26 आईएएस अधिकारियों के तबादले
जयपुर। प्रदेश में राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मंगलवार को 26 आईएएस और 2 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इसमें सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की एसीएस अदिति मेहता,रोडवेज सीएमडी मंजीत सिंह,शासन सचिव ऊर्जा विभाग नरेशपाल गंगवार का नाम प्रमुख है। एक दर्जन आरएएस से आईएएस पद पर पदोन्नत अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल किया गया है।
विधानसभा में सीकर चीफ मैनेजर को लेकर विवाद मेें आने के बाद मंजीत सिंह को रोडवेज से हटाकर प्रमुख शासन सचिव सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग में लगाया गया है। गोपालगढ़ कांड में विवाद के बाद एपीओ चल रहे कृष्ण कुणाल को भी लंबे समय के बाद पदस्थापित किया गया है। अन्य अधिकारियों में दीपक उप्रेती को अतिरिक्त प्रभार से नवाजा गया है।
आदेशानुसार एसीएस अदिति मेहता को आमेर विकास प्राधिकरण में और तपेंद्र कुमार को अध्यक्ष कर बोर्ड अजमेर लगाया गया है। तपेश पंवार को प्रमुख सचिव रेवन्यू,दीपक उप्रेती को चिकित्सा शिक्षा,एसके अग्रवाल को प्रमुख सचिव ऊर्जा और एमडी अक्षय ऊर्जा निगम व राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम, पीएस मेहरा को प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास, नरेश पाल गंगवार को अध्यक्ष व एमडी रोडवेज, प्रवीण गुप्ता को सचिव शिक्षा विभाग, अजिताभ शर्मा को आयुक्त सामाजिक न्याय,आलोक गुप्ता को आयुक्त श्रम विभाग,कृष्ण कुणाल को आयुक्त भूप्रबंध, जोगाराम को कलेक्टर कोटा,रामखिलाड़ी मीणा आईजी स्टांप अजमेर,श्रीराम मीणा निदेशक उद्यानिकी,सुनील धारीवाल को डीजी डीआरआई, एमपी स्वामी निदेशक आईसीडीएस,राजेश यादव निदेशक आईईसी,अजय सिंह निदेशक मत्स्य,अनिल चपलोत निदेशक कृषि, विनोद अजमेरा निदेशक आरटीडीसी,सीईओ राजस्थान फाउंडेशन,ओपी यादव परिवहन आयुक्त, रतनलाल लाहौटी कलेक्टर प्रतापगढ़,सलविंद्र सिंह सोहता निदेशक पंचायती राज,सरिता सिंह आयुक्त बाल निदेशालय के पद पर लगाया है।
कुरैशी को बनाया जेडीए आयुक्त
शासन उप सचिव कुमार पाल गौतम ने मंगलवार को ही आदेश जारी कर प्रतापगढ के जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट शफी मोहम्मद कुरैशी को जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त बना दिया है। साथ ही अनिल गुप्ता को कृषि विपणन जयपुर प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। गुप्ता कृषि विपणन निदेशक के साथ साथ पहले से ही पदेन संयुक्त शासन सचिव,जयपुर का कार्यभार भी संभाले हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें