रविवार, 13 अक्टूबर 2013

एयर होस्टेस से रेप, मकान मालिक गिरफ्तार




गुड़गांव।। पालम विहार की एक पॉश सोसायटी में किराये के फ्लैट मेें रहने वाली एक एयर होस्टेस के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोप फ्लैट मालिक पर ही है। वह पेशे से सीए है। उसकी पत्नी पर भी साजिश में शामिल होने व मारपीट करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी पर रेप करने व उसकी पत्नी पर मारपीट व साजिश रचने का केस दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया। आरोपी की पत्नी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

देश की एक नामी प्राइवेट एयरलाइंस में काम करने वाली 29 वर्षीय एयर होस्टेस पालम विहार की एक सोसायटी में पिछले पांच साल से एक फ्लैट में किराये पर रहती है। शुक्रवार रात पालम विहार थाना पुलिस को दी शिकायत में एयर होस्टेस ने कहा कि उसके फ्लैट मालिक ने उसके साथ कई बार रेप किया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इस पूरी वारदात में आरोपी की पत्नी भी शामिल है। आरोपी मानेसर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में सीए है। उसकी उम्र 48 साल है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप व उसकी पत्नी के खिलाफ मारपीट व साजिश रचने का केस दर्ज कर लिया। पालम विहार थाना के एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी सीए को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें