गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

बाड़मेर पटवार संघ ने निलम्बन के विरूद्ध दिया ज्ञापन, अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी।

 बाड़मेर  पटवार संघ ने निलम्बन के विरूद्ध दिया ज्ञापन, अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी।


 बाड़मेर  आज राजस्थान पटवार संघ शाखा बाड़मेर की महासमिति की बैठक हुई जिसमें जिले भर से भारी संख्या में पटवारियों ने भाग लिया।पटवार संघ की बैठक में कई मुद्दो पर चर्चा की गई।
संघ के जिलाध्यक्ष मगाराम चौधरी ने बताया कि जिले के प्रकाश ढेनवाल पटवारी बाड़मेर आगोर व महेन्द्र प्रजापत पटवारी पचपदरा द्वारा  डीआईएलआरएमपी के तहत तीन-तीन अतिरिक्त हलको की बकाया 6000-7000 तरमीमों का कार्य रात दिन मेहनत करके सम्पन्न किया गया।शेष रही तरमीमों का कार्य भी पूरी मेहनत से किया जा रहा था लेकिन उक्त दोनो पटवारियों पर तरमीम कार्योे में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर निलम्बित कर दिया गया है।इसको लेकर जिले भर के सभी पटवारियों में भारी रोष व्याप्त हो गया है।
   जिला कलक्टर महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत कर अवगत करवाया गया है कि पटवार संघ बाड़मेंर की महासमिति की बैठक में  सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि दोनो पटवारियों को तुरन्त प्रभाव से बहाल नहीं किया गया तो सोमवार 23.12.2019 से पूरे जिलें के समस्त पटवारियों को कार्य बहिष्कार कर जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होना पडे़गा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें