शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019

बाड़मेर,- जिला कलक्टर अंशदीप ने अधिकारियांे के साथ पैदल चलकर किया विकास कार्याें का निरीक्षण।

जिला कलक्टर का दौरा,लाभार्थियांे से रूबरू,मिड डे मील की गुणवता परखी 

बाड़मेर,- जिला कलक्टर अंशदीप ने अधिकारियांे के साथ पैदल चलकर किया विकास कार्याें का निरीक्षण।

बाड़मेर,18 अक्टूबर। ग्रामीण इलाकांे के दौरे पर पहुंचे जिला कलक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे पहुंचकर विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियांे से रूबरू होने के साथ मिड डे मील की गुणवत्ता को परखा। जिला कलक्टर ने गिड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे चिकित्सकी व्यवस्थाआंे का जायजा लिया।
जिला कलक्टर अंशदीप ने गिड़ा पंचायत समिति की हीरा की ढाणी ग्राम पंचायत मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के दो लाभार्थियांे के घर पर पहुंचकर उनको अपूर्ण आवास प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्हांेने लाभार्थियांे से आवास के किश्तांे के भुगतान के बारे मंे जानकारी ली। इसके अलावा मनरेगा मंे निर्मित खेल मैदान का अवलोकन किया। इससे पहले जिला कलक्टर अंशदीप ने अकदड़ा मंे टिडडी प्रभावित इलाके मंे पहुंचकर टिडडी नियंत्रण गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी लेने के साथ विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने खोखसर पश्चिम ग्राम पंचायत मंे मॉडल तालाब हरियाली नाडी एवं श्मशान घाट विकास कार्य का निरीक्षण किया। उन्हांेने कार्य की लागत एवं अन्य पहलूआंे के बारे मंे तकनीकी अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर ने रामोणी महेचनोणियांे की ढाणी विद्यालय मंे शिक्षण व्यवस्था के बारे मंे जाना। खोखसर पश्चिम ग्राम पंचायत मंे जिला कलक्टर अंशदीप ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मंे मिड डे मील के बारे मंे विद्यालय स्टाफ से जानकारी ली। इस दौरान बायतू उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, तहसीलदार ममता लहूआ, विकास अधिकारी रामनिवास बावल, गिड़ा के उप तहसीलदार शिवजीराम बावरी, सहायक अभियंता भंवरलाल बेनिवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर अंशदीप का गिड़ा पंचायत समिति मुख्यालय पहुंचने पर प्रधान लक्ष्मणराम चौधरी ने साफा पहनाकर स्वागत किया। जिला कलक्टर ने पंचायत समिति के नवनिर्मित भवन का अवलोकन करते हुए आमजन को अधिकाधिक विकास योजनाआंे से लाभांवित करवाने के निर्देश दिए।
मिड डे मील की गुणवता परखीः जिला कलक्टर ने शुक्रवार को गिड़ा प्रवास के दौरान राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खोखसर पश्चिम मंे दूध तथा भोजन की गुणवता को परखा। जिला कलक्टर ने स्वयं दूध पीने के साथ रोटी एवं सब्जी की गुणवता को देखा।
चिकित्सकीय व्यवस्थाआंे की जानकारी ली: जिला कलक्टर अंशदीप ने गिड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध दवाइयांे एवं मरीजांे को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सकीय सुविधाआंे के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के दवा वितरण केन्द्र मंे दवाइयांे की उपलब्धता जांचने के साथ अस्पताल परिसर का भ्रमण कर कार्मिकांे एवं ग्रामीणांे से सुविधाआंे मंे बारे मंे जाना।
कहीं पैदल तो कहीं दूसरे वाहन से पहुंचे जिला कलक्टरः नव नियुक्त जिला कलक्टर अंशदीप शुक्रवार को ग्रामीण इलाकांे के दौरे के दौरान लाभार्थियांे से मिलने तथा विकास कार्याें का जायजा लेने के लिए कहीं पैदल तो कहीं दूसरे वाहन से पहुंचे। कई स्थानांे पर कच्चा रास्ता होने के कारण जिला कलक्टर विभागीय अधिकारियांे के साथ पैदल कार्य स्थल पर पहुंचे। वहीं कुछ स्थानांे पर फोर बाई फोर वाहन के जरिए पहुंचे। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियांे को अधिकाधिक आमजन को ग्रामीण विकास योजनाआंे से लाभांवित करवाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने के लिए कहा। उन्हांेने विकास कार्याें मंे गुणवत्ता के साथ सामुदायिक प्रवृति के कार्याें को प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें