| दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोपी पुलिस हिरासत में |
| जैसलमेर |
| बाहला गांव में युवती को बहला फुसलाकर ले जाने एवं उसके साथ इस्माइल फांटा के पास दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर देने का आरोपी खाजू खां पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी तिसंगडी को जिला पुलिस की टीम ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गुजरात की तरफ भाग गया था, परंतु पुलिस की सरगर्मी को देखकर घबरा गया एवं वापिस अपने गांव आ गया। इस दौरान मोहनगढ़ थानाधिकारी गौतम डोटासरा मय टीम ने उसके गांव तिसंगड़ी से गिरफ्तार कर लिया। यह था मामला : बाहला गांव से खाजू खां ने एक युवती को 13 मई की रात्रि में बहला फुसलाकर उसके घर से ले गया था। उसी रात्रि में उसने युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी तथा शव को इस्माइल फांटा के पास डालकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस थाना मोहनगढ़ में शरीफ पुत्र अलाबक्श निवासी बाहला ने खाजू खां के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। |

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें