बुधवार, 20 नवंबर 2019

बाड़मेर, रोजगार प्रशिक्षण मंे पंजीयन के लिए कौशल मेले आज से

बाड़मेर,  रोजगार प्रशिक्षण मंे पंजीयन के लिए कौशल मेले आज से

बाड़मेर, 20 नवंबर। केयर्न एंटरप्राइजेज बाड़मेर के तत्वावधान मंे आईएलएंडएफएस स्किल्स के सहयोग से दो माह का निःशुल्क आवासीय रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम मंे युवाआंे के चयन के लिए 21 नवंबर से आठ पंचायत समिति मुख्यालयांे पर कौशल मेलांे का आयोजन होगा।
केयर्न एंटरप्राइजेज सेंटर के केन्द्राधीक्षक संयोग यादव ने बताया कि बेसिक इलेक्ट्रिशियन के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा उत्तीर्ण, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं मोबाइल हैडसेट रिपेयरिंग के प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी का बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उनके मुताबिक यह प्रशिक्षण दो माह आवासीय एवं एक माह ऑन जोब ट्रेनिंग आधारित होगा। उन्हांेने बताया कि इस प्रशिक्षण मंे युवाआंे के चयन के लिए 21 नवंबर को सिणधरी, 22 को शिव, 23 को बाड़मेर, 25 को गिड़ा, 26 को धनाउ, 27 को चौहटन, 28 को सेड़वा एवं 29 नवंबर को बायतू पंचायत समिति मुख्यालय पर कौशल मेलांे का आयोजन होगा। इस दौरान अभ्यर्थियांे को शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड अथवा मूल निवास प्रमाण की प्रतिलिपि लानी होगी।

बाडमेर, 20 नवंबर। जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान सोमवार को बाडमेर आएंगी। इस दौरान प्रभारी सचिव विभागीय योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान 25 नवंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं, बजट घोषणाओं, मुख्यमंत्री घोषणा पत्र इत्यादि की प्रगति की समीक्षा करेगी। उन्हांेने बताया कि विभागीय अधिकारियांे को प्रगति रिपोर्ट एवं अन्य सूचनाएं 22 नवंबर को प्रातः 10 बजे तक निर्धारित प्रारूप मंे भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें