शुक्रवार, 26 जून 2015

नगरपालिका पोकरण चुनाव 2015 के लिए लाॅटरी निकाली गई

नगरपालिका पोकरण चुनाव 2015 के लिए लाॅटरी निकाली गई

जिला कलक्टर शर्मा ने निकाली लाॅटरी
लाॅटरी से हुआ वार्डों का आरक्षण

जैसलमेर, 26 जून/ नगरपालिका पोकरण आम चुनाव-2015 के लिए वार्डों के आरक्षण के लिए जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में लाॅटरी का आयोजन किया गया। नगरपालिका पोकरण के कुल 20 वार्डों में से जनसंख्या के अनुसार वार्ड संख्या 8 व 20 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हुआ जिसमें से इनकी लाॅटरी निकालने पर वार्ड संख्या 8 अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 19 अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। लाॅटरी के दौरान पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, कार्यवाहक उपखंड अधिकारी पोकरण गजेन्द्रसिंह चारण, भाजपा जिलाध्यक्ष जैसलमेर स्वरूपसिंह राठौड, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के जिला प्रवक्ता शंकरलाल माली, जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी अमृतलाल, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि अर्जुनराम, भाजपा के जुगलकिशोर बोहरा, कंवराजसिंह चैहान, मदनसिंह राठौड, तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण विक्रमसिंह चारण उपस्थित थे।
जिला कलक्टर शर्मा द्वारा पोकरण नगरपालिका के वार्डों की निकाली गई लाॅटरी के अनुसार अन्य पिछडा वर्ग के लिए वार्ड संख्या 1, 2 व 9 तथा अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए वार्ड संख्या 18 आरक्षित हुआ है। इसी प्रकार सामान्य महिला के लिए वार्ड संख्या 7, 12, 13 व 15 आरक्षित हुए है। लाॅटरी के बाद वार्ड संख्या 3, 4, 5, 6, 10, 11, 14, 16 व 17 सामान्य वर्ग के लिए रहे है।
---000---
उपनिवेशन तहसील रामगढ नंबर 2 में सामान्य आवंटन के लिए
आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 6 से 8 जुलाई तक

जैसलमेर, 26 जून/ उपनिवेशन तहसील रामगढ नंबर 2 में वर्ष 2004 के भूमिहीन आवेदन पत्रों में सामान्य आवंटन के लिए (इगानप क्षेत्र में सरकारी आवंटन एवं विक्रय) नियम 1975 के अंतर्गत आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 6 से 8 जुलाई तक प्रातः 11 बजे से कार्यालय आवंटन अधिकारी एवं उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर में रखी गई है।
आवंटन अधिकारी गजेन्द्रसिंह चारण ने बताया कि इस बैठक में विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी, प्रधान पंचायत समिति सम श्रीमती उषा राठौड, प्रतिनिधि अनुसूचित जाति छगनलाल रामगढ, प्रतिनिधि अनुसूचित जनजाति पूनमाराम भील के साथ ही सरपंच ग्राम पंचायत रामगढ, नेतसी, तनोट व उपखंड अधिकारी जैसलमेर, उपनिवेशन तहसीलदार रामगढ नंबर 2 व उपतहसीलदार राजस्व रामगढ को आमंत्रित किया गया है।
खातेदारों को पुख्ता आवंटन के लिए सलाहकार समिति की बैठक 2 जुलाई को
उपायुक्त उपनिवेशन गजेन्द्रसिंह चारण ने बताया कि इसी प्रकार उपनिवेशन तहसील रामगढ नंबर 1, 2 व जैसलमेर में विनिमय 1970 नियम के अंतर्गत गैर खातेदारों को पुख्ता आवंटन के लिए आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 2 जुलाई को प्रातः 11 बजे कार्यालय आवंटन अधिकारी एवं उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर में रखी गई है।
आवंटन अधिकारी गजेन्द्रसिंह चारण ने बताया कि इस बैठक में विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी, प्रधान पंचायत समिति सम श्रीमती उषा राठौड, प्रतिनिधि अनुसूचित जाति छगनलाल रामगढ, दीनाराम मेघवाल खुईयाला, प्रतिनिधि अनुसूचित जनजाति पूनमाराम भील, रेवताराम भील बांधा के साथ ही सरपंच ग्राम पंचायत रायमला, तेजपाला, राघवा, रामगढ, नेतसी, तनोट, बांधा, सम व धनाना के साथ उपखंड अधिकारी जैसलमेर, उपनिवेशन तहसीलदार रामगढ नंबर 1 व 2 तथा जैसलमेर एवं उपतहसीलदार राजस्व रामगढ को आमंत्रित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें