रविवार, 13 अक्टूबर 2013

बाड़मेर जागो पार्टी के 5 प्रत्याशी घोषित




बाड़मेर 
जागो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मित्तल ने जयपुर में बाड़मेर जिले की 5 विधान सभाओं के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। बाड़मेर विधानसभा के उम्मीदवार लालचंद गोदारा, शिव विधानसभा के उम्मीदवार सवाईसिंह आरंग, बायतु विधानसभा के उम्मीदवार नारायणराम चाबा, पचपदरा विधानसभा के उम्मीदवार खरताराम कड़वासरा है। दो विधानसभा उम्मीदवार की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
दीपक मित्तल ने साफ कर दिया है कि पार्टी किसी भी उम्मीदवार को आर्थिक रूप से मदद नहीं करेगी जागो पार्टी चुनावी घोषणा पत्र के आधार पर चुनाव नहीं लड़ कर देश में आरक्षण, भ्रष्टाचार ,अपराध समाप्त करने के लिए चुनाव लड़ेगी। यह जानकारी जिलाध्यक्ष डॉ.रेवंतसिंह सोढ़ा ने दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें