्दर जिन्दा नही गुस सकता ! उस मर देता था ! यह भी सर्त श्री पनराज ने पूरी की हाथी की सुण्ड पकड़ मार गिरा श्री पनराज जी ने तीसरी सर्त -महारावल गड्सी जी के सामने रखी उसमे हाथी खड़ा उसमे लोह के सरियों से बीधा हुआ था एक़ ही जटके में करना होगा ! महारावल जी यह सर्त पुरी कर दी ! मुग़ल शासक ने कहा ऐसे योध्दा
मैंने कही नही देखा ! गडसी जी से कहा आपको क्या चाहिय वह मांगों वह मिलेगा ! महारावल गडसी जी मुह्जे कुछ नही चाहिय मुह्जे केवल मेरी मातर भूमि चाहिय तब मुग़ल शासक ने प्रसन्नता पूर्वक जैसलमेर की किले चाबियों सोप दी गयी है ! उस दिन विजय दशमी का दिन था ! जैसलमेर के इतिहास का अहम् है श्री पनराज को महारावल जी प्रसन्न होकर भूर्ज दिया सुनली डूंगर पर जन्हा गौ मातर भूमि रक्षक जुन्झार श्री पनराज देवस्थान है ! विजयदशमी के दिन दोनों वीरो की पूजा -अर्चना की जाती है ! जय जैसान जय जैसान जय माँ स्वन्गिया

विजय दशमी पर मोदी ने की गन और तलवारों की पूजा

अहमदाबाद। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विजय दशमी के मौके पर रविवार को पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में शस्त्र पूजा की। आधिकारिक रिलीज में बताया गया कि नौ दिन के उपवास के बाद मोदी ने हर साल की तरह इस बार भी अपने घर पर शस्त्र पूजा की। विजय दशमी पर मोदी ने की गन और तलवारों की पूजा
राज्य सूचना विभाग की ओर से जारी फोटो में मोदी को तलवारों और बंदूकों की पूजा करते हुए दिखाया गया है। मोदी ने शस्त्र पूजा के लए अपनी सुरक्षा में लगे पुलिस और सुरक्षा कर्मियों से हथियार पूजा के लिए रखवाए। पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने भी शस्त्र पूजा की। इससे पहले मोदी ने टि्वट कर देशवासियों को विजय दशमी की शुभकामनाएं दी।


विजय दशमी पर मोदी ने की गन और तलवारों की पूजा

पत्नी को पति से ज्यादा घोड़ा है पसंद!



रियाद। ये जरा सुनने में ही अजीब सा लगता है कि पत्नी का पति से तलाक लेने का कारण क्या घोड़ा भी हो सकता है। लेकिन ये सच है, और एक महिला को घोड़ा इतना पसंद आया है कि पति-पत्नी के बीच तलाक तक हो गया।
दरअसल यह वाकया सऊदी अरब का है कि जहां एक महिला को अरबी घोड़ा इतना भाया गया की उसें चूम लिया और चूमते हुए फोटो खिंचवाकर सोशल नेटवर्क पर डाल दिया।

इसके बाद होना क्या था? बस...जैसे ही इस महिला के पति ने फोटो देखो तो वो जलन और गुस्से में पागल हो गया। उसने अपनी पत्नी को तलाक तक दे डाला। ा घोड़े के प्यार में पागल पत्नि ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी बल्कि तलाक कबूल कर लिया।

हालांकी घोड़े को चूमने के बारे में इस महिला से पूछा गया तो उसका कहना था कि उसें अपने किए पर कोई कोई अफसोस नहीं। अगर उसके पति ने उसें तलाक दे दिया तो भी कोई बात नहीं, क्योंकि वो यह नहीं समझ सकता कि घोड़े और आदमी के बीच अंतर क्या हैं।

इस गांव में नहीं जन्मा कोई बच्चा



मदुरै। इस दुनिया में एक ऎसा गांव भी है जहां आज तक कोई बच्चा पैदा ही नहीं हुआ। यह जरा सोचने में ही अटपटा लगता है, लेकिन ऎसा होने के बावजूद भी यह गांव इंसानों से भरापूरा है।
यह अनोखा गांव जिसमें आज तक किसी बच्चे के पैदा होने की कोई खबर नहीं, भारत में ही है। इस अनोखे गांव का नाम है मीनाक्षीपुरम जो मदुरै में सीरूमलाई की पहाडियों में बसा है।

दरअसल इस गांव में एक भी बच्चे के जन्म न लेने के पीछे कोई बीमारी, प्रकोप या कोई और कारण नहीं बल्कि असुविधा है। क्योंकि यह गांव पहाडी पर बसा हुआ है और महिलाओं की डिलीवरी के समय उन्हें अस्पताल ले जाना बहुत ही मुश्किल होता है।

इसी दुख के कारण यहां के लोग गर्भवती महिलाओं को प्रेगनेंसी का 7वां महिना लगते ही मैदानी इलाकों में भेज देते हैं ताकी बच्चे के जन्म के वक्त जरूरत पड़ने पर अस्पताल या अन्य सुविधाजनक जगह पर ले जाया जा सके।

मीनाक्षीपुरम गांव वालों के मुताबिक इस घड़ी में या तो वो लोग मैदानी इलाको में रह रहे अपने रिश्तेदारों के घर पर रहते हैं या फिर मकान किराए पर लेकर रहते हैं। ये लोग वापस तब ही लौटते हैं जब बच्चा पैदा होकर 1 महिने का हो जाए।

मध्‍य प्रदेश: रतनगढ़ मंदिर में भगदड़, 24 मरे



भोपाल. मध्‍य प्रदेश के दतिया जिले स्थित रतनगढ़ मंदिर में भगदड़ मचने से 24 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 200 से ज्‍यादा लोगों के घायल होने की खबर है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है।
मध्‍य प्रदेश: रतनगढ़ मंदिर में भगदड़, 24 मरे
घटना रविवार सुबह नौ बजे की है जब देवी मंदिर पर बने एक पुल से टकराकर एक ट्रैक्टर पानी में जा गिरा। इससे घबराए लोगों ने अपनी जान बचाकर भागना शुरू कर दिया। उधर, भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे घबराए कुछ लोग सिंध नदी में कूद गए तो कुछ लोग भीड़ का हिस्सा बनकर भागने की कोशिश करते रहे। इस हादसे के दौरान पुल का एक हिस्सा नदी में जा गिरा और कुछ अन्य लोग भी पानी में गिर गए। देखते ही देखते मंदिर में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए और भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। फिलहाल सभी वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

सूत्रों ने कहा कि नवरात्रि और दशहरे की वजह से मंदिर के दर्शनों के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची थी। पुल पर काफी भीड़ होने के कारण पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने का प्रयास किया। इस बीच पुल की रेलिंग टूटने के कारण लोगों के नदी में गिरने की सूचना आई है। सूत्रों ने कहा कि नदी में काफी पानी होने के कारण गोतोखोरों और अन्य ग्रामीणों को वहां बुलाया गया है। गौरतलब है कि इसी स्थान पर पांच साल पहले भी भगदड़ की घटना हुई थी। इसमें कई लोगों की जानें गई थी।

शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है, 'अभी रतनगढ़ माता के मंदिर जाने वाले पुल पर हुई भगदड़ के बारे में सुन कर बड़ा दुख हुआ। मेरा सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि संयम बनाए रखें।'

बाड़मेर चुनाव रणभेरी 2013 राजनितिक शख्शियत बाड़मेर के कद्दावर जाट नेता कर्नल सोनाराम चौधरी जीवन परिचय

बाड़मेर चुनाव रणभेरी 2013 राजनितिक शख्शियत बाड़मेर के कद्दावर जाट नेता कर्नल सोनाराम चौधरी जीवन परिचय


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले की राजनीती करना बेहद कठिन और दुष्कर हें। बाड़मेर की राजनीती में कर्नल सोनाराम चौधरी ने जब प्रवेश किया उस वक्त जिले में राजीनीतिक जागरूकता का आभाव था ,कर्नल जैसलेर के श्री मोहनगढ़ निवासी हें ,जाजिया जैसलमेर में उनके खेत खलिहान भी हें। सोनाराम बाड़मेर से एक ध्रुव तारे के सामान उदयीमान हुए। लगातार तीन संसदीय चुनाव बाड़मेर से लदे ,तीनो मर्तबा उन्हें शानदार जीत मिली ,चौथी बार वे मानवेन्द्र सिंह से पौने तीन लाख मतों से पराजित हो गए थे। तेहरवीं विधानसभा में नवगठित बायतु विधानसभा से विधायक चुने गए। बाड़मेर जिले की राजनीती में कर्नल सोनाराम का अहम् योगदान हें। दबंग और बेबाक नेता के रूप में देश भर में कर्नल चर्चित हें
जीवन परिचय कर्नल का जन्म जैसलमेर जिले के श्री मोहनगढ़ कसबे में श्री उदाराम चौधरी के घर हुआ। उनकी माता का नाम श्रीमती रतनी बाई था। कर्नल की प्रारंभिक शिक्षा मोहनगढ़ और जैसलमेर में हुई। वाही बाद में वे उच्च अध्ययन के लिए गए जहां उन्होंने यु के कोलेग से शिक्षा प्राप्त की बाद में उन्होंने इंजीनियरिंग की। उनोने एम् ई एस में नौकरी की। कर्नल रेंक का सफ़र तय किया ,इस दौरान उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध में भी भाग लिया। नौकरी में रहते हुए उन्होंने स्थानीय बेरोजगारों को खूब नौकरियाँ दिलाई ,समाज सेवा के क्षेत्र में भी उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया परिवार। उनकी धर्म पत्नी श्रीमती विमल चौधरी ,पुत्र रमण चौधरीउनके पुत्र पेशे से चिकित्सक थे बाद में वे भी राजनीती में आ गए ,वर्तमान में वे कांग्रेस के सक्रीय कार्यकर्त्ता हें



राजनितिक सफ़र अपने सद्व्यवहार से हर समाज वर्ग में वे काफी लोक प्रिय रहे इसी लोक प्रियता के आधार पर सेवानिवृति के बाद राजनीती में रुख किया। अखिल भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस की सदस्यता ली। तथा बाड़मेर जैसलमेर से उन्होंने अपना पहला लोक सभा चुनाव लड़ा उन्होंने पहला लोक सभा चुनाव 1996 में लड़ा। इन चुनावो में उन्होंने अपने निकटतम प्रत्विद्वंदी भाजपा के जोगराज सिंह राजपुरोहित को ६४६६६ मतों से हराकर सांसद बन लोकसभा पहुंचे ,बाद में अगला चुनाव मध्यावधि हुआ जिसमे 1998 में उन्होंने भाजपा के लोकेन्द्र सिंह कालवी को ८५५४० मतों से हराया तथा लगता दूसरी बार लोक सभा में पहुंचे। तीसरे लोक सभा चुनावो में उनके सामने मानवेन्द्र सिंह खड़े हुए ,इन चुनावो में भी उन्होंने मानवेन्द्र सिंह को ३२१४० मतों से पराजित किया। चौथे चुनाव में मानवेन्द्र सिंह से कर्नल २७११८८ मतों से शिकश्त खा बेठे ,बाद में वे २००८ में नव सर्जित विधानसभा बायतु से विधानसभा का चुनाव लदे जिसमे उन्होंने भाजपा के चौधरी को तीस हज़ार से अधिक मतों से हराया ,विधायक बने।


पद जिन पर रहे 1996 11 वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित,1996-97 सदस्य, सलाहकार समिति, ग्रामीण क्षेत्रों और रोजगार मंत्रालय,1996-98 सदस्य, रक्षा संबंधी समिति,1997-98 सदस्य, सलाहकार समिति, रेल मंत्रालय,1998 के 12 वीं लोकसभा (2 पद) के लिए पुन: निर्वाचित
सदस्य, कार्यकारी समिति, कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी),1998-99 सदस्य, रक्षा संबंधी समिति और इसके उप समिति मैं
सदस्य, सदन समिति
सदस्य, सलाहकार समिति, रेल मंत्रालय,1999 13 वीं लोकसभा (3 पद) के लिए पुन: निर्वाचित,1999-2000 सदस्य, रक्षा संबंधी समिति ,सदस्य, सदन समिति,2000 के बाद सदस्य, सलाहकार समिति, संचार मंत्रालय
विशेष आमंत्रित, सलाहकार समिति, रेल मंत्रालय


सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों

इंटर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित किया और अध्यक्षता करने का अवसर मिला
की गतिविधियों में लिया गहरी रुचि, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में उनमें से कई पर
विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, बच्चों, विकलांग और वृद्ध के लिए काम कर रहा है, नियमित
ऐसे CRY जैसी संस्थाओं को दाता, कृषि विकास में गहरी रुचि ले लिया है और
जैसलमेर, बाड़मेर के लिए इंदिरा गांधी नहर के निर्माण के बाद किसानों के उत्थान

विशेष रूचियाँ

फोटोग्राफी और यात्रा, देश की पूरी लंबाई और चौड़ाई तय

पसंदीदा प्रमोद और मनोरंजन

गोल्फ बजाना, तैराकी, फोटोग्राफी, भारतीय शास्त्रीय संगीत, पढ़ने (कविता और गैर फिक्शन)

खेल और क्लब

स्कूल के दिनों 1960-61 और 1961-62 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित, गोल्फ में भाग लिया
चैंपियनशिप और इंटर सर्विस टूर्नामेंट में ट्राफियां जीती, सदस्य, (मैं) आर्मी गोल्फ कोर्स,
दिल्ली कैंट,. और (ii) वायु सेना के गोल्फ कोर्स, नई दिल्ली

देशों का दौरा

हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड

अन्य जानकारी

राष्ट्रपति, इंजीनियरिंग कॉलेज, जोधपुर, 1966-67; संस्थान द्वारा फैलोशिप दी
इंजीनियर्स (इंडिया), कप्तान, इंजीनियर्स में प्लाटून कमांडर और फील्ड कंपनी कमांडर
रेजिमेंट, 1969-76, मेजर, गैरीसन इंजीनियर और कर्मचारी अधिकारी, 1977-85, लेफ्टिनेंट कर्नल,
स्टाफ आफिसर, सेना मुख्यालय, नई दिल्ली, 1985-1988 में ग्रेड मैं, सीमा सड़क के कर्नल, कमांडर
टास्क फोर्स, अरुणाचल प्रदेश, 1988-1990, कर्नल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, बंगलौर और
जोधपुर, 1991-1994, (कोर के सशस्त्र बलों में बकाया और चुनौतीपूर्ण कार्यकाल था
इंजीनियर्स); विभिन्न राज्यों / क्षेत्रों अर्थात में 28 साल के लिए सेवा की. जम्मू और कश्मीर, उत्तर पूर्व,
डेजर्ट एरिया, दक्षिण भारत और दिल्ली की राष्ट्रपति से विशिष्ट सेवा मेडल (वीएसएम) के प्राप्तकर्ता
भारत और वायु सेना के आर्मी स्टाफ और मुख्यमंत्री के चीफ से दो प्रशस्तियां, अध्यक्ष, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के सदस्य, रक्षा सेवा

एयर होस्टेस से रेप, मकान मालिक गिरफ्तार




गुड़गांव।। पालम विहार की एक पॉश सोसायटी में किराये के फ्लैट मेें रहने वाली एक एयर होस्टेस के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोप फ्लैट मालिक पर ही है। वह पेशे से सीए है। उसकी पत्नी पर भी साजिश में शामिल होने व मारपीट करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी पर रेप करने व उसकी पत्नी पर मारपीट व साजिश रचने का केस दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया। आरोपी की पत्नी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

देश की एक नामी प्राइवेट एयरलाइंस में काम करने वाली 29 वर्षीय एयर होस्टेस पालम विहार की एक सोसायटी में पिछले पांच साल से एक फ्लैट में किराये पर रहती है। शुक्रवार रात पालम विहार थाना पुलिस को दी शिकायत में एयर होस्टेस ने कहा कि उसके फ्लैट मालिक ने उसके साथ कई बार रेप किया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इस पूरी वारदात में आरोपी की पत्नी भी शामिल है। आरोपी मानेसर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में सीए है। उसकी उम्र 48 साल है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप व उसकी पत्नी के खिलाफ मारपीट व साजिश रचने का केस दर्ज कर लिया। पालम विहार थाना के एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी सीए को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।