बाड़मेर में एक और तेल भण्डार मिला
बाड़मेर। जिले में तेल एवं प्राकृतिक खोज कार्य मे जुटी केयर्न एनर्जी को एक और कच्चे तेल भण्डार का पता चला है। इससे पहले बाड़मेर में कच्चे तेल भण्डार की संख्या 25 थी। कंपनी सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बाड़मेर बेसिन के रागेश्वरी में तेल की खोज के दौरान ब्लाक नम्बर "आरजे नब्बे एक" में भारी मात्रा में तेल का पता चला है।
यह कुआ रागेश्वरी के दक्षिण में स्थित है। इसके साथ ही इस बेसिन में केयर्न के तेल कुओं की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। कंपनी बोर्ड के सदस्य एंगलो पी ने इस उपलब्घि पर कहा कि हम बाड़मेर बेसिन में तेल खोज में 26 वीं सफलता पर खुश है और इसके साथ ही हम पूरी इच्छा शक्ति के साथ तेल के दौहन और खोज के अपने काम को आगे बढ़ाएंगे।
कंपनी की प्रबंध समिति ने गत 14 फरवरी को आरजे ओएन (90),एक में इस कुए में उत्खनन करने की स्वीकृति दी थी। इसके बाद ब्लॉक के दक्षिणी हिस्से में खुदाई का काम शुरू किया था।
मंगलवार, 9 अप्रैल 2013
सिवाना के विकाश में सरकार ने भेदभाव किया ..मानवेन्द्र सिंह
सुराज यात्रा को लेकर मानवेन्द्र का सिवान दौरा
सिवाना के विकाश में सरकार ने भेदभाव किया ..मानवेन्द्र सिंह
बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व संसद मानवेन्द्र सिंह ने आगामी जून माह में प्रदेशाध्यक्षा वसुंधरा राजे की प्रस्तावित सुराज संकल्प यात्रा की सफलता करने के से सिवान के भरका दौरा कर जन सभे ली .तथा लोगो से सुराज यात्रा में शामिल होने काआह्वान किया .मानवेन्द्र सिंह ने मंगलवार को जेठानत्री ,समदडी ,अजीत,रानिदेशिपुरा ,रामपुर ,सिलोर आदी दर्जन भर गाँवो में जन सभाओ के माध्यमसे सुराज लाने का आह्वान किया ,उनके साथ सिवाना विधायक कान सिंह कोटडी,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मूल सिंह भायल , मोर्चा के जिला अध्यक्ष हमीरसिंह भायल बाबू सिंह राजपुरोहित ,सोहन सिंह भायल ,टीकम सिंह राजपुरोहितराम सिंह करनोत ,पदम् सिंह देवड़ा ,हडवंत सिंह सरपंच रामपुर ,हरवंश
प्रसाद ,संदीप सांखला ,लक्षमण सिंह कोटड़ी सहित भाजपा के पदाधिकारी थे .जनसभाओ को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की सिवाना ने गतचुनावों में बाड़मेर की लाश बचने वाली सीट हें ,इस बार रिकोर्ड मतों से यहसीट भाजपा के खाते में जाए ऐसी व्यवस्था करे ,उन्होंने कहा की वसुंधराराजे के समय जो कार्य आरम्भ हुए वो आज भी अधूरे पड़े हें ,उन्होंने राज्यकी कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया की सिवान की अनदेखी महज इसीलिए की हे कीयंहा से भाजपा के विधायक हें ,मानवेन्द्र सिंह ने कहा की सिवाना की जनता अशोक गहलोत जी से इसका जवाब मांगेगी ,उन्होंने कहा की सिवाना में वसुंधराराजे की सरकार के समय पेयजल योजना उममेद सागर योजना का शुभारम्भ किया थाकाम प्रगति पर था मगर राज्य सरकार ने भेदभाव करते हुए बजट का आवंटन तकनहीं किया ,मानवेन्द्र सिंह ने कहा की जनता गहलोत सरकार के निक्कमेपन सेऊब चुकी हें ,महज घोशनाए कर जनता के सामने झूठ की दीवारे खडी की जा रहीहें जो चुनावो के वक्त ढह जाएगी ,मानवेन्द्र ने कहा की लोग आज भी वसुंधराराजे के को करते हें ,मानवेन्द्र ने कहा की कांग्रेस ने किसानो के साथधोखा किया हें ,किसानो के हितो के साथ कुठाराघात किया तथा युवाओ को भी
सरकार नई भर्ती के नाम धोखा दे रही हें ,सिवाना विधायक कान सिंह कोटड़ीने कहा की सुराज यात्रा से सिवान से से ज्यादा लोग , उन्होंने कहा कीवसुंधरा सरकार आएगी तथा सिवाना में विकास की गंगा बहेगी उन्होंने जनता कोविक्श्वास दिलाया की सिवान के विकास को प्राथमिकता दी जायेगी .सभाओ कोमूल सिंह भायल हमीर सिंह भायल ,बाबु सिंह राजपुरोहित आदी ने भी संबोधित किया .
--
पति के खिलाफ योंन उत्पीडन का मामला
पति के खिलाफ योंन उत्पीडन का मामला
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक पति द्वारा पत्नी के गुप्तांगमें बेलन डाल कुकर्म करने ,यौन उत्पिदाना और दहेज़ की खाती प्रताड़ित करनेका सनसनी खेज मामला में , बाड़मेर थाना में पीडिता द्वारा पति केखिलाफ मामला कराया .लहुलुहान पीडिता राजकीय अस्पताल में भारती हें ,द्वारा पीडिता का मेडिकल किया गया , महिला थाना अधिकारी निरंजन प्रतापसिंह ने बताया की एक मुस्लिम महिला मुसलमान निवासी इंद्राकालोनी ने मामला दर्ज कराया की उसकी पुत्री चार वर्ष पूर्व उसकी पुत्री की शादी अयूब खान के साथ हुई थी .शादी के बाद से अयूब खान अपनी पत्नी को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगा था उसके द्वारा उसकी पुत्री को पुत्री पितासे दो लाख रुपये लाने के लिए प्रताड़ित किया .अयूब खान पत्नी को शारीरिक
रूप से भी प्रताड़ित करने लगा ..जब दहेज़ के लिए हमने पैसा नहीं दिया तो पुत्री ो बार से बदर कर दिया . पीहर आई तथा माँ को आप बीती बताई .तब पुत्री े पीहर वालो ने रिश्तेदारों को बुला कर पंचायती कराई तो अयूब ने माफ़ी मांग पत्नी को साथ ससुराल ले जाने को राजी हो गया .पुत्री को फिर छह माह तक ठीक ठाक रखा इसके बाद फिर दहेज़ के लिए परेशां करने लगा .तो पुत्री वापस पीहर आ गयी ,छह माह से पुत्री पने पीहर रह रही थी ,पंद्रह दिन पहले अयूब फिर घर आया तथा आइन्दा पुत्री ो दहेज़ के लिए परेशां नहीं करने का कह वापस साथ अपने घर ले गया .छह अप्रेल को पुत्री की पदौसन श्रीमती खुर्शीदमेरे घर आई तथा मुझे बताया की पुत्री लहुलुहान हालत में ससुराल में पडी हें,हम परिवार तुरंत पुत्री के ससुराल पुत्री बेहोश पड़ी थी पुत्री को वापस घरलाया तथा होश में आने पर पूछा तो बताया की उस दिन अयूब रात को आया तथा दहेज़ के लिए कहने लगा पुत्री द्वारा विरोध करने पर पुत्री के हाथ पीछे की तरफबाँध कर उसे पलंग पर डाल दिया तथा अप्रक्र्तिक मैथुन करने के उदेह्य से रशोई से बेलन लाया तथा गुप्तांग में बार बार घुमाने लगा जिसके चलते असहनीय पीड़ा हुई तथा उसे शारीर से खून निकलने लगा ,इस हादसे से पुत्री ेहोश हो गई ,.उसे अस्पताल ले जाया गया तथा भर्ती कराया ,पुलिस थाना महिला में आई पी सी 498a,323,377के तहत मामला दर्ज किया जाकर पीडिता का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया गया .पीडिता की हालत गंभीर बनी हुई हेंपुलिस ने आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया ,इस अमानवीय कृत्य से पुत्री को दिमागी सदमा लगा हें ,
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राज किशोर महेश्वरी ने बताया की पीडिता कामेडिकल बोर्ड से कराया गया हें ,अभी उसका उपचार चल रहा हें ,
बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक पति द्वारा पत्नी के गुप्तांगमें बेलन डाल कुकर्म करने ,यौन उत्पिदाना और दहेज़ की खाती प्रताड़ित करनेका सनसनी खेज मामला में , बाड़मेर थाना में पीडिता द्वारा पति केखिलाफ मामला कराया .लहुलुहान पीडिता राजकीय अस्पताल में भारती हें ,द्वारा पीडिता का मेडिकल किया गया , महिला थाना अधिकारी निरंजन प्रतापसिंह ने बताया की एक मुस्लिम महिला मुसलमान निवासी इंद्राकालोनी ने मामला दर्ज कराया की उसकी पुत्री चार वर्ष पूर्व उसकी पुत्री की शादी अयूब खान के साथ हुई थी .शादी के बाद से अयूब खान अपनी पत्नी को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगा था उसके द्वारा उसकी पुत्री को पुत्री पितासे दो लाख रुपये लाने के लिए प्रताड़ित किया .अयूब खान पत्नी को शारीरिक
रूप से भी प्रताड़ित करने लगा ..जब दहेज़ के लिए हमने पैसा नहीं दिया तो पुत्री ो बार से बदर कर दिया . पीहर आई तथा माँ को आप बीती बताई .तब पुत्री े पीहर वालो ने रिश्तेदारों को बुला कर पंचायती कराई तो अयूब ने माफ़ी मांग पत्नी को साथ ससुराल ले जाने को राजी हो गया .पुत्री को फिर छह माह तक ठीक ठाक रखा इसके बाद फिर दहेज़ के लिए परेशां करने लगा .तो पुत्री वापस पीहर आ गयी ,छह माह से पुत्री पने पीहर रह रही थी ,पंद्रह दिन पहले अयूब फिर घर आया तथा आइन्दा पुत्री ो दहेज़ के लिए परेशां नहीं करने का कह वापस साथ अपने घर ले गया .छह अप्रेल को पुत्री की पदौसन श्रीमती खुर्शीदमेरे घर आई तथा मुझे बताया की पुत्री लहुलुहान हालत में ससुराल में पडी हें,हम परिवार तुरंत पुत्री के ससुराल पुत्री बेहोश पड़ी थी पुत्री को वापस घरलाया तथा होश में आने पर पूछा तो बताया की उस दिन अयूब रात को आया तथा दहेज़ के लिए कहने लगा पुत्री द्वारा विरोध करने पर पुत्री के हाथ पीछे की तरफबाँध कर उसे पलंग पर डाल दिया तथा अप्रक्र्तिक मैथुन करने के उदेह्य से रशोई से बेलन लाया तथा गुप्तांग में बार बार घुमाने लगा जिसके चलते असहनीय पीड़ा हुई तथा उसे शारीर से खून निकलने लगा ,इस हादसे से पुत्री ेहोश हो गई ,.उसे अस्पताल ले जाया गया तथा भर्ती कराया ,पुलिस थाना महिला में आई पी सी 498a,323,377के तहत मामला दर्ज किया जाकर पीडिता का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया गया .पीडिता की हालत गंभीर बनी हुई हेंपुलिस ने आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया ,इस अमानवीय कृत्य से पुत्री को दिमागी सदमा लगा हें ,
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राज किशोर महेश्वरी ने बताया की पीडिता कामेडिकल बोर्ड से कराया गया हें ,अभी उसका उपचार चल रहा हें ,
लेबल:photo
कुकर्म,
पत्नी,
बाड़मेर,
योंन उत्पीडन
चार दशक बाद कब्र से निकाला शव
चार दशक बाद कब्र से निकाला शव
आइला नेग्रा। चिली के विश्व प्रसिद्ध कवि पाब्लो नरूदा को जहर देकर मारे जाने संबंधी आरोपों की पुष्टि के लिए उनका शव चार दशक बाद कब्र से बाहर निकाला गया। प्रेम की बीस कविताएं तथा विषाद का एक गीत जैसी पुस्तकों के रचियता नरूदा का चिली में तानाशाही लागू होने के महज 12 दिनों के बाद 23 सितंबर 1973 को निधन हो गया था। उनके ड्राइवर रह चुके मैनुअल अराया ने कुछ समय पहले आरोप लगाया था कि उन्हें तानाशाह आगस्ट पिनोशे के निजाम ने जहर दिया था।
अराया ने कहा कि हमें शव परीक्षा में जहर मिलने की आशंका है क्योंकि नरूदा की हत्या की गई थी। शव परीक्षण के नतीजे आने वाले कुछ महीनों में सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। नरूदा को समुद्र के किनारे बसे इलाके आईला नेग्रा में दफनाया गया था। यहीं पर उनकी पत्नी मातिल्दे उर्रीशिया को भी दफ्कनाया गया। नरूदा के शव से लिए गए नमूनों को अब राजधानी सांतियागो लाया जाएगा और उनमें से कुछ को विदेश भी भेजा जा सकता है।
नरूदा का शव फिलिस्तीन के पूर्व राष्ट्रपति यासिर अराफात के शव की तर्ज पर बाहर निकाला गया है। स्विटजरलैंड की एक प्रयोगशाला ने पिछले वर्ष अराफात द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों पर से अत्याधिक रेडियोधर्मी जहर पोलोनियम होने की पुष्टि की थी जिसके बाद इसकी पुष्टि के लिए उनके शव को कब्र से बाहर निकाला गया। उल्लेखनीय है कि प्रेम के हर शेड पर कविताएं लिखने वाले नरूदा वामपंथी राजनेता भी थे और चिली के राष्ट्रपति सल्वाडोर आइंदे के गहरे मित्र भी। तानाशाह पिनोशे ने 11 सितंबर 1973 को एक सैन्य तख्तापलट को अंजाम देकर आइंदे की हत्या कर दी थी और देश पर सैन्य शासन थोप दिया था।
आइला नेग्रा। चिली के विश्व प्रसिद्ध कवि पाब्लो नरूदा को जहर देकर मारे जाने संबंधी आरोपों की पुष्टि के लिए उनका शव चार दशक बाद कब्र से बाहर निकाला गया। प्रेम की बीस कविताएं तथा विषाद का एक गीत जैसी पुस्तकों के रचियता नरूदा का चिली में तानाशाही लागू होने के महज 12 दिनों के बाद 23 सितंबर 1973 को निधन हो गया था। उनके ड्राइवर रह चुके मैनुअल अराया ने कुछ समय पहले आरोप लगाया था कि उन्हें तानाशाह आगस्ट पिनोशे के निजाम ने जहर दिया था।
अराया ने कहा कि हमें शव परीक्षा में जहर मिलने की आशंका है क्योंकि नरूदा की हत्या की गई थी। शव परीक्षण के नतीजे आने वाले कुछ महीनों में सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। नरूदा को समुद्र के किनारे बसे इलाके आईला नेग्रा में दफनाया गया था। यहीं पर उनकी पत्नी मातिल्दे उर्रीशिया को भी दफ्कनाया गया। नरूदा के शव से लिए गए नमूनों को अब राजधानी सांतियागो लाया जाएगा और उनमें से कुछ को विदेश भी भेजा जा सकता है।
नरूदा का शव फिलिस्तीन के पूर्व राष्ट्रपति यासिर अराफात के शव की तर्ज पर बाहर निकाला गया है। स्विटजरलैंड की एक प्रयोगशाला ने पिछले वर्ष अराफात द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों पर से अत्याधिक रेडियोधर्मी जहर पोलोनियम होने की पुष्टि की थी जिसके बाद इसकी पुष्टि के लिए उनके शव को कब्र से बाहर निकाला गया। उल्लेखनीय है कि प्रेम के हर शेड पर कविताएं लिखने वाले नरूदा वामपंथी राजनेता भी थे और चिली के राष्ट्रपति सल्वाडोर आइंदे के गहरे मित्र भी। तानाशाह पिनोशे ने 11 सितंबर 1973 को एक सैन्य तख्तापलट को अंजाम देकर आइंदे की हत्या कर दी थी और देश पर सैन्य शासन थोप दिया था।
26 आईएएस अधिकारियों के तबादले
26 आईएएस अधिकारियों के तबादले
जयपुर। प्रदेश में राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मंगलवार को 26 आईएएस और 2 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इसमें सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की एसीएस अदिति मेहता,रोडवेज सीएमडी मंजीत सिंह,शासन सचिव ऊर्जा विभाग नरेशपाल गंगवार का नाम प्रमुख है। एक दर्जन आरएएस से आईएएस पद पर पदोन्नत अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल किया गया है।
विधानसभा में सीकर चीफ मैनेजर को लेकर विवाद मेें आने के बाद मंजीत सिंह को रोडवेज से हटाकर प्रमुख शासन सचिव सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग में लगाया गया है। गोपालगढ़ कांड में विवाद के बाद एपीओ चल रहे कृष्ण कुणाल को भी लंबे समय के बाद पदस्थापित किया गया है। अन्य अधिकारियों में दीपक उप्रेती को अतिरिक्त प्रभार से नवाजा गया है।
आदेशानुसार एसीएस अदिति मेहता को आमेर विकास प्राधिकरण में और तपेंद्र कुमार को अध्यक्ष कर बोर्ड अजमेर लगाया गया है। तपेश पंवार को प्रमुख सचिव रेवन्यू,दीपक उप्रेती को चिकित्सा शिक्षा,एसके अग्रवाल को प्रमुख सचिव ऊर्जा और एमडी अक्षय ऊर्जा निगम व राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम, पीएस मेहरा को प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास, नरेश पाल गंगवार को अध्यक्ष व एमडी रोडवेज, प्रवीण गुप्ता को सचिव शिक्षा विभाग, अजिताभ शर्मा को आयुक्त सामाजिक न्याय,आलोक गुप्ता को आयुक्त श्रम विभाग,कृष्ण कुणाल को आयुक्त भूप्रबंध, जोगाराम को कलेक्टर कोटा,रामखिलाड़ी मीणा आईजी स्टांप अजमेर,श्रीराम मीणा निदेशक उद्यानिकी,सुनील धारीवाल को डीजी डीआरआई, एमपी स्वामी निदेशक आईसीडीएस,राजेश यादव निदेशक आईईसी,अजय सिंह निदेशक मत्स्य,अनिल चपलोत निदेशक कृषि, विनोद अजमेरा निदेशक आरटीडीसी,सीईओ राजस्थान फाउंडेशन,ओपी यादव परिवहन आयुक्त, रतनलाल लाहौटी कलेक्टर प्रतापगढ़,सलविंद्र सिंह सोहता निदेशक पंचायती राज,सरिता सिंह आयुक्त बाल निदेशालय के पद पर लगाया है।
कुरैशी को बनाया जेडीए आयुक्त
शासन उप सचिव कुमार पाल गौतम ने मंगलवार को ही आदेश जारी कर प्रतापगढ के जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट शफी मोहम्मद कुरैशी को जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त बना दिया है। साथ ही अनिल गुप्ता को कृषि विपणन जयपुर प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। गुप्ता कृषि विपणन निदेशक के साथ साथ पहले से ही पदेन संयुक्त शासन सचिव,जयपुर का कार्यभार भी संभाले हुए हैं।
जयपुर। प्रदेश में राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मंगलवार को 26 आईएएस और 2 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इसमें सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की एसीएस अदिति मेहता,रोडवेज सीएमडी मंजीत सिंह,शासन सचिव ऊर्जा विभाग नरेशपाल गंगवार का नाम प्रमुख है। एक दर्जन आरएएस से आईएएस पद पर पदोन्नत अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल किया गया है।
विधानसभा में सीकर चीफ मैनेजर को लेकर विवाद मेें आने के बाद मंजीत सिंह को रोडवेज से हटाकर प्रमुख शासन सचिव सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग में लगाया गया है। गोपालगढ़ कांड में विवाद के बाद एपीओ चल रहे कृष्ण कुणाल को भी लंबे समय के बाद पदस्थापित किया गया है। अन्य अधिकारियों में दीपक उप्रेती को अतिरिक्त प्रभार से नवाजा गया है।
आदेशानुसार एसीएस अदिति मेहता को आमेर विकास प्राधिकरण में और तपेंद्र कुमार को अध्यक्ष कर बोर्ड अजमेर लगाया गया है। तपेश पंवार को प्रमुख सचिव रेवन्यू,दीपक उप्रेती को चिकित्सा शिक्षा,एसके अग्रवाल को प्रमुख सचिव ऊर्जा और एमडी अक्षय ऊर्जा निगम व राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम, पीएस मेहरा को प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास, नरेश पाल गंगवार को अध्यक्ष व एमडी रोडवेज, प्रवीण गुप्ता को सचिव शिक्षा विभाग, अजिताभ शर्मा को आयुक्त सामाजिक न्याय,आलोक गुप्ता को आयुक्त श्रम विभाग,कृष्ण कुणाल को आयुक्त भूप्रबंध, जोगाराम को कलेक्टर कोटा,रामखिलाड़ी मीणा आईजी स्टांप अजमेर,श्रीराम मीणा निदेशक उद्यानिकी,सुनील धारीवाल को डीजी डीआरआई, एमपी स्वामी निदेशक आईसीडीएस,राजेश यादव निदेशक आईईसी,अजय सिंह निदेशक मत्स्य,अनिल चपलोत निदेशक कृषि, विनोद अजमेरा निदेशक आरटीडीसी,सीईओ राजस्थान फाउंडेशन,ओपी यादव परिवहन आयुक्त, रतनलाल लाहौटी कलेक्टर प्रतापगढ़,सलविंद्र सिंह सोहता निदेशक पंचायती राज,सरिता सिंह आयुक्त बाल निदेशालय के पद पर लगाया है।
कुरैशी को बनाया जेडीए आयुक्त
शासन उप सचिव कुमार पाल गौतम ने मंगलवार को ही आदेश जारी कर प्रतापगढ के जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट शफी मोहम्मद कुरैशी को जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त बना दिया है। साथ ही अनिल गुप्ता को कृषि विपणन जयपुर प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। गुप्ता कृषि विपणन निदेशक के साथ साथ पहले से ही पदेन संयुक्त शासन सचिव,जयपुर का कार्यभार भी संभाले हुए हैं।
"सुराज संकल्प यात्रा " मे आदिवासी महिलाओ के साथ वसुंधरा राजे
" चिंतन - मनन - दूख-दर्द का विस्मरण
साथ मिलकर बनाएगे सुनहरा राजस्थान "
"सुराज संकल्प यात्रा " मे आदिवासी महिलाओ के साथ वसुंधरा राजे ...........
धरियावादप्रतापगढ़, 9 अप्रेल। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अपनी यात्रा के छठे दिन की शुरूआत आदिवासी महिलाओं के साथ आत्मसात कर की।
श्रीमती राजे ज्यों ही रथ में सवार होेने लगी तो एक आदिवासी बाला प्रियंका मीणा ने उनसे आकर निवेदन किया, कि कुछ आदिवासी महिलाएं उनसे मिलना चाहती है। यह सुनकर श्रीमती राजे रथ में चढ़ने की बजाय आदिवासी महिलाओं के बीच चली गर्इ। जहां उन्होंने आदिवासी महिलाओं के साथ बैठकर लम्बी चर्चा की।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने इन महिलाओं से पूछा कि लड़कियों को स्कूल भेजती हो या नहीं, तो अधिकांश महिलाओं ने इनकार किया। उन्होंने बताया कि पैसे के अभाव में वे अपनी बचिचयों को नहीं पढ़ा सकती। इस पर वसुन्धरा ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में बालिका शिक्षा मुफ्त कर दी थी।
इसलिये बचिचयों को वे जरूर स्कूल भेजे। राजे ने इन महिलाओं का हौसला भी बढ़ाया कि मैं महिला होकर इस मुकाम तक पहुंच सकती हूं, तो आदिवासी बचिचयां क्यों नहीं। इसलिये अपनी बचिचयों को स्कूल भेजो, ताकि वे पढ़ लिखकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर सके।
साथ मिलकर बनाएगे सुनहरा राजस्थान "
"सुराज संकल्प यात्रा " मे आदिवासी महिलाओ के साथ वसुंधरा राजे ...........
धरियावादप्रतापगढ़, 9 अप्रेल। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अपनी यात्रा के छठे दिन की शुरूआत आदिवासी महिलाओं के साथ आत्मसात कर की।
श्रीमती राजे ज्यों ही रथ में सवार होेने लगी तो एक आदिवासी बाला प्रियंका मीणा ने उनसे आकर निवेदन किया, कि कुछ आदिवासी महिलाएं उनसे मिलना चाहती है। यह सुनकर श्रीमती राजे रथ में चढ़ने की बजाय आदिवासी महिलाओं के बीच चली गर्इ। जहां उन्होंने आदिवासी महिलाओं के साथ बैठकर लम्बी चर्चा की।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने इन महिलाओं से पूछा कि लड़कियों को स्कूल भेजती हो या नहीं, तो अधिकांश महिलाओं ने इनकार किया। उन्होंने बताया कि पैसे के अभाव में वे अपनी बचिचयों को नहीं पढ़ा सकती। इस पर वसुन्धरा ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में बालिका शिक्षा मुफ्त कर दी थी।
इसलिये बचिचयों को वे जरूर स्कूल भेजे। राजे ने इन महिलाओं का हौसला भी बढ़ाया कि मैं महिला होकर इस मुकाम तक पहुंच सकती हूं, तो आदिवासी बचिचयां क्यों नहीं। इसलिये अपनी बचिचयों को स्कूल भेजो, ताकि वे पढ़ लिखकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर सके।
बायतु विधानसभा क्षेत्र ...कर्नल को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन
बायतु विधानसभा क्षेत्र ...कर्नल को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन
भाजपा के पास कम विकल्प
चन्दन सिंह भाटी
बाड़मेर बाड़मेर जिले की नव्सर्जित विधान सभा सीट बायतु में गत बार पहली बार हुए चुनावो में कांग्रेस के कर्नल सोनाराम चौधरी ने भाजपा के कैलाश चौधरी को भरी मतों के अंतर से हराया था .चार साल बाद भी क्षेत्र में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं हें ,कर्नल इस सीट पर अडिग हें ,उनकी जनाधार वाली छवि सभी पर भरी पड़ती नज़र आ रही हें ,हालांकि कर्नल के अशोक गहलोत के विरोधी होने के कारण टिकट में समस्या आ सकती हें ,कर्नल की जगह कांग्रेस किसी सुर नाम पर विचार कर सकती हें ,कर्नल को गुडा मालानी भेजा जा सकता हें ,मगर कर्नल बायतु छोड़ना नहीं चाहते ,कर्नल ने क्षेत्र की जनता के लिए अपनी ही पार्टी की सरकार से लड़ाई लड़ी हें जिसमे वो सफल भी हुए ,कर्नल को जनता का नेता मन जाता हें ,जनता की हर मांग में उनके साथ खड़े होते हें यही कारण हें की उनकी जनता के बीच विश्वसनीयता बरकरार हें .कर्नल दबंग और बेबाक विधायक हें ,साफगोई उनकी विशेषता हें ,ढुलमुल निति नहीं रखते .आक्रामक छवि के उनके प्रति जनता की दीवानगी हें ,भाजपा के पास बायतु में ज्यादा विकल्प नहीं हें ,इस बार भाजपा बालाराम मूँढ को कैलाश चौधरी पर प्राथमिकता दे सकती हें ,हल ही में बालाराम को वसुंधरा राजे में प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य बना कर कद बढाया हें ,जाट बाहुल्य बाहुल्य बायतु में जाट उम्मीदवार ही होंगे दोनों दलों में ,चार सालो में विपक्ष के तौर पर भाजपा का कमज़ोर प्रदर्शन भी कर्नल की लोक प्रियता बढ़ने में सहायक रहा हे .कर्नल लोक सभा चुनाव लड़ना चाहते हें ,मगर उन्हें टिकट में दिक्कत आ सकती हें इस बार लोक सभा से कांग्रेस नया चेहरा उतारेगी नाथाराम चौधरी का नाम प्रमुखता से उच्छल रहा हें ,वर्तमान में बायतु में जन समस्याओ का अम्बार लगा हें ,पानी की समस्या आज भी बदस्तूर जारी हें , के नाम पर बायतु के लिलाना में रिफायनरी की घोषणा सबसे बड़ी सफलता मणि जा रही हें ,सोनाराम बायतु में रिफायनरी चाहते हें ग्रामीणों के विरोध के कारन सरकार रिफायनरी की जगह बदलने पर विचार कर सकती हें इसी खबरे चर्चा में हें ,जातिवाद के चलते बायतु में अन्य जातिया लामबंद हो सकती हें इसके बावजूद कर्नल मजबूत हें .
--
--
इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी के घर में था अमेरिकी भेदिया!
नई दिल्ली। विकीलीक्स ने एक बार फि गांधी परिवार से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने विकीलीक्स के हवाले से खुलासा किया है कि इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी के घर में एक अमेरिकी भेदिया था।
खुलासे के मुताबिक इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी के राजनीतिक कदमों की निगरानी के लिए उनके घर में एक अमेरिका भेदिया मौजूद था। ये 1975 से 1977 के बीच की बात है। विकीलीक्स के ताजा केबल के मुताबिक इस भेदिए को अमेरिकी दूतावास में भेजा था। 26 जून 1975 को इमरजेंसी लागू करने के इंदिरा गांधी के फैसले के एक दिन बाद जारी केबल के मुताबिक इस फैसले के पीछे इंदिरा के छोटे बेटे संजय गांधी और उनके सचिव आर के धवन का हाथ था।
केबल के मुताबिक इस खबर की पुष्टि पीएम के घर में मौजूद सूत्र ने खुद की थी। सूत्र ने ये भी कहा था कि संजय गांधी और धवन विचारधारा से परे और तानाशाही सोच वाले हैं। दोनों का ध्यान महज इसी मुद्दे पर है कि इंदिरा गांधी को सत्ता में कैसे बनाए रखा जाए।
खुलासे के मुताबिक इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी के राजनीतिक कदमों की निगरानी के लिए उनके घर में एक अमेरिका भेदिया मौजूद था। ये 1975 से 1977 के बीच की बात है। विकीलीक्स के ताजा केबल के मुताबिक इस भेदिए को अमेरिकी दूतावास में भेजा था। 26 जून 1975 को इमरजेंसी लागू करने के इंदिरा गांधी के फैसले के एक दिन बाद जारी केबल के मुताबिक इस फैसले के पीछे इंदिरा के छोटे बेटे संजय गांधी और उनके सचिव आर के धवन का हाथ था।
केबल के मुताबिक इस खबर की पुष्टि पीएम के घर में मौजूद सूत्र ने खुद की थी। सूत्र ने ये भी कहा था कि संजय गांधी और धवन विचारधारा से परे और तानाशाही सोच वाले हैं। दोनों का ध्यान महज इसी मुद्दे पर है कि इंदिरा गांधी को सत्ता में कैसे बनाए रखा जाए।
विरातारा में वसुंधरा के रात्रि विश्राम की व्यवस्थाओ को देखा
सुराज यात्रा की तैयारियों को लेकर गाँव गाँव घूम रहे मानवेन्द्र
आओ सुराज के सपने को साकार करे हम ..मानवेन्द्र
विरातारा में वसुंधरा के रात्रि विश्राम की व्यवस्थाओ को देखा
बाड़मेर भारतीय पार्टी पार्टी के राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह आगामी जून में भाजपा प्रदेश अध्यक्षा और पूर्वमुख्यमंत्री वसुंधरा की प्रस्तावित सुराज संकल्प यात्रा की सफलता
सुनिश्चित को लेकर सोमवार को चौहटन विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गाँवोका दौरा कर आम जन को उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया .उन्होंने दर्जन भर से अधिक जन सभाओ को संबोधित किया।उन्होंने सोमवारको ढोक ,विरातारा ,घोनिया ,बीजराड़ ,केलनोर ,शोभला जेतमाल ,देदुसर,मिठादाऊ ,स्वरूपे का तला ,मीठे का तला ,मियें का तला ,इटादा सहित कईगाँवों का दौर कर जन सभाओं को संबोधित किया .उनके साथ तरुण कागा ,रूपसिंह राठोड ,बाबूलाल बोथरा ,गजे सिंह चौहटन ,कमल सिंह सोढा ,गिरधर सिंह कोटडिया
विरातारा में वसुंधरा के रात्रि विश्राम की व्यवस्थाओ को देखा
बाड़मेर भारतीय पार्टी पार्टी के राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह आगामी जून में भाजपा प्रदेश अध्यक्षा और पूर्वमुख्यमंत्री वसुंधरा की प्रस्तावित सुराज संकल्प यात्रा की सफलता
सुनिश्चित को लेकर सोमवार को चौहटन विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गाँवोका दौरा कर आम जन को उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया .उन्होंने दर्जन भर से अधिक जन सभाओ को संबोधित किया।उन्होंने सोमवारको ढोक ,विरातारा ,घोनिया ,बीजराड़ ,केलनोर ,शोभला जेतमाल ,देदुसर,मिठादाऊ ,स्वरूपे का तला ,मीठे का तला ,मियें का तला ,इटादा सहित कईगाँवों का दौर कर जन सभाओं को संबोधित किया .उनके साथ तरुण कागा ,रूपसिंह राठोड ,बाबूलाल बोथरा ,गजे सिंह चौहटन ,कमल सिंह सोढा ,गिरधर सिंह कोटडिया
,आदुराम मेघवाल ,मिट्ठन शाह ,बशीर धारेजा ,दुदाराम चौधरी पूर्वसरपंच बीजराड़ थे .जन सभाओं को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहाकी कांग्रेस के कुशासन से जनता छुटकारा चाहती हें ,आप और हम सब मिलकरसुराज का सपना साकार करेंगे ,उन्होंने कहा की कोंग्रेस राज को सवा चारहोने जा रहे हें चार साल लोगो को तकलीफे देते रहे अब चुनाव नजदीक आतेदेखकर घोषनाओ में जुट गए , चार साल पहले यह घोशनाए की तो जनता के काम,आती जाती सरकारे अक्सर लोक लुभावनी घोशनाए करती हें .उन्होंने कहा की
निःशुल्क जांच तो शुरू कर दी मगर जांच करने वालो को कौन लगाएगा,अस्पतालों में पद खाली पड़े हें चिकित्सको की कमी हें ,तकनिकी स्टाफ काआभाव हें मरीजो की जांच करेगा कौन ,उन्होंने कहा की सरकार युवाओं कोबरगला रही हें की इतने पद पर ,दिए मानवेन्द्र ने किया की सरकार आंकड़ोमें उलझा रही हें ,में दावा करता हूँ की सरकार ने एक भी नए पद पर भरतीनहीं की . उन्होंने कहा की अशोक गहलोत सरकार में गरीबो की कोई सुनवाईनहीं , प्रशासन शहरों के संग अभियान के जरिये गरीब जनता से मौका रिपोर्टऔर पता नहीं किन किन जांचो के नाम पर अवेध वसूलिया की गई ,जरुरत मंदोंके ना तो पत्ते बने और नहीं ,नियमन हुआ उन्होंने कहा की सरकार सरकारीतंत्र को बिगड़ने में जुटी हें ,उन्होंने कहा की जब तक क्षेत्र में पेयजल की समस्या से निजात नहीं मिलेगी क्षेत्र का विकास नहीं ,होगाउन्होंने कहा की तमाम समस्याओ से छुटकारे के लिए एक ही उपाय हे की गहलोत की विदाई तय करे ,उन्होंने लोगो से आह्वान किया की सुराज यात्रा में अधिक
से अधिक लोग शिरकत कर सुराज लाने का संकल्प पूरा करे इससे पहले मानवेन्द्र सिंह ने विरातारा का दौर किया जहां सुराज यात्रा के दौरान वसुंधरा राजे रात्रि विश्राम करेगी ,उन्होंने रात्रि विश्राम की व्यवस्थाओं को देखा तथा कार्यकर्ताओ से विचार किया .जन सभाओ को तरुणकागा ,आदुराम मेघवाल ,रूप सिंह राठोड ,ने भी संबोधित किया
--
--
शख्शियत ...भाग ५…श्री यज्ञ दत्त जोशी
शख्शियत ...भाग ५…श्री यज्ञ दत्त जोशी
समाननीय व्यक्तित्व ....समाज सेवा के अग्रणी
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कई व्यक्तित्व हें जो पिछले कई दशको से सेवा कर रहे हें इनमे नाम शुमार हें आदरणीय श्री यज्ञ दत्त जोशी जी का .राजनीती का क्षेत्र हो या समाज सेवा का या वकालत का हर क्षेत्र के माध्यम से गरीबो और मजलूमों की सेवा की .कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हें .सेवादल से लेकर विभिन संगठनो के साथ कांग्रेस के कई पदों पर कम कर सेवा कर रहे हें ,रेड क्रोस सोसायटी के माध्यम से वे पिछले तीस सालो से गरीबो की सहायता कर रहे हें ,मिलनसार र और म्रदु भाषी होने के साथ उनकी खाशियत हें की सच्ची बात मुंह पह कह देते हें बिना किसी लाग लपेट के .खरी खरी कहना इनकी फितरत हें ,मेरे गुरु हें ,आदरणीय हें .इनसे प्रेरणा लेते रहता हूँ ,कोई महत्व्कक्षा नहीं ,राजनीती में बहूत कम लोग होते हें जिनमे कोई महत्वकांक्षा न हो ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सहपाठी रह चुके जोशी जी उनके चुनिन्दा मित्रो में से एक हें ,भगवान् उन्हें दीर्घायु दे ताकि बाड़मेर की जनता की सेवा करते रहे ,जन सेवा उनका लक्ष्य हें .बाड़मेर के समानित लोगो में जिन्होंने बाड़मेर की सेवा की हें ,साथ ही शिव मंदिर सब्जी मंडी में पूजा भी करते हें ,
समाननीय व्यक्तित्व ....समाज सेवा के अग्रणी
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कई व्यक्तित्व हें जो पिछले कई दशको से सेवा कर रहे हें इनमे नाम शुमार हें आदरणीय श्री यज्ञ दत्त जोशी जी का .राजनीती का क्षेत्र हो या समाज सेवा का या वकालत का हर क्षेत्र के माध्यम से गरीबो और मजलूमों की सेवा की .कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हें .सेवादल से लेकर विभिन संगठनो के साथ कांग्रेस के कई पदों पर कम कर सेवा कर रहे हें ,रेड क्रोस सोसायटी के माध्यम से वे पिछले तीस सालो से गरीबो की सहायता कर रहे हें ,मिलनसार र और म्रदु भाषी होने के साथ उनकी खाशियत हें की सच्ची बात मुंह पह कह देते हें बिना किसी लाग लपेट के .खरी खरी कहना इनकी फितरत हें ,मेरे गुरु हें ,आदरणीय हें .इनसे प्रेरणा लेते रहता हूँ ,कोई महत्व्कक्षा नहीं ,राजनीती में बहूत कम लोग होते हें जिनमे कोई महत्वकांक्षा न हो ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सहपाठी रह चुके जोशी जी उनके चुनिन्दा मित्रो में से एक हें ,भगवान् उन्हें दीर्घायु दे ताकि बाड़मेर की जनता की सेवा करते रहे ,जन सेवा उनका लक्ष्य हें .बाड़मेर के समानित लोगो में जिन्होंने बाड़मेर की सेवा की हें ,साथ ही शिव मंदिर सब्जी मंडी में पूजा भी करते हें ,
नशे में धुत युवक ने रचा मौत का तांडव
नशे में धुत युवक ने रचा मौत का तांडव
जोधपुर। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित भट्टी की बावड़ी क्षेत्र में रविवार देर रात शराब के नशे में धुत युवक ने तेज गति से कार चलाकर उत्पात मचाया। यह युवक देर रात भट्टी की बावड़ी क्षेत्र में जोर-जोर से हॉर्न बजाकर तेज कार चला रहा था। घरों से बाहर निकले लोगों ने जब उसे टोका तो एक वृद्धा पर कार चढ़ा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उत्पाती युवक ने पुलिस जीप पर भी कार चढ़ाने की कोशिश की। बाद में वह कार छोड़कर फरार हो गया, जिसे सोमवार देर शाम पुलिस ने पकड़ लिया।
भट्टी की बावड़ी क्षेत्र में एक घर में रतजगा था। इस दौरान वहां लोगों को तेज गति से कार चलने और जोर से हॉर्न बजने की आवाज सुनाई दी। परिवार के लोग जब घर से बाहर आए तो उन्हें सिल्वर कलर की एक इनोवा कार बाहर बेलगाम चक्कर लगाती दिखी। लोगों ने इसे रोकने की कोशिश की तो उसने घर के बाहर खड़ी पुष्पादेवी (58) पत्नी स्व. नारायणसिंह को कुचल दिया। मृतका के देवर श्यामसिंह परिहार ने आरोपी चालक के विरूद्ध चौहाबो थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने सोमवार देर शाम मसूरिया हनुमान मंदिर निवासी राजू राव (25) पुत्र डूंगरराम को शनिचरजी के थान से पकड़ लिया। जानकारी अनुसार आरोपी युवक किसी के यहां कार चालक था। वह कार भी उसी की थी।
परिजनों ने मचाया हंगामा
सोमवार सुबह तक आरोपी के नहीं पकड़े जाने पर मृतका के परिजनों व समाज के लोगों ने एमडीएमएच की मोर्चरी के बाहर हंगामा किया और शव उठाने से इनकार कर दिया। इस बीच पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया तो परिजनों का गुस्सा शांत हुआ।
पुलिस जीप को भी मारी टक्कर
इस युवक ने मौके पर पकड़ने पहुंची पुलिस जीप को भी टक्कर मार दी। यह चालक कई देर तक पुलिस जीप को अपने आगे-पीछे घुमाता रहा। जानकारों अनुसार इस युवक का पुलिस ने मसूरिया तक पीछा किया। लेकिन अचानक वह वहां से फरार हो गया।
जोधपुर। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित भट्टी की बावड़ी क्षेत्र में रविवार देर रात शराब के नशे में धुत युवक ने तेज गति से कार चलाकर उत्पात मचाया। यह युवक देर रात भट्टी की बावड़ी क्षेत्र में जोर-जोर से हॉर्न बजाकर तेज कार चला रहा था। घरों से बाहर निकले लोगों ने जब उसे टोका तो एक वृद्धा पर कार चढ़ा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उत्पाती युवक ने पुलिस जीप पर भी कार चढ़ाने की कोशिश की। बाद में वह कार छोड़कर फरार हो गया, जिसे सोमवार देर शाम पुलिस ने पकड़ लिया।
भट्टी की बावड़ी क्षेत्र में एक घर में रतजगा था। इस दौरान वहां लोगों को तेज गति से कार चलने और जोर से हॉर्न बजने की आवाज सुनाई दी। परिवार के लोग जब घर से बाहर आए तो उन्हें सिल्वर कलर की एक इनोवा कार बाहर बेलगाम चक्कर लगाती दिखी। लोगों ने इसे रोकने की कोशिश की तो उसने घर के बाहर खड़ी पुष्पादेवी (58) पत्नी स्व. नारायणसिंह को कुचल दिया। मृतका के देवर श्यामसिंह परिहार ने आरोपी चालक के विरूद्ध चौहाबो थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने सोमवार देर शाम मसूरिया हनुमान मंदिर निवासी राजू राव (25) पुत्र डूंगरराम को शनिचरजी के थान से पकड़ लिया। जानकारी अनुसार आरोपी युवक किसी के यहां कार चालक था। वह कार भी उसी की थी।
परिजनों ने मचाया हंगामा
सोमवार सुबह तक आरोपी के नहीं पकड़े जाने पर मृतका के परिजनों व समाज के लोगों ने एमडीएमएच की मोर्चरी के बाहर हंगामा किया और शव उठाने से इनकार कर दिया। इस बीच पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया तो परिजनों का गुस्सा शांत हुआ।
पुलिस जीप को भी मारी टक्कर
इस युवक ने मौके पर पकड़ने पहुंची पुलिस जीप को भी टक्कर मार दी। यह चालक कई देर तक पुलिस जीप को अपने आगे-पीछे घुमाता रहा। जानकारों अनुसार इस युवक का पुलिस ने मसूरिया तक पीछा किया। लेकिन अचानक वह वहां से फरार हो गया।
भंवर म्हाने पूजण द्यो गणगौर...
भंवर म्हाने पूजण द्यो गणगौर...
जैसलमेर। जैसलमेर मे होली पर्व के साथ से ही गली-गली व मोहल्लो मे गवर पूजन का दौर शुरू हो गया है। शहर के मुख्य मार्गोे पर गणगौर गीत गाती महिलाओ के समूह देखे जा सकते हैं। आठ कपट री इंडोणी, भंवर म्हाने पूजण मां म्हने खेलण दो गणगौर व संदेशड़े रा फूल तोड़्या जैसे गणगौर के भक्ति गीत गाती महिलाएं इन दिनाें स्वर्णनगरी की गलियाें व मोहल्लो में भ्रमण करते देखी जा सकती है।
सदा सुहागिन बनने व परिवार की खुशहाली की कामना लिए महिलाएं 16 दिवसीय गणगौर व्रत का निर्वाह कर रही है। भोर होते ही महिलाएं सिर पर मंगल कलश लिए पैदल ही मंगल गीत गाती विभिन्न मंदिराें में पहुंचती है। इसके बाद शुरू होता है फल चुनने, पीपल पूजन करने व सूर्यदेव के अघ्र्य देने का दौर। कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर की कामना से गणगौर पूजन के दौरान काफी उत्साहित दिखाई दे रही है। गणगौर पूजन करने पहुंची युवतियाें ने बताया कि महिलाएं वर्ष भर इस पावन पर्व का बेसब्री से इंतजार करती है। कृपा दृष्टि प्राप्त करने के लिए ही मन्नतें मांगती है। कुंवारी कन्याएं भी गणगौर माता से सुन्दर, सुदर्शन व बहुगुणी व्यक्तित्व के धनी युवक के वर के रूप में कामना करती है। इसी कामना से वे शाम को घुड़ला भी निकालती है।
जैसलमेर। जैसलमेर मे होली पर्व के साथ से ही गली-गली व मोहल्लो मे गवर पूजन का दौर शुरू हो गया है। शहर के मुख्य मार्गोे पर गणगौर गीत गाती महिलाओ के समूह देखे जा सकते हैं। आठ कपट री इंडोणी, भंवर म्हाने पूजण मां म्हने खेलण दो गणगौर व संदेशड़े रा फूल तोड़्या जैसे गणगौर के भक्ति गीत गाती महिलाएं इन दिनाें स्वर्णनगरी की गलियाें व मोहल्लो में भ्रमण करते देखी जा सकती है।
सदा सुहागिन बनने व परिवार की खुशहाली की कामना लिए महिलाएं 16 दिवसीय गणगौर व्रत का निर्वाह कर रही है। भोर होते ही महिलाएं सिर पर मंगल कलश लिए पैदल ही मंगल गीत गाती विभिन्न मंदिराें में पहुंचती है। इसके बाद शुरू होता है फल चुनने, पीपल पूजन करने व सूर्यदेव के अघ्र्य देने का दौर। कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर की कामना से गणगौर पूजन के दौरान काफी उत्साहित दिखाई दे रही है। गणगौर पूजन करने पहुंची युवतियाें ने बताया कि महिलाएं वर्ष भर इस पावन पर्व का बेसब्री से इंतजार करती है। कृपा दृष्टि प्राप्त करने के लिए ही मन्नतें मांगती है। कुंवारी कन्याएं भी गणगौर माता से सुन्दर, सुदर्शन व बहुगुणी व्यक्तित्व के धनी युवक के वर के रूप में कामना करती है। इसी कामना से वे शाम को घुड़ला भी निकालती है।
ततैयों का हमला, 22 जने घायल
ततैयों का हमला, 22 जने घायल
बालोतरा। उपखंड क्षेत्र के सिमरखिया पुरोहितान गांव में ततैयों (टांटिया) के काटने से बाईस जने घायल हो गए। इनमें से आठ जनों को राजकीय नाहटा चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया। जबकि शेष अन्य का मंडली के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से आई टीम द्वारा उपचार किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता श्रवणसिंह राजपुरोहित के अनुसार सिमरखिया पुरोहितान गांव में सोमवार शाम ये लोग बैकुण्ठी यात्रा में गए थे। श्मशान स्थल पर पेड़ पर ततैयों का छत्ता था। इसी दौरान ततैयों ने बैकुण्ठी यात्रा में शामिल लोगों पर अचानक हमला बोल दिया। यहां मौजूद लोगों में हड़कम्प मच गया और बचने के लिए बदहवास लोग इधर-उधर भागने लगे।
इस घटना में मधुमक्खियों के काटने से मेहरदास निवासी फलसूण्ड, सिमरिखया पुरोहितान निवासी शिवदास, भगसिंह, सोहनदास, उदयसिंह, मोहनसिंह, भगवानसिंह, ओंकारसिंह, चूनदास, हेमदास, जेठादास, नेमदास, दिनेश संत सहित 22 जने घायल हो गए। इनमें से आठ जनों को उपचार के लिए बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया। पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रीराम गोदारा की सूचना पर मंडली के सरकारी अस्पताल से आई टीम ने सिमरखिया में शेष अन्य घायलों का उपचार किया। नाहटा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सात जनों को छुट्टी दे दी गई। जबकि एक पीडित को अस्पताल मे भर्ती रखा गया।
बालोतरा। उपखंड क्षेत्र के सिमरखिया पुरोहितान गांव में ततैयों (टांटिया) के काटने से बाईस जने घायल हो गए। इनमें से आठ जनों को राजकीय नाहटा चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया। जबकि शेष अन्य का मंडली के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से आई टीम द्वारा उपचार किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता श्रवणसिंह राजपुरोहित के अनुसार सिमरखिया पुरोहितान गांव में सोमवार शाम ये लोग बैकुण्ठी यात्रा में गए थे। श्मशान स्थल पर पेड़ पर ततैयों का छत्ता था। इसी दौरान ततैयों ने बैकुण्ठी यात्रा में शामिल लोगों पर अचानक हमला बोल दिया। यहां मौजूद लोगों में हड़कम्प मच गया और बचने के लिए बदहवास लोग इधर-उधर भागने लगे।
इस घटना में मधुमक्खियों के काटने से मेहरदास निवासी फलसूण्ड, सिमरिखया पुरोहितान निवासी शिवदास, भगसिंह, सोहनदास, उदयसिंह, मोहनसिंह, भगवानसिंह, ओंकारसिंह, चूनदास, हेमदास, जेठादास, नेमदास, दिनेश संत सहित 22 जने घायल हो गए। इनमें से आठ जनों को उपचार के लिए बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया। पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रीराम गोदारा की सूचना पर मंडली के सरकारी अस्पताल से आई टीम ने सिमरखिया में शेष अन्य घायलों का उपचार किया। नाहटा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सात जनों को छुट्टी दे दी गई। जबकि एक पीडित को अस्पताल मे भर्ती रखा गया।
अध्यापिका ने टांके में कूदकर दी जान
अध्यापिका ने टांके में कूदकर दी जान
पाटोदी। पाटोदी कस्बे में किराए के मकान में एक अध्यापिका ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार सफी मोहम्मद पुत्र भीखे खां निवासी बीकानेर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री नूरजहां बानो (26) पाटोदी क्षेत्र के कंवरली गांव के स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत थी। पाटोदी में वह हीरसिंह के मकान में किराए पर रह रही थी। टांके में कूदकर उसने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पाटोदी चौकी प्रभारी वभूतसिंह मौके पर पहुंचे। शव को टांके से निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। मर्ग के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
पाटोदी। पाटोदी कस्बे में किराए के मकान में एक अध्यापिका ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार सफी मोहम्मद पुत्र भीखे खां निवासी बीकानेर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री नूरजहां बानो (26) पाटोदी क्षेत्र के कंवरली गांव के स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत थी। पाटोदी में वह हीरसिंह के मकान में किराए पर रह रही थी। टांके में कूदकर उसने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पाटोदी चौकी प्रभारी वभूतसिंह मौके पर पहुंचे। शव को टांके से निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। मर्ग के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
बहुचर्चित टांका प्रकरण में छह आरोपितों के खिलाफ चालान
बहुचर्चित टांका प्रकरण में छह आरोपितों के खिलाफ चालान
बाड़मेर। बहुचर्चित टांका प्रकरण में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर ने सोमवार को छह आरोपितों के खिलाफ विशेष न्यायाधीश सेशन न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण जोधपुर में चालान पेश किया। आरोपितों में तत्कालीन विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत खलीफे की बावड़ी के सरपंच का नाम शामिल है। वर्ष 1987-88 में अकाल राहत योजनान्तर्गत पंचायत समिति शिव में सामुदायिक टांके स्वीकृत हुए। तत्समय अधिकारियों व कर्मचारियों ने टांकों का निर्माण नहीं किया और फर्जी निर्माण बताकर सरकारी राशि का गबन कर लिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मामले दर्ज कर जांच की तो आरोप प्रमाणित पाए गए। इस संबंध में वर्ष 1996 में अड़तीस प्रकरण दर्ज किए। इसमें से प्रकरण संख्या 294 में तत्कालीन विकास अधिकारी मोहनलाल विश्नोई, कनिष्ठ अभियंता सीताराम व्यास, बलवंतसिंह, खलीफे की बावड़ी सरपंच रोशनखां, पटवारी पदमाराम, हैदर अली के खिलाफ सोमवार को डिप्टी विजयसिंह चारण ने चालान पेश किया। गौरतलब है कि पांच प्रकरणों में पूर्व में चालान पेश किया जा चुका है। अब बत्तीस प्रकरणों में चालान पेश किया जाना शेष है। एसीबी अन्य प्रकरणों में चालान पेश करने की तैयारी कर रही है।
बाड़मेर। बहुचर्चित टांका प्रकरण में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर ने सोमवार को छह आरोपितों के खिलाफ विशेष न्यायाधीश सेशन न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण जोधपुर में चालान पेश किया। आरोपितों में तत्कालीन विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत खलीफे की बावड़ी के सरपंच का नाम शामिल है। वर्ष 1987-88 में अकाल राहत योजनान्तर्गत पंचायत समिति शिव में सामुदायिक टांके स्वीकृत हुए। तत्समय अधिकारियों व कर्मचारियों ने टांकों का निर्माण नहीं किया और फर्जी निर्माण बताकर सरकारी राशि का गबन कर लिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मामले दर्ज कर जांच की तो आरोप प्रमाणित पाए गए। इस संबंध में वर्ष 1996 में अड़तीस प्रकरण दर्ज किए। इसमें से प्रकरण संख्या 294 में तत्कालीन विकास अधिकारी मोहनलाल विश्नोई, कनिष्ठ अभियंता सीताराम व्यास, बलवंतसिंह, खलीफे की बावड़ी सरपंच रोशनखां, पटवारी पदमाराम, हैदर अली के खिलाफ सोमवार को डिप्टी विजयसिंह चारण ने चालान पेश किया। गौरतलब है कि पांच प्रकरणों में पूर्व में चालान पेश किया जा चुका है। अब बत्तीस प्रकरणों में चालान पेश किया जाना शेष है। एसीबी अन्य प्रकरणों में चालान पेश करने की तैयारी कर रही है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)