शनिवार, 1 जून 2013

'घर-घर पहुंचाएंगे महाराणा प्रताप के आदर्श'


'घर-घर पहुंचाएंगे महाराणा प्रताप के आदर्श' 

लाडनूं  राजस्थान के सूरज कहे जाने वाले महाप्रतापी स्वतंत्रता के मसीहा महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर 11 जून को जयपुर में भवानी निकेतन में प्रदेश स्तरीय भव्य आयोजन किया जाएगा। समारोह में दो लाख लोगों की भीड़ जुटाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति के मंत्री श्यामप्रताप सिंह रूंवा ने यहां सेठिया गेस्ट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि महाराणा प्रताप के आदर्श को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह सामूहिक आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग मनाए जाने वाले प्रताप जयंती समारोहों को स्थगित करके उन सब लोगों से जयपुर पहुंचने क.ा आह्वान किया गया है। प्रदेश की समस्त तहसीलों में आयोजन समिति के तहत कमेटियों का गठन किया जाकर व्यापक स्तर पर जनसंपर्क का कार्यक्रम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नागौर जिले से 200 बसों को जयपुर ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह होंगे। 

समारोह में कांग्रेस व भाजपा के सभी राजपूत नेता, सांसद और विधायक शामिल होंगे। कांग्रेस के लोकेंद्र सिंह कालवी, जोधपुर नरेश गजसिंह, केंद्रीय मंत्री चंद्रेश कुमारी आदि के अलावा प्रताप फाउंडेशन, राजपूत सभा, भवानी निकेतन, राजपूत करणी सेना आदि सभी संगठनों के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह ओडिंट, नरपत सिंह गौड़, मदन सिंह आसोटा, राजेंद्र प्रसाद टाक और अनूप तिवाड़ी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें