रविवार, 13 अक्टूबर 2013

भारतीय सीमा के करीब पाक का युद्धाभ्यास

भारतीय सीमा के करीब पाक का युद्धाभ्यास

जैसलमेर। पाकिस्तानी सेना के राजस्थान से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा से बीस-तीस किलोमीटर दूर युद्धाभ्यास करने के चलते सीमा पर तैनात भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सतर्कता बढ़ा दी है।

बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा शुरू किए गए सैन्य अभ्यास के बाद पाकिस्तान से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ हर तरह से मुस्तैद एवं सजग है और पाकिस्तानी सेना के अभ्यास को लेकर सतर्क हैं। पाकिस्तान गत चार अक्टूबर से सेना एवं वायु सेना की एक वृहद जोइन्ट वार गेम एक्सरसाइज कर रहा हैं। कोर लेवल के इस युद्धाभ्यास में चीन की मदद से तैयार किए गए अलखलिद टैंक के न केवल ट्रायल किए जा रहे है बल्कि नए सैन्य उपकरण के भी परीक्षण किए जा रहे हैं।

रक्षा सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सेना द्वारा राजस्थान के जैसलमेर, श्रीगंगानगर एवं बीकानेर जिलों से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार एक वृहद वार गेम एक्सरसाईज शरू की गई है। यह एकसरसाईज आगामी दिसम्बर तक चलेगी। पाकिस्तान द्वारा अपनी सामरिक ताकत को और मजबूत करने के लिये इस युद्धाभ्यास में सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए पाकिस्तान सेनाध्यक्ष जनरल कियानी ने भी गत चार अक्टूबर को हैदराबाद सीमा क्षेत्र के पांच कोर इलाके तथा छह अक्टूबर को भावलपुर के 31 कोर इलाके में पहुंच कर सेना की गतिविधियों का जायजा लिया तथा सैनिकों की हौसला अफजाई की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युद्धाभ्यास में पाकिस्तान सेना की कराची स्थित पांच कोर एवं मुल्तान की दो कोर तथा 12 इंüडिपेंडेट ब्रिगेड एवं 31 कोर के जवान हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना की मेकेनाइज एवं इंजीनीयरिंग रेजीमेंट भी इसमें शामिल हैं। पाकिस्तानी सैनिक युद्धाभ्यास के अलावा बंकर, मोर्चे एवं अन्य सामरिक क्षेत्र में साफ सफाई एवं मरम्मत का काम भी कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें