बुधवार, 9 मार्च 2011

पालिकाध्यक्ष तंवर व लोक कलाकारों ने किए हस्ताक्षर


पालिकाध्यक्ष तंवर व लोक कलाकारों ने किए हस्ताक्षर
राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष कमेटी का हस्ताक्षर अभियान
जैसलमेर।  राजस्थान की लोक संस्कृति के पहरूए मंगणियार लोक कलाकार आज कृष्णा संस्था, वारियर्स सोशियल एण्ड डवलपमेंट सोसाइटी, गु्रप फ ोर पीपुल्स तथा गुणसागर लोक संगीत संस्थान जैसलमेर के तत्वाधान में राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति द्वारा राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए तथा राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिये पुरजोर समर्थन किया।
राजस्थानी भाषा की मान्यता पर राजस्थानी गीत परम्परागत अंदाज में गाकर शहरवासियों को सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक तंवर ने भी राजस्थानी भाषा को मान्यता के समर्थन में हस्ताक्षर कर अभियान को गति दी। पालिका अध्यक्ष तंवर ने कहा कि अन्तरराष्टÑीय लोक कलाकारों के दम पर ही राजस्थानी संस्कृति का सरक्षंण संभव हुआ है। राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिये आगे आकर इन्होने अपना फर्ज अदा किया है। लोक कलाकारों ने सात समन्दर पार अपनी जादुई आवाजों से पहुंचाई है। समिति के चन्दनसिंह भाटी ने बताया कि अभियान के आठवें दिन आज जैसलमेर जिले के अन्तर्राष्टीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार मंगणियारों द्वारा राजस्थानी भाषा को मान्यता के समर्थन में सामुहिक रूप से समर्थन हस्ताक्षर कर राजस्थानी भाषा की मान्यता पर तैयार किए राजस्थानी भाषा रो है मान घणों, देश विदेशों में सम्मान घणों, मायड़ दे दो मानता, नहीं तो गीत गाकर थारवासियों को जागरूकता का संदेश दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें