शनिवार, 25 अगस्त 2012

मौत से लड़ रहे हैं हंगल


 
भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्म ‘शोले’ में एक डॉयलाग बोलने के बाद दुनिया भर में चर्चित हुए अवतार किशन हंगल पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं।
उनके बेटे अजय हंगल ने बताया कि उनके पिता की सेहत बिगड़ गई है। उनकी लगातार बिगड़ती हालत को देख डॉक्टर्स ने लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाने का फैसला लिया।
95 वर्षीय इस भारतीय अभिनेता ने कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है। लगभग सभी फिल्मों में उन्होंने सकारात्मक किरदार को जिया है।

45 साल के फिल्म करियर में अभिनेता ए के हंगल ने 250 से ज्यादा फिल्में की हैं. हंगल साहब जब करीब 50 साल के थे तब उनकी फिल्मी पर्दे पर एंट्री 1971 में आई फिल्म 'गुड्डी' के जरिए हुई .
ये जया और हंगल साहब के करियर की पहली फिल्म थी. ए के हंगल रंगमंच के भी मंझे हुए कलाकार है.
अपने 70 साल के रंगमंच के सफर में उन्होंने कई उम्दा नाटक किए. हंगल खुद ने ही नाटक लिखे, उनका निर्देशन किया और अभिनय में अपनी खास छाप छोड़ी.

1 टिप्पणी:

  1. खरगोश का संगीत राग रागेश्री पर आधारित है जो कि खमाज थाट का सांध्यकालीन राग है, स्वरों में कोमल निशाद और बाकी स्वर
    शुद्ध लगते हैं, पंचम इसमें वर्जित है, पर
    हमने इसमें अंत में पंचम का प्रयोग भी किया है, जिससे इसमें
    राग बागेश्री भी
    झलकता है...

    हमारी फिल्म का संगीत वेद नायेर
    ने दिया है... वेद जी को अपने संगीत कि प्रेरणा जंगल में चिड़ियों कि चहचाहट
    से मिलती है...
    Here is my web-site हिंदी

    जवाब देंहटाएं