रविवार, 13 अक्टूबर 2013

पत्नी को पति से ज्यादा घोड़ा है पसंद!



रियाद। ये जरा सुनने में ही अजीब सा लगता है कि पत्नी का पति से तलाक लेने का कारण क्या घोड़ा भी हो सकता है। लेकिन ये सच है, और एक महिला को घोड़ा इतना पसंद आया है कि पति-पत्नी के बीच तलाक तक हो गया।
दरअसल यह वाकया सऊदी अरब का है कि जहां एक महिला को अरबी घोड़ा इतना भाया गया की उसें चूम लिया और चूमते हुए फोटो खिंचवाकर सोशल नेटवर्क पर डाल दिया।

इसके बाद होना क्या था? बस...जैसे ही इस महिला के पति ने फोटो देखो तो वो जलन और गुस्से में पागल हो गया। उसने अपनी पत्नी को तलाक तक दे डाला। ा घोड़े के प्यार में पागल पत्नि ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी बल्कि तलाक कबूल कर लिया।

हालांकी घोड़े को चूमने के बारे में इस महिला से पूछा गया तो उसका कहना था कि उसें अपने किए पर कोई कोई अफसोस नहीं। अगर उसके पति ने उसें तलाक दे दिया तो भी कोई बात नहीं, क्योंकि वो यह नहीं समझ सकता कि घोड़े और आदमी के बीच अंतर क्या हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें