आधी रात को महाविनाश से बची पृथ्वी
लंदन। दुनियाभर के लोग जब देर रात गहरी नींद में थे तब लगभग तीन किलोमीटर आकार एक क्षुद्रग्रह पृथ्वी के बिल्कुल करीब से गुजर गया। यह क्षुदग्रह आकार में उस क्षुद्रग्रह से एक तिहाई आकार का था जिसने 6.5 करोड़ वर्ष पहले पृथ्वी पर महाविनाश की लीला रची थी जिसमें डायनासारों के युग का अंत हो गया था।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 2.7 किलोमीटर आकार वाला क्षुद्रग्रह 1998क्यूई-2 भारतीय समयानुसार रात 02.29 बजे पृथ्वी से 58 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजर गया। यह दूरी फरवरी में पृथ्वी के करीब से गुजरने वाले क्षुद्रग्रह के मुकाबले 200 गुना अधिक दूर थी लेकिन क्यूई-2 फरवरी वाले क्षुद्रग्रह के मुकाबले आकार में पचास हजार गुना बड़ा था।
बेलफास्ट के क्वीन्स विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एलन किट्जसिमंस ने कहा कि यह बेहद बड़ा क्षुद्रग्रह था। पृथ्वी के पास पड़ोस में इस किस्म के बस 600 क्षुद्रग्रह ज्ञात है। अगर भविष्य में इस किस्म का कोई क्षुद्रग्रह हमारे ग्रह से टकराता है तो यह समझ लीजिए कि इससे इतनी बड़ी विनाशलीला उत्पन्न होगी कि उसका असर वैश्कि स्तर पर दिखाई देगा।
क्षुद्रग्रहों का अध्ययन इस मायने में और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। यह उपग्रह आकार में बेहद बड़ा होने के साथ-साथ बेहद अनोखा भी था। इसका गुरूत्वबल इतना अधिक था कि इससे अलग हुई चट्टान का पिंड भी इसके चारों तरफ उपग्रह की तरह चक्कर काट रहा है और खगोलिविदों ने उसे क्यूई-2 के चन्द्रमा का नाम दिया है।
क्षुद्रग्रह के बेहद नजदीक से गुजरने का सीधा लाभ खगोलियविदों को मिला और उन्होंने इस दुर्भल अवसर का लाभ उठाकर क्षुद्रग्रहों के बर्ताव को अधिक बेहतर ढंग से समझने का प्रयास किया। खगोलिविदो ने अंतरिक्ष में बेहद दूर तक देख सकने में सक्षम रेडार टेलीस्कोप का इस्तेमाल कर इस क्षुद्रग्रह की कई उच्च गुणवत्ता (रेजोल्यूशन) वाली तस्वीरें ली। खगोलविदों को इस सरीखा अनोखा अवसर अब 200 वर्ष के बाद ही मिलेगा क्योंकि यह अगले 200 वर्ष बाद ही पृथ्वी के पास से गुजरेगा।
शनिवार, 1 जून 2013
क्या अशोक गहलोत इन बीस सवालों के जवाब दे पायेंगे बाड़मेर के लोगों को
अशोक गहलोत की संकल्प यात्रा बाड़मेर में
क्या अशोक गहलोत इन बीस सवालों के जवाब दे पायेंगे बाड़मेर के लोगों को
बाड़मेर अपने पांच साल के शासन काल की उपलब्धियों को जनता के बीच संकल्प यात्रा के जरिये रखने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आठ जून को बाड़मेर आयेंगे .चार साल की उपलब्धिया तो गहलोत गिना देंगे .क्या गहलोत बाड़मेर की जनता के दुःख दर्द को सुन कर उनके सवालों के जवाब दे पायेंगे .गहलोत से सवाल
१.बाड़मेर -मोहनगढ़ लिफ्ट केनाल की अधूरी योजना का उद्घाटन श्रीमती सोनिया गांधी से क्यूँ कराया .इस योजना का काम मात्र दो फीसदी भी नहीं हुआ .फिर उद्घाटन क्यों ,
२.बद्मेर की ग्रामीण जनता को पीने का पानी क्यों उपलब्ध नहीं हें .
३ग़रॆब और बिना रज्ञिओतिक पहुँच वाले लोगो के बिजली कनेक्सन क्यों नहीं हुए ,राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में ग्रामीण से दो से पांच हज़ार रुपये विभाग के भरष्ट कारिंदों द्वारा वसूले गए उनके खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की गई
४ंअगर परिओशद बाड़मेर के आयुक्त और कार्मिकों ने करोड़ों रुपये वसूल कर फर्जी पट्टे तो बना दिए मगर जिन गरीबो के पट्टे आज तक नहीं बने .गरीब आज भी पट्टों के लिए परिषद् के चक्कर कट रहा हें इन्हें पत्ते जारी क्यूँ नहीं हए
५ंनगर परिषद् बाड़मेर के आयुक्त और लिपिक ने मिलीभगत कर स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में करोडो रुपये की बन्दर बाँट की जिसकी शिकायते मुख्यमंत्री कार्यालय को की गई .सी एम् कार्यालय ने छह बार जांच के आदेश दिए फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई .इस प्रकरण की जांच क्यूँ नहीं हुई
६ंमहावीर नगर में सरकारी भू खंड संख्या ६ ६ जो करोडो रुपयों की जमीन हें पर अतिक्रमी काबिज हो गए ,मुख्यमंत्री कार्यालय से पांच बार जान के आदेश निकलने के बाद भी कार्यवाही कयूम नहीं
७. निःशुल्क दावा योजना में सरकारी दुकानों पर दवाईयां गत छह माह से उपलब्ध नहीं .इस योजना से लाखों रुपये की दवाईया स्थानीय स्तर पर खरीदी गई जिसमे जमकर घोटाले हुए उसकी जांच क्यूँ नहीं हुई
८ .मंरेगा योजना ने करोडो रुपयों की बन्दर बाँट बिना कम किये हुई .सरपंचो और प्रभावी नेताओ ने पैसे का लेनदेन कर योजनाए स्वीकृत कराई .काम हुआ नहीं फर्जी भुगतान उठ गया .
९. बाड़मेर में लगभग डेढ़ सौ स्कूलों की क्रमोन्नति और नए विद्यालय खोलने पर स्थगन आदेश क्यूँ लगाया
१० . जारुरात्मंद ग्रामीणों को हंपंप स्वीकृत क्यूँ नहीं किये जिन लोगो के पास पहले से पेयजल योजनाए संचालित हें उन्हें हैण्ड पम्प क्यूँ दिए गए .
१ १ .मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण और शहरी योजनाओ का लाभ जरुरत मंदों को क्यूँ नहीं जिनके पास पहले से मकान से उन्हें ही फिर राशि जारी क्यूँ की गयी
१ २ .रिफायनरी लगाने के स्थान को क्यूँ बार बार बाला गया .बाड़मेर क्षेत्र से पचपदरा में रिफायनरी लगाने का क्या औचित्य
१ ३ .बाड़मेर की सड़को के हाल आप खुद पैदल चल कर देखे .कोई एक सड़क दुरुस्त नहीं .विकास किसका और कान्हा किया गया
१ ४ .सरकार की अरबों रुपयों की जमीन क्षेत्री विधायक के हस्तक्षेप से भू माफियो को गलत तरीके से दी गयी ,जिसकी जांच क्यूँ नहीं
१ ५ .एन आर एच एम् योजना में गत दस सालो से करोडो रुपयों का घोटाला हुआ बार बार जांच आने के बाद भी कार्यवाही क्यूँ नहीं
१ ६. नरमद नहर का पानी बाड़मेर जिले के गुडा और चौहटन के किसानो को क्यूँ नहीं मिल रहा
१ ७ .क्षेत्रीय विधायक भू माफियो और भरष्ट अफसरों को सरंक्षण क्यूँ दे रहे हें ,बार बार भरष्ट कारिंदों को अपने प्रभाव से बचा कर सरकार की छवि खराब कर रहे हें
१ ८ .बाड़मेर में गत दो सालो में महिला उत्पीडन ,दहेज़ उत्पीडन ,महिला हिंसा ,जघन्य हत्याएं ,सामूहिक दुष्कर्म ,जालसाजी की घटनाओं में कई गुना वृदि हुई .क़ानून व्यवस्था कहाँ हें
१ ९ .बोर्डर जमीन प्रकरण में आज तक क्यूँ कार्यवाही नहीं हुई
२ ० .जिन किसानो की भूमि अवाप्त की गयी उन्हें भूमि अवाप्ति संसोधन गेजेट्स का फायदा क्यूँ नहीं मिला .किसानो को उनका अधिकार ,रोजगार ,आदी का लाभ नहीं मिला
ऐसे कई सवाल हें जिनका जवाब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देना होगा
-- अहमदाबाद विवाह का झांसा देकर बलात्कार
अहमदाबाद विवाह का झांसा देकर बलात्कार
अहमदाबाद।फेसबुक के जरिए संपर्क में आई मुंबई की युवती से विवाह का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। गुरूवार को पीडिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार मूल मुंबई हाल शहर में रहने वाली 35 वर्षीय पीडिता ने शिकायत दर्ज कराई कि बहेरामपुरा भुलाभाई पार्क नरहरी कोलोनी निवासी आकाश बछाणी ने मई 2012 में फेसबुक के जरिए मित्र बनने के बाद विवाह का झांसा देकर पांच मई 2013 के दौरान उससे कई बार बलात्कार किया।
पीडिता पहले मुंबई में काम करती थी, तभी से ये संपर्क में थे, लेकिन कुछ समय बाद उसकी अहमदाबाद के एक निजी कंपनी में सीनियर एक्जिक्यूटिव के रूप में नौकरी लग गई। तभी से ये दोनों संपर्क में थे। आकाश पर आरोप है कि उसने नवंरगपुरा के एक फ्लैट में पीडिता को विवाह का झांसा देकर कई बार उसके साथ बलात्कार किया।
पीडिता का आरोप है कि उसने जब आकाश से विवाह की बात की तो उसने इनकार कर दिया और उसके साथ मारपीट की।
पीएसआई वाई.एस.राओल ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
अहमदाबाद।फेसबुक के जरिए संपर्क में आई मुंबई की युवती से विवाह का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। गुरूवार को पीडिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार मूल मुंबई हाल शहर में रहने वाली 35 वर्षीय पीडिता ने शिकायत दर्ज कराई कि बहेरामपुरा भुलाभाई पार्क नरहरी कोलोनी निवासी आकाश बछाणी ने मई 2012 में फेसबुक के जरिए मित्र बनने के बाद विवाह का झांसा देकर पांच मई 2013 के दौरान उससे कई बार बलात्कार किया।
पीडिता पहले मुंबई में काम करती थी, तभी से ये संपर्क में थे, लेकिन कुछ समय बाद उसकी अहमदाबाद के एक निजी कंपनी में सीनियर एक्जिक्यूटिव के रूप में नौकरी लग गई। तभी से ये दोनों संपर्क में थे। आकाश पर आरोप है कि उसने नवंरगपुरा के एक फ्लैट में पीडिता को विवाह का झांसा देकर कई बार उसके साथ बलात्कार किया।
पीडिता का आरोप है कि उसने जब आकाश से विवाह की बात की तो उसने इनकार कर दिया और उसके साथ मारपीट की।
पीएसआई वाई.एस.राओल ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
स्वयंवर टूटने के बाद आखिर हो गई संगीता की शादी
आखिर हो गई संगीता की शादी
अहमदाबाद।स्वयंवर टूटने के बाद शुक्रवार को आखिर भोपाल निवासी संगीता ने दूसरे वर दीपेन ओझा के साथ शादी कर ही ली है। शुक्रवार को यहां वासणा स्थित नंदगोपी सोसायटी में परिजनों की उपस्थिति में दोनों ने अग्नि के सात फेरे लिए और एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर जीनव साथी के रूप में स्वीकार किया। यहां उपस्थित लोगों ने दोनों को आशीर्वाद प्रदान किया।
"बिना मूल्ये अमूल्य सेवा" संस्था के निदेशक नटूभाई पटेल ने बताया कि सोमवार को भोपाल निवासी संगीता का कलोल निवासी मितुल कोठारी के साथ स्वयंवर हुआ था। बाद में मितुल ने शादी करने से इनकार कर दिया, जिससे संस्था ने अन्य वरों की तलाश शुरू की और गुरूवार शाम को यहां वासणा निवासी दीपेन ओझा के साथ विवाह तय हुआ। निर्धारित समय के अनुसार शुक्रवार को हिन्दू रीति रिवाज के साथ विवाह कराया गया। संगीता एवं दीपेन ने एक-दूसरे को जीवन साथी के रूप में चुना और विवाह के बंधन में बंध गए। तलाकशुदा दीपेन जन्म से ही बाएं हाथ से विकलांग है।
दीपेन ने संगीता को पत्नी के रूप में स्वीकारते हुए कहा कि वह इसके साथ खुश रहेगा। उसने संगीता के स्वभाव की सराहना करते हुए कहा कि संगीता की इच्छा के अनुसार उसे आगे भी पढ़ाया जाएगा। संगीता ने भी दीपेन को अपने इच्छानुसार वर माना है। इस विवाह से दोनों के माता-पिता एवं परिजन खुश हैं।
अहमदाबाद।स्वयंवर टूटने के बाद शुक्रवार को आखिर भोपाल निवासी संगीता ने दूसरे वर दीपेन ओझा के साथ शादी कर ही ली है। शुक्रवार को यहां वासणा स्थित नंदगोपी सोसायटी में परिजनों की उपस्थिति में दोनों ने अग्नि के सात फेरे लिए और एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर जीनव साथी के रूप में स्वीकार किया। यहां उपस्थित लोगों ने दोनों को आशीर्वाद प्रदान किया।
"बिना मूल्ये अमूल्य सेवा" संस्था के निदेशक नटूभाई पटेल ने बताया कि सोमवार को भोपाल निवासी संगीता का कलोल निवासी मितुल कोठारी के साथ स्वयंवर हुआ था। बाद में मितुल ने शादी करने से इनकार कर दिया, जिससे संस्था ने अन्य वरों की तलाश शुरू की और गुरूवार शाम को यहां वासणा निवासी दीपेन ओझा के साथ विवाह तय हुआ। निर्धारित समय के अनुसार शुक्रवार को हिन्दू रीति रिवाज के साथ विवाह कराया गया। संगीता एवं दीपेन ने एक-दूसरे को जीवन साथी के रूप में चुना और विवाह के बंधन में बंध गए। तलाकशुदा दीपेन जन्म से ही बाएं हाथ से विकलांग है।
दीपेन ने संगीता को पत्नी के रूप में स्वीकारते हुए कहा कि वह इसके साथ खुश रहेगा। उसने संगीता के स्वभाव की सराहना करते हुए कहा कि संगीता की इच्छा के अनुसार उसे आगे भी पढ़ाया जाएगा। संगीता ने भी दीपेन को अपने इच्छानुसार वर माना है। इस विवाह से दोनों के माता-पिता एवं परिजन खुश हैं।
पूर्व सरपंच पर नाबालिग के यौन शोषण का आरोप
पूर्व सरपंच पर नाबालिग के यौन शोषण का आरोप
फलासिया। वायावाडा निवासी 17 वर्षीय युवती ने आंजरोली के पूर्व सरपंच हेमंत कुमार गरासिया पर तीन वर्षों से यौन शोषण सहित उसके बच्चे को जबरन ले जाने का आरोप लगाया है। पीडिता ने पुलिस उप महानिरीक्षक(आईजी) को दिए परिवाद में बताया कि गरासिया की पत्नी व वर्तमान सरपंच ममता देवी भी ने भी पति का साथ दिया। आईजी के निर्देश पर दुष्कर्म, नाबालिग का यौन शोषण व बच्चे के अपहरण का मामला पानरवा थाने में दर्ज कर जांच कोटडा पुलिस उपअधीक्षक रामधन बैरवा को सौंपी गई है।
पीडिता ने परिवाद में बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व आंजरोली की सरपंच ममता देवी गरासिया उदयपुर में बीएड कर रही थी। वह यहां किराए पर कमरा ले कर रह रही थी। साथ में छोटी बच्ची थी। इसकी देखरेख के लिए ममता के पति पूर्व सरपंच व पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमंत ने उससे सम्पर्क किया। उसने कहा कि वह उदयपुर में बच्ची की देखभाल के साथ अपनी पढ़ाई भी कर सकेगी। वह तैयार हो गई व ममता के साथ उदयपुर रहने लगी। एक दिन मौका पाकर हेमंत ने उसके साथ बलात्कार किया।
युवती ने इस घटना के बारे में जब ममता को बताया तो उसने भी पति का पक्ष लेते हुए डरा धमकाकर उसे चुप करा दिया। इसके बाद हेमंत लगातार दो साल तक यौन शोषण करता रहा। दो वर्ष पूर्व वह गर्भवती हो गई और उसने एक लडके को जन्म दिया जो अब लगभग एक वर्ष का है। ममता की बीएड पूरी होने के बाद वह आंजरोली लौट गई।
लेकिन पीडिता पढ़ाई पूरी करने के लिए उदयपुर ही रही । इस दौरान भी हेमंत उसका यौन शोषण करता रहा। कुछ दिनों पूर्व दोनों पति-पत्त्नी आए व उसके बच्चे को जबरन छीन ले गए। मंगलवार को पीडिता ने आईजी से मिल कर न्याय की गुहार लगाई। उनके निर्देश पर बुधवार शाम पानरवा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोटड़ा डीएसपी बैरवा ने बताया कि एफआईआर की कॉपी मिलते ही वे जांच शुरू कर देंगे ।
फलासिया। वायावाडा निवासी 17 वर्षीय युवती ने आंजरोली के पूर्व सरपंच हेमंत कुमार गरासिया पर तीन वर्षों से यौन शोषण सहित उसके बच्चे को जबरन ले जाने का आरोप लगाया है। पीडिता ने पुलिस उप महानिरीक्षक(आईजी) को दिए परिवाद में बताया कि गरासिया की पत्नी व वर्तमान सरपंच ममता देवी भी ने भी पति का साथ दिया। आईजी के निर्देश पर दुष्कर्म, नाबालिग का यौन शोषण व बच्चे के अपहरण का मामला पानरवा थाने में दर्ज कर जांच कोटडा पुलिस उपअधीक्षक रामधन बैरवा को सौंपी गई है।
पीडिता ने परिवाद में बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व आंजरोली की सरपंच ममता देवी गरासिया उदयपुर में बीएड कर रही थी। वह यहां किराए पर कमरा ले कर रह रही थी। साथ में छोटी बच्ची थी। इसकी देखरेख के लिए ममता के पति पूर्व सरपंच व पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमंत ने उससे सम्पर्क किया। उसने कहा कि वह उदयपुर में बच्ची की देखभाल के साथ अपनी पढ़ाई भी कर सकेगी। वह तैयार हो गई व ममता के साथ उदयपुर रहने लगी। एक दिन मौका पाकर हेमंत ने उसके साथ बलात्कार किया।
युवती ने इस घटना के बारे में जब ममता को बताया तो उसने भी पति का पक्ष लेते हुए डरा धमकाकर उसे चुप करा दिया। इसके बाद हेमंत लगातार दो साल तक यौन शोषण करता रहा। दो वर्ष पूर्व वह गर्भवती हो गई और उसने एक लडके को जन्म दिया जो अब लगभग एक वर्ष का है। ममता की बीएड पूरी होने के बाद वह आंजरोली लौट गई।
लेकिन पीडिता पढ़ाई पूरी करने के लिए उदयपुर ही रही । इस दौरान भी हेमंत उसका यौन शोषण करता रहा। कुछ दिनों पूर्व दोनों पति-पत्त्नी आए व उसके बच्चे को जबरन छीन ले गए। मंगलवार को पीडिता ने आईजी से मिल कर न्याय की गुहार लगाई। उनके निर्देश पर बुधवार शाम पानरवा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोटड़ा डीएसपी बैरवा ने बताया कि एफआईआर की कॉपी मिलते ही वे जांच शुरू कर देंगे ।
छात्रों ने बनाई सोलर साइकिल
छात्रों ने बनाई सोलर साइकिल
उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल ब्रांच के छात्रों ने अंतिम वर्ष के प्रोजेक्ट में एक सोलर साइकिल बनाई है, जो आज के समय में प्रदूषण को रोकने के लिए कारगर साबित होगी। साइकिल से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए, बिना सोलर ऊर्जा से संचालित होगी। साइकिल को व्याख्याता बालकृष्ण के निर्देशन में अंकित पटेल, हितेन्द्र सिंह, रामेश्वर प्रसाद, कौशिक पटेल, विरल पंचोली ने तैयार किया है।
छात्रों ने बताया कि साइकिल तीन बैटरी पर चलती है और सौर ऊर्जा से मात्र 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है, जिससे यह 100 किलो मीटर तक का औसत निकाल सकती है। इसमें गियर तकनीक का इस्तेमाल किया है जिसकी सहायता से यह ऊंचाई वाले स्थानों पर आसानी से चल सकती है। सौर ऊर्जा की अनुपलब्धता में इसे विद्युत ऊर्जा से भी चलाया जा सकता है।
उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल ब्रांच के छात्रों ने अंतिम वर्ष के प्रोजेक्ट में एक सोलर साइकिल बनाई है, जो आज के समय में प्रदूषण को रोकने के लिए कारगर साबित होगी। साइकिल से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए, बिना सोलर ऊर्जा से संचालित होगी। साइकिल को व्याख्याता बालकृष्ण के निर्देशन में अंकित पटेल, हितेन्द्र सिंह, रामेश्वर प्रसाद, कौशिक पटेल, विरल पंचोली ने तैयार किया है।
छात्रों ने बताया कि साइकिल तीन बैटरी पर चलती है और सौर ऊर्जा से मात्र 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है, जिससे यह 100 किलो मीटर तक का औसत निकाल सकती है। इसमें गियर तकनीक का इस्तेमाल किया है जिसकी सहायता से यह ऊंचाई वाले स्थानों पर आसानी से चल सकती है। सौर ऊर्जा की अनुपलब्धता में इसे विद्युत ऊर्जा से भी चलाया जा सकता है।
महिला के प्रायवेट पार्ट में रॉड से वार
इंदौर। पिछले साल दिसंबर में देश को दहला देने वाले दिल्ली गैंगरेप की तर्ज पर शहर में भी देर रात एक वीभत्स कांड हो गया। जिस प्रकार दिल्ली में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप के बाद आरोपियों ने पीडि़ता के प्रायवेट पार्ट में रॉड डाल दी थी, ठीक उसी तरह कुछ दिनों पहले देवास में भी एक पति ने पत्नी के गुप्तांग में मिर्ची डाल दी थी। इतने में भी उसका दिल नहीं भरा तो रातभर कमरे में बंद रखकर दरिंदगी की इंतहा करते हुए उसने पत्नी के गुप्तांग पर कैंची से वार कर दिया था। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। यहां आरोपियों ने एक महिला से बलात्कार के बाद उसके प्रायवेट पार्ट में रॉड डाल दी। यहां हम आपको घटना से जुड़ी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। इनमें से कुछ तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं।
विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित बीसीएम हाइट्स के पीछे एक महिला की दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या कर दी गई। उसकी लाश खुले मैदान में बने खंडहर में मिली। अभी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। टीआई शैलेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक बीसीएम हाइट्स के पीछे हनी वेल प्रॉपर्टी (मुंबई ) की जमीन है। यहां खुले मैदान के बीच जर्जर हालत में एक मकान है। सुबह करीब 10 बजे चौकीदार यशवंत धर्मा ने लाश देख कर पुलिस को सूचना की। पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष है। उसके बाएं हाथ पर चमेली जवान गुलाब गुदा हुआ था। सिर में चोंट के निशान थे। धर्मा के मुताबिक वह करीब 8 महीने से चौकीदारी कर रहा है।
सुबह 9.30 बजे आने के बाद शाम 6 बजे चला जाता है। शुक्रवार सुबह ड्यूटी पर आया तो उसके कमरे खून फैला हुआ था। खून के धब्बे 25 फीट दूर एक कमरे की तरफ जा रहे थे। वह वहां तक गया तो महिला की लाश दिखी। एसपी ओपी त्रिपाठी के मुताबिक महिला के शव के पास फर्शियों के टुकड़े भी पड़े हुए थे। संभवत: हत्या करने के बाद बदमाश लाश घसीट कर लाए थे। घटना के बाद पुलिस पहचान के लिए आसपास के लोगों को लाश भी दिखाई लेकिन देर रात तक पहचान नहीं हो पाई।
रात में गुंडे और शराबी आते है खंडहर में- खंडहर में महिला की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास बनी कॉलोनी व बड़ी बिल्डिंग के रहवासी भी जमा हो गए। खंडहर के आगे व पीछे बड़ा खुला मैदान है। इससे लगे शीतलनगर, गंगा देवीनगर, सुमननगर व भाग्यश्री कॉलोनी के रहवासी भी मौके पर पहुंच गए।उन्होंने पुलिस पर नाराजगी जाहिर की। महिलाओं ने कहा रात होते ही खंडहर में बदमाश आ जाते हैं।देर रात शराब पार्टी चलती रहती है। कई बार लोगों को लूट लेते हैं। पुलिस के मुताबिक पहले यहां एक मॉल संचालक का मैरिज गार्डन था बाद में इसका सौदा मुंबई के प्रॉपर्टी व्यवसायी से होने के बाद खाली पड़ा हुआ है।
एक परंपरा की खातिर यहां बेटी को ही बना दिया जाता है वेश्या, लगती है बोली!
दमोह। कहते हैं दुनिया का सबसे पुराना व्यापार देह व्यापर है। देश, काल और परिस्थितयों के बदलने के बाद भी इस व्यापार के प्रति नजरिया कमोवेश वैसा ही है जैसा सदियों पहले था। दुनिया के सबसे विकसित और आधुनिक देश से लेकर कांगों, बुरुंडी और वियतनाम जैसे अति पिछड़े राज्यों तक आपको कुछ और मिले न मिले, देह का कारोबार जरुर मिलेगा।
चंद पैसों की खातिर अपने शरीर को किसी अनजान के हाथों में सौंप देना और उसे वो सबकुछ करने देना जिसे बेहद निजी माना जाता है, आसान नहीं है। फिर भी अमीर देशों में सस्ती वेश्या और गरीब देशों में महंगी कॉलगर्ल मिलना आम है। कहा जाता है कि 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान दिल्ली में कई देशों से हजारों की संख्या में ऐसी लड़कियां और औरतें लाई गईं जिन्हें सेक्स वर्कर के तौर पर इस्तेमाल किया गया।
देह व्यापार में शामिल सेक्स वर्कर्स के बारे में आम मान्यता है कि पैसे की कमी या घोर मजबूरी में बेबस औरतें और लड़कियां ही यह राह चुनती हैं। लेकिन हम आपको बता रहे हैं ऐसे परिवारों की कहानी जहां लड़कियों को ख़ास तौर पर इस धंधे के लिए ही तैयार किया जाता है।
चंद पैसों की खातिर अपने शरीर को किसी अनजान के हाथों में सौंप देना और उसे वो सबकुछ करने देना जिसे बेहद निजी माना जाता है, आसान नहीं है। फिर भी अमीर देशों में सस्ती वेश्या और गरीब देशों में महंगी कॉलगर्ल मिलना आम है। कहा जाता है कि 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान दिल्ली में कई देशों से हजारों की संख्या में ऐसी लड़कियां और औरतें लाई गईं जिन्हें सेक्स वर्कर के तौर पर इस्तेमाल किया गया।
देह व्यापार में शामिल सेक्स वर्कर्स के बारे में आम मान्यता है कि पैसे की कमी या घोर मजबूरी में बेबस औरतें और लड़कियां ही यह राह चुनती हैं। लेकिन हम आपको बता रहे हैं ऐसे परिवारों की कहानी जहां लड़कियों को ख़ास तौर पर इस धंधे के लिए ही तैयार किया जाता है।
युवती ने परिजनों के संग जाने से किया इनकार
युवती ने परिजनों के संग जाने से किया इनकार
जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश गोविंद माथुर व न्यायाधीश बनवारीलाल शर्मा की खण्डपीठ ने एक बालिग युवती को उसकी इच्छा के अनुरूप कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र कर दिया। युवती ने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया था।
पाली जिले के भींयाराम ने अदालत में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग बहन का तीन माह पूर्व अप्रार्थी तेजाराम व उसके परिजनों ने अपहरण कर लिया। शुक्रवार को राजकीय अधिवक्ता बी.के. मेहर ने पुलिस अधिकारियों के साथ युवती को खण्डपीठ के समक्ष पेश किया। खण्डपीठ के समक्ष उसने स्वेच्छा से घर से तेजाराम के साथ जाना तथा उसके जाने की इच्छा जाहिर की। खण्डपीठ के समक्ष तेजाराम के भाई पुरखाराम ने भी युवती को अपने भाई की विवाहिता मानते हुए पूरे परिवार को स्वीकार होना बताया। खण्डपीठ ने युवती द्वारा पुलिस को दिए बयान तथा न्यायालय में जताई इच्छा के आधार पर उसकी बालिग उम्र के मद्येनजर स्वेच्छा से कहीं पर जाने को स्वतंत्र माना।
जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश गोविंद माथुर व न्यायाधीश बनवारीलाल शर्मा की खण्डपीठ ने एक बालिग युवती को उसकी इच्छा के अनुरूप कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र कर दिया। युवती ने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया था।
पाली जिले के भींयाराम ने अदालत में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग बहन का तीन माह पूर्व अप्रार्थी तेजाराम व उसके परिजनों ने अपहरण कर लिया। शुक्रवार को राजकीय अधिवक्ता बी.के. मेहर ने पुलिस अधिकारियों के साथ युवती को खण्डपीठ के समक्ष पेश किया। खण्डपीठ के समक्ष उसने स्वेच्छा से घर से तेजाराम के साथ जाना तथा उसके जाने की इच्छा जाहिर की। खण्डपीठ के समक्ष तेजाराम के भाई पुरखाराम ने भी युवती को अपने भाई की विवाहिता मानते हुए पूरे परिवार को स्वीकार होना बताया। खण्डपीठ ने युवती द्वारा पुलिस को दिए बयान तथा न्यायालय में जताई इच्छा के आधार पर उसकी बालिग उम्र के मद्येनजर स्वेच्छा से कहीं पर जाने को स्वतंत्र माना।
वसुंधरा की सुराज संकल्प यात्रा आज से नागौर जिले में
वसुंधरा की सुराज संकल्प यात्रा आज से नागौर जिले में
नागौर/परबतसर
सुराज संकल्प यात्रा की नागौर जिले में शुरुआत शनिवार को परबतसर विधानसभा क्षेत्र में जिले की सीमा पर सटे मानपुरा से होगी। यात्रा के जिले में पांच दिवसीय दौरे को लेकर जहां भाजपाइयों में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में टिकट के दावेदार अपनी अपनी तरफ से जोर आजमाइश में जुटे हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया व उनकी यात्रा के स्वागत के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक तैयारियां की गई है।
विधायक मानसिंह किनसरिया ने बताया कि सुराज संकल्प यात्रा के 1 जून को मानपुरा में दोपहर 2.30 बजे आगमन पर अभिनंदन किया जाएगा। इसके पश्चात मानपुरा सीमा से भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल रैली द्वारा संकल्प रैली को मुख्य आम सभा स्थल अंबेडकर सर्किल तक लाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूलों व मालाओं से यात्रा का स्वागत किया जाएगा। दोपहर 3 बजे अंबेडकर सर्किल पर आम सभा को प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे संबोधित करेंगी। मुख्य मार्ग पर कई स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं। भाजपा कार्यालय में विधायक मानसिंह किनसरिया ने पालिकाध्यक्ष श्रीभगवान बंग, जिला उपाध्यक्ष अरुणकुमार माथुर, शहर मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश सेन, रामस्वरूप झंवर, नरेन्द्र खंडेलवाल, रामनिवास दिवाकर, नवल सिंह सांचौर, पूसाराम जांगिड़, डीके राठी, वीरेंद्रसिंह, रमेश वैष्णव की बैठक लेकर सभा संबंधित तैयारियों पर चर्चा की।
मकराना में शाम पांच बजे बिदियाद मार्ग से प्रवेश
मकराना मकराना में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा शनिवार को शाम पांच बजे बिदियाद मार्ग से प्रवेश करेगी। यात्रा के स्वागत के लिए एरिया रोड पर स्वागत द्वारा बनाया गया है। यहां से बाइक रैली के साथ पूर्व मुख्यमंत्री को सभास्थल पंचायत समिति मैदान लाया जाएगा। सुराज संकल्प यात्रा के मकराना प्रभारी हरिराम रिणवां व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष आमीन पठान ने बताया कि यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा।
यहां रोचक बात यह रही कि मकराना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सभी टिकट दावेदार पहली बार एक साथ नजर आए। पठान ने बताया कि कार्यकर्ताओं को लाने वाले सभी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था दशहरा मैदान में की गई है। इस मौके पर पूर्व विधायक भंवरलाल राजपुरोहित, राकेश मेघवाल, पूर्व प्रधान श्रीराम भींचर,
नागौर/परबतसर
सुराज संकल्प यात्रा की नागौर जिले में शुरुआत शनिवार को परबतसर विधानसभा क्षेत्र में जिले की सीमा पर सटे मानपुरा से होगी। यात्रा के जिले में पांच दिवसीय दौरे को लेकर जहां भाजपाइयों में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में टिकट के दावेदार अपनी अपनी तरफ से जोर आजमाइश में जुटे हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया व उनकी यात्रा के स्वागत के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक तैयारियां की गई है।
विधायक मानसिंह किनसरिया ने बताया कि सुराज संकल्प यात्रा के 1 जून को मानपुरा में दोपहर 2.30 बजे आगमन पर अभिनंदन किया जाएगा। इसके पश्चात मानपुरा सीमा से भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाइकिल रैली द्वारा संकल्प रैली को मुख्य आम सभा स्थल अंबेडकर सर्किल तक लाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूलों व मालाओं से यात्रा का स्वागत किया जाएगा। दोपहर 3 बजे अंबेडकर सर्किल पर आम सभा को प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे संबोधित करेंगी। मुख्य मार्ग पर कई स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं। भाजपा कार्यालय में विधायक मानसिंह किनसरिया ने पालिकाध्यक्ष श्रीभगवान बंग, जिला उपाध्यक्ष अरुणकुमार माथुर, शहर मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश सेन, रामस्वरूप झंवर, नरेन्द्र खंडेलवाल, रामनिवास दिवाकर, नवल सिंह सांचौर, पूसाराम जांगिड़, डीके राठी, वीरेंद्रसिंह, रमेश वैष्णव की बैठक लेकर सभा संबंधित तैयारियों पर चर्चा की।
मकराना में शाम पांच बजे बिदियाद मार्ग से प्रवेश
मकराना मकराना में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा शनिवार को शाम पांच बजे बिदियाद मार्ग से प्रवेश करेगी। यात्रा के स्वागत के लिए एरिया रोड पर स्वागत द्वारा बनाया गया है। यहां से बाइक रैली के साथ पूर्व मुख्यमंत्री को सभास्थल पंचायत समिति मैदान लाया जाएगा। सुराज संकल्प यात्रा के मकराना प्रभारी हरिराम रिणवां व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष आमीन पठान ने बताया कि यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा।
यहां रोचक बात यह रही कि मकराना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सभी टिकट दावेदार पहली बार एक साथ नजर आए। पठान ने बताया कि कार्यकर्ताओं को लाने वाले सभी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था दशहरा मैदान में की गई है। इस मौके पर पूर्व विधायक भंवरलाल राजपुरोहित, राकेश मेघवाल, पूर्व प्रधान श्रीराम भींचर,
'घर-घर पहुंचाएंगे महाराणा प्रताप के आदर्श'
'घर-घर पहुंचाएंगे महाराणा प्रताप के आदर्श'
लाडनूं राजस्थान के सूरज कहे जाने वाले महाप्रतापी स्वतंत्रता के मसीहा महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर 11 जून को जयपुर में भवानी निकेतन में प्रदेश स्तरीय भव्य आयोजन किया जाएगा। समारोह में दो लाख लोगों की भीड़ जुटाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति के मंत्री श्यामप्रताप सिंह रूंवा ने यहां सेठिया गेस्ट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि महाराणा प्रताप के आदर्श को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह सामूहिक आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग मनाए जाने वाले प्रताप जयंती समारोहों को स्थगित करके उन सब लोगों से जयपुर पहुंचने क.ा आह्वान किया गया है। प्रदेश की समस्त तहसीलों में आयोजन समिति के तहत कमेटियों का गठन किया जाकर व्यापक स्तर पर जनसंपर्क का कार्यक्रम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नागौर जिले से 200 बसों को जयपुर ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह होंगे।
समारोह में कांग्रेस व भाजपा के सभी राजपूत नेता, सांसद और विधायक शामिल होंगे। कांग्रेस के लोकेंद्र सिंह कालवी, जोधपुर नरेश गजसिंह, केंद्रीय मंत्री चंद्रेश कुमारी आदि के अलावा प्रताप फाउंडेशन, राजपूत सभा, भवानी निकेतन, राजपूत करणी सेना आदि सभी संगठनों के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह ओडिंट, नरपत सिंह गौड़, मदन सिंह आसोटा, राजेंद्र प्रसाद टाक और अनूप तिवाड़ी आदि उपस्थित थे।
देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले इतिहास में अमर'
जोधियासी
गांव तीतरी में शुक्रवार को शहीद तेजाराम जांदू की मूर्ति का अनावरण बीकानेर जिला प्रमुख रामेश्वर लाल डूडी व महिला एवं बाल विकास मंत्री मंजू देवी मेघवाल ने किया।
इस मौके पर डूडी ने कहा कि शहीदों की शहादत को और देश की सीमा पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले देश भक्तों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान राज्यमंत्री मेघवाल ने कहा कि शहीद के परिवार के लिए प्रत्येक तरह की सहायता के लिए वह सदैव तैयार रहेगी। शहीदों की शहादत से युवाओं में देश भक्ति की भावना जागृत होती है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर बाबू सिंह राठौड़ ने कहा कि शहीद तेजाराम देश भक्ति के लिए अमर रहेंगे। शहीद के परिवार को सैनिक कल्याण विभाग की ओर से सुविधा मुहैया कराई जाएगी। शहीद के परिवार का सम्मान गौरव की बात है। वीर तेजा स्थली संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुनराम मेहरिया ने कहा कि देश हित में जान देने वाले सैनिक इतिहास में अमर हो जाते हैं।
उन्होंने युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान शहीद की वीरांगना बावरी देवी को स्मृति चिन्ह देकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। शहीद सुमेर सिंह के पिता पृथ्वी सिंह व लालगढ़ के शहीद राजेंद्र सिंह के पुत्र का भी सम्मान किया गया।
इस मौके पर ग्रामीणों ने शहीद तेजाराम के नाम पर राजकीय विद्यालय का नाम रखने की मांग की। समारोह में पूर्व उपजिला प्रमुख डॉ. सहदेव चौधरी, उपप्रधान आईदान राम भाटी, भैराराम धुंधवाल, चाऊ सरपंच छैलू सिंह राठौड़, नोखा सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपाराम चौधरी समेत कई लोग शामिल थे।
एक सप्ताह बाद पता चलेगा, किसने रुपए निकाले सेशन जज के के्रडिट कार्ड से
एक सप्ताह बाद पता चलेगा, किसने रुपए निकाले सेशन जज के के्रडिट कार्ड से
पाली
जिला सेशन न्यायाधीश ताराचंद सोनी के क्रेडिट कार्ड को हैक कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 950 रुपए निकालने के मामले में पुलिस की जांच एसबीआई मुख्यालय की क्रेडिट कार्ड डिवीजन की रिपोर्ट पर अटक गई है। एसबीआई ने इस मामले में विशेष जांच दल गठित किया है। कोतवाली पुलिस की तरफ से भेजे गए ई-मेल के जवाब में शुक्रवार को बैंक ने कहा कि मामले की तह में जाने के लिए साइबर एक्सपट्र्स की टीम को लगाया गया है। यह टीम एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट देगी। पुलिस ने अपने स्तर पर भी स्थानीय साइबर क्राइम एक्सपर्ट से संपर्क किया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस को अभी तक आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है। घटना के बारे में कोतवाली प्रभारी भंवर रणधीरसिंह ने शुक्रवार शाम को सेशन जज से मिलकर प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। जानकारी के अनुसार सेशन जज के क्रेडिट कार्ड से रुपए डेबिट होने के मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें सेशन जज की तरफ से अपने साथ हुई ठगी की सूचना को आधार बनाया गया है। पुलिस को प्रारंभिक पड़ताल में अभी तक इतना ही पता चल पाया है कि यह रकम आरोपियों ने नई दिल्ली के किसी मेट्रो रेलवे स्टेशन से डेबिट हुए है। दिल्ली में 40 से अधिक मेट्रो स्टेशन हैं। पुलिस के सामने यह भी बड़ी चुनौती है कि आरोपियों ने यह क्रेडिट कार्ड किस तरह से हैक किया, क्योंकि मूल कार्ड सेशन जज के पास ही मौजूद है। अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं से कार्ड द्वारा परचेजिंग के समय कॉपी गई सूचनाओं के आधार पर आरोपियों ने क्लोन तैयार कर लिया हो या फिर स्कैनिंग से डाटा चोरी कर वारदात को अंजाम दिया हो। इसके लिए पुलिस को एसबीआई मुख्यालय से रिपोर्ट का इंतजार है। इसके आधार पर पता चल सकेगा कि कब-कब क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी किस आधार पर अपडेट हुई और कहां से रुपए निकाले गए।
अपडेट नहीं है हमारी पुलिस
कंप्यूटर एक्सपर्ट मनोहर कुमार के अनुसार देश के सभी राज्यों का एक पक्ष यह भी है कि साइबर अपराध की तेजी से बढ़ती घटनाओं के मुकाबले पुलिस और इन्फोर्समेंट एजेंसियां कम्प्यूटर तकनीक के मायाजाल से पूरी तरह वाकिफ नहीं हैं। हैकिंग, डाटा चोरी, डिजिटल हस्ताक्षर, सर्विलेंस और गोपनीय दस्तावेजों की खुफिया हमले से बचाने के लिए राज्यों में अपनाई जा रही कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पांस टीम (सर्ट-इन) तकनीक भी पूरी तरह से सफल साबित नहीं हो पा रही है।
तेजी से बढ़ रहा है साइबर क्राइम
पाली के सेशन जज के क्रेडिट कार्ड से मंगलवार को दिल्ली के किसी मेट्रो स्टेशन की लोकेशन पर रुपए डेबिट किए गए, जबकि कार्ड उनके पास मौजूद था, मोबाइल पर मैसेज के जरिये मिली थी सेशन जज को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी
एसबीआई के क्रेडिट कार्ड डिवीजन ने साइबर क्राइम एक्सपट्र्स की टीम गठित कर जांच शुरू की, पुलिस को सात दिन में रिपोर्ट देने की जानकारी दी, स्थानीय पुलिस भी ले रही है साइबर क्राइम विशेषज्ञों की मदद
आतंकवाद की श्रेणी का अपराध, 10 साल की सजा का प्रावधान
वरिष्ठ अधिवक्ता भागीरथसिंह राजपुरोहित का कहना है कि ब्लॉग, इंटरनेट जालस्थलों, ई-मेल के जरिये देश और प्रजातांत्रिक व्यवस्था विरोधी गतिविधियों को भी आतंकवाद मानते हुए साइबर अपराध की श्रेणी में रखा गया है। इसके लिए विधिवत रूप से भारतीय साइबर कानून या सूचना प्रौद्योगिकी कानून-2000 में संशोधन किया जा चुका है, लेकिन इसका नकारात्मक पहलू यह है कि केन्द्र और राज्य सरकारों ने अभी तक न तो कोई ऐसा साझा प्रयास किया और न ही एकल कोशिश की है, जिससे कि आम जनता को साइबर क्राइम के प्रति जागृत किया जा सकता। इस कानून के अनुसार साइबर अपराधियों को अब आतंकवादी मानकर कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी और जिसमें 10 साल तक की सजा का प्रावधान भी किया गया है।
देश में 76 फीसदी इंटरनेट उपभोक्ता हो रहे हैं साइबर क्राइम के शिकार
देश में 76 फीसदी इंटरनेट उपभोक्ता हो रहे हैं साइबर क्राइम के शिकार
अमेरिकी कंपनी सिमैन्टेक की एक रिपोर्ट के अनुसार साइबर अपराध के मामले में भारत जहां विश्व में पांचवे पायदान पर है, वहीं इस देश में साइबर क्राइम तेजी से पांव पसार रहा है। भारत में तीन चौथाई इंटरनेट उपभोक्ता किसी न किसी तरह साइबर क्राइम का शिकार होते हैं और इस लिहाज से इसे सबसे बुरी तरह प्रभावित देश माना जा सकता है। सुरक्षा समाधान उपलब्ध कराने वाली फर्म सिमैन्टेक ने अपने एक अध्ययन में निष्कर्ष निकालते हुए बताया है कि वैश्विक स्तर पर लगभग 65 फीसदी इंटरनेट उपभोक्ता साइबर क्राइम के शिकार होते हैं। जबकि भारत में यह संख्या 76 प्रतिशत है। इनमें कम्प्यूटर वायरस, ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी और आइडेंटिटी थेफ्ट जैसे अपराध शामिल हैं। देश में साइबर संबंधी अपराधों की घटनाओं में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हर साल हो रही है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी रिपोर्ट में इस संबंध में जानकारी दी गई है।
परंपरागत साइबर अपराधों में किसी व्यक्ति की निजी जानकारी पता कर धोखाधड़ी करना, क्रेडिट कार्ड का ब्यौरा पता कर ठगी करना और अहम सूचनाओं की चोरी करना शामिल है।
बुनियादी सावधानियां
परंपरागत साइबर अपराधों में किसी व्यक्ति की निजी जानकारी पता कर धोखाधड़ी करना, क्रेडिट कार्ड का ब्यौरा पता कर ठगी करना और अहम सूचनाओं की चोरी करना शामिल है।
बुनियादी सावधानियां
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट लगातार जांचते रहें। कार्ड कंपनी की साइट पर रजिस्टर कर हर हफ्ते कार्ड का ब्यौरा देखें।
कार्ड मिलने पर उसके पीछे साइन कर लें। कार्ड के पीछे आपकी सुरक्षा के लिए तीन अंकों का सीवीवी नंबर होता है। मुमकिन हो तो इसे याद कर लें और कार्ड पर इसे मिटा दें। कार्ड का पिन मिलने के बाद इसे बदल लें और याद कर लें।
कार्ड की मोबाइल अलर्ट सुविधा एक्टिवेट करा लें। कार्ड से जुड़े हर ट्रांजेक्शन पर आपको एसएमएस के जरिये सूचना मिलती रहेगी।
कार्ड कंपनी को हमेशा अपनी ताजा सूचनाएं दें। ऐसा न हो कि आपके कार्ड के बारे में सूचनाएं कहीं और भेजी जा रही हो।
कार्ड से जुड़े जितने भी कागज हो, उन्हें नष्ट करते रहें।
कार्ड खो जाने या उसका दुरुपयोग होने पर तत्काल बैंक को खबर करें और कार्ड को इनएक्टिव करवा दें। कुछ बैंक एक तय मियाद तक सूचना देने पर कार्ड के दुरुपयोग से सुरक्षा देते हैं।
फोन पर कार्ड से जुड़ी सूचनाएं देते समय सावधानी बरतें।
कार्ड की क्लोनिंग से ठगी, जिले में पहला मामला
कार्ड मिलने पर उसके पीछे साइन कर लें। कार्ड के पीछे आपकी सुरक्षा के लिए तीन अंकों का सीवीवी नंबर होता है। मुमकिन हो तो इसे याद कर लें और कार्ड पर इसे मिटा दें। कार्ड का पिन मिलने के बाद इसे बदल लें और याद कर लें।
कार्ड की मोबाइल अलर्ट सुविधा एक्टिवेट करा लें। कार्ड से जुड़े हर ट्रांजेक्शन पर आपको एसएमएस के जरिये सूचना मिलती रहेगी।
कार्ड कंपनी को हमेशा अपनी ताजा सूचनाएं दें। ऐसा न हो कि आपके कार्ड के बारे में सूचनाएं कहीं और भेजी जा रही हो।
कार्ड से जुड़े जितने भी कागज हो, उन्हें नष्ट करते रहें।
कार्ड खो जाने या उसका दुरुपयोग होने पर तत्काल बैंक को खबर करें और कार्ड को इनएक्टिव करवा दें। कुछ बैंक एक तय मियाद तक सूचना देने पर कार्ड के दुरुपयोग से सुरक्षा देते हैं।
फोन पर कार्ड से जुड़ी सूचनाएं देते समय सावधानी बरतें।
कार्ड की क्लोनिंग से ठगी, जिले में पहला मामला
एटीएम का पासवर्ड चुराकर रुपए निकालने के मुकदमे तो जिले में पहले भी दर्ज हुए हैं लेकिन सेशन जज के साथ हुई ठगी का यह पहला मामला है। साइबर क्राइम के वर्ष 2012 में 8 मुकदमे दर्ज किए गए थे। इसमें पुलिस ने रायपुर में आरेापियों को पकड़ा भी था,मगर क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर रुपए निकालने का पुलिस के लिए यह नया मामला आया है। पुलिस की जिले में कई साइबर क्राइम के लिए अलग से विंग नहीं है। साइबर क्राइम के जिले में अधिकतर मामले फेसबुक पर गलत नाम से आईडी बनाकर किसी को ब्लैकमेल करने, फर्जी आईडी से सिम खरीदकर किसी को फैक कॉल्स करने, परेशान करने समेत छिटपुट घटनाएं होती हैं। इसके लिए पुलिस मोबाइल कंपनियों व अन्य एजेंसियों के माध्यम से सूचनाएं जुटाकर कार्रवाई कर देती है। इस प्रकार के अपराध में आरोपियों तक पहुंचने के लिए अपनी खुद की विंग के अभाव में अभी तक पुलिस बैंक अधिकारियों के सहारे ही मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
सावधान रहें, ऐसे चुराई जा सकती हैं आपकी सूचनाएं
- कचरे में फेंके गए कार्डों से जुड़े कागजों को खंगालकर ।
-भुगतान के समय आपके कार्ड की मैग्नेटिक पटï्टी की एक मशीन के जरिये कॉपी बनाकर (क्लोनिंग और स्कीमिंग) ।
- ऑनलाइन एड्रेसेज पर डाली गई जानकारी को हैक करके।
- बैंक के डेटाबेस और उससे जुड़े कॉल सेंटर की सूचनाओं में सेंध लगाकर ।
- ई-मेल के जरिये झांसा देकर फ्रॉड वेबसाइटों पर आपसे कार्ड का डेटा इनपुट करवाकर (फिशिंग)।
ऑफ लाइन सावधानियां :-
- पेट्रोल पंप वगैरह में क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिये भुगतान करते समय खुद वहीं रहें। ऐसे मामलों में कार्ड क्लोन कर लिए जाने की आशंका रहती है। कोई शख्स कार्ड को भीतर ले जाना चाहता है तो आप भी उसके साथ जाएं। इसमें शर्म की कोई बात नहीं है, अपने हितों की रक्षा करना आपका हक है।
-
सावधान रहें, ऐसे चुराई जा सकती हैं आपकी सूचनाएं
- कचरे में फेंके गए कार्डों से जुड़े कागजों को खंगालकर ।
-भुगतान के समय आपके कार्ड की मैग्नेटिक पटï्टी की एक मशीन के जरिये कॉपी बनाकर (क्लोनिंग और स्कीमिंग) ।
- ऑनलाइन एड्रेसेज पर डाली गई जानकारी को हैक करके।
- बैंक के डेटाबेस और उससे जुड़े कॉल सेंटर की सूचनाओं में सेंध लगाकर ।
- ई-मेल के जरिये झांसा देकर फ्रॉड वेबसाइटों पर आपसे कार्ड का डेटा इनपुट करवाकर (फिशिंग)।
ऑफ लाइन सावधानियां :-
- पेट्रोल पंप वगैरह में क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिये भुगतान करते समय खुद वहीं रहें। ऐसे मामलों में कार्ड क्लोन कर लिए जाने की आशंका रहती है। कोई शख्स कार्ड को भीतर ले जाना चाहता है तो आप भी उसके साथ जाएं। इसमें शर्म की कोई बात नहीं है, अपने हितों की रक्षा करना आपका हक है।
-
शराबी से सगाई तोड़ी तो क्या गुनाह किया
शराबी से सगाई तोड़ी तो क्या गुनाह किया
पंचों से प्रताडि़त दंपती व उसके परिजन एसपी के पास गुहार लेकर पहुंचे
जैसलमेर पंचों से प्रताडि़त विवाहित अमका देवी ने कहा कि मेरे पिताजी ने पूर्व में शराबी से मेरी सगाई तोड़ दी और दूसरी जगह विवाह कर दिया तो क्या गुनाह किया। अमका ने कहा कि एक पिता की ख्वाहिश होती है कि उसकी बेटी हमेशा पति के साथ खुश रहे। एक शराबी पति के साथ कोई लड़की कैसे खुश रह सकती है। जिससे सगाई हुई थी उसके शराबी होने का पता चला तो मेरे पिता ने सगाई तोड़ दी। यह व्यथा है पंचों से प्रताडि़त हो रहे परिवार की। शुक्रवार को दंपती व उसके परिजन जिला मुख्यालय पहुंचे और एसपी से न्याय की गुहार लगाई।
इससे पूर्व इन्होंने सांगड़ थाने में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला: मामले के अनुसार कृपाराम ने अपनी पुत्री अमका की सगाई गत वर्ष भियाड़ निवासी सवाईराम से की थी। कृपाराम को जब पता चला कि सवाईराम शराबी है तो उसने सगाई तोड़ दी और अपनी पुत्री की 17 जनवरी 2013 में काठोड़ा निवासी चमाराम से कर दी। इसके बाद भियाड़ क्षेत्र के समाज के लोगों ने पंचों को बिठाकर पंचायती की और दोनों कृपाराम व चमाराम के परिवार को समाज से बाहर कर दिया। चमाराम ने भियांड वालों को ढाई लाख रुपए जुर्माने के रूप में दिए जिससे चमाराम के परिवार को समाज में शामिल कर दिया गया वहीं कृपाराम आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते दंड नहीं भर सका। इसके बाद गत 28 मई से 30 मई तक रामा गांव में फिर से पंचायती हुई और पंचों ने कृपाराम को 5 लाख रुपए का दंड व उसकी दो पुत्रियों की भियांड में शादी करने का फरमान सुनाया। इससे व्यथित होकर कृपाराम अपनी पुत्री जंवाई को लेकर पुलिस में पहुंचा और मुकदमा दर्ज करवाया।
आए दिन मिलती हैं धमकियां
चमाराम ने बताया कि वह अपनी पत्नी अमका के साथ डर-डर कर रह रहा है। पंचों के फरमान के चलते उसकी पत्नी अमका सहमी हुई है। अमका के पिता कृपाराम ने बताया कि पंचों के आदमी आए दिन उन्हें धमकियां दे रहे हैं कि अमका का अपहरण कर लेंगे और जान से मार देंगे।
पंचों से प्रताडि़त दंपती व उसके परिजन एसपी के पास गुहार लेकर पहुंचे
जैसलमेर पंचों से प्रताडि़त विवाहित अमका देवी ने कहा कि मेरे पिताजी ने पूर्व में शराबी से मेरी सगाई तोड़ दी और दूसरी जगह विवाह कर दिया तो क्या गुनाह किया। अमका ने कहा कि एक पिता की ख्वाहिश होती है कि उसकी बेटी हमेशा पति के साथ खुश रहे। एक शराबी पति के साथ कोई लड़की कैसे खुश रह सकती है। जिससे सगाई हुई थी उसके शराबी होने का पता चला तो मेरे पिता ने सगाई तोड़ दी। यह व्यथा है पंचों से प्रताडि़त हो रहे परिवार की। शुक्रवार को दंपती व उसके परिजन जिला मुख्यालय पहुंचे और एसपी से न्याय की गुहार लगाई।
इससे पूर्व इन्होंने सांगड़ थाने में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला: मामले के अनुसार कृपाराम ने अपनी पुत्री अमका की सगाई गत वर्ष भियाड़ निवासी सवाईराम से की थी। कृपाराम को जब पता चला कि सवाईराम शराबी है तो उसने सगाई तोड़ दी और अपनी पुत्री की 17 जनवरी 2013 में काठोड़ा निवासी चमाराम से कर दी। इसके बाद भियाड़ क्षेत्र के समाज के लोगों ने पंचों को बिठाकर पंचायती की और दोनों कृपाराम व चमाराम के परिवार को समाज से बाहर कर दिया। चमाराम ने भियांड वालों को ढाई लाख रुपए जुर्माने के रूप में दिए जिससे चमाराम के परिवार को समाज में शामिल कर दिया गया वहीं कृपाराम आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते दंड नहीं भर सका। इसके बाद गत 28 मई से 30 मई तक रामा गांव में फिर से पंचायती हुई और पंचों ने कृपाराम को 5 लाख रुपए का दंड व उसकी दो पुत्रियों की भियांड में शादी करने का फरमान सुनाया। इससे व्यथित होकर कृपाराम अपनी पुत्री जंवाई को लेकर पुलिस में पहुंचा और मुकदमा दर्ज करवाया।
आए दिन मिलती हैं धमकियां
चमाराम ने बताया कि वह अपनी पत्नी अमका के साथ डर-डर कर रह रहा है। पंचों के फरमान के चलते उसकी पत्नी अमका सहमी हुई है। अमका के पिता कृपाराम ने बताया कि पंचों के आदमी आए दिन उन्हें धमकियां दे रहे हैं कि अमका का अपहरण कर लेंगे और जान से मार देंगे।
बाड़मेर .....सरपंच के खिलाफ विधवा से दुष्कर्म का मामला दर्ज
बालोतरा गिड़ा थाना क्षेत्र में एक विधवा ने सणतरा सरपंच के खिलाफ अपहरण कर जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार विधवा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि २६ मई को शाम ६ बजे वह सियागों की गोलाई सरहद तरली बेरी सड़क पर उसके पीहर जाजवा जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ी थी। इतने में मलवा की तरफ से एक बोलेरो नंबर आरजे ०४ यूए २४४९ में सवार होकर सणतरा सरपंच भगवानाराम पुत्र तेजाराम जाट निवासी सणतरा व उसका ड्राइवर आए और उन्होंने उसे जबरदस्ती बोलेरो जीप में डाल दिया। इसके बाद सरपंच ने जीप के कांच बंद कर दिए और उसका मुंह बांधकर करीब २-३ घंटा तक इधर-उधर लेकर घूमते रहे। इस दरम्यान सरपंच ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई और ज्यादती की। रात्रि करीब ११ बजे सरपंच उसे चिडिय़ा रोड पर एक खाली कमरे में ले जाकर पूरी रात उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया। दूसरे दिन २७ मई को सवेरे सरपंच उसे छोड़कर जाते-जाते धमकियां दे गया कि अगर किसी को यह बात बताई तो उसे जान से मार देगा।
इसके बाद जैसे-तैसे कर पीडि़ता अपने पीहर पहुंची और डरी-डरी रहने के बाद जब पीहरवालों ने उसे पूछा तो उसने आपबीती बताई। पुलिस ने सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)