शनिवार, 1 जून 2013

छात्रों ने बनाई सोलर साइकिल

छात्रों ने बनाई सोलर साइकिल

उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल ब्रांच के छात्रों ने अंतिम वर्ष के प्रोजेक्ट में एक सोलर साइकिल बनाई है, जो आज के समय में प्रदूषण को रोकने के लिए कारगर साबित होगी। साइकिल से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए, बिना सोलर ऊर्जा से संचालित होगी। साइकिल को व्याख्याता बालकृष्ण के निर्देशन में अंकित पटेल, हितेन्द्र सिंह, रामेश्वर प्रसाद, कौशिक पटेल, विरल पंचोली ने तैयार किया है।

छात्रों ने बताया कि साइकिल तीन बैटरी पर चलती है और सौर ऊर्जा से मात्र 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है, जिससे यह 100 किलो मीटर तक का औसत निकाल सकती है। इसमें गियर तकनीक का इस्तेमाल किया है जिसकी सहायता से यह ऊंचाई वाले स्थानों पर आसानी से चल सकती है। सौर ऊर्जा की अनुपलब्धता में इसे विद्युत ऊर्जा से भी चलाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें