शनिवार, 1 जून 2013

क्या अशोक गहलोत इन बीस सवालों के जवाब दे पायेंगे बाड़मेर के लोगों को

अशोक गहलोत की संकल्प यात्रा बाड़मेर में 


क्या अशोक गहलोत इन बीस सवालों के जवाब दे पायेंगे बाड़मेर के लोगों को 



बाड़मेर अपने पांच साल के शासन काल की उपलब्धियों को जनता के बीच संकल्प यात्रा के जरिये रखने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आठ जून को बाड़मेर आयेंगे .चार साल की उपलब्धिया तो गहलोत गिना देंगे .क्या गहलोत बाड़मेर की जनता के दुःख दर्द को सुन कर उनके सवालों के जवाब दे पायेंगे .गहलोत से सवाल 

१.बाड़मेर  -मोहनगढ़ लिफ्ट केनाल की अधूरी योजना का उद्घाटन श्रीमती सोनिया गांधी से क्यूँ कराया .इस योजना का काम मात्र दो फीसदी भी नहीं हुआ .फिर उद्घाटन क्यों ,

२.बद्मेर की ग्रामीण जनता को पीने का पानी क्यों उपलब्ध नहीं हें .

३ग़रॆब और बिना रज्ञिओतिक पहुँच वाले लोगो के बिजली कनेक्सन क्यों नहीं हुए ,राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में ग्रामीण से दो से पांच हज़ार रुपये विभाग के भरष्ट कारिंदों द्वारा वसूले गए उनके खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की गई 

४ंअगर परिओशद बाड़मेर के आयुक्त और कार्मिकों ने करोड़ों रुपये वसूल कर फर्जी पट्टे तो बना दिए मगर जिन गरीबो के पट्टे आज तक नहीं बने .गरीब आज भी पट्टों के लिए परिषद् के चक्कर कट रहा हें इन्हें पत्ते जारी क्यूँ नहीं हए 

५ंनगर परिषद् बाड़मेर के आयुक्त और लिपिक ने मिलीभगत कर स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना में करोडो रुपये की बन्दर बाँट की जिसकी शिकायते मुख्यमंत्री कार्यालय को की गई .सी एम् कार्यालय ने छह बार जांच के आदेश दिए फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई .इस प्रकरण की जांच क्यूँ नहीं हुई 

६ंमहावीर नगर में सरकारी भू खंड संख्या ६ ६ जो करोडो रुपयों की जमीन हें पर अतिक्रमी काबिज हो गए ,मुख्यमंत्री कार्यालय से पांच बार जान के आदेश निकलने के बाद भी कार्यवाही कयूम नहीं 

७. निःशुल्क दावा योजना में सरकारी दुकानों पर दवाईयां गत छह माह से उपलब्ध नहीं .इस योजना से लाखों रुपये की दवाईया स्थानीय स्तर पर खरीदी गई जिसमे जमकर घोटाले हुए उसकी जांच क्यूँ नहीं हुई 

८ .मंरेगा योजना ने करोडो रुपयों की बन्दर बाँट बिना कम किये हुई .सरपंचो और प्रभावी नेताओ ने पैसे का लेनदेन कर योजनाए स्वीकृत कराई .काम हुआ नहीं फर्जी भुगतान उठ गया .

९. बाड़मेर में लगभग डेढ़ सौ स्कूलों की क्रमोन्नति और नए विद्यालय खोलने पर स्थगन आदेश क्यूँ लगाया 

१० . जारुरात्मंद ग्रामीणों को हंपंप स्वीकृत क्यूँ नहीं किये जिन लोगो के पास पहले से पेयजल योजनाए संचालित हें उन्हें हैण्ड पम्प क्यूँ दिए गए .

१ १ .मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण और शहरी योजनाओ का लाभ जरुरत मंदों को क्यूँ नहीं जिनके पास पहले से मकान से उन्हें ही फिर राशि जारी क्यूँ की गयी 

१ २ .रिफायनरी लगाने के स्थान को क्यूँ बार बार बाला गया .बाड़मेर क्षेत्र से पचपदरा में रिफायनरी लगाने का क्या औचित्य  

१ ३ .बाड़मेर की सड़को के हाल आप खुद पैदल चल कर देखे .कोई एक सड़क दुरुस्त नहीं .विकास किसका और कान्हा किया गया 

१ ४ .सरकार की अरबों रुपयों की जमीन क्षेत्री विधायक के हस्तक्षेप से भू माफियो को गलत तरीके से दी गयी ,जिसकी जांच क्यूँ नहीं 

१ ५ .एन आर एच एम् योजना में गत दस सालो से करोडो रुपयों का घोटाला हुआ बार बार जांच आने के बाद भी कार्यवाही क्यूँ नहीं 

१ ६. नरमद नहर का पानी बाड़मेर जिले के गुडा और चौहटन के किसानो को क्यूँ नहीं मिल रहा 

१ ७ .क्षेत्रीय विधायक भू माफियो और भरष्ट अफसरों को सरंक्षण क्यूँ दे रहे हें ,बार बार भरष्ट कारिंदों को अपने प्रभाव से बचा कर सरकार की छवि खराब कर रहे हें 

१ ८ .बाड़मेर में गत दो सालो में महिला उत्पीडन ,दहेज़ उत्पीडन ,महिला हिंसा ,जघन्य हत्याएं ,सामूहिक दुष्कर्म ,जालसाजी की घटनाओं में कई गुना वृदि हुई .क़ानून व्यवस्था कहाँ हें 

१ ९ .बोर्डर जमीन प्रकरण में आज तक क्यूँ कार्यवाही नहीं हुई 

२ ० .जिन किसानो की भूमि अवाप्त की गयी उन्हें भूमि अवाप्ति संसोधन   गेजेट्स का फायदा क्यूँ नहीं मिला .किसानो को उनका अधिकार ,रोजगार ,आदी का लाभ नहीं मिला 


ऐसे कई सवाल हें जिनका जवाब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देना होगा 
-- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें