शनिवार, 25 अगस्त 2012

अमीन खान क्या सन्देश देना चाहते हें थार एक्सप्रेस बंद करा के

पढ़े खरी खरी खास रिपोर्ट  अमीन खान के बयान पर 

अमीन खान क्या सन्देश देना चाहते हें थार एक्सप्रेस बंद करा के


बाड़मेर यह बाड़मेर का दुर्भाग्य हें की राज्य सरकार में अल्पसंख्यक मामलात के राज्य मंत्री और बाड़मेर जिले के शिव विधायक अमीन खान ने शनिवार को राज्य के मुखिया अशोक गहलोत की उपस्थिति में जो बयां दिया वो न केवल चौंकाने वाला हें अपितु इसे राष्ट्रप्रेम वाला बयां तो नहीं कह सकते ,अमीन का यह कहना की पकिस्तान के सिंध प्रान्त से बाड़मेर जैसलमेर जिलो की लगती अंतराष्ट्रीय सरहद से राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का सञ्चालन नहीं होता ,इन गतिविधियों का सञ्चालन पंजाब के अटारी और बघा सीमा से होता हें एक तरह से अमीन खान ने बाड़मेर जैसलमेर के राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त तस्करों को क्लीन चित दे दी ,की इस सरहद से कोई गलत काम नहीं होता ,अमीन साब इस सरहद पर तो सीमा सुरक्षा बल ,और सुरक्षा एजेंसियों की भी क्या जरुरत ,थार एक्सप्रेस बंद करने से क्या होगा ,इस सरहद से सुरक्षा भी हटा दी जाये ,तो कैसा रहेगा जब सिंध के लोग इतने ही भले हें तो सुरक्षा क्यों .आपके कहने का मतलब यही हें की घुसपेठ इस सरहद से नहीं होती नाहक सरहद्वासियो को बदनाम किया जा रहा हें ,तो आज़ादी के बाद इस सरहद पर घुसपेठ की कितनी घटाने हुई ,कितना आर दी एक्स पकड़ा गया कितनी हेरोइन पकड़ी गई कितने हथियार और जाली नोट पकडे गए कितने तस्कर पकडे गए ,आपने कभी इन आंकड़ो को देखा ,आपके लोग भी राशुका के आरोपी रहे हें ,इस क्षेत्र में तस्करी की घटनाओ के साथ साथ घुश्पेथ भी रोजमर्रा का कम हो गया हें सरहद पर बेठे संदोग्ध लोग उन्हें पनाह देते हें इसीलिए खुफिया एजेंसिया गुमराह हो जाती हें ,आपके अनुसार इस सरहद पर अमन और चैन हें .थार एक्सप्रेस से तस्करी नहीं होती आप कस्टम विभाग से एक बार थार एक्सप्रेस से तस्करी के आंकड़े तो जूता ले फिर आपको पता लगेगा ,थार एक्सप्रेस बंद करने की सलाह देने के पीछे आपकी जो भावना हें उसे जनता अच्छी तरह समझती हें ,आखिर आप तस्करों को क्लीन चित देने वाले होते कौन हें ,एक राज्य के मंत्री हें आप हमेशा विवादित ब्यान देते आये हें ,आपका गर्व आपको ले डूबेगा ,थार एक्सप्रेस को बंद करने की सलाह देने का लहजा केंद्र को सधे धमकी हें शायद ,

तिलक की आवाज का दुर्लभ ऑडियो मिला

पुणे : लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की आवाज का एक दुर्लभ ऑडियो मिला है जो 97 साल पहले का है। कभी अपनी आवाज से अंग्रेजों को थर्रा देने वाले इस महान नेता के प्रपौत्र दीपक तिलक ने बताया कि यहां केसरी ट्रस्ट के पुस्तकालय में वर्षों से लोकमान्य के लेखों और किताबों के व्यापक संग्रह को संभालकर रखा गया है, लेकिन उनकी आवाज का ऑडियो उपलब्ध नहीं था। 
तिलक की आवाज का यह आडियो 21 सितंबर 1915 को गणेश उत्सव के दौरान एक संगीत कार्यक्रम में सेठ लखमीचंद नारंग ने रिकॉर्ड किया था। गणेश उत्सव की शुरुआत लोगों को एकजुट करने के लिए खुद तिलक ने ही की थी। संगीत के कद्रदान रहे नारंग अपने जमाने के मशहूर शास्त्रीय गायकों मास्टर कृष्णराव, पंडित भास्करबुआ बाखले और बालगंधर्व के कार्यक्रम की रिकार्डिंग के लिए अमेरिका में निर्मित एक रिकॉर्डिंग मशीन लेकर आए थे। इन गायकों को ‘केसरी वाडा’ में आयोजित उत्सव के लिए तिलक ने आमंत्रित किया था।

इस ऑडियो में तिलक समारोह में बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोगों से शांत रहने की अपील करते सुनाई देते हैं, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से चल सके। बाखले के पौत्रों सुहास और सुधीर दातर तथा पौत्रवधू शैलजा दातर के पास उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार लोकमान्य मराठी में यह कहते सुनाई देते हैं, ‘मेरी इच्छा है कि श्रोता शांति बनाए रखें। मैं किसी तरह का शोरशराब बर्दाश्त नहीं करुंगा, जिन्हें बाहर जाना है जा सकते हैं, लेकिन समारोह तय कार्यक्रम के अनुसार चलेगा।’

इस घटना का संदर्भ मास्टर कृष्णराव द्वारा तिलक की स्मृति में लिखी गई किताब में भी मिलता है। किताब में उल्लेख किया गया है कि गणेश उत्सव में संगीत समारोह के दौरान बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोगों को शांत करने के लिए तिलक को हस्तक्षेप करना पड़ा। श्रोता जाने माने हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायकों को सुनने के लिए बेताब थे। लोकमान्य के इस हस्तक्षेप का वर्णन पंडित बाखले से संबंधित दस्तावेजों में भी है। तिलक ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक तिलक के अनुसार यह लोकमान्य की आवाज की एकमात्र रिकॉर्डिंग है जिसे सेठ लखमीचंद के पौत्र मुकेश नारंग ने संभालकर रखा हुआ था।

रामदेवरा मेले में लुट की वारदात , 24 घण्टे में पर्दाफाश

रामदेवरा मेले में लुट की वारदात , 24 घण्टे में पर्दाफाश



जैसलमेर जैसलमेर  रामदेवरा मेले में हुई लूट का पर्दाफास चौबीस घंटो में कर जैसलमेर पुलिस ने सराहनीय कार्य किया हें ,पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की पुलिस थाना रामदेवरा में  बगताराम पुत्र सोनाराम जाति जाट निवासी भीमड़ा पुलिस थाना बायतु ने उपस्थित पुलिस थाना रामदेवरा होकर रिपोर्ट पेश की तीन दिन पूर्व  गांव से रवाना होकर नखतबन्ना के धाम जा रहे थे, कि रामदेवरा से दो किमी आगे फलौदी रोड़ पर एक टवेरा गाड़ी न0 आर जे 19 टी ए 2927 में सवार होकर 4 व्यक्यिो ने हमारे साथ मारपीट कर मेरे गले में पहनी सोने की चैन, बीस हज़ार रूपये व मोबाईल छीन कर ले गये।

जिस पर पुलिस थाना रामदेवरा में मुकदमा दर्ज कर उक्त लूट की वारदात की सुचना पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को दी गई, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए, वृताधिकारी वृत पोकरण विपीन शर्मा एवं थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा को लूट की वारादात को अंजाम देने वालो को जल्द से जल्द गिरफतार करने के आदेश दिये गये। जिस पर विपीन शर्मा वृताधिकारी पोकरण के निर्देशन में हुकमसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा के नेतृत्व में थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड, व सांकड़ा, पुलिस थाना रामदेवरा में तैनात हैड कानि चनणाराम, मगाराम व कानि. मोहन पालीवाल, फरसाराम की टीम का गठन कर गाड़ी के नम्बर के आधार पर वाहन टवेरा के मालिक का पता किया तो वर्तमान में वाहन टवेरा का स्वामी भोमाराम पुत्र बाबुलाल सोनी निवासी आगोलाई होना पाया गया जिससे पुछताछ के दौरान पाया गया कि उक्त टवेरा वाहन 2 माह पूर्व फलसुण्ड निवासी महिपालसिंह जोधा को बेची थी। जिस पर फलसुण्ड में दबिश देकर मुल्जिम महिपालसिंह को दस्तयाब कर पुछताछ करने पर वारदात को अपने साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर महिपालसिंह व अशोक कुमार को बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर पुलिस द्वारा बडी मुश्तैदी एवं मेहनत का परिचय देते हुए, लूट की वारदात का 24 घण्टे मं पर्दाफाश किया। गिरफतार मुल्जिमान को पुलिस रिमाण्ड हेतु बापर्दा न्यायालय में पेश किया जावेगा व वारदात में प्रयुक्त वाहन व लुटी गई सोने की चैन बरामद करना व अन्य शरीक मुल्जिमो को गिरफतार करना शेष है। जिनकी तलाश जारी है उन्हे भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा। मुकदमा में आगे का अनुसंधान जारी है।

उदयपुर में होगी राज बब्बर के बेटे की शादी

उदयपुर में होगी राज बब्बर के बेटे की शादी

उदयपुर। फिल्म अभिनेता राजबब्बर अपने बेटे आर्य बब्बर की शादी आगामी दिसम्बर में उदयपुर में करेंगे। यहां के एक होटल में मुंबई की एक वेडिंग एजेंसी ने स्थान बुक कराए हैं।

सूत्रों के अनुसार अभिनेता आर्य बब्बर उनकी दोस्त एवं थियेटर कलाकार सृष्टि के साथ सात फेरे लेंगे। दोनों परिवार पंजाबी होने के कारण यह शादी पंजाबी रीति रिवाज से होगी। सृष्टि के माता-पिता ने भी शादी उदयपुर में की थी। इसलिए सृष्टि के अपनी शादी उदयपुर में करने की इच्छुक होने के मद्देनजर यह शादी भी यहां करने का फैसला लिया गया हैं।

अमीन खान ने कहा थार एक्सप्रेस को बंद कर दो

अमीन खान ने कहा थार एक्सप्रेस को बंद कर दो


अमीन खान ने की सिंध के लोगो की पैरवी ..


बाड़मेर पूर्व में राष्ट्रपति पर विवादित टिपण्णी कर मंत्री पद तक गमने वाले राज्य के अल्प संख्यक मामलात मंत्री अमीन खान ने कहा हें की देश में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का सञ्चालन पंजाब सीमा से होने के बावजूद बाड़मेर जैसलमेर की सीमा को तथा यंहा के सरहदी क्षेत्रो में रहने वालो को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त बता कर बदनाम किया जा रहा हें ,थार एक्सप्रेस को इसका कारण माना जाता हें ऐसा हें तो केंद्र सरकार को तत्काल थार एक्सप्रेस को बंद कर देना चाहिए ,अमीन खान बाड़मेर दौरे पर आये राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आदर्श स्टेडियम में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे ,उन्होंने कहा की में गत महीनो मुनाबाव से थार एक्सप्रेस रेल से पाकिस्तान अपने ससुराल गया था इसके लिए गृह मंत्रालय ने स्वीकृति जारी की थी मगर मेरी इस यात्रा को भी तिरछी नज़र से देखा गया मिडिया ने इसे भी मुद्दा बना दिया जिसके कारण गृह मंत्रालय ने मेरी स्वीकृति मुनाबाव में उतरने की रद्द कर दी थी ,उन्होंने अपनी पीड़ा को ब्यान करते हुए कहा की देश में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का सञ्चालन अटारी सीमा से होता हें इसके बावजूद सिंध बाड़मेर जैसलमेर की सरहद को निशाना बनाया जाता हें ,उन्होंने कहा की इस सरहद तथा सिंध जैसे गरीब प्रान्त में ऐसी गतिविधिया नहीं होती ,थार एक्सप्रेस के जरिये राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने बातो से दर्द होता हें ,उन्होंने कहा यदि ऐसा हें तो थार एक्सप्रेस को तत्काल बंद कर देना चाहिए ताकि सरहद के लोग शकुन से रह सके .

बाड़मेर सोनिया गाँधी को काले झंडे दिखाए जायेंगे



सांजटा प्रकरण को लेकर ५०2 वें दिन धरना जारी

सरपंच की हठधर्मिता से 33 मुस्लिम परिवार न्याय की लड़ाई मे हुए हताश


बाड़मेर सोनिया गाँधी  को काले झंडे दिखाए जायेंगे 

बाड़मेर, 30 अगस्त। सांजटा प्रकरण को लेकर ५०१ दिन से कलक्टर कार्यालय के बाहर बेमियादी आंदोलन पर बैठे 33 मुस्लिम परिवारों के लोगों को न्याय की कोई उम्मीद नहीं बची ,न्याय की यह लड़ाई एक सरपंच की हठधर्मिता के कारन दम तोड़ रही हें ,तेंतीस गरीब परिवार गत पांच सौ एक दिन से बेमियादी धरने पर चल रहे हें ,इधर यु पी ऐ अध्यक्षा सोनिया गाँधी के बाड़मेर तीस अगस्त की प्रस्तावित यात्रा देखते हुए खुफिया एजेंसियों ने राज्य सरकार को आगाह किया हें की पीड़ित पक्ष द्वारा उन्हें काले झंडे दिखाए जाने की आशंका हें ,

संवेदनशील और पारदर्शी सरकार देने की बात करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस दौरान कई मर्तबा बाड़मेर यात्रा पर आये उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाना तो दूर मिलना भी उचित नहीं समझा .यह ग्रामीण एक सरपंच के कारण अपना अधिकार नहीं ले प् रहे जबकि जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को पत्ते जारी करने के आदेश कई बार ग्राम पंचायत को दिए । ग्राम पंचायत ने जिला प्रशासन के आदेशो को धुए में उड़ा दिया ,यह परिवार रमजान के पवित्र महिने मे भी 20 साल के बाद दूसरी बार से महरूम रहे थे।
पीड़ित करीम खां ने बताया कि 33 मुस्लिम एवं दो अन्य परिवारों को सांजटा से जबरन बेदखल कर खदेडऩे के मामले मे आरोपियों की गिरफ्तारी व पुनर्वास करने की मांग को लेकर वे पीडि़तों के साथ ५०१ दिन से आंदोलन पर है। यहां सच्चूखां 18 अगस्त२०११ से भूख हड़ताल पर चल रहा है।

लेकिन उनकी मांगों पर प्रशासन व सरकार ने आज तक वार्ता नही की और न सुलह की कोशिश की। उलटे ही पीडि़त परिवारों को आंतकित किया जाने लगा है। ऐसे मे प्रताडऩा का शिकार हुए मुस्लिम परिवारों के लोगों ने दूसरी बार बड़ी ईद को काली ईद के रूप मे मनाई .इधर यु पी ऐ अध्यक्षा सोनिया गाँधी तीस अगस्त को बाड़मेर की एक दिवसीय यात्रा पर आ रही हें ,सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने राज्य सरकार को आगाह करते हुए गोपनीय रिपोर्ट भिजवाई हें जिसमे आशंका जाहिर की हें की सोनिया गांधी और अशोक गहलोत को धरने पर बेठे आक्रोशित लोग काले झंडे दिखा कर रोष व्यक्त कर सकते हें ,जिला प्रशासन के माध्यम से यह रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई हें

अपराध के कई संगीन मामले दर्ज ...जांच शुरू


अपराध के कई संगीन मामले दर्ज ...जांच शुरू 

जुआ खेलते एक जुआरी  गिरफ्तार 

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में जुआ सट्टा की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार शेराराम स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक स्थान पर मुलजिम हरीश पुत्र जेठाराम प्रजापत निवासी बालोतरा द्वारा अंको से दाव लगाकर जुआ गुब्बा खाईवाली करते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जा से पेन, अंक लगी पर्चिया व 100/रूपये जुआ राशि बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

मारपीट के मामले 

बाड़मेर मुबारकखां पुत्र रमजानखां मुसलमान नि. नवोड़ा बेरा ने मुलजिम गमूखां पुत्र रहमानखां मुसलमान नि. नवोड़ा बेरा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की दुकान में प्रवेश कर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना व गले से रूपये ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर इरकाल पुत्र सफीखां मुसलमान नि. बड़नावा जागीर ने मुलजिम मिश्रेखां पुत्र खिमरेखां मुसलमान नि. बड़नावा जागीर वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के चाचा को जान से मारने की नियत से मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इसी तरह छेलाराम पुत्र राजाराम माली नि. शिव ने मुलजिम खेताराम पुत्र जोगाराम जाट नि. विरलासर वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के भतीज उदाराम के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर दहेज़ प्रताड़ना के दो मामले महिला थाने में दर्ज

दहेज़ प्रताड़ना के दो मामले महिला थाने में दर्ज


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में दहेज़ प्रताड़ना के मामलो में निरंतर बढ़ोतरी हो रही हें ,जिले के महिला थाने में दो विवाहिताओ ने अपने पतियों सहित ससुराल पक्ष पर दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने ,स्त्रीधन हड़पने तथा घर बदर करने के मामले दर्ज कस्राए हें ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की श्रीमति कमला पत्नि जीवराज जाट नि. खड़ीन ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम जीवराज जाट निवासी खड़ीन वगेरा तीन के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को दहेज हेतु परेशान कर मारपीट करना व स्त्रीधन हड़पना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व महिला पुलिस थाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह मूली पत्नि रामाराम लोहार नि. धोरीमना ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिम रामाराम लोहार निवासी सागवड़ा थाना सांचोर वगेरा पांच के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को दहेज हेतु परेशान कर मारपीट करना व स्त्रीधन हड़पना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व महिला पुलिस थाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

मौत से लड़ रहे हैं हंगल


 
भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्म ‘शोले’ में एक डॉयलाग बोलने के बाद दुनिया भर में चर्चित हुए अवतार किशन हंगल पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं।
उनके बेटे अजय हंगल ने बताया कि उनके पिता की सेहत बिगड़ गई है। उनकी लगातार बिगड़ती हालत को देख डॉक्टर्स ने लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाने का फैसला लिया।
95 वर्षीय इस भारतीय अभिनेता ने कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है। लगभग सभी फिल्मों में उन्होंने सकारात्मक किरदार को जिया है।

45 साल के फिल्म करियर में अभिनेता ए के हंगल ने 250 से ज्यादा फिल्में की हैं. हंगल साहब जब करीब 50 साल के थे तब उनकी फिल्मी पर्दे पर एंट्री 1971 में आई फिल्म 'गुड्डी' के जरिए हुई .
ये जया और हंगल साहब के करियर की पहली फिल्म थी. ए के हंगल रंगमंच के भी मंझे हुए कलाकार है.
अपने 70 साल के रंगमंच के सफर में उन्होंने कई उम्दा नाटक किए. हंगल खुद ने ही नाटक लिखे, उनका निर्देशन किया और अभिनय में अपनी खास छाप छोड़ी.

राजस्थानी भाषा को मान्यता सहित सत्रह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा

राजस्थानी भाषा को मान्यता सहित सत्रह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा



बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के बेनर तले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने की मांग को लेकरजैसलमेर यु आई टी चेयरमेन और राजस्थानी भाषा समिति जैसलमेर के सरंक्षक उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में सत्रह सूत्रीय ज्ञापन दिया .जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट और राणा के चेयर पर्सन प्रेम भंडारी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सर्किट हाउस में ज्ञापन सौंप राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने के साथ सत्रह सूत्रीय ज्ञान सौंपा गया .समिति के जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,सुलतान सिंह रेडाना ,फकीरा खान ,रमेश गौड़ ,प्रकाश जोशी ,अनिल सुखानी ,दुर्जन सिंह गुड़ीसर,कबूल खान ,रमेश सिंह इन्दा ,रहमान जायादू ,,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,सांग सिंह लूनू ,सहित कई कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में ज्ञापन देकर राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की पुरजोर मांग की गयी ,भाटी ने बताया की ज्ञापन में लिखा हें कीजिस देश का साहित्य जगमगाता हो,वह देश अपने आप में जगमगाता है ,और इस लिए संस्कृति की जो मौलिक अभिव्यक्ति है,उसकीभाषा संवाहक होती है । बिना खुद की जुबान के राष्ट्र ,प्रदेश या व्यक्ति के स्वाभिमान का होना बडा़ असम्भव काम है ज्ञापन में लिखा हें कि, भारतीय भाषाओं के शब्द भंडार से हिन्दी बहुत समृद्ध हुई है । दुर्भाग्यवश पांच दशक बीत जाने के बाद स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती का वर्ष आ गया फ़िर भी इन पच्चास वर्षों के अन्दर जिस राजस्थानी भाषा के अन्दर आज़ादी के गीत लिखे गए थे,जिन गीतों को, जिस साहित्य को सुन कर लोगों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए,आज उस राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची के अन्दर मान्यता नहीं मिली । इस कारण से राजस्थानी साहित्य बहुत उपेक्षित हो रहा है । हम मीरा के गीत ,उसके पद को ठीक प्रकार से नहीं समझ पा रहे है । नरहरि दास,बांकीदास,चंदरबरदाई,राजिया के दूहे, और पृथ्वीराज की कविताओं का हम अभी तक इंतजार कर रहे हैं । एक विजयदान देथा ज़रूर हैं, जिनकी कहानियां सुन कर हम देश-देशान्तर में गौरव का अनुभव करते हैं । , चाहे राजस्थान हो,चाहे महाराष्ट्र हो, चाहे पश्चिम बंगाल हो, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, मध्यप्रदेश, असम में बसे हुए लगभग 8 करोड़ के आसपास राजस्थानी भाषा का उपयोग करने वाले लोग हैं, जिनकी मातृभाषा आज संविधान की आठवीं सूची का इंतजार कर रही है ।राजस्थान वासियों का और राजस्थान की भाषा बोलने वालने वालों का हक छीनने का कोई औचित्य प्रकट नहीं होता । राजस्थानी भाषा का जहां तक सवाल है, इसका अस्तित्व आठवीं शताब्दी में आया, और इस में लिखे हुए ग्रन्थ आज भी उपलब्ध हैं ।आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने तथा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में राजस्थानी साहित्य विषय के संकाय शुरू करने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम राजस्थानी भाषा,साहित्य, संस्कृति व शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने संबंधी 17 सूत्री ज्ञापन दिया गया

सीआई को रिश्वत देने वाली महिला गिरफ्तार

कोटा. तीन साल पहले मिलावटी मसाले बनाने के कारखाने पर दबिश देने के दौरान कार्रवाई नहीं करने की एवज में सीआई को 30 हजार रुपए की रिश्वत देने की कोशिश की गई थी। सीआई तो नहीं माने, लेकिन मामला कोर्ट में चला गया। इस प्रकरण में एसीबी की टीम ने मसाला उद्योग संचालक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। सीआई ने तब गुमानपुरा थाने में मामला दर्ज कराया, लेकिन मामला भ्रष्टाचार का होने के कारण एसीबी में चला गया था। मामले की जांच टोंक एसीबी के एएसपी ने की थी। जांच में आरोपी महिला को दोषी पाया था।

जिले की विशेष अपराध शाखा में तैनात सीआई नेत्रपालसिंह के साथ टीम ने 6 मार्च 09 को रामचंद्रपुरा छावनी में मिर्ची-धनिया व हल्दी के मसाले बनाने के कारखाने पर दबिश दी थी। वहां संचालक सलीम तो नहीं मिला, लेकिन उसकी पत्नी आजरा बेगम व उसकी दो लड़कियां रजिया व नजराना मिली। पुलिस को वहां नकली मसाले बनाने का कच्चा माल, भूसा, चपड़ी तथा कृत्रिम रंग मिला। पुलिसकर्मियों ने उसके एक कमरे की तलाशी ली तो उसमें मिलावटी हल्दी, धनियां व मिर्ची काफी मात्रा में पाई गई थी। इस पर आजरा बेगम ने सीआई नेत्रपाल को कार्रवाई नहीं करने के लिए कहा और उन्हें 30 हजार रुपए देने की कोशिश की।

सीआई ने मना किया तो आजरा बेगम ने सीआई की जेब में जबरन 30 हजार रुपए रख दिए। सीआई ने गुमानपुरा थाने में मामला दर्ज कराया। थाने में रिश्वत का मामला नहीं चलने के कारण कोर्ट में एफआर दे दी। इसके बाद मामला एसीबी में भेज दिया गया। इस पर जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 23 अक्टूबर 09 को एफआईआर दर्ज कर जांच टोंक एसीबी के एएसपी सतनामसिंह को दे दी। उन्होंने जांच में आजरा बेगम को रिश्वत देने का दोषी माना और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम ने आजरा को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने अर्जी मंजूर उसे जमानत पर रिहा करने के आदेश दे दिए। मामले की अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी।

टीचर-स्‍टूडेंट में सेक्‍स पर बनी फिल्‍म का विरोध

टीचर-स्‍टूडेंट में सेक्‍स पर बनी फिल्‍म का विरोध  टीचर-स्‍टूडेंट में सेक्‍स पर बनी फिल्‍म का विरोध  टीचर-स्‍टूडेंट में सेक्‍स पर बनी फिल्‍म का विरोध  टीचर-स्‍टूडेंट में सेक्‍स पर बनी फिल्‍म का विरोध 

हैदराबाद. एक महिला टीचर और उसके स्‍टूडेंट के बीच सेक्‍स संबंधों पर बनी तेलुगु फिल्‍म विवादों में आ गई है। आंध्र प्रदेश में इस फिल्‍म का शिक्षकों के समुदाय ने विरोध किया है वहीं महिला संगठन भी लामबंद हो गए हैं।


'सॉरी टीचर' नाम से बनी यह फिल्‍म शुक्रवार को ही रिलीज होनी थी लेकिन राज्‍य मानवाधिकार आयोग और हाई कोर्ट के दखल बाद इसकी रिलीजिंग टल गई है। लेकिन फिल्‍म के प्रमोशन के लिए जारी तस्‍वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं।

वसुंधरा लन्दन में बेठ कर राहत की बात करती हें ...डॉ चन्द्रभान

वसुंधरा लन्दन में बेठ कर राहत की बात करती हें ...डॉ चन्द्रभान

बाड़मेर । भारी बरसात से बिगड़े हालात पर भाजपा नेताओं के आरोप के बाद शनिवार की बाड़मेर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ चन्द्रभान ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे लंदन में बैठकर राजनीति से प्रेरित बयानवाजी कर रही हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

जनता के बीच होना चाहिए
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान ने अतिवृष्टि की स्थिति की समीक्षा के लिए पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। चंद्रभान ने कहा इस नाजुक स्थिति में भी भाजपा राजनीति कर रही है। पीडितों का दु:ख दर्द जानने की बजाय राजनीतिक स्वार्थ साधने का काम कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि नेता प्रतिपक्ष कहां हैं? वे प्रदेश में मौजूद क्यों नहीं हैं जबकि उन्हें यहां जनता के बीच होना चाहिए था।

उन्होंने कहा की जयपुर जिला प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल हालत पर नज़र रखे हें .पुरे प्रभावित क्षेत्रो का दौरा कर रहे हें , भाजपा बारिश को लेकर भी राजनीति कर रही है। नेता प्रतिपक्ष खुद तो लंदन में बैठी हैं और वहां से बयान जारी किए जा रहे हैं कि सरकार लोगों के लिए कुछ नहीं कर रही। उन्होंने कटाक्ष किया कि राजे को इतनी ही शहर के लोगों की चिंता थी तो वे यहां खुद आकर देखतीं कि आखिर सरकार क्या कर रही हैं।

उचित मुआवजे दिया जायेगा सर्वे शुरू कर दिया

उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रो में नुक्सान का सर्वे करने का आधेश दे दिया हें जिसके साथ ही सर्वे आरम्भ हो गया हें राज्य सरकार पुनर्वास और राहत के साथ फसल के नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा देगी । प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रभान ने कहा की जान-माल के नुकसान की समीक्षा और पीडितों की मदद के लिए प्रदेश महासचिव पुखराज पाराशर की अध्यक्षता में सहायता प्रकोष्ठ गठित किया हें । यह प्रकोष्ठ प्रशासन के साथ तालमेल बिठाकर राहत पहुंचाएगा। चंद्रभान ने दावा किया कि सरकार संवेदनशील और सक्रिय है और जिला कलेक्टरों के माध्यम से पूरा प्रशासन पीडितों की मदद में जुटा है।

बाड़मेर को मीठा पानी पहुंचा इंदिरा गांधी का सपना साकार किया ...गहलोत

  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे बाड़मेर

बाड़मेर को मीठा पानी पहुंचा इंदिरा गांधी का सपना साकार किया ...गहलोत
-

- बाड़मेर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया की पूर्व प्रधानमंत्री इन्दीरा गांधी और राजीव गांधी का सपना था की रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में हिमालय का मीठा पानी पहुँचाया जाये ,इन दोनों का सपना साकार करने सोनिया गाँधी स्वयं लिफ्ट केनाल का उदघाटन करने आ रही हें ,गहलोत शनिवार को बाड़मेर के सर्किट होसे में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ,उन्होंने कहा की बाड़मेर को मीठे पानी की सौगात के लिए कांग्रेस ने हर संभव प्रयास किये ,वो प्रयास तीस अगस्त को हकीकत में बदल जाएगा ,गहलोत ने एक प्रश्न के जवाब में कहा की ब्बद्मेर में रिफायारी का प्रस्ताव काफी आगे बढ़ चुका हें .रिफायनरी बाड़मेर में ही लगेगी ,उन्होंने कहा की थार में मिले तेल गैस से मिलाने वाली रोयल्टी से बाड़मेर को विकसित किया जा रहा हें उन्होंने कहा की राजस्थान में सर्वाधिक विकास योजनाए बाड़मेर में चल रही हें ,जयपुर सहित राजस्थान के तेरह जिलो में बाढ़ के हालातो को लेकर उन्होंने कहा की बाढ़ जेसे हालत नहीं हें अधिक बरसात से अतिवृष्टि के हालत बने हें ,सरकार हर तरह से राहत कार्यो के जरियों लोगो को राहत पहुंचा रही हें ,अतिवृष्टि में मारे गए लोगो को दो दो लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराइ गई हें बारिश के कहर के बाद बाढ़ के हालात से गुजर रहे जयपुर शहर की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपक्ष के साथ मीडिया पर भी गलत प्रचार का आरोप लगाया। गहलोत ने कहा है कि यह सब मीडिया का किया धरा है। कुछ गड्ढों में बसी बस्तियों में पानी भरने से नुकसान हुआ है। बाढ़ नहीं है।

एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर के लिए बारिश अच्छी है और पानी की बहुत जरूरत है। जयपुर में प्रभारी मंत्री और सांसद स्थितियों पर पूरी नजर रखे हुए हैं। जयपुर में बारिश से नुकसान का पूरा जायजा लिया जा रहा है। जिन स्थानों पर नुकसान हुआ है वहां पूरी मदद पहुंच रही है। डूब इलाकों में बसी कच्ची बस्तियों और वहां रहने वालों का पुनर्वास किया जाएगा। इसके लिए भी संबंधित विभाग को निर्देश दे दिए गए हैंराजस्थान में असंतोष को लेकर कहा की में राज्य का मुखिया हूँ मुखिया होने के नाते पार्टी में हर स्तर पर समस्या का समाधान करना मेरा दायित्व हें कर्नल सोनाराम चौधरी द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ बार बार दिए जा रहे वक्तव्य पर कहा की मुझे कर्नल सब से कोई समस्या नहीं हें उन्हें हें तो हमें बताये हम निस्तारण का प्रयास करेंगे ,

भाजपा पर किया पलटवार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनको इसका अधिकार नहीं है कि वे कांग्रेस पर आरोप लगाएं। लंदन और दिल्ली में बैठकर बयान जारी करने से जनता का भला होने वाले नहीं है। प्रतिपक्ष नेता को लगता है कि सरकार सही काम नहीं कर रही तो उनको जनता के बीच जाना चाहिए।

बाड़मेर यह सब पहले भी कर सकता था प्रशासन


अपनी कुर्सी छिनने के डर से डरते हें अधिकारी जन काम से कोई सरोकार नहीं इन्हें


यह सब पहले भी कर सकता था प्रशासन


बाड़मेर अपनी कुर्सी छिनने का डर हर वर्ग के अधिकारी कर्मचारी को सताता हें ,जिला प्रशासन की आम बेथाको में कर्मचारियों और संसाधनों का रोना रोने वाले अधिकारी मुख्यमंत्री और सोनिया गाँधी की प्रस्तावित यात्रा देखते हुए ऐसे चौकने और कर्तव्यनिष्ठ हुए की लगता हें की इन अधिकारियो जैसा कामदार और कोई नहीं ,अक्सर अधिकारी राजकाज करने से बचते हें खासकर जनहित के काम ,अधिकारियो के पास काम नहीं करने के एक से बढ़कर एक बहाने हें ,बाड़मेर की जनता रोटी चिलाती रहती हें सड़क ठीक करो ,पानी नहीं आ रहा ,कचरा हटाओ ,मगर कोई नहीं सुनता ,शनिवार को मुख्यमंत्री की यात्रा का कार्यक्रम आते ही सब अधिकारी ऐसे अलर्ट हो गए मानो बरसो से बेचारे काम में तल्लें हें ,भ्रष्ट नौकरशाह अक्सर गोंग्रेस राज में अपना सर ऊँचा करते हें ,भाई भतीजावाद ,नाते रिश्तेदारी ,अपने आदमी क्षेत्र में लगाने की बिमारी नेताओ में केंसर की तरह फेल्ली हें ,इस अपनों के मोह के कारण किसी अधिकारी को कम के लिए नहीं दांत सकते ,,वैसे अधिकारियो को जनता और उसके कामो से कोई सरोकार नहीं हें,जिला कलेक्टर बेथाको में लाख जाता के कामो को प्राथमिकता से निपटने की नसीहत अधिकारियो को दे मगर कोई प्रतिक्रिया अधिकारियो की और से नहीं आती ,अलबता अशोक गहलोत और सोनिया गाँधी के दौरे के करम जो काम चार सालो से जनता के नहीं हो रहे थे वो तो हो जायेंगे शकुन की बात ,,आमतौर पर एसी रूम में बैठकर आदेश जारी करने वाले अफसर सड़कों पर दौड़ रहे हैं, कर्मचारी ऑफिसों का कामकाज छोड़कर तैयारियों में जुटे हैं। शहर की सड़कों पर दिनभर अफसरों की गाडिय़ां दौड़ती नजर आई। मामला चाहे आदर्श स्टेडियम का हो या फिर नए बस स्टैंड का। सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां को लेकर प्रशासनिक तंत्र सक्रिय हो गया। शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत की बाड़मेर यात्रा के मद्देनजर आनन फानन में अव्यवस्थाएं बहाल करने में अफसरों ने पूरी ताकत झोंक दी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को बाड़मेर आएंगे। वे बाइपास सड़क मार्ग व नए रोडवेज बस स्टैंड की आधारशिला रखेंगे। वहीं आदर्श स्टेडियम में नवनिर्मित खेल एवं मनोरंजन संकुल का लोकार्पण करेंगे। अचानक यह कार्यक्रम तय होने से अफसरों के हाथ पांव फूल गए। एनवक्त पर पूरी तैयारियां जुटाने की चुनौती खड़ी हुई तो अफसर एसी रूम से बाहर निकलने को मजबूर हो गए। अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए दौड़ भाग सुबह से शुरू हो गई। पूरे दिन अफसर, कर्मचारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे रहे। देर रात तक तैयारियां पूरी नहीं हो पाई थी।