कोरोना संक्रमण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोरोना संक्रमण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 15 मई 2020

बाड़मेर शहर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला पाया गया,जिले में अब तक कुल 18-सीएमएचओ

बाड़मेर शहर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला पाया गया,जिले में अब तक कुल 18-सीएमएचओ

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चैधरी ने बताया कि लॉक डाउन के 54 दिन बाद बाड़मेर शहर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला पाया गया है और अब जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण का मामला सामने आते ही कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्र मे  कंटेनमेंट प्लान के अनुसार चिकित्सा विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। डॉ जुझाराम के निर्देशन मे मूलशंकर दवे पीएचएम, दिनेश मेलनर्स, राजबाला, आसु चैधरी, मोहिनी विश्नोई, नीलम, पुष्पा, जशोदा एएनएम सहित चिकित्सा विभाग  की चार टीमों द्वारा संक्रमित क्षेत्र को विसंक्रमित करने, हाउस टू हाउस सर्वे के साथ सघन स्क्रीनिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है और एक किलोमीटर के दायरे में 997 सदस्य एवं 182 घरों का हाउस-हाउस सर्वे किया जा चुका है। साथ ही एक अन्य का संभावित क्षेत्र में सेम्पल लिया गया एवं  संक्रमित के घर के अन्य सभी सदस्यों को होम आईसोलेट किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुनः पहुंचे समदड़ी बालोतरा

एक ही क्षेत्र में 8 संक्रमित मिलने के बाद आज पुनः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चैधरी और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.पी.सी.दीपन ने आज समदड़ी क्षेत्र मे चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया व क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया व अधिकारियों को क्वारंटाइन  सेंटर में रह रहे लोगों के खाने-पीने,स्वच्छता साफ-सफाई और प्रोटोकॉल के अनुसार नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बालोतरा के डेडीकेटेड कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया और जिले में कोविड-19के प्रकोप को रोकने के लिए किए जा रहे विभागीय प्रयासों को परखा व खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रासाराम सुथार को  डेडीकेटेड कोविड  केयर सेंटर में  प्रोटोकॉल के तहत संपूर्ण  तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

*बिग ब्रेकिंग* *बाडमेर शहर में पहुंचा कोरोना, गांधी नगर में आया पीजिटिव,संख्या पहुंची 17

*बिग ब्रेकिंग*
*बाडमेर शहर में पहुंचा कोरोना, गांधी नगर में आया पीजिटिव,संख्या पहुंची 17

*बाडमेर अब तक कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहा बाडमेर शहर आखिरकार कोरोना संक्रमण की जद में आ गया।।आज आई रिपोर्ट में बाडमेर शहर के गांधी नगर इलाके से करोना पीजिटिव मिला।।पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही मेडिकल टीम गांधी नगर इलाके में पहुंच गई है।यह मरीज राजकीय अस्पताल में आइसोलेट है पहले से। बाडमेर शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव आने के बाद  शहर में हड़कम्प मच गया।।जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट खंगालने में जुट गई है ।बाडमेर में बड़ी तादाद में आये प्रवासियों के प्रवेश के साथ कोरोनो का कहर शुरू हो गया।यह युवक मुबई के कांदिवली क्षेत्र से 10 मई को बाडमेर जेसलमेर में आये तीन पॉजिटिव युवकों के साथ मिनी बस में आया था।।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने की पुष्टि।।

शनिवार, 9 मई 2020

बाडमेर 25 हजार प्रवासी संक्रमित राज्यो से आये,जांच में कंजूसी टेंशन बढ़ा सकती है।*

बाडमेर 25 हजार प्रवासी संक्रमित राज्यो से आये,जांच में कंजूसी टेंशन बढ़ा सकती है।*

*राजस्थान में सबसे कम सेम्पल बाडमेर से ,प्रतापगढ़,जालोर जैसे जिले सेम्पल भेजने में बाडमेर से आगे*


*बाडमेर पूरा देश कोरोना संक्रमण से पूरी मुस्तैदी से जंग लड़ रहा है।।वही सीमावर्ती बाडमेर जिले में स्वास्थ्य विभाग करोना संदिग्धो के नमूने जांच के लिए भेजने में कंजूसी बरत रहा है।।जिले में संक्रमित राज्यो से करीब 25 हजार प्रवासी प्रवेश कर चुके है मगर इन प्रवासियों के जांच के नमूने लेने की बजाय मात्र होम कवारेंटन कर अपने फर्ज की इति श्री स्वास्थ्य विभाग ने कर ली।।आश्चर्यजनक है कि जिला कलेक्टर ने भी इस तरफ गौर नहीं किया।।जबकि कुछ रोज  गुजरात महाराष्ट्र से पहुंचे प्रवासियों में तीन व्यक्ति पॉजिटिव आ चुके है।।इनके पॉजिटिव होने का पता इनके इलाज कराने गुजरात और जोधपुर जाने पर हुई जांच में खुलासा हुआ।जबकि बाडमेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन लोगो की न स्क्रीनिंग की गई न ही इनके नमूने जांच के लिए भेजे गए।।25 हजार प्रवासी अधिकृत परमिशन से आये है जबकि बहुत से प्रवासी चोरी छिपे अपने गांवो तक पहुंच चुके है।।ऐसे मामलों में भी संक्रमण फैलाव को आशंका बनी हुई है।स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ही है कि चेक पोस्टों पर प्रवासियों के प्रवेश के साथ होंम आईसोलेसन के निर्देश दे दिए जाते है।संदिग्धो के नमूने जांच के लिए भेजने में कौताही बरती जा रही है।जिसका विपरीत असर आने वाले दिनों में बाडमेर में देखने को मिलेगा।।अब तक बाडमेर से मात्र 434 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए।।जबकि बाडमेर से अपेक्षाकृत कम आबादी वाले जेसलमेर से 2404,जालोर से 641,पाली से 978,प्रतापगढ़ से 567 नमूने जांच के लिए भेजे।।जबकि बाडमेर से बेहद कम नमूने जांच के लिए भेजने के पीछे कोई कारण नही दिखता।।जबकि 25 हजार से अधिक लोग संक्रमित राज्यो गुजरात और महाराष्ट्र से जिले में आ चुके है।इनके प्रवेश के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में एकाएक इजाफा हो गया।।बाडमेर में अब तक जयपुर, जोधपुर और गुजरात से एक एक और महाराष्ट्र से दो कोरोना पॉजिटिव आ चुके है।इसके बावजूद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संदिग्धो के नमूनों की जांच में कौताही बरत रहे जबकि अब कोरोना की जांच बाडमेर मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज में हो रही है।।

इधर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने कम सेम्पलिंग को लेकर बताया कि अब तक जिले में 679 नमूने जांच के लिए भेजे गए है।।सरकार के निर्देशानुसार ही सेम्पल कम ज्यादा लिए जाते है।।जो टारगेट दिए है उसी अनुरूप सेम्पलिंग हो रही है।।रेड जोन से आने वाले प्रवासियों के जांच के नमूने लिए है।।जिले में करोना पॉजिटव केस के हिसाब से नमूने लेने होते है।।जिले में केस कम है।।कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र से भी नमूने लिए है।।पॉजिटव केसों के ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर भी सेम्पलिंग हुई है।।अब तो जो नमूने लिए है उनमें नब्बे फीसदी प्रवासियों के है।।

शुक्रवार, 8 मई 2020

खाकी की बाड़मेर की तालेबंदी ,43 डिग्री तापमान की परवाह किये बिना जुटे हे जंग में खाकी के जवान


खाकी की बाड़मेर की तालेबंदी ,43 डिग्री तापमान की परवाह किये बिना जुटे हे जंग में खाकी के जवान
कोरोना के सामाजिक संक्रमण को रोकने में जुटी सरहद की जांबाज़ पुलिस ,हर मोर्चें पर मुस्तैद,लॉक डाउन उलंघन में 812 गिरफ्तार
चंदन सिंह भाटी


बाड़मेर सरहदी जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर खाकी काफी अलर्ट हैं ,अब तक खाकी ने अपनी जांबाज़ी और होसलो से बाड़मेर को कोरोना से मुक्त रखा,हालाँकि बाड़मेर तीन कोरोना पॉजिटिव केस के साथ ऑरेंज एरिया चिन्हित हैं,तीन कोरोना संक्रमितों में से एक प्रधानाध्यापक ठीक होकर आ चुके हैं,दूसरा महाराष्ट्र से सरहद में आने से पहले पुलिस की ततपरता और जागरूकताके चलते रोक दिया ,उसे बाड़मेर में घुसाने नहीं दिया,जोधपुर रेफर करवा दिया ,तीसरा केस दो दिन पहले बायतु क्षेत्र के भोजासर में निकला ,जंहा
पुलिस ने चक्रव्यूह रच गांव को सीज कर दिया ,बाड़मेर में कोरोना की जंग खाकी काफी मुस्तैदी से लड़ रही हैं ,इस जंग के अहम किरदार कोरोना योद्धा कर्मवीर पुलिसकर्मिक हे जो अपनी जान जोखिम में डाल तपते सूरज में ४३ डिग्री तापमान में अपना कर्तव्य निष्ठां और लगन के साथ निभा रहे ,बाड़मेर पुलिस के कप्तान ब्रिलिएंट आईपीएस अधिकारी माने जाने वाले आनंद शर्मा के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी ,प्रशिक्षु आईपीएस अजय सिंह ,पुलिस उप अधीक्षक विजय सिंह,सहित पुलिस बड़े के अधिकारी कोरोना से एक मुस्त जंग लड़ रहे हैं,सबसे बड़ी बात की बाड़मेर की जनता पुलिस की अडवाइजरी और उनकी अपीलों पर पूरा सहयोग कर रही हैं ,बाड़मेर की अनुशाषित जनता जनार्दन ने खाकी के प्रति जो अटूट

विश्वास जताया खाकी उस भरोसे पे खरा उत्तर रही हैं ,पुलिस कप्तान आनंद शर्मा ने जब से बाड़मेर पुलिस की कमान संभाली पुलिस नए जोश और उत्साह से लबरेज दिख रही हैं.पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन अवधि में मोटर व्हीकल एक्ट 1237 वाहन जब्त कर दस लाख इक्यासी हज़ार रूपये का जुरमाना वसूला साथ ही इकतीस प्राथमिकी दर्ज कर लॉक डाउन के उल्लंघन में 812 लोगो को गिरफ्तार किया।बिना मास्क पहने 99 लोगो के खिलाफ एक ही दिन में कार्यवाही पुलिस की सक्रियता बयान करती हैं. पुलिस अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रही हैं,उन्होंने बताया की ,पुलिस ने पहले होमस आइसोलेसन व्यवस्थाओ ,लॉक डाउन की कड़ाई से पालना ,जिले में कानून व्यवस्थाओ ,और खासकर जिले की एक राज्य और चार जिलों की सरहद पर स्थापित 13 चेकपोस्टों की कमान बखूबी संभल जिले की कोरोना के लिए सफल तालाबंदी कर
राखी हैं ,खाकी के ही प्रयास हे की अब तक बाड़मेर जैसा शहर कोरोना से मुक्त हैं ,पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जिले की कमान सँभालते ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे ,टाइगर की खाकी टीम पर इस वक़्त सबसे बड़ी जिम्मेदारी हैं ,बाहरी प्रांतो से बाड़मेर आने वाले साठ हजार प्रवासियों से बाड़मेर को कोरोना से बचाने की ,इसके लिए बाड़मेर पुलिस ने विशेष प्लान कर जिले की कोरोना प्रभावित गुजरात राज्य से और कोरोना हॉटस्पॉट जोधपुर,पाली ,जैसलमेर पोकरण और जालोर जिलों की सीमाओं से कोरोना संक्रमितों का प्रवेश रोकने में जी जान से जुटे हैं.चूँकि साठ हजार प्रवासियों पिचानवे फीसदी प्रवासी गुजरात और महाराष्ट्र से आ रहे हे ,इस प्रवासियों के मेडिकल जाँच से लेकर उनके क्वरेन्टेन की व्यवस्था ,उनकी सेम्पलिंग,के साथ साठ हजार प्रवासियों के लिए होम आइसोलेसन करवाना चुनौती पूर्ण हे पुलिस के लिए ,स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीमे कार्यरत हे मगर पालना पुलिस के बिना नहीं होती ,जिले के 13 नाको पर पुलिस ने कड़ी व्यवस्था कर रखी हैं इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,उप अधीक्षक को जिम्मेदारी दी गयी हे साथ ओवर आल मॉनिटरिंग पुलिस कप्तान आनंद शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी खुद कर रहे हैं ,पुलिस कप्तान और रिटायरमेंट के अंतिम पड़ाव में पहुंचे दो बार राष्ट्रपति और 250 से अधिक सम्मान प्राप्त

करने वाले जांबाज़ अधिकारी खींव सिंह भाटी खुद पुलिस फ्लेग मार्च में मोटरसाइकिल पर लोगो को घरो से बाहर न निकलने के लिए आगाह और जागरूक कर रहे हैं ,बाड़मेर पुलिस की सक्रियता का आंकलन उनके द्वारा लॉक डाउन के उलंघन की गयी कार्यवाही से पता चलती हैं. ,हमारे जवान फिल्ड में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं इनके प्रयासों से हम अभी तक कोरोना मुक्त हैं,








रविवार, 3 मई 2020

जैसलमेर ,ये होती है कलेक्टरी, आहत को हाथों हाथ राहत* *जयपुर में आईएएस की तैयारी कर रही जैसाण की बेटी को जेसलमेर आने की हाथों हाथ दी परमिशन*

जैसलमेर ,ये होती है कलेक्टरी, आहत को हाथों हाथ राहत*

*जयपुर में आईएएस की तैयारी कर रही जैसाण की बेटी को जेसलमेर आने की हाथों हाथ दी परमिशन*

जैसलमेर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और लॉक डाउन की पालना में जिला प्रशासन ने जो धरातल पर कार्य कर आमजन से वाह वाही लूटी है तो इसके पीछे एक किरदार है नमित मेहता।।जिला कलेक्टर जेसलमेर।।वर्त्तमान में जेसलमेर का हर व्यक्ति मेहता की कार्यशैली का मुरीद है। प्रशासनिक कार्यकुशलता के साथ मानवीय संवेदनाएं उनके कूट कूट कर भरी है।।लॉक डाउन की स्थति में जेसलमेर के छात्र छात्राओं को कोटा से लाने का मामला हो या प्रवासियों को उनके गृह स्थान भेजने का कुशल प्रबंधन का परिचय दिया।।ऐसे ही रविवार को एक व्यक्ति जिला कलेक्टर के पास पहुंचता है तथा उनकी बेटी जो जयपुर में आईएएस की तैयारी कर रही है को जेसलमेर लाने के लिए स्वीकृति का निवेदन किया।जिला कलेक्टर ने एक क्षण लगाए बिना बच्ची के पिता को स्वीकृति देने की प्रक्रिया शुरू कर एक घण्टे में परमिशन दे दी।।बात कर रहे कि जैसलमेर के व्यवसायी सोनी मदन  लायचा की।। सोनी मदन लायचा की बेटी गायत्री सोनी लायचा जयपुर में यू पी एस सी की तैयारी कर रही है।पिछले छह माह से जेसलमेर नहीं आई।।आईएएस की तैयारी कर रही गायत्री पिछले माह मार्च में जेसलमेर आना चाहती थी मगर इसी बीच लॉक डाउन लग जाने से घर वापसी नही हो पाई।।गायत्री के माता पिता ने खूब धैर्य रखा।।लेकिन जैसे लॉक डाउन 3 की घोषण हुई उनका और बेटी का धैर्य जवाब देने लग गया।।बेटी को जयपुर से लाना बड़ी चिंता का कारण बन गया।।फिर सोनी मदन लायचा ने इधर उधर प्रयास किये की बेटी को लाने की परमिशन मिल जाये मगर निराशा हाथ लगी। किसी व्यक्ति से सलाह मशविरा किया तो सोनी मदन लायचा को बिना किसी सिफारिश के सीधे जिला कलेक्टर नमित मेहता से मिलने का सुझाव दिया।।रविवार  को साधारण पेज पर अर्जी लिख मदन लाल जिला कलेक्टर से मिले।वस्तु स्थति बताई।।जिला कलेक्टर ने जैसाण की बेटी की घर वापसी चंद क्षणों में तय कर मदन लाल को जयपुर जाकर बेटी को लाने की परमिशन देकर मानवता का परिचय दिया।मदन लाल की खुशी का कोई ठिकाना नही।।कलेक्टर को दुआएं देते हुए रविवार शाम को बेटी गायत्री सोनी लायचा को घर लाने के लिए जयपुर रवाना हो रहे।।जिला कलेक्टर ने मदन लाल को जयपुर से बेटी के आने पर लॉक डाउन की पालना,स्क्रीनिंग और होम आइसोलेशन की हिदायतें दी।।


मेरे लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता देवदूत से कम नहीं।।मेरी बेटी जयपुर में आईएएस की तैयारी कर रही जे।पिछले डेढ़ माह के लॉक डाउन में काफी परेशानियां झेलनी पड़ी।बेटी को जेसलमेर लाना था।परमिशन चाहिए थी।जिला कलेक्टर ने बिना कोई समय गंवाए परमिशन दे दी।।कलेक्टर साब ने मानवीय संवेदना का परिचय दिया वो बहुत कम अद्धिकारियो में होता।।सलाम करता हूँ ऐसे कर्मवीर अधिकारी को। मदन लाल लायचा जैसलमेर 

शुक्रवार, 1 मई 2020

कोरोना संक्रमण के सैंपल की जांच बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में शुरू

कोरोना संक्रमण के सैंपल की जांच बाड़मेर  मेडिकल कॉलेज में शुरू



बाड़मेर कोरोना संक्रमण के सैंपल की जांच शुक्रवार से मेडिकल कॉलेज में शुरू हो गई । इसके लिए मेडिकल कॉलेज ने प्रारंभिक सैंपल लेकर जाेधपुर एम्स भेजे गए थे। वहां से अनुमति मिल गई है। अब तक कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जोधपुर मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे थे, इससे 24 से 72 घंटे का समय लग रहा था। अब संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने के बाद 4 घंटे में रिपोर्ट आ सकेगी। पीसीअार मशीन की खासियत यह है कि एक साथ 96 सैंपल टेस्ट हो सकेंगे। हालांकि इससे कम 22 सैंपल की भी मशीन आती है, लेकिन बाड़मेर के लिए 96 सैंपल टेस्टिंग की मशीन लगाई है। कॉलेज के 5 माइक्रोबाॅयलोजी डॉक्टर, 9 लैब टेक्नीशियन की ट्रेनिंग हो गई है।

20 लाख की आरटी पीसीआर मशीन, सैंपल और टेस्टिंग सही

मेडिकल कॉलेज बाड़मेर में कोरोना टेस्ट की आरटी पीसीआर मशीन की लागत 20 लाख रुपए के करीब है। इस मशीन से रोज 250 सैंपल की जांच की जा सकेगी। यह मशीन 96 सैंपल जांच क्षमता की है। मेडिकल कॉलेज में इसके लिए लैब सैटअप तैयार करने के बाद आज इसे शुरू क्र दिया । एम्स जाेधपुर के निदेशक संजीव मिश्रा ने बाड़मेर मेडिकल कॉलेज काे काेविड 19 की सैंपलिंग जांच की अनुमति पत्र भेजा है। मेडिकल कॅालेज प्रिंसिपल डाॅ. एनडी सोनी ने बताया कि आईसीएमआर की टीम ने निरीक्षण किया था, सैंपल टेस्टिंग क्वालिटी सही पाई गई। टेस्टिंग की अनुमति मिल गई है, शुक्रवार से सैंपल की जांच शुरू कर दी गयी हैं ।

बुधवार, 22 अप्रैल 2020

जैसलमेर , पदश्री नामित अनवर खान बहिया लोक गीतों के माध्यम से कोरोना वायरस,संक्रमण के प्रति कर रहे जागरूक*

जैसलमेर ,  पदश्री नामित अनवर खान बहिया  लोक गीतों के माध्यम से कोरोना वायरस,संक्रमण के प्रति कर रहे जागरूक*

*जैसलमेर अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त और पद्मश्री से नमित लोक गायक
अनवर खान बहिया ने आम जन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए
उद्देश्य से लोक गीत तैयार किये जिनकी थीम कोरोना से सुरक्षा है।।लोक गीत
संगीत के बेताज बादशाह अनवर खान ने अपने कलाकार कॉलोनी स्थित आवास में
लॉक डाउन के दौरान कोरोना संक्रमण जागरूकता के तीन लोक गीत लिखे फिर उसे
अपनी सुरीली आवाज में आमजन के लिए घर पर ही रिकॉर्ड कर तैयार किये।।अनवर
खान के गाये कोरोना जागरूकता लोक गीत वायरल हो गए।गांव गांव में लोक
गीतों के शौकीन बड़े चाव से सुन रहे है।।अनवर खान ने बताया कि देश वैश्विक
महामारी  कोरोना वायरस से बचाव के लिए जंग लड़ रहा है।।हर व्यक्ति अपना
योगदान दे रहा है।।हमारे पास लोक कला और संस्कृति की विरासत धरोहर के रूप
में है।।कोरोना के प्रति  आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से तीन लोक
गीत तैयार किये ताकि लोग इसे सुने और जागरूक हो दुसरो को भी जागरूक
करे।।उन्होंने अपने तीनो जागरूकता लोक गीत देश को समर्पित किये।।अनवर खान
लोक गायिकी के जादूगर माने जाते है।भारत सरकार द्वारा इस साल उन्हें
पद्मश्री अवार्ड के लिए नॉमित किया है।।*

शनिवार, 28 मार्च 2020

कोरोना संक्रमण से बचाव की मुहिम ने पायी रफ्तार, जैसलमेर शहर में व्यापक स्तर पर रसायन का छिड़काव जारी,

कोरोना संक्रमण से बचाव की मुहिम ने पायी रफ्तार,

जैसलमेर शहर में व्यापक स्तर पर रसायन का छिड़काव जारी,

जैसलमेर, 28 मार्च/ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले
में विभिन्न स्थानों पर सोडियम हाईपोक्लोराईड़ रसायन का ट्रेक्टरों व
मशीनों के माध्यम से व्यापक छिड़काव किया जा रहा है।

जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशों पर नगर परिषद की ओर से शनिवार को
जैसलमेर शहर में सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, सर्कलों, मुख्य मार्गों,
एटीम के आस-पास, किले के द्वारों आदि पर सोडियम हाईपोक्लोराइड़ का छिड़काव
कर विभिन्न क्षेत्रों को सेनेटाईज किया गया।

नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि शहर में स्प्रे के लिए पहले चरण
में तीन मार्गों को निर्धारित कर वहां शनिवार को स्प्रे कार्य किया गया।

उन्होंने बताया कि शहर में हनुमान चौराहा से तीन रूटों पर स्प्रे छिड़काव
की शुरूआत शनिवार को की गई। इनमें रूट क्रमांक -एक के अन्तर्गत हनुमान
चौराहे से सीएमएचओ कार्यालय, अचलवंशी कॉलोनी, सांवल कॉलोनी। वहां से वापस
गीता आश्रम सर्किल होते हुए मलका प्रोल, गफूर भट्टा, ट्रांसपेार्ट नगर,
आरपी कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, फायर बिग्रेड आफिस होते हुए गड़ीसर सर्किल तक
छिड़काव कार्य हाथ में लिया गया।

रूट क्रमांक - 2 के अन्तर्गत हनुमान चौराहे से अमर सागर गेट, गांधी चौक,
गोपा चौक्, आसनी रोड, मदरसा रोड, नगर परिषद रोड, किला रिंग रोड व शिव रोड
पर स्पे्र कार्य हाथ में लिया गया।

रूट क्रमांक - 3 के अन्तर्गत हनुमान चौराहा से नीरज चौराहा, जय नारायण
व्यास कॉलोनी, एयरफोर्स रोड, पंचायत समिति क्षेत्र होते हुए रेल्वे
स्टेशन, इन्द्रा कॉलोनी, होटल काम्प्लेक्स, यूनियन चौराहा एवं बबर मगरा
क्षेत्र में स्प्रे कार्य हाथ में लिया गया।

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

कोरोना संक्रमण *जैसलमेर में कोरोनाबन्दी, किले सहित पर्यटन स्थल,धार्मिक स्थल 31 तक किये बन्द*

कोरोना संक्रमण 

*जैसलमेर में कोरोनाबन्दी, किले सहित पर्यटन स्थल,धार्मिक स्थल 31 तक किये बन्द*

*जेसलमेर सीमावर्ती पर्यटन नगरी जेसलमेर में कोरोनाबन्दी लागू हो गई है।जिला प्रशासन की सख्ती के बाद पर्यटन नगरी में अघोषित कर्फ्यू की स्थति बन गई।।पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल बन्द होने के बाद पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग अपने घरों में कैद हो गए।सदैव भीड़ से घिरा रहने वाला जेसलमेर फोर्ट एकदम सुना हो गया।।किले में रहने वाले लोगो के अलावा पर्यटकों के ये इसे बन्द कर दिया है।।साथ ही शहर और जिले के समस्त टूरिस्ट पॉइंट भी बन्द कर दिए।यहां तक कि होटल रेस्टोरेंट पर सख्ती के चलते बन्द से हो गए।।जेसलमेर का ह्रदय स्थल गोपा चौक, गांधी चौक सुने नजर आ रहे।।कोरोना के चलते ग्रामीण इलाकों से लोगो का आना बंद हो चुका है जिससे बाजार सुने ही गए।।पर्यटन स्थान गड़ीसर लेक,सालम सिंह की हवेली,पटवा हवेली,कुलधरा,सैंड ड्यून सम, बादल विलास सहित समस्त स्थलों पर तालाबंदी कर दी गई है।इसके साथ ही जेसलमेर के विख्यात धार्मिक स्थल रामदेवरा का बाबा रामदेव मंदिर और सरहद पर माता रानी तनोट मंदिर सहित छोटे बड़े मंदिर श्रद्धालुओ के लिए 31 मार्च तक बन्द कर दिए। वही ट्रेवल एजेंसियों ने बाहरी जिलो की बसों के आवागमन में भी कटौतियां कर ली।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि करोना के संक्रमण को लेकर एडवाइजरी जारी की थी उसकी पालना में पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल बन्द किये गए है।।होटलों की नियमित जांच की जा रही है।वही रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर रोक लगा दी है।।प्रशासन पूर्ण अलर्ट है।।