पाली. मंथन सिनेमा के पीछे पुलिस विभाग की खाली जमीन पर अतिक्रमण कर बसी बस्ती को डंडे के बल पर पुलिस ने ढाई घंटे में बेघर कर दिया। विरोध कर रही एक महिला समझाइश करने के प्रयास के बावजूद महिला कांस्टेबल की बात सुनने को तैयार नहीं हुई तो मौके पर उपस्थित डीएसपी अर्जुनसिंह राजपुरोहित ने विरोध कर रही महिला को दो चांटे जड़ दिए।
इसकी जानकारी मिलने पर प्रतिपक्ष नेता, नगर परिषद राकेश भाटी ने आपत्ति जताते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की। भाटी का कहना है कि पुलिस अधिकारी ने महिलाओं को थप्पड़ मारकर व बच्चों को भी घरों से खींचकर बाहर लाए। यदि पुलिस की जमीन थी तो इतने साल तक पुलिस ने कब्जे में क्यों नहीं लिया। इस बारे में डीएसपी राजपुरोहित का कहना है कि मुझ पर महिलाओं को थप्पड़ मारने या उनके साथ र्दुव्यवहार का आरोप गलत है।
इसकी जानकारी मिलने पर प्रतिपक्ष नेता, नगर परिषद राकेश भाटी ने आपत्ति जताते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की। भाटी का कहना है कि पुलिस अधिकारी ने महिलाओं को थप्पड़ मारकर व बच्चों को भी घरों से खींचकर बाहर लाए। यदि पुलिस की जमीन थी तो इतने साल तक पुलिस ने कब्जे में क्यों नहीं लिया। इस बारे में डीएसपी राजपुरोहित का कहना है कि मुझ पर महिलाओं को थप्पड़ मारने या उनके साथ र्दुव्यवहार का आरोप गलत है।
aesi police ko to jail mei dal dena chahiye
जवाब देंहटाएं