शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

जैसलमेर के किन्नरों ने भी बढ़ाए मदद के हाथ, 21 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की



जैसलमेर के किन्नरों ने भी बढ़ाए मदद के हाथ,

21 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की


जैसलमेर, 3 अप्रेल/ मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण पेश करते हुए जैसलमेर के
किन्नर भी पीछे नहीं हैं। शुक्रवार को जैसलमेर के गफूर भट्टा निवासी
किन्नर सुमन बाई, व्हीस्की बाई एवं गंगा बाई ने 21 हजार रुपए की आर्थिक
सहायता का चैक जिला कलक्टर नमित मेहता को सौंपा और कहा कि आपदा की इस घड़ी
में जैसलमेर के किन्नर हरसंभव सहयोग के लिए कृत संकल्पित हैं।
भामाशाह कर रहे मदद 

जैसलमेर कोरोना  वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लगे लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए भामाशाह नियमित आगे आ रहे ,मुख्यमंत्री भोजन योजना और मुख्यमंत्री सहायता कोष में राजेंद्र सुथार पुत्र सगताराम ने छियालीस हजार रूपये और एस डी  कंपनी के राजीव मित्तल की और से भीम सिंह पंवार ने इक्कीस हजार का चेक सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला को सुपुर्द किया ,

=========================================


कैयर्न की तेल उत्पादन क्षेत्रो में श्रमिकों को खाना नहीं ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को श्रमिक ने दी जानकारी

कैयर्न की तेल उत्पादन क्षेत्रो में श्रमिकों  को खाना नहीं ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को श्रमिक ने दी जानकारी  

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में तेल उत्पादन में लगी केयर्न इंडिया की नागाणा एम् पी टी साइट पर दौ  सौ मजदूरों को न तो भोजन दिया जा रहा था न ही तनख्वाह ,जिसके कारन श्रमिकों के भूखो मरने की नौबत आ गयी ,इन श्रमिकों में उत्तर प्रदेश के कुछ श्रमिकों  ने स्थानीय कम्पनी कार्मिको द्वारा उनकी सुनवाई न करने से आहत होकर अपने सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को फोन कर वास्तु स्थति बताई ,आदित्यनाथ योगी ने तत्काल राजस्थान सूबे के मुखिया से बात कर इन श्रमिकों के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था करने को कहा जिस पर राजस्थान मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जिला कलेक्टर विश्राम मीणा से तुरंत इन श्रमिकों के लिए खाने और रहने का प्रबंध करने के निर्देश दिए जिस पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बारमेर तहसीलदार  प्रेमसिंह माचरा को मौके पे भेज शिकायतकर्ता से मिल वस्तुस्थिति जानी ,शिकायत कर्ता उत्तरप्रदेश निवासी लवकुश ने बताया कि कंपनी मालिक लॉकडाउन के बाद भाग गया और उनको पेमेंट भी नहीं दिया। जिससे करीब 200 मजदूरों को राशन की व्यवस्था नहीं हो रही है।भूखो मरने की नौबत  आ गयी हैं , तहसीलदार प्रेम सिंह माचरा ने बताया की शिकायतकर्ता की शिकायत सही थी ,कम्पनी में कार्यरत एल एंड टी के अधिकारी इन कार्मिको के लिए लोक डाउन की  न तो राशन  व्यवस्था कर रहे थे न ही उन्हें  पैसे दे रही थी ,जिस पर केयर्न इंडिया और एल एन्ड टी के संबंधित अधिकारीयों को मौके पे बुलाकर श्रमिकों के खाने और आवास का प्रबंध तत्काल करने के लिए पाबंद किया।साथ ही उनकी मजदूरी का भुगतान भी तत्काल करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया की मुख्यमंत्री कार्यालय से जानकारी मिलते ही तहसीलदार को मौके पे भेजर श्रमिकों के लिए उचित प्रबंध करने के लिए संबंधित कम्पनिओं को पाबंद किया हैं

=======================


जैसलमेर मानवता की मिशाल बने अस्पताल के कार्मिक रसोइये भागे भोजनशाला छोड़ तो सरकारी कारिंदों ने उठाई जिम्मेदारी

जैसलमेर  मानवता की मिशाल  बने अस्पताल के कार्मिक 

 रसोइये भागे भोजनशाला छोड़ तो सरकारी कारिंदों ने उठाई जिम्मेदारी 



जैसलमेर  सरहदी  जिला जैसलमेर कोरोना संक्रमण से  मुक्त रहने के लिए लॉक डाउन में हर सम्भव प्रयास कर रहा ,यह प्रयास जिला प्रशासन,जन प्रतिनिधियों ,समाज सेवी बखूबी कर  रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान कोई जरूरतमंद परिवार भूखा न सोये सभी इसी प्रयास में जुटे हैं ,सामूहिक प्रयासों से जैसलमेर मानवता की मिशाल बना हैं,ऐसे ही जिला मुख्यालय पर एक मात्रा सबसे बड़े जवाहर राजकीय अस्पताल में  संचालित सोयदृदेवी लीलाधर राठी ट्रस्ट द्वारा संचालित  भोजनशाला में कोरोना संक्रमण के डर से रसोइये भोजनशाला से भाग खड़े हुए ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल बुनकर ने बताया की इस भोजन शाला से मरीजों और उनके साथ  के लिए भोजन की व्यवस्था होती थी ,रसोइये के चले जाने से भोजनषजाला को बंद कर ने का निर्णय किया ,मगर जवाहर चिकित्सालय में कार्यरत सरकारी कारिंदो चिकित्सा कर्मी  कैलाश छंगाणी,सुशील भाटिया व आनंद पुरोहित , शेफ बिरमा राम, छुगे खान हाबूर ने मानवता का परिचय देते हुए उक्त कार्य को करने का जिम्मा भामाशाह के सहयोग से अपने हाथों में लिया ,उन्होंने  चिकित्सा कार्मिको की प्रशंसा करते हुए बताया की  भोजनशाला को चलाने की जिम्मेदारी उठा मानवता की मिशाल पेश की ,ये कार्मिक  अपनी नियमित ड्यूटी करने के साथ साथ भोजनशाला में दो वक़्त का खाना  भी खुद बनाते हैं तथा जरुरतमंदो को वितरित भी खुद  करते हैं ,वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक कैलाश छंगाणी ने बताया की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ वी के वर्मा की प्रेरणा  भोजनशाला में  23मार्च से सुबह व शाम लगभग 100 व्यक्तियों का भोजन नियमित रूप से वितरित किया जा रहा  है। उक्त भोजनशाला में चिकित्सालय में भर्ती मरीजों व परिजनों के अलावा अन्य व्यक्ति लॉक डाउन नियमो का पालन करते हुए कोई भी व्यक्ति सुबह 12से 2 व शाम 6 से 8 बजे तक भोजन कर सकता है।


==========================================


बुधवार, 1 अप्रैल 2020

बाड़मेर लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 232 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही

 बाड़मेर लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 232 वाहनो के विरूद्व  कार्यवाही 

27000 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया,87 वाहनो को किया जब्त,29 गिरफ्तार 

            बाड़मेर  आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना ग्रामीण द्वारा 20, धोरीमना द्वारा 17, चैहटन द्वारा 7, कोतवाली 6, सिवाना द्वारा 5, सदर, बायतु, गुड़ामालानी, सिणधरी द्वारा 4-4, रामसर, बीजराड़ द्वारा 3-3, गिड़ा, रागैष्वरी, यातायात बाड़मेर, यातायात बालोतरा द्वारा 2-2 व थाना षिव, समदड़ी द्वारा 1-1 वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में कुल 87 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 232 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 27000 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 29 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

            लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 1, सदर द्वारा 2, षिव द्वारा 3, रामसर द्वारा 3, सेड़वा द्वारा 2, बालोतरा द्वारा 2, सिवाना द्वारा 3, पचपदरा द्वारा 4, गुड़ामालानी द्वारा 6, धोरीमना द्वारा 2 व थाना सिणधरी द्वारा 1 गैर सायल को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया,

जो निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना कोतवाली:- सुरताराम पुत्र बालाराम जाति जाट निवासी हाथमा।
पुलिस थाना सेड़वा:- 1. पेमाराम पुत्र लिखमाराम जाति जाट निवासी दीपला  2. तेजपाल पुत्र मुकनाराम जाति जाट निवासी दीपला।
पुलिस थाना सदर:- 1. ओमनाथ पुत्र रूपनाथ जाति जोगी निवासी तिलक नगर बाड़मेर 2. मगाराम पुत्र. कानाराम जाति लोहार निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर।
पुलिस थाना षिव:- 1. भुपतकुमार पुत्र हडुमानराम जाति मेगवाल निवासी षिव 2. मांगाराम पुत्र अमोलकराम जाति लोहार निवासी षिव 3. राणाराम पुत्र बाबुलाल जाति लोहार निवासी गरल
पुलिस थाना रामसर:-
पुलिस थाना बालोतरा:-1.किषन पुत्र हरीराम जाति प्रजापत निवासी रबारियो का टांका बालोतरा 2. भरत पुत्र राजुराम जाति प्रजापत निवासी काकरला।
पुलिस थाना सिवाना:-1.रतनसिंह पुत्र तगंिसह जाति राजपूरोहित निवासी लुदराड़ा 2. नबुसाह पुत्र गनेसाह जाति मुसलमान निवासी सिवाना 3.महबुब पुत्र गनेसाह जाति मुसलमान निवासी सिवाना
पुलिस थाना पचपदरा:-1. मोहनराम पुत्र देरामराम जाति मेगवाल निवासी पचपदरा 2. तेजाराम पुत्र कानाराम जाति मेगवाल निवासी पचपदरा 3. दिलीप पुत्र हुकमाराम जाति खारवाल निवासी पचपदरा 4. भंवरंिसह पुत्र नागसिंह जाति राजपूत निवासी देवनगर मजल।
पुलिस थाना धोरीमना:- 1.रामप्रकाष पुत्र किषनाराम जाति विष्नोई निवासी कोजा 2. मगलाराम पुत्र मुलाराम जाति मेगवाल निवासी धोरीमना।
पुलिस थाना सिणधरी:- यषवंत पुत्र मुलाराम जाति जीनगर निवासी सिणधरी चारणान।
पुलिस थाना रामसर:- 1.अब्दुल पुत्र पांधीखां जाति मुसलमान निवासी पांधी का पार 2. कुरबानखाां पुत्र नवाबखां जाति मुसलमान निवासी पांधी का पार 3. रजाक पुत्र सुमारखां जाति मुसलमान निवासी लधे का पार।
पुलिस थाना गुड़ामालानी:- 1.नंन्दलाल पुत्र धनाराम जाति प्रजापत निवासी बगेरी मध्यप्रदेष 2. बाबुलाल पुत्र गजाराम जाति पुरोहित निवासी सिंन्धासवा 3. ठाकराराम पुत्र चुतराराम जाति विषनोई निवासी कांधी की ढाणी गुड़ामालानी 4. दुर्गाप्रसाद पुत्र लुभाराम जाति जाट निवासी भुणिया 5. पीरखां पुत्र वली मोहम्मद जाति मोयला कुम्हार निवासी गुड़ामालानी 6. राजेष कुमार पुत्र तोलन जाति कुम्हार निवासी घरमपुर उत्तरप्रदेष

बाडमेर, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के पूरे बन्दोबस्त तबलीगी जमातीयों की प्रतिदिन स्क्रीनिग

 बाडमेर, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के पूरे बन्दोबस्त
तबलीगी जमातीयों की प्रतिदिन स्क्रीनिग

बाडमेर, 01 अप्रेल। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी पहलुओं पर पूर्ण सजगता के साथ एहतियातन उपाय किये जा रहे है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के 12 लोगों की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इनकी पहचान कर  इन्हें शिव में पुरी तरह से आइसोलेट कर दिया हैं। इन सभी की प्रतिदिन चिकित्सा  दल द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही हैं।उन्होंने बताया कि ये सभी जमाती पूरी तरह स्वस्थ्य है तथा इनमे कोरोना वायरस के सक्रमण के कोई संकेत नहीं और न ही इन्हें कोरोना के संदिग्ध माना गया हैं।         मीणा ने बताया कि जिले के शिव क्षेत्र में होने की जानकारी सामने आने पर जिला प्रशासन इन्हें शिव क्षेत्र के बरियाड़ा की गोमटियों की ढाणी में स्थित मदरसे में आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक की जॉच रिपोर्ट में स्थिति सामान्य पायी गई है। गौरतलब है कि ये 12 लोग 25 फरवरी को दिल्ली से जैसलमेर आए और 19 मार्च को बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र में प्रवेश किया तथा इन्हें 23 मार्च को जैसलमेर के रास्ते दिल्ली जाना था। लेकिन 22 मार्च को लॉकडाउन होने से यहीं फस गये। दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज में आयोजित कार्यक्रम से पूर्व ही ये सभी वहा से रवाना हो चुके थे इसलिए इन्होंने उस कार्यक्रम में भाग नही लिया था।
जिला कलेक्टर ने बताया कि एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन द्वारा इन सभी जमातीयो द्वारा की गई यात्रा एवं इनके सम्पर्क में आए लोगो की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
-0-

अप्रेल माह का गेहॅू एक सप्ताह में होगा वितरित
निशुल्क गेंहू की कीमत लेने पर होगी कड़ी कार्यवाही
बाड़मेर, 1 अप्रैल। जिले में कोरोना वायरस से बचाव को लोक डाउन के कारण जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने एक सप्ताह में राशन के गेंहू का उठाव तथा वितरण सुनिश्चित करने को कहा हैं।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर रखते हुए खाद्य विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को अप्रेल तथा मई माह में निःशुल्क गेहॅू वितरित करने के निर्देश दिए है। उन्होने जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को अप्रेल माह का गेहॅू इसी सप्ताह में ही उठाव कर वितरित करने के निर्देश प्रदान किए है।
जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार की घोषणा की अनुपालन में इस निशुल्क गेंहू की कीमत लेने की किसी भी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी हैं।
-0-

सामाजिक सुरक्षा पेंशन तीन दिन में खातों में देने के निर्देश
बाड़मेर, 1 अप्रैल। जिले में कोरोना से आहतों को राहत पहुंचाने के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन का तीन दिन में भुगतान किया जाएगा।
 जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को इस विपदा की घडी में राहत प्रदान करते हुए तीन दिन में पेंशन राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि विधवा, वृद्धजन, विशेषयोग्यजन, पालनहार आदि विभिन्न सामाजिक  सुरक्षा पेंशन योजनाओं का अप्रैल माह का भुगतान लाभर्थियों के खाते में तीन दिन में कर दिया जाएगा।
-0-

चिकित्सा कार्मिकों के मोबाईल बन्द होने पर होगी कठोर कार्यवाही
बाडमेर 01 अप्रेल। जिले में कोरोना की आपदा एवं लोक डाउन की विशेष परिस्थिति में किसी भी चिकित्साकर्मी का मोबाईल बन्द पाए जाने पर उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षार्थ चिकित्सा सेवाओं से जुडे सभी कार्मिकों को अपने मोबाइल फोन चालू रखने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए चिकित्सा विभाग की अहम भूमिका है, ऐसे में उन्होने चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, एएनएम, जीएनएम सहित समस्त चिकित्सा कर्मियों को अपने मोबाइल फोन कार्यशील रखने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि किसी भी चिकित्सा कर्मी का मोबाइल फोन बन्द पाये जाने पर राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन कानून के तहत कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
-0-

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए नजदीकी डिस्पेंसरी मे उपचार कराने की अपील
बाडमेर 01 अप्रेल। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षार्थ आमजन से सामान्य तकलीफ यथा सामान्य सर्दी जुकाम इत्यादि की स्थिति में नजदीकी डिस्पेंसरी से उपचार कराने की हिदायत दी है ताकि जिला चिकित्सालय में अत्यधिक भीड़ न हो सके।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिसटेसिंग ही कारगर उपाय है। उन्होने सामान्य चिकित्सकीय तकलीफों के लिए जिला मुख्यालय पर जूना केराडू मार्ग, गांधी चौक, विष्णू कालोनी, महावीर नगर तथा पुलिस लाईन स्थित डिस्पेंसरी से उपचार कराने की अपील की है।
-0-

नियोक्ताओं को अपने श्रमिकों को कार्यमुक्त नहीं करने के निर्देश
पूर्ण परिश्रमिक के साथ नियत तिथि पर वेतन अनिवार्य
बाड़मेर, 1 अप्रेल। जिले में इण्डस्ट्री, दुकान या वाणिज्यिक संस्थान के नियोजक्ताओं को लॉकडाउन की अवधि में किसी भी श्रमिक को नियोजन से कार्यमुक्त नहीं किये जाने तथा बिना किसी कटौती के पारिश्रमिक, वेतन का भुगतान करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने श्रमिकों के हितार्थ जिले में विभिन्न संस्थाओं जैसे इण्डस्ट्री, दुकान या वाणिज्यिक संस्थान इत्यादि में कार्यरत श्रमिकों को उनके नियोक्ताओं द्वारा लॉकडाउन के दौरान काम से कार्यमुक्त नहीं किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी नियोक्ता अपने यहां कार्यरत किसी भी श्रमिक के वेतन में कोई कटोती नहीं करते हुए उसे नियत तिथि पर वेतन का भुगतान किया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होंने मकान मालिकों को इस दौरान किसी भी श्रमिक से मकान खाली नहीं करवाने की हिदायत दी है। उन्होने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की अनुपालना में समस्त उपखण्ड अधिकारियों, सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा एवं कारखाना बायलर्स बालोतरा के निरीक्षक को उक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-

बाड़मेर लॉक डाउन के दौरान युवक का शव मिला नाले में

 बाड़मेर  लॉक डाउन के दौरान युवक का शव मिला नाले में 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बालोतरा कसबे में लॉक डाउन के दौरान एक युवक का शव नाले में मिलने से सनसनी फ़ैल फाई ,सूत्रानुसार बालोतरा शहर के नेहरू कॉलोनी में नाले में  युवक का शव मिला,शव मिलने की खबर से शहर में सनसनी फ़ैल गयी ,पुलिस को सुचना देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच  शव को नाले से बाहर निकवाया ,शव को मोर्चरी में  रखवाया गया हैं,शव की जगदीश नाईके रूप में   शिनाख्त हुई,   30 मार्च को घर से गायब था युवक।पुलिस थाना बालोतरा में  में दर्ज थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

जैसलमेर , सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हो रहा राशन वितरण*

 जैसलमेर , सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हो रहा राशन वितरण*


जैसलमेर
जिले में उचित मूल्य की दुकानों पर राशन वितरण का काम जारी है। राशन की दुकानें खुली हैं तथा शहरी और ग्रामीणों को लॉक डाउन के हालातों के बावजूद आसानी से राशन मिल रहा है। जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने उचित मूल्य दुकानों का बुधवार को निरीक्षण किया और राशन वितरण कार्य को देखा। सभी स्थानों पर निर्देशानुसार बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग रखकर राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है।

बाड़मेर, कोरोना वायरस से प्रभावितों की मदद के लिए संत निरंकारी मिशन ने बढाये हाथ

 बाड़मेर, कोरोना वायरस से प्रभावितों की मदद के लिए संत निरंकारी मिशन ने बढाये हाथ
- जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं विधायक मेवाराम जैन  ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को किया रवाना


बाड़मेर। संत निरंकारी मण्डल  की ओर से बुधवार को प्रातः 10 बजे सेवा कार्य प्रारम्भ किया गया। मीडिया सहायक हितेश तंवर ने बताया कि आज पूरा देश कोरोना वायरस के खतरे से सहमा हुआ हैं। देश समेत अन्य कई देशों में लोगों के अमूल्य जीवन दांव पर लगे हैं। ऐसे में कोरोना के खतरे से निपटने को जहां देश एकजुट हो गया हैं वहीं इस विकट परिस्थिति में जरूरतमन्दों एवं असहाय लोगों की मदद के लिए आध्यात्मिक संत निरंकारी मिशन भी आये आया हैं।

बाडमेर*भामाशाह कानोड़ की पहल पर सिणधरी का सेनेटाईजेसन*

बाडमेर*भामाशाह कानोड़ की पहल पर सिणधरी का सेनेटाईजेसन*

*बाडमेर विकट परिस्थितियों में कोरोना वायरस के संक्रमण का डर  खत्म करने और लोक डाउन की पालना के लिए भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ की पहल पर सिणधरी कस्बे और आसपास इलाको को सेनेटाइज करने का कार्य शुरू ही गया।।उप खण्ड अहिकारी श्रीमती कंचन राठौड़ की पहल पर भामाशाह किशोर सिंह आगे आए।।आज सम्पूर्ण सिणधरी गांव सेनेटाइज किया जा रहा हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिणधरी में चल रहा हैं सेनेटाइजर कार्य। धन्यवाद सिणधरी प्रशासन एवम ग्राम पंचायत सिणधरी चारणान एवम चोसीर।।*

जैसलमेर, अरे भाई मान जाओ* *श्रमिकों को की जा रही है समझाईश*

जैसलमेर, अरे भाई मान जाओ*

*श्रमिकों को की जा रही है समझाईश*

*जैसलमेर अरे भाई मान जाओ, जहाँ हो, वहीं बने रहो, सरकार आपके लिए भोजन, ठहरने आदि की सारी व्यवस्थाएं कर रही है। सीमाएं सब सील हैं। आगे कहीं नहीं जा सकते। अच्छा है यहीं रूक जाओ और कुछ दिन गुजार लो, जैसे ही हालात ठीक होंगे, आपको इच्छित स्थानों पर पहुंचा दिया जाएगा।*

*कुछ इसी तरह की समझाईश चाँधन में श्रमिकों से कर रहे हैं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई और पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी एवं ग्राम स्तरीय कार्यक

जैसलमेर,पहले बाहर निकलने की वजह पूछे,तस्दीक करे,सीधे डंडे न बरसाए न हवा निकाले*

जैसलमेर,पहले बाहर निकलने की वजह पूछे,तस्दीक करे,सीधे डंडे न बरसाए न हवा निकाले*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग लड़ रहे जैसलमेर वासियो ने अदम्य एकता और समझदारी का परिचय जनता कर्फ्यू के साथ पहले दिन से दिया।।आमजन कोरोना की भयावहता को समझ खुद को घरबन्दी में परिवार के साथ सुरक्षित कर लिया।।इक्का दुक्का लोग बाहर निकल रहे जिनमे कुछ लोग जरूरत का सामान लेने भी निकल रहे है।।चाहे मेडिकल हो या सब्जी या दूध।।पुलिस संख्त से संख्त भी हुई।मगर पुलिस का लोगो मानवीय चेहरा भी देखा।उनके सेवा भाव मे कोई कमी नही दिखी।।पुलिस विभाग के अधिकारी और जवान जेसलमेर को संक्रमण से महफूज रखने के हरसंभव प्रयास कर रहे।।कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा शहर में जरूरत का सामान लेने निकले लोगो के बाइक की हवा निकालने के वीडियो सामने आए थे तो कुछ जगह बिना पूछे लठ बजाने के।।आमजन की पुलिस से कोई शिकायत नही।।आमजन के सुझाव है कि शहर के भीतरी भाग में इक्का दुक्का लोग जरूरत होने पर ही निकलते है।ऐसे लोगो पर सीधे कार्यवाही करने की बजाय उन्हें पूछ लें कि किस जरूरी काम से निकले ।।तस्दीक होने पर आगे की कार्यवाही करें।।फालतू घूमने वाले और जिम्मेदार लोगों में पुलिस को फर्क समझना होगा।।*

जैसलमेर शहर में लॉक डाउन की स्थिति में 12 ऑटो रिक्शों की व्यवस्था, अनुमति जारी अति आवश्यक सेवाओं के परिवहन के लिए उपयोग लिया जा सकेगा

जैसलमेर शहर में लॉक डाउन की स्थिति में 12 ऑटो रिक्शों की व्यवस्था, अनुमति जारी

अति आवश्यक सेवाओं के परिवहन के लिए उपयोग लिया जा सकेगा

जैसलमेर, 31 मार्च/जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशों की पालना में जिला परिवहन कार्यालय जैसलमेर द्वारा लॉक डाउन की स्थिति में अति आवश्यक सेवाओं के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर जैसलमेर शहर में 12 ऑटो रिक्शा के सुचारु प्रबंधन की व्यवस्था की गई है ताकि आवश्यक सेवाओं के लिए अनुबंध किए गए इन ऑटो रिक्शा से जरूरतमंद व्यक्ति परिवहन कर सके।

जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ ने एक आदेश जारी कर हनुमान चौराहा पर 3, राजकीय अस्पताल, गांधी कॉलोनी, गोपा चौक व गड़ीसर चौराहा पर 2-2 ऑटो रिक्शा वाहनों के संचालन की अनुमति प्रदान की है। इन ऑटो रिक्शा का संचालन नगर परिषद क्षेत्र जैसलमेर में ही किया जाएगा एवं इन्हें 14 अप्रैल तक के लिए परमिट जारी किया गया है।

----000----

जैसलमेर में कोरोना बचाव में कोरोन्टाईन व आईसोलशन उपयोग के लिए

4 निजी अस्पताल आरक्षित,

जिला मजिस्ट्रेट नमित  मेहता ने जारी किए आदेश

जैसलमेर, 31 मार्च/जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर कोरोना वायरस के बचाव व उपचार तथा आईसोलेशन व कोरोन्टाईन केन्द्रों के रूप में उपयोग किए जाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम व राजस्थान एपीडेमिक डीजीजेज एक्ट के तहत जैसलमेर शहर में संचालित निजी अस्पतालों के भवनों को आरक्षित किया है।

जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जैसलमेर शहर में संचालित निजी चिकित्सालय माहेश्वरी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर, न्यू राजस्थान हॉस्पिटल एवं फर्टीलिटी सेन्टर, गोल्डन सिटी हॉस्पिटल व आर.एल. मेमोरियल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर जैसलमेर को आरक्षित किया गया है। इसमें माहेश्वरी हॉस्पिटल में 50, न्यू राजस्थान हॉस्पिटल एवं फर्टीलिटी सेन्टर व आर.एल. मेमोरियल हॉस्पिटल में 25-25 तथा गोल्डन सिटी हॉस्पिटल में 30 बेड्स् की व्यवस्था है।

आदेश के अनुसार ये निजी चिकित्सालय जिला प्रशासन की मांग पर 2 घण्टों के अन्दर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार को सौंप देंगे।

----000-----

ग्राम पंचायत रामदेवरा के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों को किया अधिग्रहित

जैसलमेर, 31 मार्च/जिला कलक्टर नमित मेहता के आदेशों की पालना में पोकरण उपखण्ड मजिस्ट्रेट अजय ने ग्राम पंचायत रामदेवरा क्षेत्र की समस्त राजकीय /निजी(प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व मदरसा) विद्यालयों को कोविड़-19 की परिस्थितियों के मद्देनज़र अधिग्रहित किया है। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित विद्यालयों में कार्यरत समस्त स्टॉफ को आगामी आदेश तक अपने-अपने विद्यालय में उपस्थित रहने के लिए पाबंद भी किया  है।

उपखण्ड मजिस्टे्रट अजय ने प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदेवरा को इस बारे में निर्देशित किया है। समस्त विद्यालयों एवं उनके स्टॉफ के प्रभारी के रूप में उगमसिंह प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को नियुक्त किया गया है।

----000----

जैसलमेर,- केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने की आम जन से अपील - कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन का पूरा-पूरा पालन करें,

जैसलमेर,- केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने की आम जन से अपील -

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन का पूरा-पूरा पालन करें,

आम जन धैर्य और संयम रखे,

सरकार हर परिस्थिति में साथ है,

राहत के लिए चौतरफा प्रयासों में कहीं कोई कमी नहीं

जैसलमेर, 31 मार्च/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए  उठाए जा रहे सभी ऎहतियाती कदमों और लॉक डाउन में हरसंभव सहयोग की अपील आम जन से की है और कहा है कि आपदा की इस घड़ी में पूरे धैर्य और संयम के साथ रहें तथा प्रशासन एवं सरकार के उपायों में सहभागिता निभाएं।

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने जनता के नाम जारी अपील में कहा है कि संकट की इस घड़ी में लोग एकान्त में जरूर हैं लेकिन अकेले नहीं हैं, सरकार हर वक्त उनके साथ खड़ी है और उनकी सुख-सुविधाओं का पूरा-पूरा ख्याल रखने के लिए जी जान से सभी लोग जुटे हुए हैं।

उन्होंने विभिन्न प्रबन्धों के लिए प्रशासन और पुलिस की सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्रीजी एवं पूरी सरकार आम जन को इस संकट से उबारने के लिए चौतरफा प्रयासों में जुटे हुए हैं लेकिन तब तक हम सभी को धैर्य व संयम के साथ रहने और लॉक डाउन का पूरा-पूरा स्वैच्छिक पालन करने की जरूरत है। इसलिए 14 अप्रेल तक लॉक डाउन के प्रति गंभीर रहें ताकि अपने घर-परिवार, राजस्थान और देश को इस वायरस के संक्रमण से बचाकर सुरक्षित रह सकें।

केबिनेट मंत्री ने कहा कि इस आपदा से प्रभावितों के ठहरने, भोजन आदि की व्यवस्था के लिए व्यापक स्तर पर सरकार राहत के प्रयास कर रही है, इनका उपयोग करें।

---000---


जैसलमेर,पोकरण आइसोलेसन वार्ड से फरार हुए भर्ती चार संदिग्ध वापस आइसोलेसन में लौटे

पोकरण आइसोलेसन वार्ड से फरार हुए भर्ती चार संदिग्ध वापस    आइसोलेसन में लौटे 

जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर में मंगलवार को कर्णाटक से  आये स्थानीय 38 लोगो को एहतियात के चलते पोकरण स्थित अम्बेडकर छात्रावास आईसोलेशन सेंटर पर भर्ती किया ।इनमे पोकरण के अम्बेडकर छात्रावास स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 4 मरीजों के फरार हो जाने के कारण पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। चारो फरार मरीज बुधवार सुबह खुद ही वापस लौट आये ,उन्हें आइसोलेसन में रखा गया हैं बाहरी राज्यों से आए मजदूरों को प्रशासन द्वारा क्वारेंटाइन के लिए समाज कल्याण विभाग के छात्रावास में रखा गया था। लेकिन इनमें से चार मरीज मंगलवार को बिना किसी की अनुमति से वहां से फरार हो गए। इस संबंध में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने उपखंड अधिकारी को सूचित किया था । साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा इन मरीजों की तलाश भी शुरू कर दी गई थी । कोरोना वायरस को लेकर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन करने के लिए अलग अलग स्थानों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। आइसोलेशन वार्ड में स्थानीय प्रशासन द्वारा मरीजों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है। जिसके चलते चिकित्सा विभाग ने कर्नाटक से आए मजदूरों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। इसी बीच ईशाक खां पुत्र आरब खां निवासी हिरानियों की ढाणी ऊजलां, मजीद खां पुत्र रईस खां निवासी माड़वा, सबीर पुत्र रहमतुल्ला निवासी पंचपिपली रामदेवरा, इलियास पुत्र रहमतुल्ला निवासी माड़वा को क्वारेंटाइन करने के लिए भर्ती किया गया था। जो नासाझी के कारन चले गए बुधवार सुबह वापस लौट आये ,

गायब हुए युवक खुद लौट आये 

खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोंग मोहम्मद राजड़ ने बताया कि कर्नाटक से आए इन चाराें मजदूरों की मंगलवार सुबह चिकित्सकों की टीम ने स्क्रीनिंग थी। इसमें सभी सामान्य थे। इस आइसोलेशन वार्ड में तीन टीचर नियुक्त थे। लेकिन दोपहर में यह चारों छात्रावास की दीवार दीवार फांद कर वहां से फरार हो गए।बुधवार सुबह ये चारो वापस लौट आये अभी आइसोलेसन में हैं

क्वारेंटाइन को एकांतवास समझें न की अज्ञातवास

 जिला कलेक्टर नामित मेहता ने भर्ती लोगों से अपील कि क्वारेंटाईन में आए लोग इस समय को एकांतवास समझे न की अज्ञातवास। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और बाहरी राज्यों से आए लोगों को क्वारेंटाइन करने के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सकों द्वारा मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया की जा रही है। इसमें अलग अलग जगहों पर लोगों को रखा जा रहा है। लेकिन इन दिनों आइसोलेशन वार्ड में भर्ती यह लोग क्वारेंटाइन को किसी अज्ञातवास से कम नहीं समझ रहे हैं।

तीन जिलों में सेनेटाइज करवा लोगो में कोरोना का डर खत्म करने के साथ जागरूक किया भामाशाह कानोड़ ने

तीन जिलों में सेनेटाइज करवा लोगो में कोरोना का डर खत्म करने के साथ जागरूक किया भामाशाह कानोड़ ने 

जैसलमेर सरहदी जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोगो में जबरदस्त भी व्याप्त था ,इस अनहोनी से लोगो के मन में वायरस को लेकर कई आशंकाएं घर कर गयी ,लोग संदिघ्धू के बढ़ने के साथ खुद को सरक्षित महसूस करने लगे ,लॉक डाउन के बाद भी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के अनजाने भय से  खौफजदा थे ,ऐसे में युवा उद्द्यमी किशोर सिंह कानोड़ ने लोगो के मन से कोरोना का भी खत्म करने और लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से बारमेर ,जैसलमेर और जालोर जिलों को पूर्णत सेनेटाइज कर लोगो को सुरक्षित करने की पहल की ,बारमेर शहर को करीब पांच हजार सोडियम हाइपो क्लोराइड से पूर्णतः सेनेटाइज करवाया।राजस्थान में बाड़मेर पूर्णत सेनेटाइज होने वाला पहला जिला था ,बाड़मेर शहर सेनेटाइज होने के बाद लोग खुद को सुरक्षित समझने लगे साथ ही इन जंग से लड़ने का उनका आत्म विश्वास भी लौट आया ,ऐसे ही भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने बालोतरा ,जैसलमेर और जालोर जिलों को सेनेटाइज करवाने में भी अपना योगदान दिया ,बालोतरा सहित जालोर और जैसलमेर जिला प्रशासन को हाइपो क्लोराइड की खेफ भेज सेनेटाइज कराने में सहयोग किया ,आपदा की इस घडी में कानोड़ अपने सरहदी जिलों की आम ओ अवाम के साथ मदद में खड़े रहकर उनको कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ने में हौसला अफ़ज़ाई की ,जैसलमेर प्रशासन को एक हजार लीटर हाइपो क्लोराइड उपलब्ध कराया व्ही अब कानोड़ ने बारमेर जिले के बड़े गाँवो और कस्बो को सेनेटाइज करने का कार्य शुरू किया ,बुधवार को सिणधरी कसबे में सेनेटाइज का कार्य आरम्भ हुआ ,व्ही परेउ ,गिड़ा जैसे छोटे कसबे भी सेनेटाइज हो रहे हैं ,करीब तरह हजार हिपो क्लोराइड केमिकल किशोर सिंह कानोड़ ने उपलब्ध कराया ,इसकी कीमत का तो पता नहीं मगर इसकी जी एस टी लाखो रुपयों में आई हैं ,     आपदा की इस स्थति से सरहदी जिलों को उबरने के लिए जिस तरह किशोर सिंह दूत बनकर आये लोग उनको साधुवाद दे रहे ,


एक हज़ार लीटर से पुलिस विभाग को सेनेटाइज किया

भामाशाह किशोर सिंह कानोड़ ने बताया की इस आपदा की घड़ी में राजस्थान पुलिस लोगो की मददगार बनकर सामने आई ,पुलिसकर्मी अपने परिवारों को भुलाकर लोगो की मदद में जुटी हैं ,ऐसे में बारमेर की पुलिस को सेनेटाइज करने का जिम्मा लिया , एक हजार लीटर हाइपो क्लोराई बारमेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा को सौंपा ताकि पुलिस थाने  और पुलिस लाइन सहित पुलिसकर्मियों को सेनेटाइज किया जा सके ,

कौन हे कानोड़

किशोर सिंह कानोड़ बाड़मेर जिले ले बायतु उपखण्ड के कानोड़ गांव निवासी हे ,पुलिस में सिपाही थे ,बाद में उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू कर दिया ,राजनीती में भी उनकी रूचि रही ,गत विधानसभा चुनावो में बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर बायतु विधानसभा से चुनाव लाडे थे , बहरहाल संकट की इस घड़ी में किशोर सिंह ने जिलों के प्रति अपनी जिम्मेदारी मान मदद को आगे आये ,