रविवार, 13 अक्टूबर 2013

गैर जात में शादी,लड़की को करा न्यूड

गैर जात में शादी,लड़की को करा न्यूड

ठाणे। गैर जात के प्रेमी से शादी करने वाली एक लड़की को न केवल जाति से बाहर कर दिया गया बल्कि ससुरालवालों ने उसका सिर मुंड कर कथित रूप से न्यूड कर दिया।

ठाणे जिला के शाहपुर तालुका के एक गांव की 19 वर्षीय इस लड़की दोष इतना सा था कि उसने गैर जात में अपने प्रेमी से शादी कर ली। लड़की ने पडघा पुलिस स्टेशन दो रिपोर्ट में बताया कि उसके ससुरालवाले ने उसे नंगा कर दिया तथा सिर मुंड दिया और बुरी तरह पीटा। ससुरालवाले नहीं चाहते थे कि उनका बेटा योगेश उस लड़की से शादी करे।

पीडिता ने बताया कि ठाणे जिले के भिवंडी शहर के एक गोदाम में काम करने के दौरान योगेश से उसकी जान-पहचान हुई थी। अपने परिवार के विरोध के बावजूद पीडिता और लड़के ने इस वष्ाü मई में शादी कर ली और भिवंडी तालुका में दाबाढे के पाली गांव में अपने अभिभावकों के घर में रहने लगे।

30 अगस्त को जब युगल लड़की के घर लौट रहा था तो योगेश के परिजन जबरदस्ती उसे अपने घर ले गए। घर के दरवाजे पर दोनों को बांध दिया और लड़की को निर्वस्त्र कर उसके सिर को मुंड दिया गया। इस बारे में मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

शिकायत में यह भी बताया गया है कि जब लड़की को पीडित किया जा रहा था तब योगेश के एक भाई ने मोबाइल फोन से उनकी तस्वीरें भी खींची थी। बाद में गांव के सरपंच संतोष्ा पाटिल ने लड़की को बचाया और दोनों को पडघा पुलिस स्टेशन पहुंचाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें