उदयपुर में होगी राज बब्बर के बेटे की शादी

उदयपुर में होगी राज बब्बर के बेटे की शादी

उदयपुर। फिल्म अभिनेता राजबब्बर अपने बेटे आर्य बब्बर की शादी आगामी दिसम्बर में उदयपुर में करेंगे। यहां के एक होटल में मुंबई की एक वेडिंग एजेंसी ने स्थान बुक कराए हैं।

सूत्रों के अनुसार अभिनेता आर्य बब्बर उनकी दोस्त एवं थियेटर कलाकार सृष्टि के साथ सात फेरे लेंगे। दोनों परिवार पंजाबी होने के कारण यह शादी पंजाबी रीति रिवाज से होगी। सृष्टि के माता-पिता ने भी शादी उदयपुर में की थी। इसलिए सृष्टि के अपनी शादी उदयपुर में करने की इच्छुक होने के मद्देनजर यह शादी भी यहां करने का फैसला लिया गया हैं।

टिप्पणियाँ