रविवार, 13 अक्तूबर 2013

विजयादशमी पर बाड़मेर में जला बुराई का रावण



विजयादशमी पर बाड़मेर में जला बुराई का रावण

बाड़मेर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा आज मनाया जा रहा है. आज नवरात्र का आखिरी दिन भी है. इस मौके पर देश भर में जगह जगह रावण दहन किया जा रहा है. बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में रविवार शाम छ बजे र रावण ,और मेघनाद के लम्बे पुतले बने गए थे जिसे भगवन राम ने तीर चला कर जलाया। 
जिला कलेक्टर ने भगवान् राम की आरती की। राम लीला कमिटी ने शोभा यात्रा के साथ स्टेडियम में प्रवेश कर रावन और मेघनाद के पुतलो का दहन किया ,इस अवसर पर नगर परिषद् द्वारा आकर्षक आतिशबाजी भी की गई ,बुराई पर अछे का प्रतीक रावण धूं धूं कर चंद सेकंडो में धरासायी हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें