रविवार, 13 अक्तूबर 2013

इस गांव में नहीं जन्मा कोई बच्चा



मदुरै। इस दुनिया में एक ऎसा गांव भी है जहां आज तक कोई बच्चा पैदा ही नहीं हुआ। यह जरा सोचने में ही अटपटा लगता है, लेकिन ऎसा होने के बावजूद भी यह गांव इंसानों से भरापूरा है।
यह अनोखा गांव जिसमें आज तक किसी बच्चे के पैदा होने की कोई खबर नहीं, भारत में ही है। इस अनोखे गांव का नाम है मीनाक्षीपुरम जो मदुरै में सीरूमलाई की पहाडियों में बसा है।

दरअसल इस गांव में एक भी बच्चे के जन्म न लेने के पीछे कोई बीमारी, प्रकोप या कोई और कारण नहीं बल्कि असुविधा है। क्योंकि यह गांव पहाडी पर बसा हुआ है और महिलाओं की डिलीवरी के समय उन्हें अस्पताल ले जाना बहुत ही मुश्किल होता है।

इसी दुख के कारण यहां के लोग गर्भवती महिलाओं को प्रेगनेंसी का 7वां महिना लगते ही मैदानी इलाकों में भेज देते हैं ताकी बच्चे के जन्म के वक्त जरूरत पड़ने पर अस्पताल या अन्य सुविधाजनक जगह पर ले जाया जा सके।

मीनाक्षीपुरम गांव वालों के मुताबिक इस घड़ी में या तो वो लोग मैदानी इलाको में रह रहे अपने रिश्तेदारों के घर पर रहते हैं या फिर मकान किराए पर लेकर रहते हैं। ये लोग वापस तब ही लौटते हैं जब बच्चा पैदा होकर 1 महिने का हो जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें