जैसलमेर तीन वर्ष पुराने मामले में एटीएस के वांछित दो हीरोईन तस्कर दस्तयाब
जैसलमेर पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित करते हुए वर्ष 2012 में हीरोईन बरामदगी के प्रकरण में एटीएस के वांछित दो फरार अंतर्राष्ट्रीय तस्कारों को दस्तयाब किया हैं। पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार के निर्देषन में एटीएस के वांछित तस्कारों की गिरफतारी हेतु सदर थानाधिकारी दिलीप खदाव व मोहनगढ थानाधिकारी माणकराम विष्नाई के नेतृत्व में गठित विषेष टीम द्वारा शाहगढ हल्के में सरहद हरनाउ क्षैत्र से मोहमद खां पुत्र दरियाखां व मखणेखां पुत्र दरिया खां नि0 खाराझण्डा पुलिस थाना शाहगढ को दस्तयाब किया।
गौरतलब हैं कि वर्ष 2012 में जैसलमेर शहर में एक होटल से एटीएस व जैसलमेर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अंतर्राष्ट्रीय तस्कर जामखां पुत्र अचारखां मुसलमान नि0 कर्मवाली पुथा शाहगढ, परमजीतसिंह पुत्र कष्मीरसिंह जटसिख नि0 नागोके पुलिस थाना बेरोवल जिला तरनतारन, गुरदीपसिह उर्फ जोगेन्द्रसिंह पुत्र बूटासिंह जटसिख नि0 जिमालीवाला पुलिस थाना मखू जिला फिरोजपुर पंजाब, कमरकपलजीत उर्फ कमरपालसिंह पुत्र सारदूलसिंह जटसिख नि0 रखषेखपता पुथा सदर तरनतारन जिला तरनतारन पंजाब को आठ किलो हीरोईन व 2,85,000 रूपये के साथ पकड़े गये थे जबकि सरहद पार से हीरोईन मंगाने व लाने वाले तस्कर हसनखां पुत्र सालूखां नि0 सगरों की बस्ती सम, मोहमदखां, मखणखां पिसरान दरियाखंा नि0 खाराझण्डा पुलिस थाना शाहगढ फरार हो गए जिस पर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में मुकदमा सं0 306/2012 दर्ज कर एटीएस द्वारा तफतीष की जा रही थी।
प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी तस्करों की दस्तयाबी हेतु पिछले तीन महिनों से सरगर्मी से तलाष जारी थी। विषेष टीम में शामिल हैडकानिस्टेबल श्री आमसिंह , कानिस्टेबल आसुराम व कानिस्टेबल ड्राईवर अर्जुनसिंह, मूलसिंहए कम्प्यूटर आॅपरेटर मुकेष बीारा द्वारा विषेष सराहनीय प्रयास करते हुए आरोपी मोहमद खां व मखणखां का सरहद मालींगड़ा से पीछा करते हुए मीरवाला, मुहार, हरनाउ तक करीबन 20 किलोमीटर पैदल पीछा करते हुए दस्तयाब किया गया। जिसे अग्रिम अनुसंधान हेतु एटीएस को सुपुर्द किया जावेगा।