बाड़मेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 20 नवंबर 2019

-बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन गुरूवार को।

लोक सूचना जारी,अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 26 को
-बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन गुरूवार को।  

बाड़मेर, 20 नवंबर। बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बुधवार को लोक सूचना जारी कर दी गई है। अध्यक्ष पद के लिए 26 एवं उपाध्यक्ष पद के लिए 27 नवंबर को चुनाव होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है। इसके उपरांत 22 नवंबर को नामांकन पत्रांे की संवीक्षा होगी और 23 नवंबर को अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। इसी दिन अभ्यर्थिता वापस लेने का समय समाप्त होने के तुरंत बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। उनके मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए मतदान 26 नवंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद के उप सभापति पद के लिए निर्वाचन की तिथि 27 नवंबर है। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए बैठक प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगी। नामांकन पत्रांे का प्रस्तुतिकरण प्रातः 11 बजे, संवीक्षा प्रातः 11.30 बजे, अभ्यर्थिता वापसी अपराह्न 2 बजे तक एवं आवश्यक होने पर मतदान दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक और मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। बालोतरा नगर परिषद के रिटर्निंग अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि बालोतरा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए लोक सूचना जारी की जा चुकी है। यह पद अनारक्षित वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है। उनके मुताबिक रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को बालोतरा नगर परिषद कार्यालय मंे गुरूवार को प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थी अथवा उसके प्रस्थापक की ओर से प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा नगर परिषद कार्यालय बालोतरा मंे शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे होगी। अभ्यर्थिता शनिवार 23 नवंबर को कार्यालय समय के दौरान दोपहर तीन बजे तक वापिस ली जा सकेगी। निर्वाचन की स्थिति मंे निर्वाचित सदस्यांे की बैठक बालोतरा नगर परिषद के सभा भवन मंे होगी। बाड़मेर नगर परिषद के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को लोक सूचना जारी कर दी गई है।
अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारीः राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशांे के मुताबिक संशोधित राजस्थान नगरपालिका (निर्वाचन) नियम, 1994 के अनुसार अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए नगरपालिका सदस्य के लिए निर्धारित योग्यता होना आवश्यक है एवं निर्योग्य नहीं होना चाहिए। कोई निर्वाचित सदस्य भी अध्यक्ष के रूप में चुने जाने एवं उसका पद धारण करने का पात्र होगा। अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र किसी निर्वाचित सदस्य की ओर से प्रस्तावक के रूप में सम्यक रूप से हस्ताक्षरित होना आवश्यक है। कोई व्यक्ति जो संसद या राज्य विधानसभा का सदस्य है या वह किसी पंचायती राज संस्था का अध्यक्ष या सदस्य है अध्यक्ष के रूप में चुने जाने या उसका पद धारण करने का पात्र नहीं होगा। अध्यक्ष का पद जिस जाति एवं वर्ग (यथा अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिला, जाति, जनजाति या पिछड़ा वर्ग महिला) के लिए आरक्षित है, उसी जाति एवं वर्ग का अभ्यर्थी ही अध्यक्ष के रूप में चुने जाने या उसका पद धारण करने के योग्य होगा। इसके लिए अभ्यर्थी को नाम निर्देशन पत्र के साथ राज्य सरकार के सक्षम प्राधिकारी की ओर से जारी जाति प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा। मतदान निर्वाचित सदस्यों की ओर से ही किया जाना है, किन्तु चुनाव लड़ने वाला प्रत्येक अभ्यर्थी मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया देखने के लिए उपस्थित रह सकता है, चाहे वह निर्वाचित सदस्य हो या नहीं।
शपथ पत्र देना होगाः दोषसिद्धि एवं विचाराधीन आपराधिक मुकदमों, संतानों की सूचना, घर में कार्यशील स्वच्छ शौचालय तथा खुले में शौच नहीं जाने के संबंध में निर्धारित घोषणा पत्र या अंडरटेकिंग 50 रुपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र एवं सांख्यिकी सूचना के लिए फॉर्म भरकर प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।
दस्तावेज संलग्न नहीं होने पर जारी होगा मीमोः किसी अभ्यर्थी की ओर से नाम निर्देशन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न नहीं किए जाने की स्थिति में इन उप बिन्दुओं में वर्णित आयोग के पत्रों में अंकित निर्देशों के अनुसार रिटर्निंग अधिकारी की ओर से कमी की पूर्ति के लिए मीमो जारी किया जाएगा। निर्धारित समयावधि के पश्चात् भी अभ्यर्थी की ओर से कमी की पूर्ति नहीं की जाती है तो संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की ओर से उसका नाम निर्देशन अस्वीकार किया जा सकेगा।
अमानत राशि जमा करानी होगीः सभापति पद निर्वाचन में सामान्य वर्ग के लिए 20 हजार एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवार के लिए 10 हजार रुपए अमानत राशि जमा करानी होगी। आयोग के निर्देशों एवं राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए नियमों में किसी प्रकार की विसंगति पाई जाती है तो नियमों में विद्यमान उपबंधों को ही अंतिम माना जाएगा।

बाड़मेर, रोजगार प्रशिक्षण मंे पंजीयन के लिए कौशल मेले आज से

बाड़मेर,  रोजगार प्रशिक्षण मंे पंजीयन के लिए कौशल मेले आज से

बाड़मेर, 20 नवंबर। केयर्न एंटरप्राइजेज बाड़मेर के तत्वावधान मंे आईएलएंडएफएस स्किल्स के सहयोग से दो माह का निःशुल्क आवासीय रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम मंे युवाआंे के चयन के लिए 21 नवंबर से आठ पंचायत समिति मुख्यालयांे पर कौशल मेलांे का आयोजन होगा।
केयर्न एंटरप्राइजेज सेंटर के केन्द्राधीक्षक संयोग यादव ने बताया कि बेसिक इलेक्ट्रिशियन के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा उत्तीर्ण, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं मोबाइल हैडसेट रिपेयरिंग के प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी का बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उनके मुताबिक यह प्रशिक्षण दो माह आवासीय एवं एक माह ऑन जोब ट्रेनिंग आधारित होगा। उन्हांेने बताया कि इस प्रशिक्षण मंे युवाआंे के चयन के लिए 21 नवंबर को सिणधरी, 22 को शिव, 23 को बाड़मेर, 25 को गिड़ा, 26 को धनाउ, 27 को चौहटन, 28 को सेड़वा एवं 29 नवंबर को बायतू पंचायत समिति मुख्यालय पर कौशल मेलांे का आयोजन होगा। इस दौरान अभ्यर्थियांे को शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड अथवा मूल निवास प्रमाण की प्रतिलिपि लानी होगी।

बाडमेर, 20 नवंबर। जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान सोमवार को बाडमेर आएंगी। इस दौरान प्रभारी सचिव विभागीय योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान 25 नवंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं, बजट घोषणाओं, मुख्यमंत्री घोषणा पत्र इत्यादि की प्रगति की समीक्षा करेगी। उन्हांेने बताया कि विभागीय अधिकारियांे को प्रगति रिपोर्ट एवं अन्य सूचनाएं 22 नवंबर को प्रातः 10 बजे तक निर्धारित प्रारूप मंे भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

बुधवार, 13 नवंबर 2019

बाड़मेर, निष्पक्ष,स्वतन्त्र एवं शांति पूर्वक चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम करें : कोठारी

बाड़मेर, निष्पक्ष,स्वतन्त्र एवं शांति पूर्वक चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम करें : कोठारी
- संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने कानून व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

बाड़मेर, 13 नवंबर।निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं शांति पूर्वक निकाय चुनाव करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम करें। जिन अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे इसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करें। संभागीय आयुक्त बी.एल. कोठारी ने बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में रिटर्निंग एवं पुलिस अधिकारियों, निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों तथा राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक के दौरान यह बात कही।
संभागीय आयुक्त बी.एल. कोठारी ने कहा कि नगरीय निकाय चुनावों से जुडे़ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं शांति पूर्वक चुनावों को अंजाम देने के लिए पूर्ण मनोयोग एवं गंभीरता के साथ इस महत्वपूर्ण कार्य को
संपन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि विगत लोकसभा एवं विधानसभा आम चुनाव में बीएलओं की ओर से मतदाता पर्चिचा बांटी गई थी। लेकिन नगरीय निकाय चुनावों में मतदाता पर्चियां वितरित नहीं की जाएगी। ऐसे में राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थी मतदाताओं को मतदान केन्द्र एवं मतदाता संख्या की आवश्यक जानकारी यथा समय में देना सुनिश्चित करें। संभागीय आयुक्त कोठारी ने कहा कि नगरीय निकायों में वार्डो मे भी बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में यह संभव है कि किसी मतदाता का मतदान केन्द्र परिवर्तित हो गया हो, इसकी जानकारी भी मतदाताओं को दी जानी सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर राजनीतिक दलों को बूथ के लिए जगह आवंटन करने के साथ नगर परिषद से अनुमति दिलवाई जाएं। कोठारी ने कहा कि 16 नवंबर को प्रातः 7 बजे मतदान के पूर्व सम्बन्धित जोनल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मॉक पोल अनिवार्य रूप से करवाएं।
वहीं दोनों नगरीय निकायों में ईवीएम आरक्षित रखें, ताकि आवश्यकता के अनुसार उपयोग में लिया जा सकें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के लिए निर्धारित बूथों पर स्थानीय नगर निकाय की ओर से बेरिकेटिंग एवं पानी वगैरह की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस महानिरीक्षक सचिन मित्तल ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान पुलिस का पर्याप्त जाब्ता तैनात किया जाएगा। पुलिस की मोबाइल पार्टियां भी निरन्तर भ्रमण करते हुए कड़ी नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान संभागीय आयुक्त बी.एल. कोठारी एवं पुलिस महानिरीक्षक सचिन मित्तल ने बाडमेर जिले के बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में होने वाले आम चुनावों के सम्बन्ध में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए चुनाव सम्बन्धित अब तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने नगर परिषद चुनाव के लिए अब तक की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि ईवीएम के रेंडेमाइजेशन के साथ कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से समुचित इंतजाम सुनिश्चित किए गए है। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने जिले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जबकि 15 नवंबर को द्वितीय प्रशिक्षण के बाद बाड़मेर एवं बालोतरा से मतदान दलों की रवानगी होगी। इसके अलावा 19 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह 30 संवेदनशील एवं क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाए गए है। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने एवं ले जाने पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। इस दौरान भूमि अवाप्ति अधिकारी नाथू सिंह राठौड़, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के के गोयल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक श्रवण चौधरी , पुलिस उप अधीक्षक विजय सिंह समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



मंगलवार, 12 नवंबर 2019

बाड़मेर*नाबालिग बच्ची के अपहरण के मुख्य 2 आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार,अपहर्ता भी दस्तयाब*

बाड़मेर*नाबालिग बच्ची के अपहरण के मुख्य 2 आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार,अपहर्ता भी दस्तयाब*  

*बाड़मेर 12 नवम्बर।*
बाड़मेर जिले की थाना सिवाना क्षैत्र के महिलावास चौराये से माली समाज की नाबालिग लड़की के अपहरण में वांछित 2 मुलजिमो को थानाधिकारी श्री दाऊद खान के नेतृत्व में गठित टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से नाबालिग अपहर्ता को  बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री शरद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जून,19 को धारणा निवासी भगाराम माली ने अपने भाई की नाबालिग बेटी के अपहरण की रिपोर्ट थाना सिवाना पर पेश की। रिपोर्ट के अनुसार 22 जून को सियावट निवासी गोपाराम माली ने उसके भाई राजुराम जो भोला व नशेडी है को बच्ची के बड़े घर मे शादी का झांसा देकर सिवाना बुलाया। जहाँ उसे पानी मे नशे की दवाई मिलाकर पिला उसकी बेटी का अपहरण कर लिया। गोपाराम ने दासपा निवासी सांवलजी माली से रुपये लेकर षडयंत्र कर सांवलजी के पुत्र भरत के साथ जबरन विवाह करवाने हेतु नाबालिग बच्ची को अगवा किया है।

*नशेड़ी बाप ने 5 दिन तक घरवालों को भी नही दी बच्ची की सूचना*
   22 जून को गोपाराम के कहने पर राजूराम अपनी नाबालिग बेटी को लेकर घर से ननिहाल छोड़ने का कहकर सिवाना के लिए निकला। दुसरे दिन अकेला घर आया। नशे की हालात में होने से घरवालों ने कोई बात नही की ओर सोचा बच्ची को ननिहाल छोड़ दिया होगा। घटना के 4 दिन बाद 26 जून को जब घरवालों को बच्ची के ननिहाल में नहीं होने की सूचना मिली तब जाकर उसने आपबीती बताई।
     पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अपह्रत बालिका व आरोपियों की तलाश कर मुलजिम गोपाराम पुत्र धन्नाराम माली निवासी पोशाणा व सांवलाराम पुत्र हीराजी उर्फ हीराराम माली निवासी दासपा तथा भगवैया के पिता राजुराम पुत्र भोलाराम को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया।

*न्यायालय ने दिए थे शीघ्र गिरफ्तारी व अपहर्ता की बरामदगी के आदेश*
    इस प्रकरण मे परिवादी श्री भगाराम द्वारा माननीय उच्च न्यायलय जोधपुर मे नाबालिग की दस्तयाबी हेतु डी.बी. हेबियर्स कापर्स पिटिसन दायर की गयी। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नाबालिग की दस्तयाबी हेतु विशेष आदेश प्रदान किये। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपत सिह के निकट सुपरविजन मे वृताधिकारी बालोतरा श्री सुभाष चन्द के नेतृत्व मे थानाधिकारी दाउदखान व थाना सिवाना की एक टीम का गठन किया गया तथा भगवैया की दस्तयाबी व मुलजिम भरत कुमार की गिरफ्तारी पर 4000 रुपये ईनाम की घोषणा की गयी।

*कॉल के लिए फोन नही इंटरनेट कालिंग करता था आरोपी*
      श्री चौधरी ने बताया कि नाबालिग से शादी करने वाला मुख्य आरोपी भरत अपने फोन का प्रयोग नही कर केवल इंटरनेट कालिंग से बात करता था। पुलिस ने मुलजिम भरत कुमार के व्हाट्सएप चेटिग पर सख्त निगरानी रखकर मुलजिम के नम्बर का मालूमात किया गया तो उसकी लोकेशन एक दिन के लिये हैदराबाद होना ज्ञात हुई। इस पर हैड कानि शैतानसिह व कानि रेवन्तसिह को हैदराबाद भेजा गया।

*मुलजिमों की गिरफ्तारी के लिए फकीरों का वेश बनाया पुलिस ने*
     उन्होंने बताया कि जहां टीम ने  अपनी पहचान छिपाने के लिये फकीरी वेश धारण कर मुल्जिमो की तलाश की। स्थानीय लोगो से जानकारी प्राप्त की। आखिकार तलाश पूरी हुई और सब्जी खरीदने जाते वक्त दोनो आरोपी भाई भरत कुमार माली (27) व मोहन लाल माली (29) निवासी दासपा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर को दस्तयाब किया तथा भगवैया को दस्तयाब किया।
    श्री चौधरी ने बताया कि मुलजिम मोहनलाल की दस्तयाबी हेतू टीम ने 7 दिन पूर्व दासपा जालोर पर एक बेरे पर दबिश दी थी। उस वक्त मुलजिम भागकर अपने भाई के पास हैदराबाद चला गया था।
    दोनो मुलजिमानो से पुछताछ की जा रही हैं। भगवैया नाबालिग को उसकी मां के संरक्षण मे रखा गया।
                                          ----------

सोमवार, 11 नवंबर 2019

बाड़मेर: कुआं साफ करने उतरे चार शख्‍स, जहरीली गैस की चपेट में आने से बाप-बेटे समेत 3 की मौत

बाड़मेर: कुआं साफ करने उतरे चार शख्‍स, जहरीली गैस की चपेट में आने से बाप-बेटे समेत 3 की मौत


बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के बाछला गांव में कुएं की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई. इस घटना के इलाके में सनसनी फैल गई है. स्‍थानीय प्रशासन भी इस घटना के बाद सकते में है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कुएं में जहरीली गैस  के रिसाव के कारण यह हादसा हुआ है. बता दें कि तीनों व्यक्ति कृषि कार्य ) के लिए 4 वर्षों से बंद पड़े कुएं की साफ-सफाई कर रहे थे. इस दौरान पहले एक शख्‍स कुएं में उतरा तो अंदर जाते ही उसका बोलना बंद हो गया. इसके बाद दूसरा व्यक्ति भी अंदर गया और वह भी बेहोश हो गया. इस तरह एक के बाद एक चारों कुएं में जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए.

दो की मौके पर तो एक की अस्पताल में मौत

दो शख्‍स ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दो अन्‍य को बेहोशी की हालात में स्‍थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों की गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्‍हें सांचौर रेफर कर दिया गया, जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

मरने वालों में दो व्यक्ति एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, ये दोनों बाप-बेटे थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची धोरीमन्ना थाना पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

बाड़मेर, थार महोत्सव के आयोजन एवं पर्यटन विकास पर हुआ विचार-विमर्श

बाड़मेर,   थार महोत्सव के आयोजन एवं पर्यटन विकास पर हुआ विचार-विमर्श

बाड़मेर, 11 नवंबर। जिला मुख्यालय पर पर्यटन एवं मेला समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान थार महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के साथ पर्यटन विकास से जुड़े विभिन्न मसलांे पर विचार-विमर्श किया गया।
जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि बाड़़मेर मंे थार महोत्सव आयोजित करने तथा बाड़मेर विकास समिति के गठन संबंधित प्रस्ताव के संबंध मंे पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक को सुझाव भिजवाने के लिए लिखा जाए। उन्हांेने जिले मंे पर्यटन विकास के लिए लिहाज से संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि तेल-गैस खोज मंे जुटी कंपनियांे, सेना, सीमा सुरक्षा बल, वायुसेना के साथ स्थानीय लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए शुरूआती दौर मंे कुछ कार्यक्रम आयोजित किए जाए। इसके बाद पर्यटन विकास की योजना को अंतिम रूप देते हुए थार महोत्सव जैसे कार्यक्रम का स्थाई रूप से निर्धारित तिथियांे का आयोजन हो। ताकि अधिकाधिक पर्यटकांे को बाड़मेर मंे आवक सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर आयोजित होने वाले मेलांे तथा पर्यटन स्थलांे के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने सुंइया मेले के दौरान आधारभूत सुविधाएं विकसित करने की बात कही। इस दौरान समिति सदस्य पुरूषोतम खत्री ने दीपावली के त्यौहार के आसपास थार महोत्सव का आयोजन तथा बाड़मेर विकास समिति के गठन तथा किराडू के जीर्णाेद्धार का मामला उठाया। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामाराम देवासी, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, हेमंत चौधरी, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. नारायणसिंह सोलंकी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक श्रवण चौधरी, डीपीएम सचिन भार्गव, परिवहन निरीक्षक मेघराज, श्याम सुंदर राठी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बुधवार, 6 नवंबर 2019

बाड़मेर, सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की ओर से किसानांे को रबी ऋण वितरण प्रारंभ

बाड़मेर, सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की ओर से किसानांे को रबी ऋण वितरण प्रारंभ


बाड़मेर, 06 नवंबर। दी बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से किसानांे को रबी ऋण वितरण शुरू किया गया है। बाड़मेर जिले मंे रबी 2019 के दौरान 70 हजार से अधिक किसानांे को ऋण दिया जाएगा।
प्रबंध निदेशक रामसुख ने बताया कि जिन किसानों ने खरीफ 2019 में ऑनलाइन पंजीयन करवाकर ऋण प्राप्त किया था। ऐसे किसानांे को संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति अथवा बैंक शाखा में जाकर ऋण राषि मय फसल बीमा प्रिमियम जमा करवाना होगा। उसके पश्चात् ग्राम सेवा सहकारी समिति पर जाकर रबी ऋण के लिए ऑनलाइन आधार सत्यापन करवाना होगा। उनके मुताबिक जिन किसानों ने खरीफ 2019 में ऋण के लिए ऑनलाईन पंजियन करवाया था, लेकिन ऋण प्राप्त नही हुआ है तथा फसल बीमा किया गया था, ऐसे किसान बीमा प्रिमियम की राशि सहकारी समिति में जमा कराने के उपरांत रबी ऋण के लिए आधार सत्यापन करवा सकेगें। उन्हांेने बताया कि ऐसे किसान जिन्होने खरीफ 2019 के दौरान पंजीयन करवाया था, लेकिन फसल बीमा नहीं करवाया था, ऐसे पात्र किसान सीधे ही संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति में रबी ऋण के लिए आधार सत्यापन करवा सकेंगे। उनके मुताबिक रबी ऋण के लिए किसानांे की ओर से आधार सत्यापन करवाने के पष्चात् शाखा की ओर से ऑनलाईन रबी ऋण स्वीकृत कर कृषक की डीएमआर सृजित की जाएगी। इसका भुगतान कृषक बैंक शाखा से, सहकारी समिति से ऑनलाइन अथवा एटीएम से प्राप्त कर सकेंगे।

बाड़मेर, निष्पक्ष एवं सुगम चुनाव के लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करेंःअंशदीप

बाड़मेर, निष्पक्ष एवं सुगम चुनाव के लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करेंःअंशदीप
-जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव के लिए गठित प्रकोष्ठांे की तैयारियांे की समीक्षा की।

बाड़मेर, 06 नवंबर। निष्पक्ष एवं सुगम नगर निकाय चुनाव के लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रांे पर चुनाव आयोग के निर्देशांे के अनुरूप पुख्ता व्यवस्थाएं की जाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर नगर निकाय चुनाव संबंधित तैयारियांे की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
       जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने कहा कि मतदान केन्द्रांे पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सूचनाएं अंकित करने का कार्य आगामी तीन दिन मंे पूर्ण कर लिया जाए। उन्हांेने मतदान केन्द्रांे पर समुचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताआंे की सहायता के लिए लगाए जाने वाले एनसीसी कैडेट, स्काउट, एनएसएस स्वयंसेवक की सूची को अंतिम रूप दिया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव संबंधित प्रशिक्षण गहनता से दिया जाए। इसमंे प्रत्येक कार्मिक को ईवीएम संबंधित प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाए। ताकि मतदान के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के तहत जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए।
       बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने निकाय चुनाव के लिए गठित प्रकोष्ठांे के प्रभारी अधिकारियांे से अब तक की तैयारी की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव सुरेन्द्रसिंह मीणा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सुरेन्द्रसिंह मीणा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहन कुमार सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने मतदान दलांे के गठन, प्रशिक्षण, एफएलसी, ईवीएम आवंटन, निविदा, वीडियोग्राफी, वाहन अधिग्रहण, स्वीप गतिविधियांे, दिव्यांग मतदाताआंे को सुगम मतदान के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाआंे एवं चुनाव संबंधित तैयारियांे के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान राजस्व अपील अधिकारी नाथूसिंह राठौड़, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक श्रवण चौधरी ,आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, जिला परिवहन अधिकारी नितिन कुमार बोहरा, आयुक्त पवन मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी, मुकेश पचौरी, पीताम्बर डलोरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर,अधिक राशि वसूलने पर 32 ई-मित्र धारकांे के लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित

बाड़मेर,अधिक राशि वसूलने पर 32 ई-मित्र धारकांे के 
लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित
ई-मित्र धारक के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर, 06 नवंबर। उपभोक्ताआंे से ई-मित्र सेवाआंे के लिए नियम विरूद्ध अधिक राशि वसूलने की शिकायतांे के बाद आकस्मिक जांच के दौरान अधिक वसूली करते हुए पाए जाने पर 32 ई-मित्र धारकांे के लाइसंेस 15 दिन के लिए निलंबित किए गए है। प्रत्येक ई-मित्र पर 2 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहन कुमार सिंह चौधरी ने बताया कि जिले मंे विभिन्न ई-मित्र धारकांे की ओर से नियम विरूद्ध अधिक राशि वसूलने की बढती हुई शिकायतांे के बाद जिला कलक्टर अंशदीप के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विभिन्न दल गठित करते हुए विभिन्न ई-मित्रांे की जांच की। इस दौरान 32 ई-मित्रांे पर निर्धारित शुल्क ससे अधिक राशि वसूलना पाया गया। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर अंशदीप के निर्देशानुसार प्रत्येक ई-मित्र पर 2000 रूपए का जुर्माना लगाते हुए इनको 15 दिन के लिए निलंबित किया गया है। चौधरी ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी समस्त ई-मित्र धारकों को हिदायत दी गई है कि नियमानुसार दर से अधिक राशि वसुलने पर भविष्य में भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। उनके मुताबिक इन ई-मित्र धारकों को अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया हैं। इनके पुनः चालू होने तक इनसे भविष्य में राज्य सरकार की सेवाओं से संबंधित किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं करें। उन्हांेने आमजन से अपील की है कि पानी, बिजली व ई-मित्र से किसी भी सेवा का उपयोग करते समय ई-मित्र से कम्प्यूटर जनरेटेड रसीद अवश्य प्राप्त करें। ठप्पा,मोहर,स्टाम्प,सील इत्यादि लगी हुए बिल मान्य नहीं हैं। उनके अनुसार यदि किसी ई-मित्र की ओर से ठप्पा, मोहर, स्टाम्प, सील बिलों पर लगाया जाता हैं या निर्धारित दर से ज्यादा राशि की मांग की जाती हैं तो उस ई-मित्र की शिकायत सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, कलेक्ट्रेट परिसर, बाड़मेर या    dlo.doit.barmer@rajasthan.gov.in  पर लिखित में मेल के जरिए की जा सकती है।

बाड़मेर बकाया राशि जमा नहीं कराई तो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे पंचायत राज के

बाड़मेर बकाया राशि जमा नहीं कराई तो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे पंचायत राज के 

बाड़मेर | पंचायती राज संस्थाओं के पूर्व या वर्तमान सरपंचों, सदस्यों, प्रधानों, प्रमुखों द्वारा उनके कार्यकाल में इन संस्थाओं से प्राप्त अग्रिम, ऑडिट वसूली, जांच में प्रस्तावित वसूली, कार्य के मूल्यांकन से अधिक प्राप्त राशि अथवा मूल्यांकन करवाए बिना ही प्राप्त की गई राशि 20 नवंबर तक संबंधित संस्था में जमा करवानी होगी। वसूली की यह राशि संबंधित संस्था में जमा नहीं करवाने पर उन्हें डिफॉल्टर घोषित करने की कार्यवाही शुरू की जाएगी। एेसा करने से वे अगले साल होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। जिले की पंचायती राज संस्थाओं के प्रभारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अोर से ऐसे लोगों को मांग का नोटिस जारी किया जाएगा। मांग के इस नोटिस में बकाया तिथि से 18 प्रतिशत ब्याज की राशि भी शामिल की जाएगी। यह नोटिस जारी होने के 2 माह बाद अर्थात 20 जनवरी तक वसूली योग्य राशि जमा नहीं करवाने पर जनवरी के अंत में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए ऐसे व्यक्ति को अधिनियम के तहत चुनाव नामांकन के लिए अपात्र माना जाएगा और उन्हें चुनाव लड़ने की प्रक्रिया से बाहर किया जाएगा। सभी पंचायतों व पंचायत समितियों से 15 नवंबर तक सूची मंगवाई गई है।

रविवार, 3 नवंबर 2019

बाड़मेर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को बाड़मेर आएंगे


बाड़मेर, 03 नवम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को बाड़मेर आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को दोपहर 1.30 बजे पचपदरा पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री रिफाइनरी के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत उनका दोपहर 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।


शनिवार, 2 नवंबर 2019

बाड़मेर,नगर परिषद चुनाव के लिए दूसरे दिन 21 नामांकन पत्र जमा

बाड़मेर,नगर परिषद चुनाव के लिए दूसरे दिन 21 नामांकन पत्र जमा


बाड़मेर,02 नवंबर। बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद मंे चुनाव के लिए लोक सूचना जारी होने के बाद दूसरे दिन शनिवार को 21 नामांकन पत्र जमा करवाए गए। रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।
     रिटर्निंग अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि शनिवार को बाड़मेर नगर परिषद मंे चुनाव लड़ने के लिए 5 आवेदन जमा करवाए गए। अब तक विभिन्न लोगांे ने 668 आवेदन प्राप्त किए है। इसमंे शनिवार को वितरित हुए 225 आवेदन शामिल है। बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि बालोतरा नगर परिषद मंे चुनाव के लिए शनिवार को 16 नामांकन पत्र जमा किए गए। जबकि 64 आवेदन वितरित किए गए। अब तक 266 आवेदन विभिन्न लोग लेकर जा चुके है। इधर, रविवार को सार्वजनिक अवकाश के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसी अभ्यर्थी अथवा उसके प्रस्थापक की ओर से रविवार को छोड़कर किसी भी दिन कार्यालय समय मंे 5 नवंबर तक प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे नाम निर्देशन पत्र जमा करवाए जा सकते है। इनकी संवीक्षा 6 नवंबर को प्रातः 11 बजे होगी। अभ्यर्थिता को वापिस लेने की सूचना 8 नवंबर को दोपहर 3 बजे से पूर्व व्यक्तिशः दी जा सकेगी। जबकि मतदान 16 नवंबर को होगा।

बाड़मेर, राजस्व मंत्री चौधरी ने मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियांे का जायजा लिया

बाड़मेर, राजस्व मंत्री चौधरी ने मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियांे का जायजा लिया


बाड़मेर, 02 नवंबर। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को जिला कलक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ पचपदरा मंे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे की तैयारियांे का जायजा लिया।
      राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने राजस्व बंगला परिसर मंे आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर अंशदीप से 4 नवंबर को मुख्यमंत्री के पचपदरा दौरे के मददेनजर की गई तैयारियांे की जानकारी ली। उन्हांेने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राजस्व मंत्री चौधरी ने हैलीपेड, कार्यक्रम स्थल संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे मंे संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी ने पुलिस जाब्ते की तैनातगी एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधित इंतजामांे की तैयारियों से अवगत कराया। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जिला कलक्टर अंशदीप एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने रिफाइनरी के प्रगतिरत कार्याें का निरीक्षण करने के साथ अब तक की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, तहसीलदार नरेश सोनी, पुलिस उप अधीक्षक सुभाष खोजा, रिफाइनरी कार्मिकांे के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

बाड़मेर,नगर परिषद चुनाव की लोक सूचना जारी, पहले दिन जमा हुए 6 नामांकन पत्र

बाड़मेर,नगर परिषद चुनाव की लोक सूचना जारी, पहले दिन जमा हुए 6 नामांकन पत्र  


बाड़मेर,01 नवंबर। बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद मंे चुनाव के लिए शुक्रवार को लोक सूचना जारी की गई। पहले दिन बाड़मेर एवं बालोतरा उपखंड अधिकारी कार्यालय से 560 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए। नामांकन पत्र 5 नवंबर तक जमा करवाए जा सकते है।
रिटर्निंग अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद के 55 वार्डाें मंे पार्षद के चुनाव के लिए शुक्रवार को लोक सूचना जारी की गई। पहले दिन विभिन्न लोगांे ने 300 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए। वहीं दो नामांकन जमा करवाए गए। इसमंे एक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं एक निर्दलीय उम्मीवार शामिल है। उनके मुताबिक किसी अभ्यर्थी अथवा उसके प्रस्थापक की ओर से रविवार को छोड़कर किसी भी दिन कार्यालय समय मंे 5 नवंबर तक प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे नाम निर्देशन पत्र जमा करवाए जा सकते है। उन्हांेने बताया कि इनकी संवीक्षा 6 नवंबर को प्रातः 11 बजे होगी। अभ्यर्थिता को वापिस लेने की सूचना 8 नवंबर को दोपहर 3 बजे से पूर्व व्यक्तिशः दी जा सकेगी। जबकि मतदान 16 नवंबर को होगा। बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि बालोतरा नगर परिषद के 45 वार्डाें मंे होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को 260 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न लोगांे ने प्राप्त किए। जबकि चार नामांकन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभ्यर्थियांे की ओर से जमा करवाए गए।

गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में आज से लागू होगी धारा 144

बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में आज से लागू होगी धारा 144


बाड़मेर, 31 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर अंशदीप ने नगरीय निकाय आम चुनाव-2019 को शांतिपूर्वक, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न करवाने के लिए बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में 1 नवंबर को प्रात : 6 बजे से धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। यह निषेधाज्ञा 27 नवंबर को रात्रि 12 बजे तक लागू रहेगी।
जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक नगरीय निकाय आम चुनाव के दौरान संबंधित क्षेत्रों एवं वर्गो के मतदाता बिना किसी आतंक एवं भय के अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग स्वतन्त्र रूप से कर सके , इसके लिए असामाजिक, अवांछित एवं समाज विरोधी तत्वों की गैर कानूनी गतिविधियों को नियन्त्रित करने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की गई है । इसके तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ, घातक सायनिक पदार्थ, आग्नेय शस्त्र जैसे रिवोल्वर, पिस्टल, राईफल, बन्दूक, एम.एल.गन एवं बी.एल.गन आदि एवं अन्य घातक हथियार जैसे गण्डासा, फर्सा, तलवार, भाला, कृपाण, चाकू, छुरी, बर्छी, गुप्ती, कटार, धारिया, बाघनख, जो किसी भी धातु का बना हो आदि तथा विधि की ओर से प्रतिबन्धित हथियार और मोटे घातक हथियार, लाठी आदि सार्वजनिक स्थानों पर धारण कर न तो घूमेगा, न ही प्रदर्शन करेगा और न ही प्रयोग करेगा।
         उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से राजकीय ड्यूटी पर सैनिक बलों, राजस्थान सशस्त्र पुलिस, राजस्थान सिविल पुलिस, चुनाव ड्यूटी में तैनात सैनिक, अर्द्धसैनिक बल, होमगार्ड एवं चुनाव ड्यूटी में मतदान केन्द्रों में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। इसके अलावा वृद्ध, अपाहिज एवं बीमार व्यक्ति जो बिना लाठी के सहारे नहीं चल सकते है, लाठी का उपयोग चलने में सहारा लेने के लिए कर सकेंगे। वही सिख समुदाय के लोगां को धार्मिक परम्परा के अनुसार कृपाण धारण करने की छूट होगी।
 उन्होंने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र में बाड़मेर उपखंड अधिकारी एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र में बालोतरा उपखंड अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रयोजन के लिए जुलूस, रैली, सभा, धरना आदि का आयोजन नहीं करेगा। सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना ध्वनि विस्तारण यंत्र का प्रयोग नहीं करेगा। विशेष परिस्थितियों में ध्वनि विस्तारण यंत्र के उपयोग के लिए सक्षम अधिकारी की ओर से प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक दी जा सकेगी। किन्तु अनुमति इस प्रकार नहीं दी जाएगी कि जिससे यातायात व्यवस्था, लोक सुविधा एवं लोक शान्ति विक्षुब्ध हो, किन्तु यह प्रतिबन्ध बारात एवं शव यात्रा पर लागू नहीं होगा।
        उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने वाले तथा उत्तेजक नारे नहीं लगाएगा, न ही ऐसा कोई भाषण या उद्बोधन देगा और न ही ऐसे किसी पेम्पलेट, पोस्टर या अन्य प्रकार की चुनाव सामग्री छापेगा या छपवायेगा, न ही वितरण करेगा या वितरण करवायेगा और न ही एम्पलीफायर, रेडियो, टेप रिकार्डर, लाउडस्पीकर, ऑडियो- विडियो कैसेट, सीडी या अन्य किसी दृश्य-श्रव्य इलेक्ट्रोनिक साधनों या इन्टरनेट  एवं सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार का प्रचार-प्रसार करेगा अथवा करवायेगा और न ही ऐसे कृत्यों के लिए किसी को दुष्प्रेरित करेगा । इसी तरह किसी भी राजनीतिक दल, व्यक्ति के समर्थन या विरोध में निजी एवं सार्वजनिक, राजकीय सम्पतियों पर किसी भी तरह के नारे लेखन या चुनाव प्रतीकों का चित्रण नहीं करेगा और न ही किसी तरह के पोस्टर, होर्डिंग आदि लगायेगा और न ही सार्वजनिक व राजकीय सम्पतियों को विरूपित करेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मादक पदार्थो का सेवन नहीं करेगा, न ही अन्य किसी को सेवन करायेगा, न ही अन्य किसी को दुष्प्रेरित करेगा तथा अधिकृत विक्रेताओं के अलावा कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के अलावा अन्य उपयोग के लिए सार्वजनिक स्थलों में मदिरा लेकर आवागमन नहीं करेगा तथा सूखा दिवस पर मदिरा विक्रय पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। इसी तरह चुनाव प्रचार या प्रसार के लिए दस से अधिक वाहनों का काफिला (कॉन्वाय) नहीं रखेगा या चलायेगा । मंदिरों, मस्जिदों, गिरजाघरों, गुरूद्वारों या अन्य धार्मिक स्थानों का उपयोग चुनाव प्रचार मंच के रूप में नहीं किया जायेगा । मतदाताओं को वाहनों से मतदान केन्द्रों तक लाने-ले जाने पर पूर्णतः रोक रहेगी । कोई भी व्यक्ति मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों से 200 मीटर की परिधि के भीतर किसी भी तरह के मोबाइल फोन, सेलफोन, वायरलेस का उपयोग नहीं करेगा एवं न ही लेकर चलेगा। किन्तु यह प्रतिबंध चुनाव ड्यूटी पर कार्यरत कार्मिकों, अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों तथा जवानों पर लागू नहीं होगा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया पालन करना होगा । जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप के मुताबिक निषेधाज्ञा की अवहेलना एवं उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत दंडित किया जाएगा । यह आदेश 1 नवंबर को प्रात : 6 बजे से 27 नवंबर को रात्रि 12 बजे तक प्रभावी रहेगा।

बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

बाड़मेर, निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

बाड़मेर, निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण


बाड़मेर, 30 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ राजकीय महाविद्यालय मंे स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर अंशदीप ने स्ट्रांेग रूम का निरीक्षण करने के साथ ईवीएम वितरण, मतदान दलांे की रवानगी एवं ईवीएम संग्रहण के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, आयुक्त पवन मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता महावीर बोहरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2019

बाड़मेर,- जिला कलक्टर अंशदीप ने अधिकारियांे के साथ पैदल चलकर किया विकास कार्याें का निरीक्षण।

जिला कलक्टर का दौरा,लाभार्थियांे से रूबरू,मिड डे मील की गुणवता परखी 

बाड़मेर,- जिला कलक्टर अंशदीप ने अधिकारियांे के साथ पैदल चलकर किया विकास कार्याें का निरीक्षण।

बाड़मेर,18 अक्टूबर। ग्रामीण इलाकांे के दौरे पर पहुंचे जिला कलक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे पहुंचकर विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियांे से रूबरू होने के साथ मिड डे मील की गुणवत्ता को परखा। जिला कलक्टर ने गिड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे चिकित्सकी व्यवस्थाआंे का जायजा लिया।
जिला कलक्टर अंशदीप ने गिड़ा पंचायत समिति की हीरा की ढाणी ग्राम पंचायत मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के दो लाभार्थियांे के घर पर पहुंचकर उनको अपूर्ण आवास प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्हांेने लाभार्थियांे से आवास के किश्तांे के भुगतान के बारे मंे जानकारी ली। इसके अलावा मनरेगा मंे निर्मित खेल मैदान का अवलोकन किया। इससे पहले जिला कलक्टर अंशदीप ने अकदड़ा मंे टिडडी प्रभावित इलाके मंे पहुंचकर टिडडी नियंत्रण गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी लेने के साथ विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने खोखसर पश्चिम ग्राम पंचायत मंे मॉडल तालाब हरियाली नाडी एवं श्मशान घाट विकास कार्य का निरीक्षण किया। उन्हांेने कार्य की लागत एवं अन्य पहलूआंे के बारे मंे तकनीकी अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर ने रामोणी महेचनोणियांे की ढाणी विद्यालय मंे शिक्षण व्यवस्था के बारे मंे जाना। खोखसर पश्चिम ग्राम पंचायत मंे जिला कलक्टर अंशदीप ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मंे मिड डे मील के बारे मंे विद्यालय स्टाफ से जानकारी ली। इस दौरान बायतू उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, तहसीलदार ममता लहूआ, विकास अधिकारी रामनिवास बावल, गिड़ा के उप तहसीलदार शिवजीराम बावरी, सहायक अभियंता भंवरलाल बेनिवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर अंशदीप का गिड़ा पंचायत समिति मुख्यालय पहुंचने पर प्रधान लक्ष्मणराम चौधरी ने साफा पहनाकर स्वागत किया। जिला कलक्टर ने पंचायत समिति के नवनिर्मित भवन का अवलोकन करते हुए आमजन को अधिकाधिक विकास योजनाआंे से लाभांवित करवाने के निर्देश दिए।
मिड डे मील की गुणवता परखीः जिला कलक्टर ने शुक्रवार को गिड़ा प्रवास के दौरान राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खोखसर पश्चिम मंे दूध तथा भोजन की गुणवता को परखा। जिला कलक्टर ने स्वयं दूध पीने के साथ रोटी एवं सब्जी की गुणवता को देखा।
चिकित्सकीय व्यवस्थाआंे की जानकारी ली: जिला कलक्टर अंशदीप ने गिड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध दवाइयांे एवं मरीजांे को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सकीय सुविधाआंे के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के दवा वितरण केन्द्र मंे दवाइयांे की उपलब्धता जांचने के साथ अस्पताल परिसर का भ्रमण कर कार्मिकांे एवं ग्रामीणांे से सुविधाआंे मंे बारे मंे जाना।
कहीं पैदल तो कहीं दूसरे वाहन से पहुंचे जिला कलक्टरः नव नियुक्त जिला कलक्टर अंशदीप शुक्रवार को ग्रामीण इलाकांे के दौरे के दौरान लाभार्थियांे से मिलने तथा विकास कार्याें का जायजा लेने के लिए कहीं पैदल तो कहीं दूसरे वाहन से पहुंचे। कई स्थानांे पर कच्चा रास्ता होने के कारण जिला कलक्टर विभागीय अधिकारियांे के साथ पैदल कार्य स्थल पर पहुंचे। वहीं कुछ स्थानांे पर फोर बाई फोर वाहन के जरिए पहुंचे। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियांे को अधिकाधिक आमजन को ग्रामीण विकास योजनाआंे से लाभांवित करवाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने के लिए कहा। उन्हांेने विकास कार्याें मंे गुणवत्ता के साथ सामुदायिक प्रवृति के कार्याें को प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए।

बाड़मेर जिले मंे सोमवार से लागू होगी धारा 144

बाड़मेर जिले मंे सोमवार से लागू होगी धारा 144


-दीपावली के अवसर पर रात्रि मंे 8 से 10 बजे तक आतिशबाजी की जा सकेगी।
धारा 144 के लिए इमेज परिणाम
बाड़मेर, 18 अक्टूबर। दीपावली के पर्व पर जिले मंे कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं लोक शांति भंग होने की आशंका के मददेनजर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप ने 21 अक्टूबर से 1नवंबर तक की अवधि के लिए धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए है।
जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक दीपावली के अवसर असामाजिक तत्वांे की ओर से बाड़मेर जिले मंे एलपीजी गोदाम, पेट्रोल पंप, भूमिगत केरोसीन डिपोज, पेट्रोल के भंडार एवं अन्य स्थानांे पर आगजनी एवं अन्य दुर्घटनाआंे की आशंका रहेगी। इस दौरान जन सामान्य की ओर से अग्निवाहक पटाखे, बारूद का प्रयोग एवं आतिशबाजी कर लोक शांति भंग करने की कार्यवाही की जाएगी। ऐसे मंे बाड़मेर जिले मंे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा जान माल की सुरक्षा किए जाने की दृष्टि से दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा के आदेश जारी किए गए है। आदेश के मुताबिक सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशानुसार दीपावली के अवसर पर बाड़मेर जिले मंे आतिशबाजी रात्रि 8 से 10 बजे तक ही की जाएगी। रात्रि 10 बजे के पश्चात पटाखे छोड़ने एवं अन्य किसी तरह की आतिशबाजी करने पर रोक रहेगी। आदेश के अनुसार जिले मंे कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्र, लाठी, स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानांे पर विचरण नहीं करेगा न ही ऐसे अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्रांे का किसी प्रकार से प्रदर्शन करेगा। लेकिन यह प्रतिबंध शस्त्र अनुज्ञापत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण संबंधित एवं थाने मंे जमा कराने के लिए विचरण करने वाले अनुज्ञाधारियांे पर लागू नहीं होगा। सिक्ख समुदाय के व्यक्तियांे को धार्मिक परंपरा के अनुसार नियमानुसार कृपाण रखने की छूट होगी। यह प्रतिबंध सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान शस्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियांे पर जो कि कानून व्यवस्था के संबंध मंे हथियार रखने को अधिकृत किए गए है, उन पर लागू नहीं होगा।
जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का घातक रासायनिक, विस्फोटक एवं घातक तरल पदार्थ बोतल मंे लेकर विचरण नहीं कर सकेगा। इसी तरह बाड़मेर जिले मंे भी कोई भी व्यक्ति इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रांे का उपयोग बिना संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति नहीं कर सकेगा। अग्निवाहक पटाखे यथा राकेट, चिडि़या, हवाई जहाज, सिटी पटाखे एवं सूतली बम का प्रयोग सार्वजनिक स्थलांे यथा घास डिपो, बस स्टेंड, सिनेमा, रेलवे स्टेशन, विद्यालयांे, पेट्रोल पंपांे, गैस गोदामांे, अस्पतालांे, पोस्ट आफिस एवं औद्योगिक क्षेत्र के 500 मीटर के दायर ेमंे नहीं किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप ने बताया कि इस आदेश की अहवेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 एवं अन्य विधिक प्रावधानांे के तहत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 21 अक्टूबर को सांय 6 बजे से लागू होकर 1 नवंबर को सांय 6 बजे तक अथवा अन्य आदेश होने तक जो भी पूर्व हो प्रभावशील रहेगा।

गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019

बाड़मेर,आमजन को राहत,फील्ड विजिट एवं प्रभावी मोनेटरिंग को प्राथमिकता देंः अंशदीप

बाड़मेर,आमजन को राहत,फील्ड विजिट एवं
प्रभावी मोनेटरिंग को प्राथमिकता देंः अंशदीप
-जिला कलक्टर अंशदीप ने की ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा।

बाड़मेर,17 अक्टूबर। विकास अधिकारी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जरूरतमंद को नियमानुसार अधिकाधिक राहत दिलवाने का प्रयास करें। विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नियमित रूप से फील्ड विजिट के साथ प्रभावी मोनेटरिंग को प्राथमिकता दें। जिला कलक्टर अंशदीप ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के बाद अधिकतम 15 दिन मंे उसकी तकनीकी स्वीकृति भिजवा दी जाएं। स्वीकृति के उपरांत असामान्य परिस्थितियांे को छोड़कर 7 दिन मंे कार्य आवश्यक रूप से शुरू हो जाए। उन्हांेने कहा कि कार्य पूर्ण होने पर आगामी 15 दिन मंे कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवा दिए जाए। उन्हांेने पिछले वर्षाें के बकाया कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी नियमित रूप से उनके स्तर पर समीक्षा की जाएगी। जिला कलक्टर अंशदीप ने 31 दिसंबर 2018 तक स्वीकृत हुए कार्याें की सूची तैयार कर संबंधित विभागांे को भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी औसतन 50 फीसदी समय फील्ड विजिट करें। इस दौरान प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए ग्राम पंचायतांे के रिकार्ड संधारण तथा विकास कार्याें की गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने के साथ उनके निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण करवाने का प्रयास करें। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि विकास अधिकारियांे को आमजन को राहत पहुंचाने का मौका मिला है। ऐसे मंे इस अवसर का सदुपयोग करते हुए बेहतरीन कार्य करने का प्रयास करें। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराते हुए कार्यकारी एजेंसियांे एवं विकास अधिकारियांे को अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने स्वच्छ भारत मिशन, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम समेत अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे मंे पूर्ण हो चुके कार्याें के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मनरेगा मंे दैनिक मजदूरी मंे इजाफे के लिए श्रमिकांे को अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित करने के साथ आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देने की जरूरत जताई। बैठक के दौरान परियोजना अधिकारी लेखा जसराज चौहान, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, अधिशाषी अभियंता राजेन्द्रसिंह, एमआईएस मैनेजर नेतसिंह राजपुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रत्येक राजस्व गांव मंे सामुदायिक कार्यः जिला कलक्टर अंशदीप ने विकास अधिकारियांे को प्रत्येक राजस्व गांव मंे मनरेगा के तहत सामुदायिक प्रवृति कार्याें की स्वीकृति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ताकि स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक लोगांे को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इसके लिए सामुदायिक कार्याें के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
विकास अधिकारियांे को देना होगा प्रस्तुतिकरणः समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियांे को नवाचार एवं बेहतरीन कार्य करने के निर्देश दिए। उन्हांेने आगामी बैठक के दौरान किसी भी एक विकास अधिकारियांे को उसकी ओर से किए गए बेहतरीन कार्य संबंधित अनुभव साझा करने के लिए 5 मिनट का प्रस्तुतिकरण देने के निर्देश दिए।
रिकार्ड संधारण को प्राथमिकता देंः जिला कलक्टर अंशदीप ने ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे संबंधित रिकार्ड प्राथमिकता से संधारित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी फील्ड विजिट के दौरान संधारित रिकार्ड का निरीक्षण करें। इसके लिए संबंधित कार्मिकांे को निर्देशित करने के साथ किसी तरह की दिक्कत होने पर प्रशिक्षण भी दिलाया जाए। उन्हांेने स्थानांतरण होने पर नव नियुक्त कार्मिकांे को प्राथमिकता से चार्ज दिलवाने के निर्देश दिए।

सिटी लेवल कमेटी की बैठक सोमवार को

बाड़मेर,17 अक्टूबर। बाड़मेर शहर मंे आरयूआईडीपी के चतुर्थ चरण के तहत सीवरेज एवं जलापूर्ति के कार्याें के संबंध मंे सिटी लेवल कमेटी की बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता मंे सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रातः 11 बजे आयोजित होगी।
 सिटी लेवल समिति के सदस्य सचिव एवं अधिशाषी अभियंता ने बताया कि इस बैठक मंे आरयूआईडीपी के अधिकारियांे एवं कंसलटेंट की ओर से विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ सुझाव लिए जाएंगे। इस बैठक मंे जन प्रतिनिधियांे, स्वयंसेवी संस्थाआंे के प्रतिनिधियांे के साथ विभागीय अधिकारियांे को आमंत्रित किया गया है।

बुधवार, 16 अक्तूबर 2019

बाड़मेर,आमजन की परिवेदनाएं प्राथमिकता से निस्तारित करेंःअंशदीप

बाड़मेर,आमजन की परिवेदनाएं प्राथमिकता से निस्तारित करेंःअंशदीप
-जिला कलक्टर अंशदीप ने बारासण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुनी आमजन की परिवेदनाएं।






बाड़मेर,16 अक्टूबर। विभागीय अधिकारी आमजन की समस्याआंे को प्राथमिकता से निस्तारित करते राहत पहुंचाएं। किसी परिवादी की शिकायत का समय पर निस्तारण नहीं होता है तो वे उनसे संपर्क करें। जिला कलक्टर अंशदीप ने मंगलवार को बारासण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएं। इसके लिए आमजन को सरकारी योजनाआंे की पात्रता एवं आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी दी जाए। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियांे को रात्रि चौपाल के दौरान मिली शिकायतांे को त्वरित गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शन करवाने, ट्रांसफार्मर लगाने, विद्युत मीटर की रीडिंग सही नहीं लेने, नहरों की सफाई करवाने, सिंधासवा हरनियान ग्राम पंचायत मंे गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने, नगर एवं धाधलावास मंे अतिक्रमण हटाने, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जोड़ने, पेंशन दिलवाने, मनरेगा मंे टांका निर्माण के कार्य स्वीकृत करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना मंे नाम जोड़ने, आकाशीय बिजली गिरने से आगजनी मंे घर जलने पर सहायता दिलवाने, आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत करने एवं विद्यालय परिसर मंे स्थानांतरित करने, गुड़ामालानी मंे अनुसूचित जाति छात्रावास के लिए ग्राम पंचायत से अनापति प्रमाण पत्र दिलवाने समेत कई परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने 20 दिसंबर तक वंचित लोगांे को विद्युत कनेक्शन करवाने का भरोसा दिलाया। जिला परिषद सदस्य बाबूलाल मांजू की ओर से नर्मदा नहर से किसानांे को पानी दिलाने की मांग पर मुख्य अभियंता से दूरभाष पर बातचीत कर समय पर पानी की आपूर्ति करने का आश्वासन दिया गया। पेंशन प्रकरण मंे विकास अधिकारी नरेन्द सोउ ने बुधवार को पेंशन स्वीकृति करवाने की बात कही। इस दौरान एक दिव्यांग ने टांका निर्माण करवाने एवं पेंशन बढ़ाने का अनुरोध किया, इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित किया। उन्हांेने आगामी सात दिनांे मंे विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी श्यामसंुदर बिश्नोई, जिला रसद अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा, उप प्रधान राणा कुलदीप सिंह, विकास अधिकारी नरेन्द्र सोउ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर अंशदीप ने ग्राम पंचायत गुड़ामालानी के रिकार्ड का निरीक्षण करने के साथ विकास कार्याें का अवलोकन किया।