कलेक्टर ने लोक जीवन की हकीकत जानी | |
जैसलमेर। जिला कलेक्टर गिरिराजसिंह कुशवाहा ने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सरकारी सुविधाएं और व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत राज्यकर्मियों का दायित्व है कि वे अपने क्षेत्रा से संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के प्रति गंभीर रहते हुए ग्रामीणों को हरसंभव मदद करें। जिला कलेक्टर ने जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्रों के दौरे में विभिन्न राजकीय संस्थाओं को देखा तथा क्षेत्रीय विकास के लिए किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने घंटियाली, तनोट एवं किशनगढ़ गांवों में भ्रमण किया और स्थानीय ग्रामीणों से मुखातिब होते हुए ग्रामीण समस्याओं तथा ग्राम्य जन जीवन के मौजूदा हालातों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने घंटियाली में ग्रामीणों द्वारा मन्दिर में बीएडीपी योजना में सोलर लाइट लगावाने के आग्रह पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। कुशवाहा ने तनोट में बीएडीपी योजना में निर्मित चिकित्सालय का अवलोकन किया और पार्किंग स्थल को पीले पत्थरों से बनाए जाने को कहा। किशनगढ़ में विद्यालय की चारदीवारी के काम को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए और कहा कि स्वीकृति कार्य की अब तक नींव तक नहीं खोदे जाने पर नाराजगी जाहिर की। मौके पर सिर्फ चार गाड़ी पत्थर ही डाले हुए पाए गए। ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में शिक्षक आईदानसिंह की अनियमित उपस्थिति पर उन्होंने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। | |
बुधवार, 9 मार्च 2011
कलेक्टर ने लोक जीवन की हकीकत जानी
पालिकाध्यक्ष तंवर व लोक कलाकारों ने किए हस्ताक्षर
पालिकाध्यक्ष तंवर व लोक कलाकारों ने किए हस्ताक्षर | |
राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष कमेटी का हस्ताक्षर अभियान जैसलमेर। राजस्थान की लोक संस्कृति के पहरूए मंगणियार लोक कलाकार आज कृष्णा संस्था, वारियर्स सोशियल एण्ड डवलपमेंट सोसाइटी, गु्रप फ ोर पीपुल्स तथा गुणसागर लोक संगीत संस्थान जैसलमेर के तत्वाधान में राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति द्वारा राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए तथा राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिये पुरजोर समर्थन किया। राजस्थानी भाषा की मान्यता पर राजस्थानी गीत परम्परागत अंदाज में गाकर शहरवासियों को सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक तंवर ने भी राजस्थानी भाषा को मान्यता के समर्थन में हस्ताक्षर कर अभियान को गति दी। पालिका अध्यक्ष तंवर ने कहा कि अन्तरराष्टÑीय लोक कलाकारों के दम पर ही राजस्थानी संस्कृति का सरक्षंण संभव हुआ है। राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिये आगे आकर इन्होने अपना फर्ज अदा किया है। लोक कलाकारों ने सात समन्दर पार अपनी जादुई आवाजों से पहुंचाई है। समिति के चन्दनसिंह भाटी ने बताया कि अभियान के आठवें दिन आज जैसलमेर जिले के अन्तर्राष्टीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार मंगणियारों द्वारा राजस्थानी भाषा को मान्यता के समर्थन में सामुहिक रूप से समर्थन हस्ताक्षर कर राजस्थानी भाषा की मान्यता पर तैयार किए राजस्थानी भाषा रो है मान घणों, देश विदेशों में सम्मान घणों, मायड़ दे दो मानता, नहीं तो गीत गाकर थारवासियों को जागरूकता का संदेश दिया। |
दहेज की मांग को लेकर मारपीट ,आरटीआई कार्यकर्ता पर हमले के आरोपी रिमाण्ड पर
दहेज की मांग को लेकर मारपीट
धोरीमन्ना। धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के ठठर का डेर बामणोर गांव में एक महिला को दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकालने पर पति, सास, ससुर, जेठ व देवर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार फतमा पुत्र मोहमद रहीम निवासी ठठर का डेर बामणोर ने मामला दर्ज करवाया कि पति हैदर पुत्र सोना, सास जमियत पत्नी सोना, ससुर सोना पुत्र अब्दुला व जेठ मौसन पुत्र सोना व देवर आदू पुत्र सोना ने मारपीट कर दहेज कम लेने के कारण मारपीट के बाद घर से निकाल दिया।
इसी तरह जूना खेड़ा लोहारवा की एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार अमीया पत्नी हनुमान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पति हनुमान पुत्र पदमाराम ने दहेज के लिए प्रताडित किया
आरटीआई कार्यकर्ता पर हमले के आरोपी रिमाण्ड पर
धोरीमन्ना। धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के बामणोर गांव में नरेगा कार्यो के सामाजिक अंकेक्षण के लिए हुई ग्राम सभा में आरटीआई कार्यकर्ता के हाथ पैर तोड़ने के चार आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपियों को पांच दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए।
पुलिस के अनुसार मंगलाराम पुत्र नेहचलराम निवासी बामणोर ने मामला दर्ज करवाया था कि गत गुरूवार को ग्राम पंचायत भवन में सामाजिक अंकेक्षण के लिए हुई ग्रामसभा के दौरान बामणोर सरपंच गुलाम शाह व अन्यों ने जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर लाठियों से पैर व हाथ तोड़ दिए। पीठ व सिर में भी गंभीर चोटें पहुंचाई।
घायल को धोरीमन्ना में प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रैफर किया। मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक बाड़मेर ने कर आरोपी जमील पुत्र विलाल, हमीरा पुत्र जीमा, जीला पुत्र समाना, अली पुत्र मीरा खां निवासी बामणोर को गिरफ्तार कर बाड़मेर न्यायालय में पेश किया। इन्हें पांच दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए।
मंगलवार, 8 मार्च 2011
जिला कलक्टर की संवेदनशीलता से मिला जीने का सुकून नारायण को
जिला कलक्टर की संवेदनशीलता से मिला जीने का सुकून नारायण को
जैसलमेर कहाँ तो तय था कि पुराने कर्ज के मर्ज को ले जिन्दगी यों ही गुजर जाती जैसेतैसे। उनकी मिली निगाह ऐसी कि निहाल हो गए।’’ जैसलमेर जिले की साँकड़ा पंचायत समिति अन्तर्गत ग़ी चंपावतों गाँव के रहने वाले श्री नारायणलाल मेघवाल की ठहरी हुई जिन्दगी में जिला कलक्टर की बदौलत शुरू हुए बदलाव के दौर ने जीने का सुकून दे दिया।
जैसलमेर जिला कलक्टर श्री गिरिराज सिंह कुशवाहा की संवेदनशीलता के कारण जिले के ग़ी चम्पावतों निवासी श्री नारायणराम पुत्र भीखाराम मेघवाल को 23 वर्ष पूर्व लिए गये सहकारी ऋण से छुटकारा मिल गया है। कर्ज के चुकारे के बाद अब वह ग्रामसेवा सहकारी समिति के माध्यम से अगले वित्तीय वर्ष में अपनी आवश्यकता के अनुरूप अल्प अवधि कृषि ऋण ले सकेगा।
श्री नारायणराम मेघवाल ने अपने व्यवसाय में वृद्धि के लिए सहकारी ऋण लेने हेतु झाबरा ग्राम सेवा सहकारी समिति की सदस्यता ग्रहण की। अनुसूचित जाति के इस कमजोर तबके के व्यक्ति को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा। सहकारी समिति के चक्कर काटने के बाद वर्ष 198889 में समिति द्वारा ऊँट खरीद और खादबीज के लिए 3 हजार रुपये की ऋण राशि स्वीकृत की गई।
श्री नारायणराम ने बड़े उत्साह के साथ अपने खेत में खरीफ फसल बोयी तथा ऊँट खरीद कर गांव में ही फुटकर घरेलू सामग्री एवं सवारियाँ पहुंचाने का काम प्रारंभ किया। नारायणराम की किस्मत ने साथ नहीं दिया तथा थोड़े दिनों बाद ही उसके ऊँट के मर जाने से आय के स्रोत समाप्त से हो गए। इस क्षेत्र में पड़े अकाल ने उसकी रहीसही आशाओं को भी निराशा में बदल दिया। रोजीरोटी के साधन समाप्त हो जाने से समय पर ऋण की किश्तों का भुगतान भी नहीं कर पाया तथा उसके सिर पर कर्ज का बोज ब़ता ही गया। ऋण का समय पर भुगतान नहीं करने के कारण नारायणराम राज्य सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं से भी वंचित रहा।
केन्द्र सरकार की ऋण माफी योजनाओं का भी नारायणराम को लाभ नहीं मिल पाया। इन हालातों में उसके द्वारा ली गई ऋण राशि ब्याज सहित लगातार ब़ती ही गयी। वह पिछले 23 साल से न तो नया ऋण ले सका एवं न ही पूर्व में लिये गये ऋण से छुटकारा पा सका।
श्री नारायणराम मेघवाल के लिए जिला कलक्टर श्री गिरिराज सिंह कुशवाहा सचमुच देवदूत सिद्ध हुए। नारायणराम ने श्री कुशवाहा की संवेदनशीलता के बारे में सुना तो हिम्मत करके जिला कलक्टर से मिलने का निश्चय किया। उसने श्री कुशवाहा को अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति से अवगत कराया तथा पूर्व में लिए गये ऋण एवं इसके ब़ते ब्याज के कारण उसे हो रही परेशानियों की जानकारी दी।
श्री कुशवाहा ने श्री नारायणराम मेघवाल के ऋण राहत आवेदनपत्र को दी जैसलमेर सैन्ट्रल कॉआपरेटिव बैंक लिमिटेड जैसलमेर को भेज कर इस सम्बन्ध में सहानुभूतिपूर्वक विचार कर कृषिअकृषि ऋण राहत योजना के अन्तर्गत उसे राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। नारायणराम मेघवाल ने अपने भाई बंधुओं के सहयोग से पूर्व में लिये गये ऋण के बदले 3 हजार 948 रुपये का चुकारा किया। कृषिअकृषि ऋण राहत योजनान्तर्गत झाबरा ग्राम सहकारी समिति द्वारा उसे पुनः ऋण साख चक्र से जोड़ा गया। इस प्रकार ऋण राहत आवेदनपत्र के आधार पर 23 साल पूर्व लिए गये 3000 रुपये के ऋण के बदले मात्र 3 हजार 948 रूपये के भुगतान से पुराने ऋण से नारायणराम मेघवाल को छुटकारा मिल गया है।
दी जैसलमेर सैण्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक श्री एम.एल. भाटिया के मुताबिक अगले वित्तीय वर्ष 1 अप्रेल 2011 से नारायणराम मेघवाल अपने 20 बीघा खेत में खरीफ फसल की बुवाई के लिये झाबरा ग्रामसेवा सहकारी समिति के माध्यम से अपनी आवश्यकतानुसार खादबीज के लिये 15 से 20 हजार रुपये की ऋण राशि प्राप्त कर सकेगा।
जिला कलक्टर गिरिराजसिंह कुशवाहा की संवेदनशीलता से बेहद अभिभूत श्री नारायणलाल मेघवाल मानते हैं कि जिला कलक्टर की बदौलत उसे बहुत बड़ी राहत मिली है। इसके लिए वह जिला कलक्टर को लाखलाख धन्यवाद देता हुआ कहता है कि अब वह ऋण प्राप्त कर नई जिन्दगी जीएगा और घरपरिवार में खुशहाली लाने के लिए जी जान से प्रयास करेगा।
जैसलमेर में बुधवार को विशाल रोजगार सहायता शिविर
जैसलमेर में बुधवार को विशाल रोजगार सहायता शिविर
बेरोजगार आशार्थियों के लिए सुनहरा अवसर, चार हजार नौकरियों के लिए होगी कवायद
जैसलमेर, 8 मार्च/जैसलमेर में ग्रामीण हाट में नौ मार्च बुधवार को आयोजित होने वाले विशाल रोजगार सहायता शिविर को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस शिविर में बेरोजगारों का नौकरियों के लिए चयन किए जाने के साथ ही उनके सुनहरे भविष्य को लेकर विभिन्न मार्गदर्शन जानकारियों से रूबरू कराया जाएगा। इस शिविर में कई कंपनियां और विभाग तथा रोजगारदाता संस्थान हिस्सा ले रहे हैं। शिविर को प्रातः 9 बजे आरंभ होगा।
सहायता शिविर का आयोजन जैसलमेर जिला प्रशासन तथा राजस्थान आजीविका मिशन के सहयोग से जिला रोजगार कार्यालय द्वारा किया जा रहा है।
जिला कलक्टर श्री गिरिराजसिंह कुशवाहा ने बताया कि शिविर को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने जिले के आशार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंच कर इसका पूरापूरा लाभ लेने का आह्वान किय है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री भवानीप्रताप चारण ने बताया कि इस विशाल शिविर में राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय और स्थानीय प्रतिष्ठित कम्पनियों जैसे सुजलान, एनरकॉन, आर.एस. डब्ल्यू.एम. भीलवाड़ा, डांगुर प्लेसमेंट एजेन्सी एवं शिव बायोप्लानिंग, जयपुर इत्यादि के साथ ही इन्शोरेन्स कम्पनियां व सरकारी विभाग भी बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित करेंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर के लिए निजी क्षेत्रा की कम्पनियों में विभिन्न पदों की लगभग 4000 रिक्तियां प्राप्त हो गई हैं। इन कंपनियों के प्रतिनिधि/प्रबन्धक और अधिकारीगण शिविर में उपस्थित रहकर मौके पर ही नियुक्तियों के लिए कार्यवाही करेंगे। ख़ासकर सांई कृपा कोऑपरेटीव सोसाइटी लि. जैसलमेर द्वारा पदों की मांग की गई है जिसमें रामग़, पोकरण, रामदेवरा, फलसूंड, जैसलमेर शहर एवं लखा आदि क्षेत्राों के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर, माकेर्टिंग मैनेजर, रिकवरी ऑफिसर, ऑफिस बॉय, प्रसारप्रचार मैनेजर, क्लर्क (कैशियर) व ड्राईवर आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा।
उन्होंने बेरोजगार आशार्थियों से कहा है कि शिविर में अधिक से अधिक उपस्थित होकर इन रिक्त पदों पर अपना साक्षात्कार देकर चयन का लाभ लें।
इसी प्रकार भूतपूर्व सैनिकों से भी अपीेल की गई है कि वे भी प्रतिष्ठित सिक्यूरिटि कम्पनियों जैसे पेराग्रीन ग्राडिंग प्रा.लि. अहमदाबाद, ऐक्सल सिक्यूरिटी गुड़गांव ,नैक्सस सिक्यूरिटी,,ए.पी.सिक्यूरिटी लि,जोधपुर इत्यादि में चयनित होकर लाभान्वित हों।
आशार्थियों से कहा गया है कि बुधवार को निर्धारित समय पर शिविर में अपने साथ दो पास पोर्ट साईज के फोटो, शैक्षणिक/तकनीकि योग्यता के प्रमाण पत्रा मूल व फोटो प्रतियों के साथ उपस्थित होकर अपनी योग्यता अनुसार पदों पर साक्षात्कार देकर चयनित होने का लाभ प्राप्त
वसुंधराराजे हुई 59 की, जन्मदिन में दिखा राजसी ठाठ बाट
पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में प्रतिपक्ष की नेता वसुंधराराजे ने मंगलवार को अपने निवास पर 59 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। सिविल लाइंस स्थित अपने निवास पर 58 किलो का केक काटा। वसुंधराराजे की जन्मदिन में राजसी ठाठ बाट दिखा।झालावाड़ के कार्यकर्ताओं की ओर से 58 मीटर लंबे बैनर पर जन्मदिन की बधाई दी गईं।
इससे पहले वसुंधराराजे ने सुबह मोती डूंगरी गणेश मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान विधायक भवानीसिंह राजावत भी उनके साथ थे। इसके बाद उन्होंने अपने निवास पर कार्यकर्ताओं, नेताओं और विधायकों से शुभकामनाएं एवं बधाईयां लीं। हाल ही दुबारा विपक्ष की नेता बनने के कारण उनके निवास पर बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा।
वसुंधराराजे सुबह 10.30 बजे अपने निवास पर स्थित मंच पर आई और दोपहर 2.30 बजे तक भीड बनी रही। इस दौरान बेरीकेट्स टूट गए। मुख्य सचेतक राजेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. दिगंबरसिंह की ओर से 58 किलो का केक भेंट किया गया। विभिन्न जिलों के कार्यकर्ता ढोल- नगाड़ों के साथ नाचते गाते हुए वहां पहुंचे। अधिक भीड़ के कारण यातायात पुलिस को दो बार ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा। वसुंधराराजे की ओर से रात को मानसरोवर स्थित खुशबू फार्म हाउस पर डिनर रखा गया है।
इससे पहले वसुंधराराजे ने सुबह मोती डूंगरी गणेश मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान विधायक भवानीसिंह राजावत भी उनके साथ थे। इसके बाद उन्होंने अपने निवास पर कार्यकर्ताओं, नेताओं और विधायकों से शुभकामनाएं एवं बधाईयां लीं। हाल ही दुबारा विपक्ष की नेता बनने के कारण उनके निवास पर बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा।
वसुंधराराजे सुबह 10.30 बजे अपने निवास पर स्थित मंच पर आई और दोपहर 2.30 बजे तक भीड बनी रही। इस दौरान बेरीकेट्स टूट गए। मुख्य सचेतक राजेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. दिगंबरसिंह की ओर से 58 किलो का केक भेंट किया गया। विभिन्न जिलों के कार्यकर्ता ढोल- नगाड़ों के साथ नाचते गाते हुए वहां पहुंचे। अधिक भीड़ के कारण यातायात पुलिस को दो बार ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा। वसुंधराराजे की ओर से रात को मानसरोवर स्थित खुशबू फार्म हाउस पर डिनर रखा गया है।
jaisalmer
yksd laLd`fr ds ig:, jktLFkkuh Hkk"kk dh ekU;rk ds fy;s vkxs vk,A
jktLFkkuh Hkk"kk jks gS eku ?k.kksa] ns’k&fons’kksa esa lEeku ?k.kksaA
tSlyesjA jktLFkku dh yksd laLd`fr ds ig:, eaxf.k;kj yksd dykdkj vkt d`".kk laLFkk]okfj;lZ lksf”k;y ,.M MoyiesaV lkslkbZVh] xqzi Qksj ihiqYl rFkk xq.klkxj yksd laxhr laLFkku tSlyesj ds rRok/kku esa jktLFkkuh Hkk"kk ekU;rk l?k"kZ lfefr }kjk jktLFkkuh Hkk"kk dks ekU;rk ds fy, pyk, tk jgs gLRkk{kj vfHk;ku esa 'kkfey gq, rFkk jktLFkkuh Hkk"kk dks ekU;rk ds fy;s iqjtksj leFkZu fd;k lkFk gh jktLFkkuh Hkk"kk dh ekU;rk ij jktLFkkuh xhr ijEijkxr vankt esa xkdj 'kgjokfl;ksa dks lg;ksx dk vkgoku fd;kAbl volj ij uxj ikfydk v/;{k v”kksd raoj us Hkh jktLFkkuh Hkk’kk dks ekU;rk ds leFkZu esa gLrk{kj dj vfHk;ku dks xfr nhAikfydk v/;{k raoj us dgk fd vUrjkZ"Vªh; yksd dykdkjksa ds ne ij gh jktLFkkuh laLd`fr dk lj{ka.k laHko gqvk gSA jktLFkkuh Hkk"kk dks ekU;rk ds fy;s vkxs vkdj bUgksus viuk QtZ vnk fd;k gSA yksd dykdkj us lkr leUnj ikj viuh tknqbZ vkoktksa ls igqpkbZ gSA vfHk;ku dks leFkZu nsdj gLrk{kj mUgksus jktLFkkuh Hkk"kk ds izfr vius yxko dks mtkxj fd;kA
lfefr ds pUnuflag HkkVh us crk;k fd vfHk;ku ds vkBosa fnu vkt tSlyesj ftys ds vUrjkZ"Vªh; [;kfr izkIr yksd dykdkj eaxf.k;kjksa }kjk jktLFkkuh Hkk"kk dks ekU;rk ds leFkZu esa lkeqfgd tu ls leFkZu esa lkeqfgd :i ls leFkZu gLrk{kj dj jktLFkkuh Hkk"kk dh ekU;rk ij rS;kj fd, jktLFkkuh Hkk"kk jks gs Ekku ?k.kksa] ns’k fons’kksa esa lEeku ?k.kksa] ek;M+ ns nks ekurk] ugh rks xhr xkdj Fkkjokfl;ksa dks tkx:drk dk lans’k fn;kA vUrjkZ"Vªh; dykdkj ds ny us vius ijEijkxr lkt ;a= gkjeksfu;e] ][kM+rky] ds ny us dykdkj dkyksuh esa yxs gLrk{kj vfHk;ku ds cSuj ds vkxs ijEijkxr jktLFkkuh xhr xkdj /;ku vkd"kZ.k fd;kA vuoj [kka us crk;k fd jktLFkku dh le`) laLd`fr o ijEijk dks eakxf.k;kj yksd dykdkj cpk, gSA jktLFkkuh Hkk"kk dks ekU;rk ds fy;s pyk, vfHk;ku dh tkudkjh feyus ij jktLFkkuh yksd laLd`fr ds igpku ekaxf.k;kj] yaxk]
lfefr la;kstd fldUnj “ks[k]lg la;kstd iznhi xkSM us crk;k fd yksd dykdkjksa }kjk ekurk jktLFkkuh Hkk"kk ekurk ij cuk, xhrksa dk iwjs ftys esa izpkj&izlkj esa mi;ksx dj yksd dykdkj ds dk;ZØe r; dj tkx:drk ds iz;kl fd, tk,xsaA
गरीब और मेधावी विद्यार्थियों के लिए सीमा सुरक्षा बल की अनूठी पहल
गरीब और मेधावी विद्यार्थियों के लिए सीमा सुरक्षा बल की अनूठी पहल
अगले शिक्षा सत्रा से तनोट माता ट्रस्ट छात्रावृत्ति योजना का सूत्रापात
जेसलमेर, 7 मार्च/शिक्षार्थियों के प्रोत्साहन और मदद के लिए सीमा सुरक्षा बल ने अनूठी पहल की है। इसके अन्तर्गत आगामी शिक्षा सत्रा से तनोट माता ट्रस्ट सीमा सुरक्षा बल की ओर से जैसलमेर जिले के उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं के गरीब और मेधावी छात्राछात्राओं के लिए छात्रावृत्ति योजना की शुरूआत की जा रही है।
सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर(उत्तर) के उप महानिरीक्षक डॉ. भगवानाराम मेघवाल ने इस महत्वाकांक्षी योजना की विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि छात्रावृत्ति पाने के लिए आवेदन पत्रा आगामी एक जून से 15वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल रामग़/195वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल पोकरण और सीमा सुरक्षा बल के जैसलमेर स्थित क्षेत्राीय मुख्यालय के कार्यालयों से नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकेंगे। इन आवेदन पत्राों को पूर्ण रूप से भरकर 15 जुलाई तक जमा करना होगा।
उन्होंने जानकारी दी कि तीन लाख रुपये से अधिक धनराशि की इस योजना में लगभग आधी छात्रावृत्तियाँ छात्राओं के लिए होंगी । इसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के अंकों के आधार पर प्रत्येक कक्षा में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों से संबंधित चार विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा। इन्हें प्रति माह पाँच सौ से एक हजार रुपए छात्रावृत्ति दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक कक्षा के टॉपर को एकमुश्त पाँच हजार रुपए प्रोत्साहन स्वरूप दिये जायेंगे । तनोट गाँव की स्कूल से प्रत्येक कक्षा में प्रथम आने वाली छात्रा को दो हजार रुपए धनराशि का प्रोत्साहन दिया जाएगा।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए सीमा सुरक्षा बल क्षेत्राीय कार्यालय जैसलमेरउत्तर में 022992252704/252301 पर संपर्क किया जा सकता है।
सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक डॉ. मेघवाल की ओर से जिले की विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण/तकनीकि संस्थाओं को इस बारे में जानकारी भिजवाते हुए सभी पात्रा बच्चों तक यह जानकारी पहुंचाने का आग्रह किया गया है ताकि मेधावी और गरीब बच्चों को इसका लाभ प्राप्त हो सके।
--000----
जिला कलक्टर ने सीमावर्ती गांवों का दौरा कर ग्राम्य लोक जीवन की हकीकत जानी
जैसलमेर, 7 मार्च/ जिला कलक्टर श्री गिरिराजसिंह कुशवाहा ने ग्रामीण क्षेत्राों में सभी सरकारी सुविधाएं और व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि ग्रामीण क्षेत्राों में कार्यरत राज्यकर्मियों का दायित्व है कि वे अपने क्षेत्रा से संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के प्रति गंभीर रहते हुए ग्रामीणों को हरसंभव मदद करें। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के साथ ही उनके भले की योजनाओं की जानकारी देना और उनकी समस्याओं के जल्द से जल्द निपटारे की कार्यवाही करना भी राजकीय दायित्व में आता है।
जिला कलक्टर ने जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्राों के दौरे में विभिन्न राजकीय संस्थाओं को देखा तथा क्षेत्राीय विकास के लिए किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर ने घंटियाली, तनोट एवं किशनग़ गांवों में भ्रमण किया और स्थानीय ग्रामीणों से मुखातिब होते हुए ग्रामीण समस्याओं तथा ग्राम्य जन जीवन के मौजूदा हालातों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने घंटियाली में ग्रामीणों द्वारा मन्दिर में बीएडीपी योजना में सोलर लाईट लगावाने के आग्रह पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
श्री कुशवाहा ने तनोट में बीएडीपी योजना में निर्मित चिकित्सालय का अवलोकन किया और पार्किंग स्थल को पीले पत्थरों से बनाए जाने को कहा। जिला कलक्टर ने मन्दिर की चारदीवारी के निर्माण को भी देखा।
जिला कलक्टर ने किशनग़ में विद्यालय की चारदीवारी के काम को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए और कहा कि स्वीकृतिशुदा कार्य की अब तक नींव तक नहीं खोदे जाने पर नाराजगी जाहिर की। मौके पर सिर्फ चार गाड़ी पत्थर ही डाले हुए पाए गए। ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में शिक्षक श्री आईदानसिंह की अनियमित उपस्थिति पर उन्होंने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने इस दौरान ग्रामीण क्षेत्राों में पानीबिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा आदि पर ग्रामीणों से खुलकर चर्चा की और ग्राम्य लोक जीवन की हकीकत से रूबरू हुए।
--000---
श्री जवाहिर चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएं श्री कुशवाहा
राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में दिए निर्देश
जैसलमेर, 7 मार्च/जिला कलक्टर श्री गिरिराजसिंह कुशवाहा ने जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित श्री जवाहिर राजकीय चिकित्सालय की तमाम व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और साफसफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि संसाधनों, सेवाओं और सुविधाओं की दृष्टि से अस्पताल को हर दृष्टि से आदर्श स्वरूप दिए जाने के लिए गंभीरतापूर्वक एवं योजनाबद्ध ंग से प्रयास करें।
जिला कलक्टर ने सोमवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में चिकित्सालय से संबंधित मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। बैठक में जिला प्रमुख श्री अब्दुला फकीर सहित अधिकारियों ने चिकित्सालय की सेवाओं को सुदृ़ बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि चिकित्सालय से संबंधित जो काम सौंपे गए हैं उन्हें व्यवस्थित तरीके से शीघ्र पूर्ण करें और चिकित्सालय के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ठेकेदार को दें नोटिस
जिला कलक्टर ने चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था के पर्याप्त नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की और इस बारे में संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने और दुबारा टैण्डर किए जाने के निर्देश प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को दिए। जिला कलक्टर ने बताया कि चिकित्सालय की व्यवस्थाओं और साफसफाई के लिए अधिकारियों द्वारा नियमित भ्रमण एवं अवलोकन की व्यवस्था की जाएगी।
लपकों पर लगाएं अंकुश
जिला कलक्टर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए अस्पताल में पंखों और कूलरों की उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां कर रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अस्पताल में लपकों पर पूरा अंकुश लगाने के लिए सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने को कहा। पैदल आने वालों के लिए अस्पताल प्रवेश की दृष्टि से लघु घुमावदार वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।
मेडिकल दुकानों की जांच का दौर नियमित रहे
जिला कलक्टर ने अस्पताल में सहकारी दवाघर से उपयुक्त कीमत में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए नकली एवं अवधिपार दवाइयां रखने वाले मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ सख्त जांच के निर्देश दिए और कहा कि इसके लिए हर माह औषधि निरीक्षक को पाबंद किया जाना चाहिए।
भामाशाहों का सहयोग लिया जाएगा
जिला कलक्टर श्री कुशवाहा ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने तथा संसाधनों और मरीजों के लिए सेवाओं में ब़ोतरी के लिए उच्च व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, कंपनियों, जन प्रतिनिधियों तथा दानदाता भामाशाहों को प्रेरित कर इनका सहयोग लिए जाने पर जोर दिया और बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन जल्द ही सभी संबंधित प्रतिनिधियों की बैठक बुलाएगा। इसमें अस्पताल की एकएक सुविधा पर चर्चा की जाएगी तथा ये सुविधाएं और वार्ड बेहतर रखरखाव और सारी जरूरतों को पूरा करने के लिए इनकी जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
जिला कलक्टर ने जिले के सभी भामाशाहों से अपील की है कि वे अस्पताल विकास और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए खुले मन से आगे आएं और मरीजों की सेवा का पुण्य कमाने में भागीदार बनें।
अस्पताल के इर्दगिर्द स्वच्छ परिवेश रहे
जिला कलक्टर ने अस्पताल के आसपास के क्षेत्रा में स्वच्छता पर जोर दिया और नगरपालिका को निर्देश दिए कि नाले की व्यवस्था ठीक करने के साथ ही यह अच्छी तरह सुनिश्चित करे कि चिकित्सालय के समीपवर्ती इलाकों में गंदगी और कीचड़ आदि न रहे। क्षेत्रा की नियमित साफसफाई के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास किए जाएं।
जिलाप्रमुख ने आम मरीजों के हितों पर ध्यान देने को कहा
जिला प्रमुख श्री अब्दुला फकीर ने चिकित्सालय की सेवाओं को आम मरीजों के लिए सुगम और बेहतर बनाने के लिए सभी उपायों को अमल में लाने के निर्देश चिकित्सालय प्रबन्धन को दिए गए और कहा कि इसके लिए सभी स्तरों पर ठोस कार्यवाही की जानी चाहिए। तभी सकारात्मक परिणाम सामने आ सकते हैं।
बैठक में एमआरएस की तमाम गतिविधियों पर बिन्दुवार चर्चा की गई और यथोचित दिशानिर्देश जिला कलक्टर द्वारा दिए गए। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.डी. खिंची ने एमआरएस से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक में जिला कोषाधिकारी श्री देवकृष्ण पंवार, नगरपालिका आयुक्त श्री मूलाराम लोहिया, आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता श्री महेन्द्रसिंह पंवार, सहायक अभियंता श्री जे.आर. गर्ग आदि ने विचार व्यक्त किए।
--000---
विश्व महिला दिवस
विश्व महिला दिवस
महिला दिवस पर स्त्री की जो मूर्ति सामने आती है, वह है- प्रेम, स्नेह व मातृत्व के साथ ही शक्तिसंपन्न स्त्री की मूर्ति। यह दिन यह गिनने का भी है कि आखिर हमने मील के कितने पत्थर पार कर लिए। सचमुच गौरव और आत्म- विश्वास से कलेजा तर हो जाता है उन पाई हुई पायदानों के लिए और उन आत्मबल से भरी स्त्रियों के लिए जो सचमुच गजब की हैं। इक्कीसवीं सदी की स्त्री ने स्वयं की शक्ति को पहचान लिया है। उसने काफी हद तक अपने अधिकारों के लिए लड़ना सीख लिया है। आज स्त्रियों ने सिद्ध किया है कि वे एक-दूसरे की दुश्मन नहीं, सहयोगी हैं
महिला दिवस पर स्त्री की जो मूर्ति सामने आती है, वह है- प्रेम, स्नेह व मातृत्व के साथ ही शक्तिसंपन्न स्त्री की मूर्ति। यह दिन यह गिनने का भी है कि आखिर हमने मील के कितने पत्थर पार कर लिए। सचमुच गौरव और आत्म- विश्वास से कलेजा तर हो जाता है उन पाई हुई पायदानों के लिए और उन आत्मबल से भरी स्त्रियों के लिए जो सचमुच गजब की हैं। इक्कीसवीं सदी की स्त्री ने स्वयं की शक्ति को पहचान लिया है। उसने काफी हद तक अपने अधिकारों के लिए लड़ना सीख लिया है। आज स्त्रियों ने सिद्ध किया है कि वे एक-दूसरे की दुश्मन नहीं, सहयोगी हैं
सोमवार, 7 मार्च 2011
रविवार, 6 मार्च 2011
मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए दोवदार नहीं हूं सचिन पायलट
मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए दोवदार नहीं हूं सचिन पायलट
बाड़मेर सीमा पर तैनात सैनिक अब देश के किसी भी हिस्से में मौजूद अपनी पत्नी या अन्य परिजनों से अनलिमिटेड बात कर सकेगा। बीएसएनएल शीघ्र ही रक्षक योजना लाने जा रही है। इसके तहत सैनिकों को दो सिमकार्ड दिए जाएंगे। इसमें एक कार्ड सैनिक और दूसरा उसके परिजनों के पास रहेगा। केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट ने बाड़मेर में पत्रकारों को बताया कि पेरामिलिट्री फोर्स के लिए विभाग ने यह कदम उठाए हैं। सीमा क्षेत्र के दौरे का मकसद बताते हुए पायलट ने कहा कि बीएसएफ सहित अन्य बार्डर इलाके में तैनात सेना को सैटेलाइट फोन दिए जाएंगे। इसके अलावा सीमा पर पाकिस्तानी टावरों के नेटवर्क को रोकने के लिए भी ठोस योजना बन गई है। सैटेलाइट फोन से इस पर नियंत्रण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र के दूरदराज गांव तक बीएसएनएल सेवाओं को मजबूत करने के लिए विभाग नजर बनाए हुए है और इसी कारण यह दौरा तय किया गया है।
राजस्थान में निवेश की संभावनाओं के बारे में पायलट ने कहा कि प्रदेश में इसकी अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि देश में करीब 77 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं। उनकी सुविधाओं और इंटरनेट सुविधा को तेज करने के लिए प्रयास कर रहा है। इंटरनेट को बढ़ावा देने के लिए तारविहीन कनेक्टिविटी के लिए भी विभाग प्रयासरत हैं क्योंकि तारविहीन कनेक्टिविटी के बाद ही इंटरनेट सेवाओं में तेजी आएगी। उन्होंने दूरसंचार ऑपरेटरों के आपसी प्रतिद्वंद्विता के कारण ही कॉल दर सस्ती हैं।
राजस्थान में निवेश की संभावनाओं के बारे में पायलट ने कहा कि प्रदेश में इसकी अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि देश में करीब 77 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं। उनकी सुविधाओं और इंटरनेट सुविधा को तेज करने के लिए प्रयास कर रहा है। इंटरनेट को बढ़ावा देने के लिए तारविहीन कनेक्टिविटी के लिए भी विभाग प्रयासरत हैं क्योंकि तारविहीन कनेक्टिविटी के बाद ही इंटरनेट सेवाओं में तेजी आएगी। उन्होंने दूरसंचार ऑपरेटरों के आपसी प्रतिद्वंद्विता के कारण ही कॉल दर सस्ती हैं।
राजस्थान कॉग्रेस अध्यक्ष पद पर सचिन पायलट को लेकर चल रही गहमागहमी पर खुद पायलट ने विराम लगा दी। सारे कयासों को धत्ता बताते हुए केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने कहा कि मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए दोवदार नहीं हूं। मुझसे ज्यादा अनुभवी लोग पार्टी में हैं। पार्टी ने मुझ पर इतना भरोसा किया वही मेरे लिए काफी है। भ्रष्टाचार पर विपक्षों के जेपीसी की मांग पर उन्होंने कहा कि जेपीसी को भारी दबाव के कारण मंजूर किया गया। चूंकि सदन में विपक्ष की महती भूमिका होती है लेकिन यह मांग नाजायज थी और विपक्ष भी इसे स्वीकार कर रहा है। भ्रष्टाचार के मुद्दों पर घिर रही केन्द्र सरकार पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार राष्ट्रीय मुद्दा है और इससे सभी को मिलकर लड़ना होगा। चूंकि यूपीए सत्ता में है इस कारण सीधा आरोप केन्द्र सरकार पर आ रहा है लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में सरकार पीछे नहीं है। सरकार आरोपियों के खिलाफ जांच करा रही है और जो भी इस दायरे में आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
थार महोत्सव का आगाज 23 मार्च से होगा।
थार महोत्सव का आगाज 23 मार्च से होगा।
ऐसे होंगे ठाट उड़ेगी पंतगें, सजेगी हाट
बाड़मेर
थार महोत्सव का आगाज 23 मार्च से होगा। इस बार थार महोत्सव को रोचक बनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस बार महोत्सव में गायक कलाकार राजा हसन भी प्रस्तुति देंगे। वहीं फुड फेस्टिवेल, महाबार के धोरों पर पतंग प्रतियोगिता होगी। हॉट बाजार की स्थापना से हस्तशिल्प को बढ़ावा मिलेगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने थार महोत्सव के कार्यक्रमों में रोचक एवं मनोरंजक कार्यक्रम शामिल करने के निर्देश दिए है, ताकि अधिकाधिक लोग कार्यक्रमों में शामिल हो सकें।
कला, संस्कृति, हस्तशिल्प को मिलेगा बढ़ावा
कलेक्टर गोयल ने कहा कि जिले की कला, संस्कृति, हस्तशिल्प को जग जाहिर करने तथा पर्यटन विकास के मकसद से आयोजित किए जाने वाले थार महोत्सव में सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों को रोचक एवं मनोरंजक रूप प्रदान किया जाए तथा अधिकाधिक देशी विदेशी पर्यटकों को महोत्सव में आमंत्रित करने के पुरजोर प्रयास किए जाएं। इस संबंध में उन्होंने व्यापक प्रचार-प्रसार करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
आगाज शोभायात्रा से
तीन दिवसीय थार महोत्सव का आगाज 23 मार्च को सुबह 8.30 बजे निकाली जाने वाली शोभायात्रा के साथ होगा। शोभायात्रा गांधी चौक से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई आदर्श स्टेडियम पहुंचेगी।
रोचक प्रतियोगिताएं होगी
आदर्श स्टेडियम में बेस्ट मूंछ प्रतियोगिता, साफा बांध प्रतियोगिता, दादा पोता दौड़, देशी व विदेशी महिलाओं के बीच रस्सा कस्सी, बेस्ट पति-पत्नी दौड़ सहित विभिन्न प्रकार की विचित्र एवं रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
बालोतरा में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
थार महोत्सव के आखिरी दिन 25 मार्च को बालोतरा में शोभायात्रा एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा भगतसिंह स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन कनाना में गैर नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में नगरपालिका अध्यक्षा उषा जैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी एल कंदोई, भूमि अवाप्ति अधिकारी एम एल नेहरा एवं महेन्द्रसिंह, उपखंड अधिकारी शिव नखतदान बारहठ, सहायक लेखाधिकारी चूनाराम पूनड़ सहित पर्यटन, केयर्न इंडिया, राजवेस्ट के अधिकारी, व्यवसायी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सजेगा हॉट बाजार, होगा
फुड फेस्टिवल
24 मार्च को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक शिल्पग्राम में हॉट बाजार, फुड फेस्टिवल के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 24 को शाम 6 बजे आदर्श स्टेडियम के प्रांगण में ख्यातनाम कलाकार राजा हसन की ओर से आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा
अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार
अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार
बाड़मेरआबकारी दल ने शनिवार शाम शास्त्रीनगर स्थित एक मकान से अवैध शराब बरामद की। जिला आबकारी अधिकारी कोजाराम ताडा ने बताया कि आबकारी निरीक्षक शिवकुमार चौधरी एवं गजेन्द्र कुमार सिंह ने शनिवार शाम शास्त्रीनगर स्थित लूणसिंह के घर छापा मार यहां से थ्री एक्स रम के 288 पव्वे, व्हीसकी की 17 बोतल व 164 पव्वे, एक अन्य ब्रांड की 65 बोतल रम व बीयर के 48 केन बरामद किए। इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गया।
डीएसपी ने महिला को जड़े चांटें
पाली. मंथन सिनेमा के पीछे पुलिस विभाग की खाली जमीन पर अतिक्रमण कर बसी बस्ती को डंडे के बल पर पुलिस ने ढाई घंटे में बेघर कर दिया। विरोध कर रही एक महिला समझाइश करने के प्रयास के बावजूद महिला कांस्टेबल की बात सुनने को तैयार नहीं हुई तो मौके पर उपस्थित डीएसपी अर्जुनसिंह राजपुरोहित ने विरोध कर रही महिला को दो चांटे जड़ दिए।
इसकी जानकारी मिलने पर प्रतिपक्ष नेता, नगर परिषद राकेश भाटी ने आपत्ति जताते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की। भाटी का कहना है कि पुलिस अधिकारी ने महिलाओं को थप्पड़ मारकर व बच्चों को भी घरों से खींचकर बाहर लाए। यदि पुलिस की जमीन थी तो इतने साल तक पुलिस ने कब्जे में क्यों नहीं लिया। इस बारे में डीएसपी राजपुरोहित का कहना है कि मुझ पर महिलाओं को थप्पड़ मारने या उनके साथ र्दुव्यवहार का आरोप गलत है।
इसकी जानकारी मिलने पर प्रतिपक्ष नेता, नगर परिषद राकेश भाटी ने आपत्ति जताते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की। भाटी का कहना है कि पुलिस अधिकारी ने महिलाओं को थप्पड़ मारकर व बच्चों को भी घरों से खींचकर बाहर लाए। यदि पुलिस की जमीन थी तो इतने साल तक पुलिस ने कब्जे में क्यों नहीं लिया। इस बारे में डीएसपी राजपुरोहित का कहना है कि मुझ पर महिलाओं को थप्पड़ मारने या उनके साथ र्दुव्यवहार का आरोप गलत है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)