शनिवार, 25 अगस्त 2012

वसुंधरा लन्दन में बेठ कर राहत की बात करती हें ...डॉ चन्द्रभान

वसुंधरा लन्दन में बेठ कर राहत की बात करती हें ...डॉ चन्द्रभान

बाड़मेर । भारी बरसात से बिगड़े हालात पर भाजपा नेताओं के आरोप के बाद शनिवार की बाड़मेर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ चन्द्रभान ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे लंदन में बैठकर राजनीति से प्रेरित बयानवाजी कर रही हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

जनता के बीच होना चाहिए
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान ने अतिवृष्टि की स्थिति की समीक्षा के लिए पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। चंद्रभान ने कहा इस नाजुक स्थिति में भी भाजपा राजनीति कर रही है। पीडितों का दु:ख दर्द जानने की बजाय राजनीतिक स्वार्थ साधने का काम कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि नेता प्रतिपक्ष कहां हैं? वे प्रदेश में मौजूद क्यों नहीं हैं जबकि उन्हें यहां जनता के बीच होना चाहिए था।

उन्होंने कहा की जयपुर जिला प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल हालत पर नज़र रखे हें .पुरे प्रभावित क्षेत्रो का दौरा कर रहे हें , भाजपा बारिश को लेकर भी राजनीति कर रही है। नेता प्रतिपक्ष खुद तो लंदन में बैठी हैं और वहां से बयान जारी किए जा रहे हैं कि सरकार लोगों के लिए कुछ नहीं कर रही। उन्होंने कटाक्ष किया कि राजे को इतनी ही शहर के लोगों की चिंता थी तो वे यहां खुद आकर देखतीं कि आखिर सरकार क्या कर रही हैं।

उचित मुआवजे दिया जायेगा सर्वे शुरू कर दिया

उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रो में नुक्सान का सर्वे करने का आधेश दे दिया हें जिसके साथ ही सर्वे आरम्भ हो गया हें राज्य सरकार पुनर्वास और राहत के साथ फसल के नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा देगी । प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रभान ने कहा की जान-माल के नुकसान की समीक्षा और पीडितों की मदद के लिए प्रदेश महासचिव पुखराज पाराशर की अध्यक्षता में सहायता प्रकोष्ठ गठित किया हें । यह प्रकोष्ठ प्रशासन के साथ तालमेल बिठाकर राहत पहुंचाएगा। चंद्रभान ने दावा किया कि सरकार संवेदनशील और सक्रिय है और जिला कलेक्टरों के माध्यम से पूरा प्रशासन पीडितों की मदद में जुटा है।

1 टिप्पणी: