गुरुवार, 16 जनवरी 2020

बाड़मेर में सांसद हनुमान बेनीवाल पर चाकू से हमले की कोशिश, हिरासत में आरोपी


बाड़मेर में सांसद हनुमान बेनीवाल पर चाकू से हमले की कोशिश, हिरासत में आरोपी


बाड़मेर. राजस्थान के नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लाेकतांत्रिक पार्टी   के संयोजक हनुमान बेनीवाल   पर गुरुवार को बाड़मेर में चाकू से हमले की नाकाम कोशिश का मामला सामने आया है. हनुमान बेनीवाल का आरोप है कि खरथाराम बाना ने उनपर चाकू से हमला करने की कोशिश की. हालांकि सांसद बेनीवाल समर्थकों ने खरथाराम को मौके पर पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर डाली. मौके पर पहुंची पुलिस ने खरथाराम को भीड़ से छुड़वा कर हिरासत में ले लिया है. बता दें कि आरोपी खरथाराम बाना ने कर्नल सोनाराम को भीड़ में थप्पड़ मारा था. यही नहीं JNVU वीसी के साथ भी मारपीट के आरोप हैं

.टिड्‌डी प्रभावित किसानों को मुआवजे की कर रहे मांग

सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार से 2 दिवसीय बाड़मेर दौरे पर हैं. बेनीवाल यहां टिड्डी प्रभावित क्षेत्र  का जायजा लेने पहुंचे और किसानों के बीच कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बुधवार की रात भी टिड्डी प्रभावित गांव में बिताई और गुरुवार को किसानों को फसल खराबे  मुआवजा दिलाने की मांग पर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे.सांसद बेनीवाल ने बताया कि टिड्डी प्रभावित किसानों के फसल खराबे के मुआवजे के लिए विशेष राहत पैकेज देने और बढ़ते टिड्डी प्रकोप को रोकने को लेकर बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव-प्रदर्शन किया जा रहा है. यहां सांसद के साथ रालोपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सताराम देवासी, प्रदेश उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल सहित कई पार्टी पदाधिकारी और समर्थक मौजूदथे .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें