बाड़मेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 11 मार्च 2020

बाड़मेर का विश्व प्रसिद्ध गैर डांडिया नृत्य,शीतला अष्टमी तक गैरों की धमचक

बाड़मेर का विश्व प्रसिद्ध गैर डांडिया नृत्य,शीतला अष्टमी तक गैरों की धमचक






बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान का सीमान्त जिला बाड़मेर अपनी लोक संस्कृति, सभ्यता व परम्पराओं का लोक खजाना हैं।जिले में धार्मिक सहिष्णुता का सागर लहराता हें। इस समुद्र में भाईचारे की लहरें ही नहीं उठती अपितु निष्ठा, आनन्द, मानवता, करूणा, लोकगीतसंगीत, संस्कृति व परम्परोओं के रत्न भी मिलते हैं। बाड़मेर की जनता अपनी समृद्ध कला चेतना निभा रही हैं। यह प्रसन्नता की बात हैं। जिले को गौरव प्रदान करने में गैर नृतकों ने अहम भूमिका निभाई हैं।

मालाणी पट्टी में गैर नृत्यों की होली के दिन से शीतला अष्टमी तक  धूम रहती हैं। यह धूम कनाना, लाखेटा, सिलोर, सनावड़ा सहित मालाणी पट्टी के  अनेक  क्षेत्रों में समान रूप से रहती हैं। यही गैर नृत्य बाड़मेर की समृद्ध परम्परा व लोक संस्कृति का प्रतीक हैं। प्रतिवर्ष चैत्र मास में अनेक गैर नृत्य मेले लगते हैं। इन मेलों का धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृति महत्व समान हैं। लाखेटा में किसानों का यह रंगीला मेला प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता हैं। पिछले चार सौ वर्षो से लोगो का प्रमुख धार्मिक आस्था स्थल लाखेटा हैं। जहां बाबा संतोष भारती की समाधि हैं। गैर नर्तको के सतर से अधिक दल इस मेले में भाग लेते हैं। सूय की पहली किरण के साथ गैर नृत्यों का दौर आरम्भ होता हैं। माटी की सोंधी महक, घुंघरूओं की झनक से मदमस्त कर देती हैं। किसानों का प्रमुख गैर नृत्य मेला जिसमें बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालोर जिलो से भी गैर नृतक शरीक होकर इस गैर नृत्य मेले को नई ऊंचाईयां प्रदान करते हैं।

गांवो से युवाबुजुर्गो के जत्थे हर्षोल्लास के साथ रंग बिरंगी वेशभूषा और लोक वाद्य यंत्रों के साथ भाग लेते हैं। मेले में युवा ग्रामीण गोलाकरअर्द्ध गोलाकार घेरे में विभिन्न मुद्राओं में ोल की ंकार, थाल टंकार पर नृत्य करते और हाथों में रखी एक मीटर की डण्डी आजू बाजू के गैरियों की डण्डियों से टकराते हैं और घेरे में घूमते हुए नृत्य करते हैं। गैरिये चालीस मीटर के घाघरे पहन हाथों में डाण्डियें, पांवो में आठआठ किलो वजनी घुंघरू पहन जब नृत्य करते हैं तो पूरा वातावरण कानो में रस घोलने लगता हैं।ढोल की ढंकार और थाली की टंकार पर आंगीबांगी नांगी जत्था गैर, डाण्डिया गौरों की नृत्य शैली निहारने के लिये मजबूर कर देती हैं। शौर्य तथा लोकगीतों के साथ बारीबारी से गैर दलों द्वारा नृत्य का सिलसिला सूर्यास्त तक जारी रहता हैं। 1520 समूह गैरियों के रूप में भाग लेते हैं गैर दलों की वेशभूषा के अनुरूप ही विभिन्न नृत्य शैलियां होती हैं। सफेद आंगी जो 4040 मीटर कपडे की बनी होती हैं। उस पर लाल कपडा कलंगी लगाकर जब नृत्य करते हैं तो मेले की रंगीनियां तथा मांटी की सोंधी महक श्रद्घालुओं को झूमने पर मजबूर कर देती हैं। सम्पूर्ण मेला स्थल गीतों, फागो और लोकवाद्य-यंत्रों की झंकारों, टंकारो व ंकारो से गुंजायमान हो उठता हैं। लोक संस्कृति को संरक्षण देने वाले लाखेटा, कनाना, कोटडी, सरवडी, कम्मो का वाडा, भलरों का बाडा, मिया का बाडा, खुराणी सहित आप पास के क्षेत्रों में गैर दल चंग की थाप पर गाते नाचते हैं। वहीं इसी क्षेत्र की आंगी बांगी की रंगीन वेशभूषा वाली डाण्डिया गैर नृत्य दल समां बांधने में सफल ही नहीं रहते अपितु मेले को नई ऊंचाईयां प्रदान करते हैं। वीर दुर्गादास की कर्मस्थली कनाना का मेला जो शीतलासप्तमी को लगता हैं, अपने अपन में अनूठा गैर नृत्यमेला होता हैं जो सिर्फ देखने से ताल्लुक रखता हैं। हजारों श्रद्घालु मेले में भाग लेते हैं। सनावड़ा में भी होली के दूसरे दिन का गैरियों का गैर नृत्य वातावरण को रंगीन बना देता हैं। पूरा आयोजनस्थल दिल को शुकून प्रदान करता हैं।

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

जोधपुर एसीबी की बाड़मेर में बड़ी कार्रवाई , फागलिया पीएचसी में मेल नर्स को पंद्रह ₹1500 रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

जोधपुर एसीबी की बाड़मेर में बड़ी कार्रवाई , फागलिया पीएचसी में मेल नर्स को पंद्रह ₹1500 रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 बाड़मेर 

बाड़मेर में फागलिया पीएचसी में भवराराम की पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया था वहाँ पदस्थापित  मेल नर्स दिनेश कुमार विश्नोई ने इस बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में ₹2000 मांगे बाद में 1500 में सौदा हुआ जिसकी शिकायत परिवादी भंवरा राम ने एसीबी जोधपुर में की

आज एसीपी के एडिशनल एसपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम ने दिनेश कुमार विश्नोई को ₹1500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

बाड़मेर: पुलिस हिरासत में फिर एक युवक की मौत, थानाधिकारी सस्पेंड, पूरे स्टाफ लाइन हाज़िर

बाड़मेर: पुलिस हिरासत में फिर एक युवक की मौत, थानाधिकारी  सस्पेंड, पूरे स्टाफ लाइन हाज़िर 



बाड़मेर. राजस्थान   मच गया. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी दीप सिंह को सस्पेंड   कर पूरे थाना स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है. परिजनों का कहना है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए.  मृतक के परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है.

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, आलाधिकारी पहुंचे अस्पताल

जानकारी के अनुसार हमीरपुरा निवासी जीतू खटीक को ग्रामीण थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में  बुधवार को दोपहर में हिरासत में लिया था. गुरुवार को सुबह पुलिस हिरासत में अचानक जीतू की बिगड़ी तबीयत बिगड़ गई. इस पर पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए. युवक को अनान फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आला अधिकारी तत्काल अस्पताल पहुंचे.

मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप

जीतू की मौत के बाद अस्पताल पहुंचे उसके परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए वहां हंगामा खड़ा कर दिया और शव उठाने से इंकार कर दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जीतू के साथ मारपीट की और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. परिजनों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए.

युवक के खिलाफ कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं है
बताया जा रहा है युवक के खिलाफ कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं है. इस पूरे मामले में थानाधिकारी दीप सिंह की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी दीप सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं पूरे थाना स्टाफ का लाइन हाजिर किया गया है.जिला अस्पताल में रखा है शव,

भारी पुलिस बल तैनात
युवक का शव अभी जिला अस्पताल में रखा है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम न्यायिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी. इसकी एक रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी भेजी जाएगी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला अस्पताल में बाहर आरएसी सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

एक करोड़ का मुआवजा और परिजन को  सरकारी नौकरी की मांग

मृतक के परिजन और समाज के लोग धरने पर बैठे हे शव उठा नहीं रहे ,पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी  समझाईस कर रहे मगर धरनार्थी एक करोड़ मुआवजा और परिजन को सरकारी नौकरी   की मांग कर रहे हैं

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

बाड़मेर,आमजन तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का फायदा: अंशदीप

बाड़मेर,आमजन तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का फायदा: अंशदीप
- जिला कलक्टर ने कनाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनी।

बाड़मेर, 25 फरवरी। सरकारी योजनाओं का फायदा आमजन एवं वास्तविक जरूरतमंद तक पहुंचे। इसके लिए समन्वित प्रयास किए जाएं। जिला कलक्टर अंशदीप ने मंगलवार को कनाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाएं। उन्होंने इस दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की ओर से बिजली, पानी, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। रात्रि चौपाल के दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, तहसीलदार नरेश सोनी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इससे पूर्व जिला कलक्टर अंशदीप ने बालोतरा उप कारागृह एवं पचपदरा पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस थाने में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधित जानकारी की। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

बाड़मेर,33 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर आदान-अनुदान सहायता राशिः राजस्व मंत्री

बाड़मेर,33 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर आदान-अनुदान सहायता राशिः राजस्व मंत्री

बाड़मेर, 17 फरवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि आपदा राहत प्रावधानों के तहत कृषक की खेत में खड़ी फसल में 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने पर नियमानुसार  आदान-अनुदान सहायता राशि वितरित की जाती है।

चौधरी ने प्रश्नकाल में विधायक गिरधारी लाल के मूूल प्रश्न के जवाब में बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2019 में अक्टूबर-नवम्बर माह में बेमौसमी वर्षा से मूंगफली की कटी हुई फसल को नुकसान पहुंचा है एवं मोठ, बाजरा व ग्वार की फसलों में भी नुकसान हुआ है। माह नवम्बर में फसल पकने के पश्चात फसलों की कटाई हो चुकी थी। खेतों में जो फसल काट कर रखी गई थी उस पर वर्षा होने से फसलों में नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आपदा राहत प्रावधानों के तहत कृषक की खेत में खड़ी फसल में 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने पर एनडीआरएफ,एसडीआरएफ नोर्मस के तहत आदान-अनुदान सहायता राशि वितरित की जाती है। फसल कटाई के पश्चात बीमित कृषकों के नुकसान बाबत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान द्वारा फसल खराब होने पर प्रतिवेदन,सूचित करने पर कृषि विभाग एवं अधिकृत बीमा कम्पनी के द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे कार्यवाही की जाकर फसल खराबे का आंकलन किये जाने का प्रावधान है। चौधरी ने बताया कि कृषि विभाग से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार तहसील श्रीडूंगरगढ़ के 6963 प्रतिवेदन, इन्टीमेशन प्राप्त हुए जिन पर सर्वे आंकलन अनुसार विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के 45 पटवार मण्डलों की फसलों में 5 प्रतिशत से लेकर 40 प्रतिशत तक खराबा पाया गया। कटी हुई फसल की गिरदावरी का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने फसल खराबे की सर्वे रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी। उन्होेंने बताया कि फसल बीमा योजना में फसल कटाई प्रयोगों का सम्पादन राजस्व एवं कृषि विभाग के कार्मिकों के जरिए किया जाता है जिसमें कृषक व बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहते हैं। यह कार्य मोबाइल एप के माध्यम से कराया गया है, जिसमें उपस्थित कार्मिकों एवं उपज की फोटोग्राफी भी होती है। बीमा कम्पनियों को लाभ पहुंचाए जाने संबंधित कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

बाड़मेर,केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री आज बालोतरा आएंगे

बाड़मेर,केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री आज बालोतरा आएंगे


बाड़मेर,17 फरवरी। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बालोतरा आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को प्रातः 7.31 बजे रेल के जरिए बालोतरा पहुंचेंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी मंगलवार को बालोतरा मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के बाद रात्रि मंे 9.30 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके उपरांत केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री चौधरी का 19 फरवरी की रात्रि मंे वापिस बालोतरा आने का कार्यक्रम निर्धारित है।


सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

बाड़मेर, कमांडेंट ने कच्ची बस्ती के बच्चांे के साथ मनाई शादी की वर्षगांठ

 बाड़मेर, कमांडेंट ने कच्ची बस्ती के बच्चांे
के साथ मनाई शादी की वर्षगांठ
-गरीब परिवारांे के बच्चांे को भोजन करवाकर अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।


बाड़मेर,10 फरवरी। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के कमांडेट शाम कपूर ने अपनी शादी की 31 वीं वर्षगांठ अनूठे तरीके से मनाई। उन्हांेने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित कच्ची बस्ती मोतीनगर के बच्चांे को भोजन करवाकर अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
     बीएसएफ के कमांडेंट शाम कपूर एवं उनकी पत्नी राधा कपूर ने इस बार अपनी साल गिरह अनूठे तरीके से मनाने के लिए मोतीनगर कच्ची बस्ती के बच्चांे को सामूहिक भोजन करवाना तय किया। उन्हांेने बच्चांे को अपने हाथांे से भोजन करवाया। इसके अलावा बच्चांे एवं उनके परिजनांे के साथ फोटोग्राफ खिंचवाएं। कमांडेंट शाम कपूर ने बच्चांे को शिक्षा हासिल कर जीवन मंे कामयाबी हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान कमांडेंट दंपति से मिलकर कच्ची बस्ती के बाशिंदे एवं बच्चे बेहद खुश हुए। उन्हांेने उनके अनूठे तरीके से साल गिरह मनाने की सराहना की। इस अवसर पर कमांडेंट कपूर के साथ साथी अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

बाड़मेर,संपर्क पोर्टल के प्रकरणांे के निस्तारण मंे लापरवाही बरतने पर छह अधिकारियांे को नोटिस जारी

बाड़मेर,संपर्क पोर्टल के प्रकरणांे के निस्तारण मंे लापरवाही
बरतने पर छह अधिकारियांे को नोटिस जारी


-संबंधित अधिकारियांे को व्यक्तिशः उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश ।


बाड़मेर,05 फरवरी। जिला कलक्टर अंशदीप ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे के निस्तारण मंे लापरवाही बरतने को गंभीरता से लेते हुए छह अधिकारियांे को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इन अधिकारियांे को 14 फरवरी को व्यक्तिशः उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
       जिला कलक्टर अंशदीप ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे के निस्तारण मंे लापरवाही बरतने पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान डालूराम चौधरी, बाड़मेर नगर परिषद आयुक्त ललितसिंह, बालोतरा नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मूलाराम बैरड़, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बालोतरा के क्षेत्रीय अधिकारी अमित जुयाल को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। जिला कलक्टर की ओर से इन अधिकारियांे को जारी किए गए नोटिस के मुताबिक संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे का 30 दिन की अवधि मंे संबंधित अधिकारियांे की ओर से निस्तारण किया जाना होता है। समय सीमा के अंदर निस्तारण नहीं करने से यह प्रकरण अग्रिम लेवल पर स्वतः स्थानांतरित हो जाते है। पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे के समयबद्ध निस्तारण के लिए समय-समय पर सूचित किया गया। इसके बावजूद संबंधित अधिकारियांे एवं अधीनस्थ अधिकारियांे की ओर से लंबित प्रकरणांे के निस्तारण मंे कोई रूचि नहीं लेते हुए लापरवाही बरती गई। इससे एक ओर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी छवि धूमिल हुई। वहीं जिले की रैकिंग पर विपरित प्रभाव पड़ा है। जिला कलक्टर अंशदीप ने इसको गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियांे को जवाब प्रस्तुत करने की स्थिति मंे 14 फरवरी को व्यक्तिशः उपस्थित होने के निर्देश दिए है। ऐसा नहीं करने पर अग्रिम कार्यवाही अमल मंे लाई जाएगी, जिसके लिए संबंधित अधिकारी उत्तरदायी होंगे। उल्लेखनीय है कि संपर्क पोर्टल पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से संबंधित 31 से 45 दिन की अवधि के 4, 45 से 60 दिन के 12, 181 से 365 दिन के 2 कुल 30 प्रकरण लंबित है। इसी तरह बाड़मेर नगर परिषद आयुक्त से संबंधित 31 से 45 दिन के 5, 45 से 60 दिन के 7, 61 से 180 दिन के 19, 181 से 365 दिन के 1 कुल 34 प्रकरण, बालोतरा नगर परिषद के आयुक्त से संबंधित 31 से 45 दिन का 1, 45 से 60 दिन के 2, 61 से 180 दिन के 5, 181 से 365 दिन के 2 कुल 10 प्रकरण लंबित है। महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक से संबंधित 31 से 45 दिन के 3, 61 से 180 दिन के 2 कुल पांच, जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी से संबंधित 31 से 45 दिन के 8, 45 से 60 दिन के 2, 61 से 180 दिन के 18, 181 से 365 दिन के 7, 365 दिन से अधिक अवधि का 1 कुल 36 एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी से संबंधित 31 से 45 दिन का 1, 45 से 60 दिन का 1, 61 से 180 दिन के 11 एवं 365 दिन से अधिक अवधि का एक कुल 14 प्रकरण लंबित है।

शनिवार, 25 जनवरी 2020

बाड़मेर डिप्टी कमांडेंट नरपतसिंह आज राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगे

बाड़मेर    डिप्टी कमांडेंट नरपतसिंह आज
राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगे
-


बाड़मेर के ढ़ोक निवासी एसएसबी के अस्टिटेंट कमांडेंट नरपतसिंह माओवादियांे के लिए काल के नाम से मशहूर है।

बाड़मेर, 25 जनवरी। माओवादियों के लिए काल के नाम से मशहूर सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट नरपतसिंह को उनके अदम्य साहस एवं पराक्रम के लिए नई दिल्ली मंे गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इससे पूर्व भी नरपतसिंह अपने अदम्य राहत एवं पराक्रम के लिए कई मर्तबा सम्मानित हो चुके है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द रविवार को नई दिल्ली मंे गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट नरपतसिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करेंगे। उनको राष्ट्रपति पुलिस पदक के साथ छह लाख रूपए नकद, इंदिरा गांधी नहर के द्वितीय चरण मंे 25 बीघा भूमि अथवा जमीन के एवज मंे चार लाख रूपए नकद देकर सम्मानित किया जाएगा।  बाड़मेर के ढोक निवासी नरपतसिंह अपनी बटालियन के हीरो कहे जाते हैं। मौजूदा समय मंे उनकी पोसिं्टग झारखंड के माओवादी प्रभावित इलाकों में है। वह अपने अदम्य साहस से दुश्मनों को धूल चटाने में सबसे आगे रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालकर आठ माओवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए विवश कर दिया था। झारखंड एवं ओडिशा के माओवाद प्रभावित इलाकों में उनके ख़ौफ़ से या तो माओवादी समर्पण कर रहे हैं या फिर वे इलाका ही छोड़ रहे हैं। एसएसबी की 18वीं वाहिनी में तैनात नरपतसिंह के उच्च अधिकारी भी उनकी कार्यशैली के कायल बने हुए हैं। इस बहादुर की देश सेवा के जज्बे को लेकर तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें सम्मानित किया था। मौजूदा समय मंे नरपतसिंह सिर्फ अपनी बटालियन ही नहीं बल्कि देश की 1751 किमी सीमा की निगरानी करने वाली एसएसबी के हीरो हैं। वे अक्सर झारखंड के जंगलों में देश के दुश्मनों को ढूँढ़ते फिरते हैं। डिप्टी कमांडेंट नरपतसिंह के मुताबिक जब उनकी तैनाती हुई थी, तब माओवादियों की सरकार थी। लेकिन अब सब कुछ सामान्य है। वे बताते है कि माओवादियों का सबसे बड़ा हथियार है गुरिल्ला युद्ध, लेकिन एसएसबी उसका जवाब तूफानी अंदाज में देती है। नरपतसिंह की टीम सिर्फ एन्काउंटर ही नहीं करती, वह अब तक 8 हार्डकोर माओवादियों को पकड़ भी चुकी है। वे अक्सर जवानों को यह कर मोटिवेट करते हैं कि कमांडर मैं नहीं आप सब भी कमांडर हो, यह बात जवानों में दूगुना जोश भर देती है।

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

बाड़मेर में सांसद हनुमान बेनीवाल पर चाकू से हमले की कोशिश, हिरासत में आरोपी


बाड़मेर में सांसद हनुमान बेनीवाल पर चाकू से हमले की कोशिश, हिरासत में आरोपी


बाड़मेर. राजस्थान के नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लाेकतांत्रिक पार्टी   के संयोजक हनुमान बेनीवाल   पर गुरुवार को बाड़मेर में चाकू से हमले की नाकाम कोशिश का मामला सामने आया है. हनुमान बेनीवाल का आरोप है कि खरथाराम बाना ने उनपर चाकू से हमला करने की कोशिश की. हालांकि सांसद बेनीवाल समर्थकों ने खरथाराम को मौके पर पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर डाली. मौके पर पहुंची पुलिस ने खरथाराम को भीड़ से छुड़वा कर हिरासत में ले लिया है. बता दें कि आरोपी खरथाराम बाना ने कर्नल सोनाराम को भीड़ में थप्पड़ मारा था. यही नहीं JNVU वीसी के साथ भी मारपीट के आरोप हैं

.टिड्‌डी प्रभावित किसानों को मुआवजे की कर रहे मांग

सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार से 2 दिवसीय बाड़मेर दौरे पर हैं. बेनीवाल यहां टिड्डी प्रभावित क्षेत्र  का जायजा लेने पहुंचे और किसानों के बीच कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बुधवार की रात भी टिड्डी प्रभावित गांव में बिताई और गुरुवार को किसानों को फसल खराबे  मुआवजा दिलाने की मांग पर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे.सांसद बेनीवाल ने बताया कि टिड्डी प्रभावित किसानों के फसल खराबे के मुआवजे के लिए विशेष राहत पैकेज देने और बढ़ते टिड्डी प्रकोप को रोकने को लेकर बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव-प्रदर्शन किया जा रहा है. यहां सांसद के साथ रालोपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सताराम देवासी, प्रदेश उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल सहित कई पार्टी पदाधिकारी और समर्थक मौजूदथे .

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

बाड़मेर, सिविक एक्शन के तहत भलगांव मंे चिकित्सा शिविर आयोजित

बाड़मेर,  सिविक एक्शन के तहत भलगांव मंे चिकित्सा शिविर आयोजित


बाड़मेर,10 जनवरी। सीमा सुरक्षा बल की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भलगांव, बाखासर मंे चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। 
इस दौरान 115 वीं वाहिनी के समादेष्टा पी.के.शर्मा,चिकित्सा अधिकारी डा. वसुंधरा यादव ने ग्रामीणांे को स्वास्थ्य संबंधित मार्गदर्शन के साथ स्वच्छता के महत्व को बताया। चिकित्सा शिविर मंे सीमा सुरक्षा बल के चिकित्सकांे ने सरहदी गांव भलगांव, बीकेडी, बछवाल, लालपुर,चंदासनी के ग्रामीणांे के स्वास्थ्य की जांच की। ग्रामीणांे को चिकित्सकीय जांच के उपरांत निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर समादेष्टा पी.के.शर्मा,द्वितीय कमान अधिकारी राकेश कुमार,उप समादेष्टा हिमाद्रा उंदेरिया,उप समादेष्टा जे.पी.यादव,सवाई सिंह, चिकित्सा अधिकारी डा. वसुंधरा यादव, निरीक्षक जवाहर यादव, भलगांव सरपंच वीरमाराम, रतनसिंह बाखासर समेत विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। चिकित्सा शिविर मंे करीब 500 ग्रामीणांे को लाभांवित किया गया। ग्रामीणांे ने चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए सीमा सुरक्षा बल का आभार जताया।

पंचायतीराज चुनाव के कार्यक्रम में परिवर्तन,
चतुर्थ चरण की अधिसूचना दुबारा जारी होगी
बाड़मेर,10 जनवरी। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 पंच एवं सरपंच पदों के चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम की ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों में परिवर्तन किया गया है। चतुर्थ चरण के मतदान कार्यक्रम की अधिसूचना दुबारा जारी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण के तहत बालोतरा पंचायत समिति की समस्त 38 ग्राम पंचायतांे, गिड़ा की समस्त 36, गुड़ामालानी की समस्त 31, समदड़ी की समस्त 26, कल्याणपुर की समस्त 29 ग्राम पंचायतांे एवं फागलिया पंचायत समिति की 22 मंे से 4 ग्राम पंचायतांे गंगासरा, बाधा, गौड़ा, ओगाला तथा पायला कलां पंचायत समिति की 20 मंे 3 ग्राम पंचायतांे खुड़ाला, नई उंदरी, आगलियाला मंे 17 जनवरी को पंच एवं वार्ड पंच के चुनाव के लिए मतदान होगा। उन्हांेने द्वितीय चरण मंे सिणधरी पंचायत समिति की समस्त 30 ग्राम पंचायतांे, पायला कला पंचायत समिति की 20 मंे से पहले चरण मंे शामिल तीन ग्राम पंचायतांे को छोड़कर 17 ग्राम पंचायतांे, गडरारोड़ पंचायत समिति की समस्त 37 ग्राम पंचायतांे, बाड़मेर ग्रामीण की समस्त 37 ग्राम पंचायतांे मंे सरपंच एवं पंच के चुनाव के लिए 22 जनवरी को मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि तृतीय चरण मंे बायतू पंचायत समिति की संपूर्ण 38 ग्राम पंचायतांे, फागलिया पंचायत समिति की 22 मंे प्रथम चरण मंे शामिल गंगासरा, बाधा, गोड़ा एवं ओगाला को छोड़कर 18 ग्राम पंचायतांे मंे पंच एवं सरपंच पद के चुनाव के लिए 29 जनवरी को मतदान होगा। उन्हांेने बताया कि प्रथम चरण मंे 540 मतदान केन्द्रांे पर 167 ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे एवं 1215 वार्ड पंचांे, द्वितीय चरण मंे 334 मतदान केन्द्रांे पर 121 ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे एवं 793 वार्ड पंचांे तथा तृतीय चरण मंे 160 मतदान केन्द्रांे पर 56 ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे एवं वार्ड पंचांे का चुनाव होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान दल 16 जनवरी को प्रस्थान करेंगे। यहां 17 जनवरी को प्रातः 8 से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। इसके उपरांत मतगणना संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी। उप सरपंच का चुनाव 18 जनवरी को होगा। उन्हांेने बताया कि द्वितीय चरण की चुनाव प्रक्रिया के लिए 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 13 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे सांय 4.30 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा 14 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे नाम वापिस लिए जा सकेंगे। उनके मुताबिक 14 जनवरी को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत पश्चात चुनाव प्रतीकांे का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियांे की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। संबंधित मतदान केन्द्रांे पर 21 जनवरी को मतदान दल पहुंचकर 22 जनवरी को प्रातः 8 से सांय 5 बजे मतदान करवाएंगे। संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 22 जनवरी को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना होगी। उप सरपंच का चुनाव 23 जनवरी को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि तृतीय चरण की चुनाव प्रक्रिया के लिए 18 जनवरी को लोक सूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 20 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे सांय 4.30 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा 21 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे नाम वापिस लिए जा सकेंगे। उनके मुताबिक 21 जनवरी को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत पश्चात चुनाव प्रतीकांे का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियांे की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। संबंधित मतदान केन्द्रांे पर 28 जनवरी को मतदान दल पहुंचकर 29 जनवरी को प्रातः 8 से सांय 5 बजे मतदान करवाएंगे। संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 29 जनवरी को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना होगी। जबकि उप सरपंच का चुनाव 30 जनवरी को होगा।

सोमवार, 30 दिसंबर 2019

बाड़मेर,मुख्यमंत्री गहलोत किसानांे से हुए रूबरू, फसलांे मंे हुए नुकसान का लिया जायजा

बाड़मेर,मुख्यमंत्री गहलोत किसानांे से हुए रूबरू,
फसलांे मंे हुए नुकसान का लिया जायजा




बाड़मेर,30दिसंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बाड़मेर जिले की धनाऊ तहसील के मीठी नाडी गांव के विभिन्न खेतांे मंे पहुंचकर टिड्डी दल के हमले से फसलांे मंे हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्हांेने किसानांे को तत्काल राहत पहुुंचाने के लिए सोमवार से ही विशेष गिरदावरी शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री गहलोत ने किसानांे से रूबरू होकर राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मीठी नाडी निवासी कालूराम एवं भंवराराम के खेत मंे पहुंचकर टिड्डी दल के हमले से फसलांे मंे हुए खराबे का जायजा लिया। उन्हांेने उपस्थित ग्रामीणांे से फसलांे मंे हुए नुकसान के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान किसानांे ने बताया कि करीब दस दिन पूर्व आए टिड्डी दल ने उनके खेतांे मंे खड़ी जीरे, इसबगोल एवं अरंडी की फसलांे को भारी नुकसान पहुंचाया। उन्हांेने कहा कि टिड्डी दल के हमले के कारण उनको इस बार रबी की फसल का फायदा नहीं मिल पाएगा। उन्हांेने टिड्डी दल की वजह से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने, इंश्योरंेस की अवधि बढ़ाने एवं बिजली के बिलांे मंे रियायत दिलाने का अनुरोध किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर जिला कलक्टर को टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों मंे विशेष गिरदावरी शुरू करने के निर्देश दिए गए है। विशेष गिरदावरी का कार्य एक सप्ताह मंे पूरा कर लिया जाएगा। रबी की फसल मंे हुए खराबे का आंकलन करते हुए केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भिजवाई जाएगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने बीमा राशि के अलावा राज्य सरकार की ओर से अपेक्षित मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल सहित विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने किसानांे से फसलांे मंे हुए खराबे के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उपस्थित महिलाआंे से रूबरू होकर उनसे टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि किसी प्रकार की चिंता नहीं करें,राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी। इस दौरान कृषि विभाग के आयुक्त डा. ओमप्रकाश,जिला कलक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल,अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, धनाऊ प्रधान श्रीमती भगवती मेघवाल, पूर्व प्रधान सम्मा बानो समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


विभागीय अधिकारियांे से ली खराबे की जानकारीः मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को धनाऊ पंचायत समिति के सभागार मंे आयोजित बैठक के दौरान बाड़मेर जिले मंे टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान एवं रोकथाम के उपायांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान कृषि विभाग के आयुक्त डा. ओमप्रकाश ने प्रदेश मंे टिड्डी के प्रकोप एवं अब तक किए गए रोकथाम के उपायांे मंे अवगत कराया। उन्हांेने बताया कि इस बार 1993 से भी बड़ा टिड्डी दल का हमला हुआ है। आमतौर पर टिड्डी दल नवंबर-अक्टूबर माह मंे वापिस चली जाती है। लेकिन इस बार परिस्थितियां अनुकूल होने से इनकी लगातार आवक जारी है। उन्हांेने टिड्डी के जीवन चक्र के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर अंशदीप ने पावर प्वाइंट प्रजेटेंशन के जरिए बताया कि बाड़मेर जिले मंे टिड्डी के प्रकोप से 16546 किसान प्रभावित हुए है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 3 लाख 15 हैक्टेयर मंे टिड्डी की रोकथाम के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया गया है। जिला प्रशासन की ओर टिड्डी दल की रोकथाम के लिए प्रभावी मोनेटरिंग की जा रही है। उन्हांेने बताया कि किसानांे को टिड्डी की रोकथाम के लिए दो हैक्टेयर मंे छिड़काव के लिए कीटनाशक अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। टिड्डी चेतावनी संगठन के के.वी.चौधरी ने बाड़मेर जिले मंे टिड्डी की गतिविधियांे एवं रोकथाम के बारे मंे बताया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टिड्डी से प्रभावित क्षेत्रांे के बारे मंे मानचित्र के जरिए अवगत कराया गया। बैठक मंे कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


टिड्डी प्रभावित किसानांे को विशेष गिरदावरी से मिलेगी राहतःगहलोत


बाड़मेर,30दिसंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान के बाद किसानांे को त्वरित राहत देने के लिए सोमवार से विशेष गिरदावरी प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए है। राज्य सरकार इसको लेकर संवेदनशीलता के साथ किसानांे को अधिकाधिक राहत पहुंचाने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सोमवार को बाड़मेर जिले की धनाउ पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित जन सभा को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे टिड्डी दल के हमले से फसलांे मंे नुकसान हुआ है। आमतौर पर रबी की गिरदावरी मार्च अथवा अप्रैल माह मंे होती है। लेकिन इस बार किसानांे को राहत पहुंचाने के लिए विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है। उन्हांेने कहा कि किसानांे को तत्काल इमदाद दिलाने के लिए गिरदावरी का कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि फसलांे मंे हुए नुकसान का उन्हांेने स्वयं खेतांे मंे पहुंचकर जायजा लिया है। किसानांे से रूबरू होकर हालात जाने है। किसानांे ने जीरा, इसबगोल एवं अरंडी की फसलांे मेें हुए नुकसान के बारे मंे अवगत कराया है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए तत्पर है। अकाल से प्रभावित गांवांे मंे पिछले दिनांे केन्द्रीय दल दौरा कर चुका है। केन्द्र सरकार से राहत दिलाने का अनुरोध किया गया है। उन्हांेने कहा कि पशुधन संरक्षण के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई कमी नहीं रखी गई है। उन्हांेने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गौ शाला अनुदान, पशु शिविर संचालन एवं चारे के पुख्ता इंतजाम किए गए है। अकाल के दौरान चारे के लिए विशेष तौर पर 30 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी की गई। उन्हांेने कहा कि प्रदेश मंे एक माह बाद आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रूपए तक के बीमा की शुरूआत होगी। राजस्थान एक मात्र ऐसा राज्य है जहां आउटडोर मरीजांे को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। उन्हांेने निःशुल्क जांच सुविधाआंे मंे अवगत कराते हुए कहा कि निरोगी राजस्थान के जरिए आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि हर विद्यालय मंे बच्चांे के स्वास्थ्य की जांच होगी, ताकि समय पर टीकाकरण एवं प्रभावी उपचार हो सके। उन्हांेने पहला सुख निरोगी काया बताते हुए कहा कि निरोगी रहने के लिए राज्य सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए है। इस दौरान कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि सरकार आपके साथ है। टिड्डी दल से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं आए है। उन्हांेने कहा कि टिड्डी प्रभावित क्षेत्रांे के किसानांे की हरसंभव मदद की जाएगी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानांे को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए कई फैसले लिए है। टिड्डी दल की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की गई है। उन्हांेने अकाल, बाढ़ एवं टिड्डी प्रकोप जैसी प्राकृतिक आपदाआंे मंे जनता का दुखः दर्द जानने के लिए मुख्यमंत्री के आने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान स्थानीय विधायक पदमाराम मेघवाल ने चौहटन क्षेत्र मंे टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान के बारे मंे अवगत कराया। इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, गफूर अहमद, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, जिला कलक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, धनाऊ प्रधान श्रीमती भगवती, पूर्व प्रधान सम्मा बानो समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

बाड़मेर, अमृता हाट का शुभारंभ,महिलाओं को मिलेगा आर्थिक संबल -विभिन्न उत्पादांे की स्टाल्स का जिला कलक्टर अंशदीप ने किया अवलोकन।

 बाड़मेर, अमृता हाट का शुभारंभ,महिलाओं को मिलेगा आर्थिक संबल
-विभिन्न उत्पादांे की स्टाल्स का जिला कलक्टर अंशदीप ने किया अवलोकन।



बाड़मेर,28 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ मंे शनिवार को जिला कलक्टर अंशदीप ने अमृता हाट का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान मंे अमृता हाट मेला 31 दिसंबर तक चलेगा।
इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप ने अमृता हाट महिलाआंे को आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने की दिशा मंे सराहनीय प्रयास बताया। उन्हांेने कहा कि एक ही स्थान हस्तशिल्प उत्पादांे की बिक्री होने से उनको प्रोत्साहन मिलने के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्हांेने जिला प्रशासन की ओर से अमृता हाट के आयोजन एवं महिलाआंे को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मंे हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप, श्रीमती अंशदीप एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने अमृता हाट मंे लगी विभिन्न स्टाल्स पर पर पहुंचकर उत्पादांे, उनके निर्माण एवं अब तक की गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी ने अमृता हाट के आयोजन एवं स्वयं सहायता समूह की गतिविधियांे एवं उत्पादांे के बारे मंे जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन राजकीय एमबीसी महिला महाविद्यालय बाड़मेर के प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया। इससे पहले शुरूआत मंे अतिथियांे ने सरस्वती माता की तस्वीर के आगे दीप प्रज्जवलन किया।
हस्तशिल्प उत्पादांे के बारे मंे विस्तार से जानाः जिला कलक्टर अंशदीप एवं श्रीमती अंशदीप ने अमृता हाट मेले मंे प्रत्येक स्टाल्स पर पहुंचकर उसमंे सजाए उत्पादांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान भीलवाड़ा, टोंक समेत अन्य जिलांे से आए स्वयं सहायता समूह के सदस्यांे ने अपनी गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि असहाय एवं विधवा महिलाआंे को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा मंे काम कर रहे है। जिला कलक्टर ने कपड़े से निर्मित हस्तशिल्प उत्पादांे, मिटटी के विभिन्न बर्तनांे, बकरी के दूध से बने साबून, बाड़मेर जिले मंे खजूर उत्पादन, धारा संस्थान की ओर से चाइल्ड लाइन 1098 के संचालन एवं आत्महत्याआंे के रोकथाम के लिए प्रकाशित किए गए साहित्य का अवलोकन किया। उन्हांेने बकरी के दूध एवं खजूर का स्वाद चखते हुए एक ही स्थान पर विभिन्न उत्पादांे को उपलब्ध कराने के लिए अमृता हाट के आयोजन की सराहना की।
अमृता हाट मंे सजी विभिन्न उत्पादांे की स्टाल्सः अमृता हाट मंे स्वयं सहायता समूहों के महिला सदस्यों के हस्तनिर्मित विभिन्न उत्पाद मिट्टी के बर्तन, मूंग पापड़, आम पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेडिमेड गारमेंट, श्रृंगार का सामान, आचार, मुरब्बा, घर का साज-सज्जा का सामान, टेरीकोटा, मीनाकारी, नेट की साडि़या, सूट, मनिहारी, पूजा थाली, मार्बल की मूर्तिया, बकरी के दूध से बने उत्पाद, बाड़मेर मंे उत्पादित अनार एवं खजूर, जूट का सामान, कशीदे का सामान, जीरा, केर, सांगरी, कुमठिया समेत विभिन्न उत्पादांे की स्टाल्स सजाई गई है।


मतदान केन्द्रों पर रविवार को बीएलओ उपस्थित रहंेगे

बाड़मेर,28 दिसंबर। जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को बीएलओ मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे।
          जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2020 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान की तिथि 29 दिसंबर को बीएलओ को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे। इन दिवसों पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के बीएलए भी मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर पदाभिहित अधिकारी बीएलओ के साथ दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 8 ए प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करेंगे। उन्हांेने बताया कि इन विशेष तिथियों में बीएलओ की मतदान केन्द्रों की उपस्थिति एवं उनके कार्यो पर पर्यवेक्षक, ईआरओ एवं एईआरओ की ओर से मापदंड अनुसार पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण निर्धारित प्रपत्र में करेंगे। उन्होंने जिले के समस्त निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे इन निर्देशों की पालना करवाना सुनिश्चित करंे।


औद्योगिक प्रोत्साहन षिविर का आयोजन सोमवार को

बाड़मेर, 28 दिसंबर। राजस्थान वित निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा की ओर से सोमवार को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक लघु उद्योग मण्डल बालोतरा के परिसऱ, रीको कार्यालय के पास, बालोतरा में उद्यमियों को त्वरित ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जोधपुर द्वितीय शाखा प्रबन्धक एच. आर. नवल ने बताया कि यह शिविर होटल, गेस्ट हाउस, अस्पताल, रीको इंडस्ट््िरयल एरिया की इकाईयों के उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। इसमें ऋण पत्रावलियॉं तैयार करवाने के अलावा, पूर्व में स्वीकृत ऋणों के वितरण के लिए तथा मूल्यांकन सम्बधी कार्य भी करवाये जाएगे। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग छः लेन एवं चार लेन पर आने वाले होटल को भी वित्तीय सहायता नियमानुसार प्रदान की जा सकती हैं। उनके मुताबिक इस शिविर में बाड़मेर जिले में उद्योग एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक प्रोजेक्ट, सरल ऋण योजना व गुड बोरोवर योजना एवं निगम की अन्य सभी प्रचलित ऋण योजनाओं की जानकारी के अलावा युवा उद्यमियों को ‘‘युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना’’ में ऋण योजना की जानकारी प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमंे ऋण पत्रावलियां तैयार कर स्वीकार की जाएगी। इस शिविर में जिला उद्योग केन्द्र, रीको के अधिकारी एवं उद्योग संघो के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

बाड़मेर, पंचायतीराज चुनाव को लेकर आज से लागू होगी निषेधाज्ञा

बाड़मेर,   पंचायतीराज चुनाव को लेकर आज से लागू होगी निषेधाज्ञा 

बाड़मेर, 26 दिसंबर। जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप ने पंचायतीराज संस्थाआंे के आम चुनाव को शांतिपूर्वक, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न करवाने के लिए बाड़मेर जिले की समस्त पंचायत समितियांे की सीमा मंे शुक्रवार प्रातः 8 बजे से निषेधाज्ञा लागू होगी। जो आगामी 30 जनवरी 2020 तक प्रभावी रहेगी। इस आदेश की अहवेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत अभियोग चलाया जाएगा।
         जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप के मुताबिक बाड़मेर जिले में पंचायतीराज संस्थाआंे के आम चुनाव 2020 से पूर्व चुनाव सभाआंे मंे चुनाव के दिन तथा मतगणना के पश्चात चुनाव संबंधित प्रचार तथा मतगणना परिणामांे के कारण स्थानीय विवाद एवं तनाव उत्पन्न होने की आशंका है। ऐसे मंे बाड़मेर जिले की समस्त पंचायत समिति क्षेत्रांे मंे निषेधाज्ञा लागू की जा रही है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति बाड़मेर जिले मंे स्थित समस्त पंचायत समितियांे की ग्राम पंचायत मंे अपने पास किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ, घातक रासायनिक पदार्थ, आग्नेय शस्त्र जैसे रिवोल्वर, पिस्टल, राइफिल, बन्दूक, एम.एल.गन एवं बी.एल.गन आदि एवं अन्य घातक हथियार जैसे गण्डासा, फर्सा, तलवार, भाला, कृपाण, चाकू, छुरी, बर्छी, गुप्ती, कटार, धारिया, बाघ नख (शेर पंजा) जो किसी भी धातु का बना हो आदि तथा विधि की ओर से प्रतिबन्धित हथियार और मोटे घातक हथियार, लाठी आदि सार्वजनिक स्थानों पर धारण कर न तो घूमेगा, न ही प्रदर्शन करेगा और न ही प्रयोग करेगा। उनके मुताबिक वृद्ध, अपाहिज एवं बीमार व्यक्ति जो बिना लाठी के सहारे नहीं चल सकते है, लाठी का उपयोग चलने में सहारा लेने के लिए कर सकेंगे। वही सिख समुदाय के लोगों को धार्मिक परम्परा के अनुसार कृपाण धारण करने की छूट होगी।
         जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि ऐसे शस्त्र अनुज्ञाधारी जो जेल से जमानत पर रिहा हुए या जिनके विरूद्ध अपराधिक मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हुई है। ऐसे शस्त्र अनुज्ञाधारी जिनको निर्भय, निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया मंे बाधा उत्पन्न करने वाले के रूप मंे चिन्हित किया गया है। इसके अलावा ऐसे शस्त्र अनुज्ञाधारी जो संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रांे, गत निर्वाचन मंे हिसक पृष्ठभूमि, जातीय प्रभुत्व, तनाव, अन्य चुनाव एवं अपराध के लिए चिन्हित मतदान केन्द्रांे के अधीन निवास करते है, उनको अपने शस्त्र संबंधित पुलिस थाना मंे जमा करवाने होंगे। आदेश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने वाले तथा उत्तेजक नारे नहीं लगाएगा, न ही ऐसा कोई भाषण या उद्बोधन देगा और न ही ऐसे किसी पेम्पलेट, पोस्टर या अन्य प्रकार की चुनाव सामग्री छापेगा या छपवायेगा, न ही वितरण करेगा या वितरण करवायेगा और न ही एम्पलीफायर, रेडियो, टेप रिकार्डर, लाउडस्पीकर, ऑडियो-विडियो कैसेट, सीडी या अन्य किसी दृश्य-श्रव्य इलेक्ट्रोनिक साधनों या इन्टरनेट एवं  सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार का प्रचार-प्रसार करेगा अथवा करवायेगा और न ही ऐसे कृत्यों के लिए किसी को दुष्प्रेरित करेगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा , न ही अन्य व्यक्ति को करवाएगा। अधिकृत विक्रेताआंे को छोड़कर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के अलावा किसी अन्य उपयोग के लिए सार्वजनिक स्थलांे मंे मदिरा लेकर आवागमन नहीं करेगा। यह आदेश पर्वाें के दौरान पुलिस स्वीकृति के तहत आयोजित धार्मिक समारोह, जुलूसांे एवं कार्यक्रमांे पर लागू नहीं होगा।
आदेश के अनुसार संबंधित उपखंड अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रयोजन के लिए जुलूस, धरना,प्रदर्शन, महापड़ाव, पुतला जलाने एवं सार्वजनिक मीटिंग का आयोजन नहीं करेगा। परंतु यह प्रतिबंध विवाह समारोह एवं शव यात्रा पर लागू नहीं होगा। यह आदेश सुरक्षा की दृष्टि से राजकीय ड्यूटी पर सैनिक बलों, राजस्थान सशस्त्र पुलिस, राजस्थान सिविल पुलिस, चुनाव ड्यूटी में तैनात सैनिक, अर्द्ध सैनिक बल, होमगार्ड एवं चुनाव ड्यूटी में मतदान केन्द्रों में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा राजकीय एवं बैंकांे तथा विभिन्न संस्थानांे मंे लगे सुरक्षा गार्ड के कर्तव्य के दौरान अपने पास हथियार रखने को अधिकृत है, पर लागू नहीं होगी।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अमृता हाट मेले का आयोजन आज से

बाड़मेर, 26 दिसंबर। महिला अधिकारिता विभाग के अधीन गठित महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनको आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 27 दिसंबर से अमृता हाट मेले का आयोजन होगा।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान मंे जिला स्तर पर अमृता हाट मेले का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड, बाड़मेर के मैदान मंे किया जाएगा। इसमें जोधपुर संभाग एवं अन्य जिलों से आए हुए महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों की ओर से निर्मित विभिन्न उत्पाद मिट्टी के बर्तन, गर्म पट्टू, मूंग पापड़, आम पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेडिमेड गारमेंट, श्रृंगार का सामान, आचार, मुरब्बा, घर का साज-सज्जा का सामान, टेरीकोटा, मीनाकारी, नेट की साडि़या, सूट, मनिहारी, पूजा थाली, मार्बल की मूर्तिया, जूट का सामान, कठपूतलियां, कशीदे का सामान, केर, सांगरी, कुमठिया, बकरी के दुध से बना साबून, खाद्य उत्पाद एवं खाने-पीने का शुद्व देशी गुणवत्ता वाला सामान वाजिब दाम पर मिलेगा। राजपुरोहित ने बताया कि मेले के दौरान समूह अपने उत्पाद की उच्च गुणवत्ता एव वाजिब दाम पर उत्पादों का विक्रय करेंगें। उन्होेंने आम जन से अमृता हाट मेले का भ्रमण करने की अपील की है।

बुधवार, 25 दिसंबर 2019

बाड़मेर, चाइनीज मांझे,प्लास्टिक-सिंथेटिक धागों,लोहे, ग्लास पाउडर जैसे पदार्थों से बने मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध - प्रातः 6 से 8 बजे एवं सायं 5 से 7 बजे तक पतंगबाजी प्रतिबंधित

बाड़मेर,  चाइनीज मांझे,प्लास्टिक-सिंथेटिक धागों,लोहे,
ग्लास पाउडर जैसे पदार्थों से बने मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध
- प्रातः 6 से 8 बजे एवं सायं 5 से 7 बजे तक पतंगबाजी प्रतिबंधित
china manja के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर,25 दिसंबर। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर अंशदीप ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 मंे प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए बाड़मेर जिले के किसी भी क्षेत्र मंे पतंगबाजी के लिए करंट प्रवाहित करने वाले मांझे, प्लास्टिक अथवा इस प्रकार के चाइना निर्मित सिंथेटिक मेटेरियल से बने हुए अथवा अन्य टॉक्सिक मेटेरियल जैसे आयरन पाउडर, ग्लास पाउडर के बने हुए पक्के धागे को प्रतिबंधित किया है।


जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे मकर संक्रान्ति के अवसर पर बड़े शहरांे एवं कस्बों मंे पतंग उड़ाए जाएंगे। मौजूदा समय मंे पतंगबाजी के लिए इस प्रकार का मांझा प्रचलन मंे आया है जिसमंे पतंगबाजी करने पर बिजली के तारांे के संपर्क मंे आने पर विद्युत प्रवाहित होकर करंट आता है। इससे आकाश मंे स्वच्छद विचरण करने वाले पक्षियांे की भी गर्दन कट जाती है। इससे मनुष्यांे को भी चोट पहुंच सकती है। जानमाल की रक्षा एवं सुरक्षा कारणांे को मददेनजर रखते हुए पतंगबाजी के लिए इस प्रकार के अनुपयुक्त मांझे को पतंगबाजी के लिए उपयोग करने एवं विक्रय करने पर प्रतिबंध लगाया जाना नितांत आवश्यक है। उनके मुतातबक आमजन के जानमाल की सुरक्षा के लिए इस मांझे का उपयोग एवं बेचान प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही पक्षियों की सुरक्षा के लिए सुबह 6 से 8 बजे तक तथा शाम 5 से 7 बजे तक पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्हांेने बताया कि इस आदेश की अहवेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 एवं अन्य विधिक प्रावधानांे के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

बाड़मेर, जिला कलक्टर ने टिडडी से फसलांे मंे हुए नुकसान का जायजा लिया

 बाड़मेर, जिला कलक्टर ने टिडडी से फसलांे मंे हुए नुकसान का जायजा लिया


बाड़मेर, 25 दिसंबर। जिला कलक्टर अंशदीप ने बुधवार को चौहटन क्षेत्र के विभिन्न गांवांे मंे पहुंचकर टिडडी दल के हमले से फसलांे मंे हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्हांेने प्रशासनिक अधिकारियांे को खराबे से संबंधित रिपोर्ट अतिशीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बुधवार को सदराम की बेरी, मीठी बेरी, सुरते की बेरी समेत कई गांवांे का दौरा कर टिडडी दल के हमले से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, गफूर मोहम्मद समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर को पिछले दिनांे टिडडी दल के हमले से हुए नुकसान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने जिला कलक्टर से फसलांे मंे हुए खराबे का मुआवजा दिलाने एवं टिडडी दल के हमले की रोकथाम के लिए कीटनाशक छिड़काव की प्रभावी कार्यवाही करने का अनुरोध किया। जिला कलक्टर अंशदीप ने उपखंड अधिकारी वीरमाराम एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांे को टिडडी दल के हमले से हुए खराबे से संबंधित रिपोर्ट अतिशीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने ग्रामीणांे को टिडडी दल के हमले से निपटने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से यथासंभव प्रयास एवं सहयोग करने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने बताया कि इसको लेकर राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन संवेदनशील है। टिडडी दल की रोकथाम के लिए टिडडी चेतावनी संगठन एवं कृषि विभाग के अधिकारियांे को संबंधित इलाकांे मंे प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिला प्रशासन की ओर से भी इसकी नियमित मोनेटरिंग की जा रही है।

बाड़मेर, विद्यालय को आवंटित होगी भूमि,दिव्यांगांे के बनेंगे प्रमाण पत्र -जिला कलक्टर ने मोतीसरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुनी आमजन की परिवेदनाएं।

 बाड़मेर, विद्यालय को आवंटित होगी भूमि,दिव्यांगांे के बनेंगे प्रमाण पत्र
-जिला कलक्टर ने मोतीसरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुनी आमजन की परिवेदनाएं।


बाड़मेर,25 दिसंबर। जिला कलक्टर अंशदीप ने मोतीसरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनी। उन्हांेने विद्यालय मंे अतिरिक्त कक्षा निर्माण के लिए भूमि आवंटन करने की अनुशंसा करने के साथ दिव्यांगांे के तीन दिन मंे प्रमाण पत्र बनाकर देने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से संचालित समस्त सरकारी योजनाओं का आमजन को सुगमता से लाभ मिले। उन्हांेने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहें। जिला कलक्टर अंशदीप ने आमजन की मांग के अनुरूप मोतीसरा में उच्च माध्यमिक विद्यालय के नए भवन निर्माण के लिए 12 बीघा सरकारी भूमि आवंटन की अनुशंसा मौके पर की। उन्हांेने दिव्यांग जनों के तीन दिन में प्रमाण पत्र बनाकर देने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। जिला कलक्टर ने खेतों में जाने के लिए कटाण रास्ता निकालने के निर्देश तहसीलदार सिवाना को दिए। इस दौरान मोतीसरा वासियों आम चोहटे से स्कूल तक ग्राम पंचायत की ओर से नाली एवं खरंजा निर्माण में घटिया निर्माण करने की शिकायत आने पर तत्काल जांच करने को विकास अधिकारी लक्ष्मणसिंह सांदु को निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने विधायक कोष से केराली जोगमाया मंदिर तक बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की। मोतीसरा में पहली बार रात्रि चौपाल में आने पर जिला कलक्टर एवं अन्य अतिथियांे  का ढोल-थाली के साथ स्वागत किया गया। रात्रि चौपाल मंे पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए जलदाय विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने सार्वजनिक नल लगाने की स्वीकृति जारी करने के साथ सर्वे करके प्रत्येक घर मंे नल कनेक्शन के लिए कार्य योजना बनाने की बात कही। इस दौरान उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी, तहसीलदार शंकरराम गर्ग, विकास अधिकारी लक्षमणसिंह सांदु, सरपंच ओमकंवर, पूर्व प्रधान मालाराम भील, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हेमाराम मेघवाल, समाजसेवी शैतानसिंह डाबली सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
गेर नृतक तगाराम को दी बधाईः मोतीसरा में रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर को पंचायत कार्यालय में जब मोतीसरा के प्रख्यात गेर नृतक तगाराम मेघवाल की गेर नृत्यकला के बारे में जानकारी मिली तो उन्हांेने तगाराम से रुबरु होकर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गेर नृत्य की प्रस्तुति देकर बाडमेर का मान बढाने के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी

सोमवार, 23 दिसंबर 2019

बाड़मेर बालिका शिक्षा व सगठंन से होगा समाज का विकास -रिंकू राठौर समाज में नशा पर्वती व मृत्यु भोज का त्याग होना चाहिए सोडाला

बाड़मेर  बालिका शिक्षा व सगठंन से होगा समाज का विकास -रिंकू राठौर 

समाज में नशा पर्वती व मृत्यु भोज का त्याग होना चाहिए सोडाला


दिनांक 23-12-2019

 स्थानीय रावणा राजपूत छत्रावास सिणधरी चौराहा में जिला स्तरीय महिला जागृति सम्मेलन का आयोजन रविवार को प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला व महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलू भाटी के मुख्य अतिथि एवं रिंकू कंवर राठौड़ पूर्व प्रधान केकड़ी, प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल, सुश्री पूजा शेखावत प्रदेश महिला महामंत्री , ईश्वर सिंह जसोल जिला अध्यक्ष बाड़मेर ,रामसिंह चाडी जिला अध्यक्ष जोधपुर, खीम सिंह राठौड़ उप सभापति नगर परिषद जैसलमेर, चैन सिंह भाटी पूर्व उपसभापति नगर परिषद बाड़मेर ,सरोज कंवर जालौर जिला ससरंक्षक गोरधन सिंह राठौड़, फरससिंह पवार जिला महामंत्री, देवी सिंह राठौड़ नगर अध्यक्ष ,भाखरसिंह सोनडी प्रदेश संगठन मंत्री, तग सिंह सिणेर संगठन मंत्री ,नीलू परिहार महिला जिला अध्यक्ष जोधपुर, के विशिष्ट अतिथि एवं महिला जिला अध्यक्ष शर्मिला चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ ,
नगर महामंत्री हरि सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम ऐसा हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर ,मां सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ! उसके बाद महिला जिला अध्यक्ष शर्मिला चौहान ने स्वागत भाषण देते हुए समाज में महिलाओं को सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए एवं संगठन में ही शक्ति है ,ऐसी बात कही , उसके बाद तुलसी बाईसा द्वारा मां सरस्वती का भजन कर संबोधन दिया गया ! कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए रिंकू कंवर राठौड़ पूर्व प्रधान केकड़ी ने कहा कि समाज में बालिका शिक्षा जरूरी है , और बालिकाओ के लिए जिला मुख्यालय पर छात्रावास का निर्माण होना चाहिए ,युवाओं को संगठित रहकर समाज का कार्य करना चाहिए ,व नशा पर्वती का त्याग करना चाहिए ,महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलू भाटी ने कहा कि महिलाओं को अनुशासित रहकर समाज के कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभानी चाहिए, एक नारी दो परिवारों का विकास करती हैं ,बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ समाज कार्य में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए, युवा प्रदेश अध्यक्ष पाहडसिह कुंडल ने कहा कि युवा समाज की रीड की हड्डी हैं , युवाओं को संगठित रहकर कार्य करना चाहिए, जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल ने कहा कि पहली बार बाड़मेर जिले में महिला सम्मेलन आयोजित हुआ है , जिसमें हजारों की संख्या में मातृशक्ति ने जो हमें आशीर्वाद दिया है , वह काबिले तारीफ है !
और महिलाओं को अब समाज की हर गतिविधि में भाग लेना चाहिए, एवं अपने परिवार के दिए हुए संस्कार को ग्रहण करते हुए आगे बढ़ना चाहिए, जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौड़ ने कहा कि वर्तमान समय में पंचायती राज के चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया है ,इसलिए समाज की इस महिला जागृति को बनाए रखते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंचायती राज चुनाव मैं समाज के प्रतिनिधियों को विजयी बनाएं ,
मुख्य अतिथि रणजीत सिंह सोडाला ने कहा कि समाज में शिक्षा की अभी भी कमी है, इसलिए प्रत्येक पंचायत समिति व तहसील मुख्यालय पर समाज के छात्रावास होने चाहिए ,और समाज को चुनाव में संगठित रहना चाहिए और बालिका शिक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर छात्रावास का निर्माण करवाना चाहिए, युवाओं को नशा मुक्ति का त्याग करना चाहिए,मगसिंह दहिया जसोल ने कहा कि समाज में मृत्यु भोज पूर्ण रूप से चाहिए, कार्यक्रम में मैजर दलपत शक्ति संगठन के द्वारा 51 किलो की माला से अतिथियों का स्वागत किया गया, एवं सभी का आभार महिला जिला महामंत्री अनीता चौहान ने प्रकट किया, कार्यक्रम का सफल संचालन युवा जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पवार महिला युवा जिला अध्यक्ष नीलम राठौर व संतोष सिंह जसोल ने किया मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह पंवार ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व उपसभापति चैनसिह सिंह भाटी पूर्व नगर अध्यक्ष रेवत सिंह राठौड़, अमोलक सिंह दईया, खीमसिंह चौहान, बादल सिंह दईया, उम्मेदसिंह भाटी, उगम कंवर प्रेम कंवर मधु कंवर तुलसी बाईसा शकुंतला राठौड ओमसिह ऱाठौड, भवानीसिंह सौलकी, हमीरसिह परिहार, पदमसिह पवांर, उगमसिह सौलकी, धनसिह खीची, नवल सिंह परमार रघुवीर सिंह रामसर गोविंद सिंह सरदारपुरा मनोहर सिंह मेड़तिया भोम सिंह कुंपावत गेनसिह पडिहार सवाई सिह केकड नाथू सिंह खारची सवाई सिंह सोढा उमेद सिंह शिव सोहन सिंह दाता हाथी सिंह कपूरडी विक्रम सिंह भाटी धर्म सिंह आजाद चौक जय सिंह चुली खीमराज सिंह सोढा स्वरूप सिंह पंवार गोविंद सिंह सोढा जेठू सिंह दाता दलपत सिंह समदड़ी सहित कई मातृशक्ति व समाज बंधु मौजूद रहे

शनिवार, 21 दिसंबर 2019

बाड़मेर श्री 1008 मोहनपुरी महाराज की स्मृति मे चल रही श्रीमद भागवत कथा का सप्ताह पारायण ज्ञान यज्ञ किया गया

 बाड़मेर श्री 1008 मोहनपुरी महाराज की स्मृति मे चल रही श्रीमद भागवत कथा का सप्ताह पारायण ज्ञान यज्ञ किया गया

19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक चल रही श्रीमद भागवत सप्ताह पारायण ज्ञान यज्ञ

शहर के प्रजाप जी कि प्रोल तेरापंथी भवन मे चल रही भागवत कथा का महाराज श्री 1008 मोहनपुरी जी महाराज की स्मृति में चल रही श्री मद भागवत सप्ताह पारायण ज्ञान यज्ञ किया गया कथा के समिति के तत्वाधान में आयोजित श्री भागवत कथा के दोरान शनिवार को कथा वाचक कृष्णा प्रिय,वृन्दावन व्यास पीठ ने संत्सग के माध्यम से भक्ति रस की धारा से उपस्थित जन मानस को लाभांवित किया अजामिल कि कथा का,धु्रव,चरित्र कि कथा 28 प्रकार के नरको का वर्णन,समुन्दª,मंथन,धुम-धाम से मनाया उन्होने बताया कि भाव- कुभाव अनख  आनसहुॅ,नाम जयत मंगल दिसि दसहुॅ। परमात्मा के नाम को भाव से कुभाव से कैसे भी लिया जाए। भगवान का नाम तो कल्याण ही करता हैं। अजामिल नें जिवन में कितने पाप किये अजामिल उपारव्यान में कृष्णाप्रिया ने बताया कि आय होए संत अजामिल के बेटे का नाम नारायण रखवाने के लिए प्ररित करके सले गऐ और अन्त में समय बैटा नारायण का नाम लेने से यम के दूत वापिस लोट गए और भगवान के पार्षद अजामिल के सामने आकर उपस्थित हो गए जब बेटे नारायण का नाम से भगवान के पार्षद आ सकते है तो क्या प्रभु का सच्चा नाम लेन से परमात्मा कि प्राप्ती नही हो सकती जरूर होगि परमात्मा का नाम तो सदा कल्याण ही करता हैं इस लिए कर से कर्म करहुॅ विधी,नाना,मन,राखो जहॉ कृपा निधाना।
चलते फिरते सोते-बैठते खाते पिते नाचते गाते हर समय भगवान के नाम स्मरण करतें रहना चाहिए। आयोजित बाबुलाल माली व दुर्गाषकर शर्मा ने बताया कि आज कि आरती के लाभार्थी खत्री महिला मण्डल द्वारा कि गई व प्रसादी के लाभार्थी जेठमल जैन द्वारा कि गई।

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

बाड़मेर पटवार संघ ने निलम्बन के विरूद्ध दिया ज्ञापन, अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी।

 बाड़मेर  पटवार संघ ने निलम्बन के विरूद्ध दिया ज्ञापन, अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी।


 बाड़मेर  आज राजस्थान पटवार संघ शाखा बाड़मेर की महासमिति की बैठक हुई जिसमें जिले भर से भारी संख्या में पटवारियों ने भाग लिया।पटवार संघ की बैठक में कई मुद्दो पर चर्चा की गई।
संघ के जिलाध्यक्ष मगाराम चौधरी ने बताया कि जिले के प्रकाश ढेनवाल पटवारी बाड़मेर आगोर व महेन्द्र प्रजापत पटवारी पचपदरा द्वारा  डीआईएलआरएमपी के तहत तीन-तीन अतिरिक्त हलको की बकाया 6000-7000 तरमीमों का कार्य रात दिन मेहनत करके सम्पन्न किया गया।शेष रही तरमीमों का कार्य भी पूरी मेहनत से किया जा रहा था लेकिन उक्त दोनो पटवारियों पर तरमीम कार्योे में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर निलम्बित कर दिया गया है।इसको लेकर जिले भर के सभी पटवारियों में भारी रोष व्याप्त हो गया है।
   जिला कलक्टर महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत कर अवगत करवाया गया है कि पटवार संघ बाड़मेंर की महासमिति की बैठक में  सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि दोनो पटवारियों को तुरन्त प्रभाव से बहाल नहीं किया गया तो सोमवार 23.12.2019 से पूरे जिलें के समस्त पटवारियों को कार्य बहिष्कार कर जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होना पडे़गा।