नई दिल्ली। विकीलीक्स ने एक बार फि गांधी परिवार से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने विकीलीक्स के हवाले से खुलासा किया है कि इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी के घर में एक अमेरिकी भेदिया था।
खुलासे के मुताबिक इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी के राजनीतिक कदमों की निगरानी के लिए उनके घर में एक अमेरिका भेदिया मौजूद था। ये 1975 से 1977 के बीच की बात है। विकीलीक्स के ताजा केबल के मुताबिक इस भेदिए को अमेरिकी दूतावास में भेजा था। 26 जून 1975 को इमरजेंसी लागू करने के इंदिरा गांधी के फैसले के एक दिन बाद जारी केबल के मुताबिक इस फैसले के पीछे इंदिरा के छोटे बेटे संजय गांधी और उनके सचिव आर के धवन का हाथ था।
केबल के मुताबिक इस खबर की पुष्टि पीएम के घर में मौजूद सूत्र ने खुद की थी। सूत्र ने ये भी कहा था कि संजय गांधी और धवन विचारधारा से परे और तानाशाही सोच वाले हैं। दोनों का ध्यान महज इसी मुद्दे पर है कि इंदिरा गांधी को सत्ता में कैसे बनाए रखा जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें