शुक्रवार, 27 मई 2011

पत्नी पीहर गई युवक ने फांसी लगा ली


पत्नी पीहर गई युवक ने फांसी लगा ली

पाली मंडिया रोड के न्यू प्रताप नगर बस्ती में युवक ने रात को फांसी लगा आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह उसका शव फंदे पर लटकता देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। उसके परिजनों का कहना है कि युवक को शराब पीने की लत थी। बुधवार को दिन में ही बच्चों को लेकर उसकी पत्नी पीहर गई, जबकि शराब के नशे में रात को युवक ने फांसी लगा ली।पुलिस के अनुसार चेंडा निवासी केसाराम मेघवाल (40) मजदूरी के सिलसिले में मंडिया रोड ईएसआई अस्पताल के निकट न्यू प्रताप नगर में परिवार समेत रहता है। उसकी शराब पीने की लत को लेकर पत्नी भी परेशान थी। बुधवार को दिन में वह किसी काम से बच्चों के साथ वह अपने पीहर गई। रात के समय अधिक शराब पीकर युवक अपने मकान में सो गया। गुरुवार सुबह आसपास रहने वाले परिजनों ने कमरे में उसका शव लटकता देख पुलिस को सूचित किया। कोतवाली थाने के एएसआई मांगीलाल की टीम ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव उसके परिजनों को सौंप दिया।

युवती को नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला


युवती को नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला

उदयपुर शहर की एक होटल में ठहरी जयपुर की युवती को नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। धानमंडी थाना क्षेत्र में नाड़ा खाड़ा स्थित होटल में हुई इस घटना में पीड़िता और आरोपी एक ही संस्थान राजस्थान अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर कोर्सेज एंड डवलपमेंट कॉरपोरेशन में संविदा पर कार्यरत हैं। 

धानमंडी पुलिस ने आरोपी युवक सहित उसके दो दोस्तों को हिरासत में ले लिया है। जयपुर निवासी युवती ने एमबीए डिग्रीधारी पुष्पेंद्र पुत्र मृगेंद्र शर्मा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुष्पेंद्र के दो दोस्त जयपुर में मुरलीपुरा निवासी अजयसिंह धाकड़ व जेडीए कॉलोनी निवासी हरिओम जाट पर सहयोग देने का आरोप है, जिनको हिरासत में ले लिया है।
 

सर्वे के लिए आई थी युवती

युवती को कंपनी ने उदयपुर में सर्वे के लिए 23 मई को उदयपुर भेजा था। युवती और आरोपी एक ही होटल में अलग अलग कमरों में ठहरे हुए थे। बयानों के आधार पर 23 मई की रात को आरोपियों ने युवती को अपने कमरे में बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोशी की हालत में युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस का कहना है कि युवती के बयानों में विरोधाभास है।

पत्नियों के साथ मिलकर की सौतेले भाई की हत्या


पत्नियों के साथ मिलकर की सौतेले भाई की हत्या
उदयपुर शहर से 60 किमी दूर गोवर्धन विलास के सरु गांव में आपसी विवाद के चलते सौतेले भाई व उनकी पत्नियों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी। दोनों पक्षों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। दोनों पक्षों के एक दूसरे के खिलाफ केस भी दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार इस वारदात में सरु गांव निवासी प्रताप (36) पुत्र धर्मा मीणा की हत्या कर दी गई। 
पुलिस ने इस संबंध में प्रताप के सौतेल भाई सुरेश, सुरेश की पत्नी दुर्गा, कैलाश, इसकी पत्नी थावरी, लक्ष्मण व गोपाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। डिप्टी अताउर्रहमान के अनुसार बुधवार रात को प्रताप अपने सौतेले भाई सुरेश अपने घर में ले गया। इस दौरान सभी आरोपियों ने मिलकर लट्ठ से पीट पीट कर प्रताप की हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गए। पुलिस के अनुसार हाल ही में खेरवाड़ा अदालत से इनके बीच मारपीट के एक मामले में निस्तारण हुआ था।
बेटी के सामने कर दी हत्या
 : 
बताया गया कि हमले के दौरान प्रताप के चिल्लाने की आवाज पर उसकी बेटी रेखा घटना स्थल पर पहुंची। उसने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उसे भी धक्का देकर नीचे गिरा दिया। उसके सामने ही पिता पर बेरहमी से हमला करते रहे। गुरुवार को नाल गांव जाकर अपनी मां वालकी को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को ऋषभदेव अस्पताल रखवाया है।

भाटी के समर्थन में प्रदर्शन कार्यकर्ताओं ने हाइवे जाम कर जताया विरोध, 14 सूत्रीय ज्ञापन भेजा



भाटी के समर्थन में प्रदर्शन
कार्यकर्ताओं ने हाइवे जाम कर जताया विरोध, 14 सूत्रीय ज्ञापन भेजा
बाड़मेर
किसानों की भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर कोलायत विधायक देवीसिंह भाटी के प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत गुरुवार को बाड़मेर में भी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं तथा भाटी समर्थकों ने नेशनल हाइवे पर टायर जला विरोध प्रदर्शन करने के साथ हाइवे जाम कर राज्यपाल के नाम 14 सूत्रीय ज्ञापन भेजा। 

किसानों की भूमि अवाप्ति के संबंध में भाटी की ओर शुरू किए गए आंदोलन के तहत कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बाड़मेर में प्रदर्शन करते हुए हाइवे जाम किया। युवा नेता देरावरसिंह भाटी, किसान नेता राजेंद्रसिंह भियाड़, छात्र नेता अखेसिंह भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाइवे पर जमकर प्रदर्शन किया। जाम की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार व सदर सीआई मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की तथा किसानों के मुद्दे को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए देरावरसिंह भाटी ने कहा किसानों की 14 सूत्रीय मांगें मानने तथा हरियाणा पैटर्न के आधार पर भूमि अवाप्ति की दरें लागू करने के इस संघर्ष में हम पूर्णतया भाटी के साथ है। राजेंद्रसिंह भियाड़ ने कहा कि भूमि अवाप्ति के नाम पर किसानों के साथ ठगी हो रही है। इस ठगी को किसान कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। अखेसिंह भाटी ने चेतावनी दी कि उनकी मांगें शीघ्र नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। गिरधर सिंह बलाई ने कहा कि इस आंदोलन को युवाओं का पूरा सहयोग मिलेगा। इसके बाद हरियाणा पैटर्न को शीघ्र लागू करने सहित 14 सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल को भेजा गया। इस मौके पार्षद सुरतानसिंह, पूर सिंह, छुगसिंह, राजेंद्र देथा, अशोक संखलेचा, भोमसिंह, उगम सिंह सोढ़ा, भाखर सिंह, गिरधरसिंह, मोहन सिंह, शिवप्रतापसिंह, भवानी मांकड़, जसवंत सिंह, दिलीपसिंह भाटी, नरपतसिंह, अभय सिंह महेचा, विजय जैन, चंद्रपाल चारण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आरोपी पति ने किया दहेज सहित समर्पण


आरोपी पति ने किया दहेज सहित समर्पण
बालोतरा
दहेज प्रताडऩा के मामले में आरोपी पति ने पुलिस की ओर से भेजे गए सम्मन के आधार पर दहेज में दिए गए सामान के साथ पुलिस थाने में समर्पण किया।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए।पुलिस ने दहेज के सामान को जब्त कर जसोल चौकी स्थित मालखाने में रखवाया।आरोपी की ओर से किए गए समर्पण के विषय में पुलिस ने मीडिया तक को जानकारी नहीं दी। 

यूं चला घटनाक्रम
 

एक मई2011 को समदड़ी रोड बालोतरा निवासी मंजू पुत्री पन्नेसिंह रावणा राजपूत ने बालोतरा पुलिस थानांतर्गत ससुराल वालों की ओर से दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला दर्जकरवाया।मंजू ने अपने पति खुशालसिंह, ससुर बंशीसिंह, सास, ननद पिंकी व काका ससुर सुमेरसिंह सभी निवासी राजेंद्र नगर जालोर हाल उड़ीसा के खिलाफ मामला दर्जकरवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामला दर्जकरने के बाद आरोपी परिवार को सम्मन भेजा।पुलिस की ओर से भेजे गए सम्मन के बाद आरोपी पति खुशालसिंह पुत्र बंशीसिंह ने २३ मईकी रात्रि में मंजू के परिवार वालों की ओर से दिए गए दहेज का सारा सामान ट्रक में लादकर बालोतरा थाना आकर मय दहेज के सामान के सरेंडर कर दिया।पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर 24 मईको न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेजा गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले के अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दल को उड़ीसा भेजा जाएगा।
 


दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोपी पुलिस हिरासत में


दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोपी पुलिस हिरासत में
जैसलमेर
बाहला गांव में युवती को बहला फुसलाकर ले जाने एवं उसके साथ इस्माइल फांटा के पास दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर देने का आरोपी खाजू खां पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी तिसंगडी को जिला पुलिस की टीम ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गुजरात की तरफ भाग गया था, परंतु पुलिस की सरगर्मी को देखकर घबरा गया एवं वापिस अपने गांव आ गया। इस दौरान मोहनगढ़ थानाधिकारी गौतम डोटासरा मय टीम ने उसके गांव तिसंगड़ी से गिरफ्तार कर लिया। 

यह था मामला : बाहला गांव से खाजू खां ने एक युवती को 13 मई की रात्रि में बहला फुसलाकर उसके घर से ले गया था। उसी रात्रि में उसने युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी तथा शव को इस्माइल फांटा के पास डालकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस थाना मोहनगढ़ में शरीफ पुत्र अलाबक्श निवासी बाहला ने खाजू खां के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

गुरुवार, 26 मई 2011

Hindi Song - Mera Pardesi Na aaya - Lata Mangeshkar

Dil Deta Hai Ro Ro Duhai

राज्य के सीमावर्ती जिलों में बढ़ी आबादी


राज्य के सीमावर्ती जिलों में बढ़ी आबादी

राज्य के सीमावर्ती जिलों में बढ़ी आबादी ने कई तरह के चौंकाने वाले सवाल पैदा करने शुरू कर दिए हैं। पिछली जनगणना के मुकाबले सर्वाधिक ३२.५५ प्रतिशत की वृद्धि बियांवान रेत के धोरों के लिए मशहूर बाड़मेर जिले में होना इस आशंका को बल दे रहा है। हैरतअंगेज यह भी है कि बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिले में खासकर ग्रामीण इलाकों में जिस तेजी से आबादी बढ़ी है, वह तेजी जनसुविधाओं की दृष्टि से अधिक विकसित इनके पड़ोसी जिलों बीकानेर, जालौर, पाली, नागौर और सिरोही में नजर नहीं आ रही है। यही कारण है कि अचानक बढ़ी इस आबादी में बाहरी लोगों के सीमावर्ती जिलों में आकर बसने की संभावनाओं से खारिज नहीं किया जा सकता है। इस वर्ष जारी जनगणना के आंकड़ों में १९७१ के भारत-पाक युद्ध के समय महज साढ़े सात लाख आबादी वाला बाड़मेर २६ लाख से अधिक आबादी लेकर राज्य में १०वें स्थान पर पहुंच गया है। वर्ष १९९१-०१ की जनगणना में यह आंकड़ा १९ लाख ६४ हजार ८३५ था। १९८१-९१ और १९९१-०१ की जनगणना के आंकड़े देखें तो बाड़मेर में ग्रामीण आबादी में करीब ४०.९३ प्रतिशत की अप्रत्याशित वृद्धि हुई। इस बार भी माना जा रहा है कि आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक बढ़ी है। बाड़मेर में ग्रामीण क्षेत्र अधिकांशत: भारत-पाक सीमावर्ती है। बाड़मेर में १९६१ में ६ लाख ४९ हजार ७९४, १९७१ में ७ लाख, ७४ हजार ८०५, १९८१ में ११ लाख १८ हजार ८९२, १९९१ में १४ लाख ३५ हजार २२२ और २००१ में १९ लाख ६४ हजार ८३५ की आबादी थी। वर्ष २०११ की जनगणना में यह आंकड़ा पिछले ५० वर्ष की तुलना में १९ लाख ५४ हजार ६५९ बढ़ गई है। अन्य सीमावर्ती जिलों में जैसलमेर की स्थिति भी भिन्न नहीं है। २००१ की जनगणना में ५ लाख ८ हजार २४७ की आबादी वाला जैसलमेर इस बार २०११ की जनगणना में ६ लाख ७२ हजार के आंकड़े को भी पार कर गया है। जोधपुर जिले की आबादी में भी जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। गत जनगणना के मुकाबले ७ लाख ९९ हजार १७६ की वृद्धि कर जोधपुर ३६ लाख ८५ हजार ६८१ पर पहुंच गया है। सीमावर्ती जिलों में बढ़ रही आबादी का हैरतअंगेज पहलू यह है कि इनके पड़ोसी जिले पाली में इस बार गत जनगणना के मुकाबले केवल ११.९९ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नागौर १९.२५, सिरोही में २१.८६, बीकानेर में २४.४८ और जालौर में २६.३१ प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि यह पड़ोसी जिले जनसुविधाओं की दृष्टि से सीमावर्ती जिलों से अधिक संपन्न होने के कारण बसावट के लिए उपयुक्त माने जाते हैं। गौरतलब है कि सीमावर्ती जिलों में अचानक बढ़ी आबादी से उठते सवालों को देखते हुए सरकार एक बार इनके आंकड़े जारी करने से रोकने का कदम भी उठा चुकी है। डरावने आंकड़े गत जनगणना के मुकाबले राज्य की आबादी १.२२ करोड़ बढ़कर ६.८६ करोड़। इसमें १६ लाख से अधिक आबादी तो केवल तीन (बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर) जिलों में ही बढ़ी है। बाड़मेर और जोधपुर को मिलाकर जनसंख्या ६३ लाख पहुंच गई है जबकि इनके पड़ोसी विकसित चार जिलों नागौर, पाली, जालौर और सिरोही की आबादी ८२ लाख। पिछले ५० वर्षों में जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर में ही सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि हुई है। ५० वर्षों में बाड़मेर की आबादी ६.५० से १९.५० लाख बढ़कर २६ लाख। सीमावर्ती जिलों में बढ़ोत्तरी जिला १९७१-८१ १९८१-९१ १९९१-०१ २००१-११ बाड़मेर ४४.४१ २८.२७ ३६.९० ३२.५५ जैसलमेर ४४.८४ ४१.७३ ४७.५२ ३२.२२ जोधपुर ४४.८२ २९.१२ ३०.०४ २६.६९ बीकानेर ४६.३४ ४१.८४ ३७.७१ २४.४८ पड़ोसी जिलों में बढ़ोत्तरी जालोर ३५.२ २६.५२ २६.८१ २६.३१ सिरोही २७.९ २०.६६ ३०.१३ २१.८६ नागौर २९.०४ ३१.६९ २९.३८ १९.२५ पाली ३१.३९ १६.६३ २२.४६ ११.९९

जैसलमेर , आज की ताजा खबर.


पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में कोताही नहीं बरते. जिला प्रमुख
जैसलमेर  पंचायत समिति की बैठक में विभागी गतिविधियो पर विस्तार से समीक्षा
            जैसलमेरए 26मईध्जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने जलदाय विभागीय अधिकारियों  को निर्देश दिये की वे मौजूदा ग्रीष्म ऋतु में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखें एवं इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। उन्होंने संरपचों से आग्रह किया कि जिन गांव व ढांणियों में टेंकरो से पेयजल परिवहन करने की आवश्यकता है वहां पेयजल आपूर्ति कराएं ताकि लोगों को पीने का पानी समय पर मिल सके।
            जिला प्रमुख फकीर ने गुरुवार को प्रधान मूलाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जैसलमेर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में यह निर्देश दिये। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटुसिंह भाटीए पंचायती राज विभाग जयपुर के उप सचिव एवं अतिरिक्त आयुक्त एसण्एसण् सोहताए अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेवसिंह उज्जवलए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एचण्एसण् मीनाए अतिरिक्त मुख्य अधिकारी रामावतार गोठवाल के साथ ही पंचायत समिति सदस्यगणए सरपंच गण एंव अधिकारी गण उपस्थित थे।
            जिला प्रमुख फकीर ने जलदाय एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे समन्वित रूप से प्रयास कर गर्मी में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को निर्बाध बनाए रखें ताकि लोगों को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सके।
            उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई ग्राम्य समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि जो सरपंचं पेयजल परिवहन करने के लिए सक्षम नहीं हों तो उसकी सूचना संबंधित विकास अधिकारी को दें ताकि जलदाय विभाग के माध्यम से पेयजल परिवहन की व्यवस्था समय पर करवायी जा सके।
            उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये की जो आंगनवाड़ी केन्द्र भवन रहित हैं उनकी सूचना प्रस्तुत करें एवं ऎसे भवनों के निर्माण के लिये पंचायत से प्रस्ताव तैयार कराएं। उन्होेंने उप निदेशक पशुपालन को सभी पशु चिकित्सालयों में दवाइयों की उपलब्धता शीघ्र ही कराने के निर्देश दिए।
            जैसलमेर विधायक छोटुसिंह भाटी ने गांव.ढाणियों में पानी की समस्या के निराकरणए  देवडाए रवडी नलकूपों पर लगे किन्तु जल गए नये मोटर पंपों की  जाँचए  पेयजल योजनाओं के नलकूपों पर विद्युत आपूर्ति की अवधि बढ़ानेए उप निवेशन के पट्टों की जानकारी देने आदि पर जोर दिया।
            अतिरिक्त जिला कलेक्टर बलदेवसिंह उज्जवल ने बैठक में बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गर्मी की ऋतु में समस्या ग्रस्त गांव व ढाणियों में टैंकरों से पेयजल परिवहन करने की व्यवस्था कर दी गई है एवं इसके लिये संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है जिसमें सहायक अभियंता जलदायएसंबंधित विकास अधिकारी सदस्य हैं। उन्होंने सरपंचों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा निर्धारित कि गई दर के अनुरूप उनके ग्राम पंचायत क्षेत्र में पेयजल समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरो से पेयजल परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये की वे जन प्रतिनिधियों द्वारा बैठक के दौरान बताई गई समस्याओं की अनुपालना रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें।
            प्रधान मूलाराम चौधरी ने वन विभाग के अधिकारी कहा कि नरेगा के तहत नहरी क्षेत्र में खालों के पास वृ़क्षारोपण करने के प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने उपनिवेशन विभाग के अधिकारियों को आवंटियों केा समय पर पट्टा जारी करने पर विशेष ध्यान देने को कहा।  इसके साथ ही मोहनगढ़ में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था केा सुचारु बनाये रखने के लिये एक अतिरिक्त मोटर पंप स्टेण्ड बाई रखने की आवश्यकता जताई।
            बैठक में उप प्रधान लखसिंह ने भोजराजसिंह की ढाणी में नलकूप को विद्युतिकरण करानेए सगरा से जेठा व जेठा से कलरो की ढाणी पुरानी पाईप लाईन को बदलनेए सगरा से मूलसिंह की ढाणी नई पाईप लाईन लगाने का आग्रह किया। पंचायत समिति सदस्य रमणसिंह ने जियाई गांव को पाईप लाईन से जोड़नेए पंचायत समिति सदस्य निहालाराम भील ने लाणेला में बड़ी पाईप लाईन लगानेए सरपंच अमर सागर भोजराज माली ने संतुराम भील की ढाणी में पानी आपूर्ति करानेए सरपंच डाबला कल्याणसिंह ने डाबला ग्राम पंचायत भवन के उपर से जारी विद्युत लाईन को हटाने का आग्रह किया। सरपंच नेहडाई ने सांखला में एएनएम लगाने का आग्रह किया। पंचायत समिति सदस्य भंवरसिंह ने नाचना में पशुओं में  फैली बीमारी के उपचार के लिये पशु चिकित्सा टीम भेजने की आवश्यकता जताई।                                      
            बैठक में विकास अधिकारी रमेश चंन्द्र माथुर ने अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्र में पवन ऊर्जा के लगाये गये संयंत्रों पर कर लगाने की व्यवस्था के संबंध में संकल्प पारित करने के लिये प्रस्ताव रखा जिसे सदस्यों ने सर्व सम्मति से पारित किया। बैठक में अधीक्षण अंभियता जलदाय मुकेश गुप्ता ने पंचायत समिति क्षेत्र में की जा रही पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के बारे में विस्तार से अवगत कराया। बैठक में विभिन्न अधिकारियों ने विभागीय गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।
...000...

सम पंचायत समिति की बैठक में ग्रामीण विकास और समस्याओं के निस्तारण पर चर्चा
            जैसलमेरए 26 मईध्सम पंचायत समिति की बैठक पंचायत समिति सभागार में प्रधान श्रीमती लक्ष्मी कँवर की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई। इसमें पंचायत समिति क्षेत्र में विकास गतिविधियों के विस्तार पर चर्चा की गई और सम सामयिक समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभावी कदम उठाने का संकल्प लिया गया।
            बैठक में जिला प्रमुख अब्दुला फकीरए विधायक छोटू सिंह भाटीए उप सचिव एवं अतिरिक्त पंचायती राज विभाग जयपुर एसण्एसण् सोहताए अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेवसिंह उज्जवलए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एचण्एसण्मीनाए अतिरिक्त मुख्य अधिकारी रामावतार गोठवाल के साथ ही पंचायत समिति सदस्यगणए संरपच गण एंव अधिकारी गण उपस्थित थे।
            जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने पेयजल से समस्याग्रस्त गांवों व ढाणियों में टैंकरों से पेयजल परिवहन को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये ताकि लोगो को सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गई पेयजल सुविधा का पूरा.पूरा लाभ मिल सके।
            उन्होेंने आसूतार में पेयजल आपूर्ति कराने के साथ ही सांगड़ में स्वजलधारा में खोदे गये नलकूप को चालू करने के निर्देश दिये। उन्होंने विकास अधिकारी रामनिवास बावल को कहा कि जो सरपंच टैंकरों से पेयजल परिवहन नहींं कर सकते हैं वहां पर जलदाय विभाग से पेयजल परिवहन की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाये।
            बैठक में जैसलमेर विधायक छोटुसिंह भाटी ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति प्रबन्धन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए हरसंभव कारगर कदम उठाने पर जोर दिया और कहा कि मौजूदा दो माह सभी को मिलजुलकर समर्पित काम करना होगा ताकि जनता को किसी भी प्रकार की तकलीफों का सामना नहीं करना पड़े।
            अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेवसिंह उज्जवल ने सहायक निदेशक पशुपालन को सोनु व सेरावा में पशुओं में फैले रोग के उपचार के लिये पशु चिकित्सा टीम तत्काल भेजने के निर्देेश दिये।
            प्रधान श्रीमती लक्ष्मी कंवर ने अधिकारियों से कहा कि वे पंचायत समिति सदस्यों एवं सरपंचों द्वारा जो समस्याएं बताई जाती हैं उनको पूरा महत्व दें और निस्तारण करें। इसके साथ ही क्षेत्रीय विकास के लिए समन्वित भागीदारी निभाएं।
            बैठक में पंचायत समिति सदस्य मगाराम सुथार ने चौबाई नाडी बोगनियाई नलकुप को चालू करानेए पंचायत समिति सदस्य हासम खां ने खण्डुओ की ढाणी में पेयजल परिवहन करानेए बांधा सरपंच राणे खां ने आसुतार एवं बकरी की ढाणी में जीएलआर में पानी आपूर्ति कराने का आग्रह किया। सरपंच सांगड़ भैरूदान ने भैलाणी की ढाणियों में जल आपूर्ति करानेए पंचायत समिति सदस्य श्रीमती तुलछी ने जोगा व नवलसिंह की ढाणी में पेयजल आपूर्ति कराने की आवश्यकता जताई। बैठक में संरपच खुहडी तनेरावसिंह सोढाए देवीकोट हडूमानरामए सरपंच कपूरिया श्रीमती अंतरीए सरपंच नरसिंगो की ढाणी गेमरसिंह के साथ ही अन्य सरपंचों एवं पंचायत समिति सदस्यों ने अपने.अपने क्षेत्र की पेयजलए विद्युत से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया एवं उनका निराकरण कराने का आग्रह किया।
विकास अधिकारी रामनिवास बाबल ने गत बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में अधिशाषी अभियंता जलदाय नरेश माथुर ने बताया कि आरडी 193 से समए कनोई के साथ ही अन्य गांव में नहर से मीठा पानी उपलब्ध कराने के लिये 22 करोड़ रुपये लागत की बनाई गई योजना को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। बैठक में  अधिकारियों ने विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
...000...
जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में सदस्यों का मनोनयन
            जैसलमेरए 26 मईध् राज्य सरकार ने जैसलमेर जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में सदस्यों का मनोनयन कर दिया है।
            जिला कलक्टर गिरिराजसिंह कुशवाहा की अध्यक्षता वाली इस समिति में पदेन सदस्यों के रूप में क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी एवं श्रीमती चन्द्रेश कुमारीए पोकरण विधायक शाले मोहम्मदए जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी तथा जैसलमेर नगरपालिकाध्यक्ष अशोक तँवर को शामिल किया गया है।
            समिति में सदस्य के रूप में प्रधानों मूलाराम चौधरी;जैसलमेरद्ध एवं वहीदुल्ला मेहर;सांकड़ाद्ध के साथ ही डॉण् रामजीराम ;चांधनद्धए अर्जुनराम;देवाद्धए श्रीमती प्रेमलता चौहानए खट्टन खांए शंकरलाल माली और पवन सुदा को शामिल किया गया है।

बाडमेर, आज की ताजा खबर.


बाडमेर में नया औद्योगिक
 क्षेत्र विकसित होगा

बाडमेर, 26 मई। जिला मुख्यालय पर रीको के द्वितीय चरण के रूप मे नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसके लिए जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने प्रस्तावित स्थानों में से उपर्युक्त स्थान का चयन करने के लिए शीध्र कार्यवाही के निर्देश दिए है। वह गुरूवार दोपहर को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक में समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि बाडमेर मे नये औद्योगिक क्षेत्र के लिए महाबार रोड, गडरारोड तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 15 व 112 पर प्रस्तावित स्थलों का चयन कमेटी के द्वारा मौका मुआयना करवाया जाए। उन्होने बालोतरा मे भी चतुर्थ चरण में भूखण्ड आवंटन से संबंधित कार्यवाही पूर्व निर्णय के अनुसार शीघ्र सम्पादित करने की हिदायत दी। उन्होने बालोतरा के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में नियमित साफ सफाई तथा पौधारोपण के लिए रीको, लघु उद्योग मण्डल तथा सीईपीटी को निर्देश दिए।
गोयल ने प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड से बकाया अनापति प्रमाण पत्रों के शीध्र निपटारे के निर्देश दिए। उन्होने बोर्ड को बालोतरा में लूणी नदी में बिना निस्तारित पानी छोडने पर कडी कार्यवाही अमल में लाने को कहा। बैठक में खनिज विभाग तथा राजस्थान वित्त निगम से संबंधित बिन्दुओं की भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ओ.पी. गोस्वामी,  जिला उद्योग अधिकारी (खादी) भीखाराम चौधरी, रीको के क्षेत्रीय प्रबन्धक एस.एन. रामदेव समेत संबंधित अघिकारी तथा उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
-0-
नुक्कड नाटक से की रेल संरक्षा जागरूकता
बाडमेर, 26 मई। रेल्वे के स्काउट, कलाकारों ने गुरूवार को गडरारोड में संरक्षा एवं सुरक्षा पर आधारित नुक्कड नाटक की प्रस्तुति देकर मानव रहित फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के बारे में जानकारी दी।
जिला सचिव संजीव बोराणा ने बताया कि मण्डल रेल प्रबन्धक राजेन्द्र जैन के मार्ग दर्शन तथा मण्डल संरक्षा अधिकारी नीरज शर्मा के नेतृत्व में संरक्षा जागरूकता अभियान के तहत उतर पश्चिम रेल्वे भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्य तथा जोधपुर मण्डल के कलाकारों द्वारा मण्डल के विभिन्न स्टेशनों के मध्य आने वाले मानव रहित समपार फाटक पर नुक्कड नाटक करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मानव रहित रेल्वे फाटक से गुजरने वाले राहगीरों और उसके पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रेल्वे लाईन पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों तथा नियमों से अवगत कराया गया और संरक्षा के प्रति जागरूक किया।
मुख्य भूमिका में संजीव बोराणा ट्रक ड्राईवर, रामेश्वर प्रसाद रेल ड्राईवर, श्याम भाटी सुत्रधार एवं दिनेश चौधरी, मनीषा सिसोदिया, विजेश बोराणा, दीपक सक्सैना, राजेन्द्र वैष्णव, मनोहरसिंह, जय प्रकाश, रूपाराम, भरत जोशी आदि कलाकरों ने अपने कुशल अभिनय से सभी दर्शकों को प्रफुल्लित किया।
-2-
राजस्व मंत्री चौधरी सोमवार तक जिले की यात्रा पर
बाडमेर, 26 मई। राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी सोमवार तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चौधरी 29 मई तक विधान सभा क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। वे 30 मई को प्रातः 11 बजे राजकीय कार द्वारा बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करे जाएंगे।
-0-
मुख्यमंत्री स्वावलम्बन
योजना के लक्ष्य आवंटित
बाडमेर, 26 मई। वर्ष 2011-12 के लिए जिले में कार्यरत हस्तशिल्पियों, आर्टिजन क्रेडिट कार्ड योजना एवं मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के लक्ष्य आवंटित हो गये है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ओ.पी. गोस्वामी ने बताया कि जिन हस्तशिल्पियों के हस्तशिल्पी कार्ड योजना में कार्ड बने हुए है वे अपना आवेदन आर्टिजन क्रेडिट कार्ड योजना अथवा मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना में आवेदन कर ऋण सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि आर्टिजन क्रेडिट कार्ड योजना और मुख्य मंत्री स्वावलम्बन योजनानुसार हस्तशिल्पियों द्वारा बैंक की राशि समय पर चुकाने पर 2 प्रतिशत ब्याज की छुट दिये जाने का प्रावधान रखा गया है अर्थात समय पर किश्ते जमा कराने पर बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज दर में 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होने बताया कि जिले में कार्यरत हस्तशिल्पी जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर से ऋण आवेदन पत्र प्राप्त कर इस योजना में ऋण लेकर अपना उद्यम चालू कर सकते है।
-0-
डाइट कार्य सलाहकार समिति की बैठक 30 को
बाडमेर, 26 मई। डाईट कार्य सलाहकार समिति की प्रथम बैठक 30 मई को दोपहर 2.00 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।
प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश व्यास ने बताया कि उक्त बैठक में गत वितीय वर्ष में संस्थान द्वारा सम्पादित कार्यक्रमों की समीक्षा के अलावा सन् 2011-12 में सम्पादित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
-0-
अल्प संख्यकों के लिए छात्रवृति आवेदन पत्र आमन्त्रित
बाडमेर, 26 मई। अल्प संख्यक समुदाय यथा मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, पारसी  के विद्यार्थियों के लिए मेरिट कम मीन्स योजना के अन्तर्गत छात्रवृति हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।
कार्यक्रम अधिकारी लियाकत अली ने बताया कि इस योजना के तहत तकनीकी एवं व्यवसायिक स्नातक एवं स्नातकोतर पाठयक्रम जैसे इंजिनियरिंग, सिमेन्ट तकनीकी, फैशन तकनीकी, प्रबन्ध, फार्मेसी, अर्किटेक व शहर नियोजन, होटल प्रबन्धन, एमसीए, डिजाईन, चिकित्सा, सी.ए., सी.एस., कानून में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी पात्र होंगे। माता पिता/संरक्षक की वार्षिक आय दो लाख पचास हजार रूपये से कम होनी चाहिए तथा गत परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम अंक नहीं होने चाहिए।
उन्होने बताया कि वार्षिक आय प्रमाण पत्र के लिए 10 रूपये का नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर लिखकर देना होगा तथा विद्यार्थी का एसबीबीजे शाखा में खाता खुला होना चाहिए जिसके नम्बर आवेदन पत्र में आवश्यक रूप से अंकित करने होंगे। विद्यार्थी को वार्षिक छात्रवृति के रूप में छात्रावासी होने पर अधिकतम 30,000रूपये तथा गैर छात्रावासी होने पर 25,000 रूपये दी जावेगी। आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं अधिक जानकारी के लिए  www.minorityaffairs.gov.inवेबसाइट का उपयोग किया जा सकता है।

पुलिस सुरक्षा में उदिता को जालोर भेज दिया


पुलिस सुरक्षा में उदिता को जालोर भेज दिया

बाड़मेर [चन्दन भाटी]गांदेवी गांव से लापता युवती प्रेमी के साथ विवाह बंधन में बंधने के बाद मंगलवार को जालोर पुलिस थाने में पेश हुई। जहां से उसे बुधवार को एडीजे कोर्ट बाड़मेर में पेश किया गया। कोर्ट ने युवती को पति के साथ ससुराल भेजने के आदेश दिए। युवती के परिजन ने 19 मई को उसके लापता होने का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस के अनुसार कुछ दिन पूर्व गांदेवी गांव की उदी उर्फ उदिता के गुमशुदा होने का मामला उसके परिजनों ने थाने में दर्ज कराया था। मंगलवार को उदिता जालोर पुलिस थाने में पेश हुई। उसने पुलिस को बताया कि वह बालिग है तथा उसने अपने प्रेमी सांकरणा जालोर हाल जोधपुर निवासी ओमप्रकाश पुत्र समरथाराम परमार के साथ अहमदाबाद मैरिज ब्यूरो में शादी कर ली है। पुलिस बुधवार को पति-पत्नी को गुड़ामालानी पुलिस थाने लेकर आई।
 

एएसआई लाधूराम ने बताया कि पुलिस ने दोनों के बयान कलमबद्ध किए। बुधवार को ही दोनों को एडीजे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में उदिता ने पति के साथ रहने की इच्छा जताई। इसके बाद कोर्ट ने उदिता को पति के साथ ससुराल भेजने के आदेश दिए।
न्यायालय के आदेश के बाद अदिता बाउमेर में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीराम मीणा के समक्ष पेश हुर्इ्र तथा अपने परिजनों से सुरक्षा की गुहार लगाई।श्रीराम मीणा ने बताया कि उदिता को पुलिस की माकूल सुरक्षा उपलब्ध करा कर उसे उसके पति को सुपुर्द कर दिया हैं।अदिता जब पुलिस मुख्यालय में आई तब उसके चारों और जबरदस्त सुरक्षा पहरा था।बाद में पुलिस सुरक्षा में उदिता को जालोर भेज दिया,जहॉ उसका प्रेमी पति ओमप्रकाश रहता हैं।

कामांध युवक का मासूम भांजी की चीत्कार से भी दिल नहीं पसीजा


कामांध युवक का मासूम भांजी की चीत्कार से भी दिल नहीं पसीजा

जयपुर। फागी थाना इलाके में पांच दिन पहले एक सात वर्षीय बालिका की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में गिरफ्तार युवक मृतका का रिश्ते में मामा लगता था। बताया जाता है कि बलात्कार और हत्या की शिकार हुई बालिका घटना के दौरान अभियुक्त को मामा के रिश्ते की दुहाई देते हुए जान बक्श देने की गुहार भी लगाई थी, लेकिन शराब के नशे में कामांध युवक का मासूम भांजी की चीत्कार से भी दिल नहीं पसीजा और मामा-भांजी के रिश्ते को कलंकित करने वाले इस घिनौने कारनामें पर पर्दा डालने के लिए बहशी मामा ने सात वष्ाीüय मासूम भांजी के साथ बलात्कार के बाद गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने घटना के दो दिन बाद बलात्कार और हत्या के इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए आरोपी मामा चाकसू निवासी 22 वष्ाीüय महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने घटना के दौरान बालिका के गुहार की दास्ता पुलिस अधिकारियों को भी सुनाई तो उनकी आंखें भी नम हो गईं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल गोठवाल ने बताया कि फागी थाना इलाके में 21 मई को सात वष्ाीüय बालिका की लाश मिली थी।

ग्रामीणों से पूछताछ में बालिका की शिनाख्त फागी निवासी मंगालाल की पुत्री के रूप में हुई। पुलिस को जांच में पता चला कि मंगालाल और उसकी पत्नी के मजदूरी के मामले में घर से चले जाने के बाद बालिका अकेली थी। उसी दौरान पड़ोसियों ने चाकसू निवासी महेंद्र को पीडिता के घर के आसपास घूमता हुआ देखा था। पुलिस ने बताया कि महेंद्र रिश्ते में मंगालाल का साला लगता है। पुलिस ने शक के आधार पर महेंद्र को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वो टूट गया और उसने अपनी सात वष्ाीüय भांजी की बलात्कार के बाद गला दबाकर हत्या करना कबूल कर लिया।

शराब के नशे ने बना दिया कामांध : गोठवाल के मुताबिक, अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि 21 मई को महेंद्र फागी में अपनी बहन से मिलने आया था। घर में के नहीं मिलने पर महेंद्र शराब ठेके पर चला गया और शराब डाकरने के बाद वापस गांव में आया। घर में मंगालाल की बेटी को अकेला देख कर हमेंद्र कामांध हो गया और इस घिनौनी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
 

मारवाड़ का भोजन।।स्वाद का जवाब नहीं। .

















मारवाड़ का भोजन।।स्वाद का जवाब नहीं।

बाड़मेर की इमारती ,दाल के लड्डू ,मसु  और जीवनजी की नमकीन ,दलुजी की कचौरी यहाँ के जाने- माने मीठे ,नमकीन व्यंजन हैं।

मारवाड़ का भोजन प्रायः अपनी सात्विकता के लिए जाना जाता है। प्याज, लहसुन जैसे कई तामसिक भोजनों का प्रयोग निषिद्ध था। हिंदू जनता में शाकाहारी भोजन का प्रचलन था, लेकिन कुछ लोग मांसाहार का भी प्रयोग करते थे।मारवाड़ की अर्थव्यवस्था पशुपालक रही है, अतः भोजन में दूध व दूध से बने सामग्रियाँ जैसे दही, छाछ, मट्ठा, घी आदि का बहुतायक में प्रयोग होता था। छाछ को तो अमृत- तुल्य समझा जाता था। साधारण लोगों में ज्वार, मोठ, कुलथ, मसूर, उड़द व तूर का विशेष प्रयोग होता था। चावल, गेहूँ, मकई व कुछ अन्य अनाज भी व्यावहार में लाये जाते थे, लेकिन बाजरे का प्रयोग सबसे व्यापक रुप से किया जाता था। सस्ती होने के कारण गरीब लोगों में भी इसकी विशेष खपत थी। किसानों व अन्य ग्रामीण लोगों में भोजन में सागरा तथा राब सबसे अधिक प्रचलित थे।साधारणतः लोग दिन में तीन बार भोजन ग्रहण करते थे -- सीरवान (नाश्ता), दुपहरी (दिन का भोजन) व रात बियालु (रात का भोजन) । सीरवान में बाजरी की रोटी के साथ घी, दही, दूध व मट्ठा लिया जाता था। रावा व छाछ का प्रयोग सामान्य था। कभी- कभी मेथी, पालक या सोया जैसी पत्तेदार सब्जियाँ भी प्रयोग की जाती थी। दूपहरी में सोगरा, मुंडा या मोथ की दाल, प्याज तथा एक लाल मिर्च का भोजन किया जाता था। सायंकालीन भोजन में सोगरा, दाल, मटर व रवीच (बाजरी व मोठ दाल की मिश्रित थूली) के साथ घी, तेल, दूध या राबड़ी का प्रचलन था। लोग खिचड़ी का भी सेवन करते थे। उपरोक्त भोजन स्वास्थ्य के नियमों के अनुकूल माना जाता था। अच्छे स्वास्थ्य के लिए सायंकालीन भोजन सुपाच्य व हल्का लेना उचित समझते थे।पाँच तरह के खाद्यों से बनी पंचकुट मारवाड़ की अपनी खासियत थी। वे थे -- सागरी, खैर (सुखे मेवे), कुमाथिआ (बील), अमचुर (आम का सुखाया गया मांसल भाग) व मिर्ची।सब्जियों में कैर, सांगरी, फोग, ककड़ी, फलियां, टिंडा, खींपोली, कंकेड़ा आदि सर्वत्र उपलब्ध रहते हैं। इसके अतिरिक्त मूली, गाजर, शकरकंद जैसे कंदवाली सब्जियाँ भी उगाई जाती है। तरबूजे भी उगाये जाते थे।यहाँ की विविध तरह की मिठाइयाँ व नमकीने विश्व विख्यात हैं। जोधपुर की मावे की कचौरी, बीकानेर के रसगुल्ले, नागौर के मालपुवे, जैसलमेर के घोटवा ,मिश्री मावा , किशनगढ़ के पेठे, मेड़ता के दूध पेड़े, लूणी की केशवबाटी, पाली के गूंजे, नावां के गूंद के पापड़, सांभर की फीणी, खारची की रबड़ी व खुनसुना की जलेबी लाजवाब मानी जाती है। इसी प्रकार बीकानेरी भूजिया, जोधपुरी मिर्ची बड़ा, दाल- मोठ, कोफ्ता व शाही समोसा ,बाड़मेर की इमारती ,दाल के लड्डू ,मसु  और जीवनजी की नमकीन ,दलुजी की कचौरी यहाँ के जाने- माने मीठे ,नमकीन व्यंजन हैं।शाकाहारी व्यंजनों की तरह, यहाँ मांसाहारी व्यंजनों की भी लंबी श्रृंखला है। यहाँ के जंगलों में कई प्रकार के वन्य प्राणी विपुलता में उपलब्ध थे, जिनका पहले शिकार किया जाता था। मांसाहारी व्यंजनों में कबाब, रोगनजोश, कीमा, अचार, पुलाव, काचर, सीरी, सोयता, बूथां, खड्ड खरगोश इत्यादि उल्लेखनीय हैं।गरीब तथा समृद्ध लोगों के भोजन में बहुत अंतर था। समृद्ध लोग बहुत तरह के सब्जियों के सुगंधित रसों, सुखे मेवे तथा फीणी, घेवर व खाजा जैसे मिठाइयों, दारव (अंगुर), नारियल, चावल व गेहूँ के बने विभिन्न तरह के व्यंजनों, सब्जियों, दाल व अचार का प्रयोग करते थे। शादी- विवाह के अवसर पर लपसी, सीरा तथा लड्डू अवश्य बनाये जाते थे। शादी के अवसर पर गंगाजल, इलायची और कपूर डाला हुआ जल परोसा जाता था। भोजन के बाद पान, कस्तुरी, कपूर और लौंग का सेवन किया जाता था।

बाडमेर सहकारी भण्डार में 1करोड 27 लाख का गबन

बाडमेर सहकारी भण्डार में 1करोड 27 लाख का गबन


 मामला दबाने का प्रयास ,केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की

लेखापाल और स्टोरकीपर निलम्बित

बाडमेर बाडमेर जिले के सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार में एक करोड 27 लाख के गबन का मामला सामनें आने के आद विभाग द्धारा मामला विभाग स्तर पर दर्ज करा अपने फर्ज की इति श्री कर ली।जबकि संयुक्त रजिस्टार जोधपूर द्धारा गबन के आरोपियो के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश भी दिऐ थैं।विभाग द्धारा इस मामले की पुष्टि के साथ ही विभाग नें राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम की धारा 57 के तहत दर्ज कर लिया हैं।इस मामलें में विभाग द्धारा तत्कालीन व्यवस्थापक और लेखापाल को गबन का दोषी ठहराया गया था।


जिस पर कार्यवाही करते हुऐ भण्डार ें अध्यक्ष सुरेन्द्र गांग नें लेखापाल पुखराज दवे और स्टोर कीपर ओम प्रकाश को निलम्बित कर उनका मुख्यालयउप रजिस्ट्रार सहकारी समितिया बाडमेर किया गया हैं।

सयुक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियॉ जोधपुर उमराव सिंह चारण नें बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी नें सहकारी दपभोक्ता होलसेल भण्डार बाडमेर की ऑडिट रिपोर्ट में वर्ष 2008-09 के पैरा 19़़ः2;7 (6) के अनुसार कस्टमर चारा लेनदारी के लि लेखापाल पुखराज दवे तथा तत्कालीन व्यवस्थापक प्रेमसिंह चौधरी के विरूद्ध एक करोड सताइस लाख रूप्ये के गबन करने का मामला दर्ज किया गया था।

उनहोने बताया कि इन दोनों नें संस्था के उपनियमों तथा जिला कलेक्टर के निर्देशों के विरूद्ध जाकर स्वयं सेवी संस्थाओं को अपने अधिकार क्षैत्र से बाइर जाकर चारा वितरण किया।जिसकी वसूली के प्रयास तक नही किए गयें।चारण के अनुसार कमटी ने निर्णय लिया कि आडिट रिपोर्ट कें अनुसार वर्ष 2008-09 के पैरा 19,2,7(6) में आऐं तथ्यों के अनुसार भण्डार के इन दोनों कर्मचारियों नें 1,27,14,269 रूप्यें की राशी का गबन होना सपष्ट होता हैं।गौरतलब हैं कि भण्डार द्धारा अकाल राहत के तहत जिला प्रशासन द्धारा पशुओं की सहायतार्थ चलाऐं पशु शिविरों में स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से चारा बडी मात्रा में आपूर्ति किया गया था।सवयं सेवी संस्थाओं द्धारा भंूगतान कर दिया गया,मगर उक्त भुगतान भण्डार में जमा नही कराया।


करोडो रूप्यों की उधारी वसूली कें जब भण्इार नें संस्थाओं के विरूद्ध नोटिस निकाले तब संस्थाओं द्धारा अवगत कराया गया कि वें अपना भुगतान कर चुके हैं।भण्उार के इन कर्मचारियों सक्रीनिंग कमेटी के समक्ष बयान तथा अपना पक्ष रखनें का पूर्ण अवयर दिया गया,जिसमें तत्कालीन व्यवस्थापक नें अपना पक्ष रखा मगर लेखापाल नें अपना कोई पक्ष कमेटी के सामने नहीं रखा।जिससे अपरोक्त राशी का गबन और अनियमितताऐं स्पष्ट सामने आई।इनके खिलाफ विभाग नें मामला दर्ज कर बयाज सहित वसूली की कार्यवाही आरम्भ कर दी हैं।

सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार व्यवस्थापक अर्जुन सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की कई एजेसिंया इस मामले की पडताल कर रही हैं।केन्द्र सरकार के पंचायतराज मंत्रालय द्धारा राज्य सरकार से रिपोर्ट मागी गई हैं।

भण्डार के पास चारा आपूर्ति का समस्त रिकार्ड अपलब्ध ही नही हैं।सवयं सेवी संस्थाओं नें स्पष्ट कहा कि इनके द्धारा भुगतान किया जा चुका हैं।विभाग ने तत्कालीन व्यवस्थापक और लेखापाल को गबन का दोषी ठहराया हैं।उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं।दोनो आरोपियों को निलम्बित कर दिया हैं।