आरोपी पति ने किया दहेज सहित समर्पण |
बालोतरा |
दहेज प्रताडऩा के मामले में आरोपी पति ने पुलिस की ओर से भेजे गए सम्मन के आधार पर दहेज में दिए गए सामान के साथ पुलिस थाने में समर्पण किया।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए।पुलिस ने दहेज के सामान को जब्त कर जसोल चौकी स्थित मालखाने में रखवाया।आरोपी की ओर से किए गए समर्पण के विषय में पुलिस ने मीडिया तक को जानकारी नहीं दी। यूं चला घटनाक्रम एक मई2011 को समदड़ी रोड बालोतरा निवासी मंजू पुत्री पन्नेसिंह रावणा राजपूत ने बालोतरा पुलिस थानांतर्गत ससुराल वालों की ओर से दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला दर्जकरवाया।मंजू ने अपने पति खुशालसिंह, ससुर बंशीसिंह, सास, ननद पिंकी व काका ससुर सुमेरसिंह सभी निवासी राजेंद्र नगर जालोर हाल उड़ीसा के खिलाफ मामला दर्जकरवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामला दर्जकरने के बाद आरोपी परिवार को सम्मन भेजा।पुलिस की ओर से भेजे गए सम्मन के बाद आरोपी पति खुशालसिंह पुत्र बंशीसिंह ने २३ मईकी रात्रि में मंजू के परिवार वालों की ओर से दिए गए दहेज का सारा सामान ट्रक में लादकर बालोतरा थाना आकर मय दहेज के सामान के सरेंडर कर दिया।पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर 24 मईको न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेजा गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले के अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दल को उड़ीसा भेजा जाएगा। |
शुक्रवार, 27 मई 2011
आरोपी पति ने किया दहेज सहित समर्पण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें