अमीन खान ने कहा थार एक्सप्रेस को बंद कर दो
अमीन खान ने की सिंध के लोगो की पैरवी ..
बाड़मेर पूर्व में राष्ट्रपति पर विवादित टिपण्णी कर मंत्री पद तक गमने वाले राज्य के अल्प संख्यक मामलात मंत्री अमीन खान ने कहा हें की देश में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का सञ्चालन पंजाब सीमा से होने के बावजूद बाड़मेर जैसलमेर की सीमा को तथा यंहा के सरहदी क्षेत्रो में रहने वालो को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त बता कर बदनाम किया जा रहा हें ,थार एक्सप्रेस को इसका कारण माना जाता हें ऐसा हें तो केंद्र सरकार को तत्काल थार एक्सप्रेस को बंद कर देना चाहिए ,अमीन खान बाड़मेर दौरे पर आये राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आदर्श स्टेडियम में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे ,उन्होंने कहा की में गत महीनो मुनाबाव से थार एक्सप्रेस रेल से पाकिस्तान अपने ससुराल गया था इसके लिए गृह मंत्रालय ने स्वीकृति जारी की थी मगर मेरी इस यात्रा को भी तिरछी नज़र से देखा गया मिडिया ने इसे भी मुद्दा बना दिया जिसके कारण गृह मंत्रालय ने मेरी स्वीकृति मुनाबाव में उतरने की रद्द कर दी थी ,उन्होंने अपनी पीड़ा को ब्यान करते हुए कहा की देश में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का सञ्चालन अटारी सीमा से होता हें इसके बावजूद सिंध बाड़मेर जैसलमेर की सरहद को निशाना बनाया जाता हें ,उन्होंने कहा की इस सरहद तथा सिंध जैसे गरीब प्रान्त में ऐसी गतिविधिया नहीं होती ,थार एक्सप्रेस के जरिये राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने बातो से दर्द होता हें ,उन्होंने कहा यदि ऐसा हें तो थार एक्सप्रेस को तत्काल बंद कर देना चाहिए ताकि सरहद के लोग शकुन से रह सके .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें