रविवार, 13 अक्तूबर 2013

मध्‍य प्रदेश: रतनगढ़ मंदिर में भगदड़, 24 मरे



भोपाल. मध्‍य प्रदेश के दतिया जिले स्थित रतनगढ़ मंदिर में भगदड़ मचने से 24 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 200 से ज्‍यादा लोगों के घायल होने की खबर है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है।
मध्‍य प्रदेश: रतनगढ़ मंदिर में भगदड़, 24 मरे
घटना रविवार सुबह नौ बजे की है जब देवी मंदिर पर बने एक पुल से टकराकर एक ट्रैक्टर पानी में जा गिरा। इससे घबराए लोगों ने अपनी जान बचाकर भागना शुरू कर दिया। उधर, भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे घबराए कुछ लोग सिंध नदी में कूद गए तो कुछ लोग भीड़ का हिस्सा बनकर भागने की कोशिश करते रहे। इस हादसे के दौरान पुल का एक हिस्सा नदी में जा गिरा और कुछ अन्य लोग भी पानी में गिर गए। देखते ही देखते मंदिर में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए और भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। फिलहाल सभी वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

सूत्रों ने कहा कि नवरात्रि और दशहरे की वजह से मंदिर के दर्शनों के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची थी। पुल पर काफी भीड़ होने के कारण पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने का प्रयास किया। इस बीच पुल की रेलिंग टूटने के कारण लोगों के नदी में गिरने की सूचना आई है। सूत्रों ने कहा कि नदी में काफी पानी होने के कारण गोतोखोरों और अन्य ग्रामीणों को वहां बुलाया गया है। गौरतलब है कि इसी स्थान पर पांच साल पहले भी भगदड़ की घटना हुई थी। इसमें कई लोगों की जानें गई थी।

शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है, 'अभी रतनगढ़ माता के मंदिर जाने वाले पुल पर हुई भगदड़ के बारे में सुन कर बड़ा दुख हुआ। मेरा सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि संयम बनाए रखें।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें