शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

बाड़मेर,नगर परिषद चुनाव की लोक सूचना जारी, पहले दिन जमा हुए 6 नामांकन पत्र

बाड़मेर,नगर परिषद चुनाव की लोक सूचना जारी, पहले दिन जमा हुए 6 नामांकन पत्र  


बाड़मेर,01 नवंबर। बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद मंे चुनाव के लिए शुक्रवार को लोक सूचना जारी की गई। पहले दिन बाड़मेर एवं बालोतरा उपखंड अधिकारी कार्यालय से 560 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए। नामांकन पत्र 5 नवंबर तक जमा करवाए जा सकते है।
रिटर्निंग अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद के 55 वार्डाें मंे पार्षद के चुनाव के लिए शुक्रवार को लोक सूचना जारी की गई। पहले दिन विभिन्न लोगांे ने 300 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए। वहीं दो नामांकन जमा करवाए गए। इसमंे एक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं एक निर्दलीय उम्मीवार शामिल है। उनके मुताबिक किसी अभ्यर्थी अथवा उसके प्रस्थापक की ओर से रविवार को छोड़कर किसी भी दिन कार्यालय समय मंे 5 नवंबर तक प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे नाम निर्देशन पत्र जमा करवाए जा सकते है। उन्हांेने बताया कि इनकी संवीक्षा 6 नवंबर को प्रातः 11 बजे होगी। अभ्यर्थिता को वापिस लेने की सूचना 8 नवंबर को दोपहर 3 बजे से पूर्व व्यक्तिशः दी जा सकेगी। जबकि मतदान 16 नवंबर को होगा। बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि बालोतरा नगर परिषद के 45 वार्डाें मंे होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को 260 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न लोगांे ने प्राप्त किए। जबकि चार नामांकन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभ्यर्थियांे की ओर से जमा करवाए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें