बुधवार, 9 मार्च 2011

कलेक्टर ने लोक जीवन की हकीकत जानी


कलेक्टर ने लोक जीवन की हकीकत जानी
जैसलमेर। जिला कलेक्टर गिरिराजसिंह कुशवाहा ने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सरकारी सुविधाएं और व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत राज्यकर्मियों का दायित्व है कि वे अपने क्षेत्रा से संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के प्रति गंभीर रहते हुए ग्रामीणों को हरसंभव मदद करें।  जिला कलेक्टर ने जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्रों के दौरे में विभिन्न राजकीय संस्थाओं को देखा तथा क्षेत्रीय विकास के लिए किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने घंटियाली, तनोट एवं किशनगढ़ गांवों में भ्रमण किया और स्थानीय ग्रामीणों से मुखातिब होते हुए ग्रामीण समस्याओं तथा ग्राम्य जन जीवन के मौजूदा हालातों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने घंटियाली में ग्रामीणों द्वारा मन्दिर में बीएडीपी योजना में सोलर लाइट लगावाने के आग्रह पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। कुशवाहा ने तनोट में बीएडीपी योजना में निर्मित चिकित्सालय का अवलोकन किया और पार्किंग स्थल को पीले पत्थरों से बनाए जाने को कहा। किशनगढ़ में विद्यालय की चारदीवारी के काम को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए और कहा कि स्वीकृति कार्य की अब तक नींव तक नहीं खोदे जाने पर नाराजगी जाहिर की।  मौके पर सिर्फ  चार गाड़ी पत्थर ही डाले हुए पाए गए। ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में शिक्षक आईदानसिंह की अनियमित उपस्थिति पर उन्होंने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें