बाड़मेर में एक और तेल भण्डार मिला
बाड़मेर। जिले में तेल एवं प्राकृतिक खोज कार्य मे जुटी केयर्न एनर्जी को एक और कच्चे तेल भण्डार का पता चला है। इससे पहले बाड़मेर में कच्चे तेल भण्डार की संख्या 25 थी। कंपनी सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बाड़मेर बेसिन के रागेश्वरी में तेल की खोज के दौरान ब्लाक नम्बर "आरजे नब्बे एक" में भारी मात्रा में तेल का पता चला है।
यह कुआ रागेश्वरी के दक्षिण में स्थित है। इसके साथ ही इस बेसिन में केयर्न के तेल कुओं की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। कंपनी बोर्ड के सदस्य एंगलो पी ने इस उपलब्घि पर कहा कि हम बाड़मेर बेसिन में तेल खोज में 26 वीं सफलता पर खुश है और इसके साथ ही हम पूरी इच्छा शक्ति के साथ तेल के दौहन और खोज के अपने काम को आगे बढ़ाएंगे।
कंपनी की प्रबंध समिति ने गत 14 फरवरी को आरजे ओएन (90),एक में इस कुए में उत्खनन करने की स्वीकृति दी थी। इसके बाद ब्लॉक के दक्षिणी हिस्से में खुदाई का काम शुरू किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें